Railway Recruitment Cell (RRC) Ranchi Group ‘D’ 2nd Sitting Examination Held on 27-10-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 27-10-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (रांची)

1. मोसाद गुप्‍तचर एजेन्‍सी है

(a) इजिप्‍त की

(b) लिबिया की

(c) सीरिया की

(d) इजराइल की

Answer: (d)

2. भूमि से घिरा हुआ दुनिया का सबसे बड़ा समुद्र है?

(a) मृत सागर

(b) मूमध्‍य सागर

(c) अरब सागर

(d) कैस्पियन सागर

Answer: (b)

3. ज्‍वाला गुट्टा सम्‍बन्धित है

(a) बैडमिण्‍टन से

(b) शतरंज से

(c) तीरंदाजी से

(d) निशानेबाजी से

Answer: (a)

4. दीपिका कुमारी सम्‍बन्धित है

(a) बैडमिण्‍टन से

(b) शतरंज से

(c) तीरंदाजी से

(d) निशानेबाजी से

Answer: (c)

5. जीव मिल्‍खा सिंह सम्‍बन्धित है

(a) निशानेबाजी से

(b) गोल्‍फ से

(c) एथलेटिक्‍स से

(d) बिलियर्ड से

Answer: (b)

6. हाल ही में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में चार छोटी कहानियों वाली फिल्‍म जिसकी प्रत्‍येक कहानी चार अलग निर्देशकों ने निर्देशित की

(a) बॉम्‍बे वेलवेट

(b) ससुर

(c) माता

(d) पुत्र

Answer: (d)

7. B का पुत्र A है लेकिन A का पिता B नहीं है। B A का है

(a) दादा

(b) ससुर

(c) माता

(d) पुत्र

Answer: (c)

8. वर्ष 2010 और वर्ष 2012 में दिनों की कुल संख्‍या थी

(a) 730

(b) 729

(c) 731

(d) 732

Answer: (c)

9. यदि 1 जनवरी, 2012 को सोमवार था, तो 1 जनवरी, 2013 को होगा

(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) बुधवार

(d) गुरूवार

Answer: (c)

10. एक वर्ष के ………… महीनों में 30 दिन होते हैं।

(a) तीन

(b) चार

(c) पांच

(d) छ:

Answer: (b)

11. कोई बिल्‍ली चूहा नहीं है। कुछ चूहे कलम है। इससे पता चलता है कि

(a) कुछ बिल्लियां कलम हैं

(b) सभी बिल्लियां कलम हैं

(c) कोई कलम चूहा नहीं है   

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

12. एक कतार में मैं सामने से 19वें स्‍थान पर और पीछे से 26वें स्‍थान पर हूं। कतार में कितने व्‍यक्ति खड़े हैं?

(a) 44

(b) 45

(c) 46

(d) 43

Answer: (a)

13. मोहन की शादी राधा से हुई और मीरा की शादी राहुल से हुई। यदि मीरा मोहन की बहन है, तो राधा राहुल की

(a) भाभी है

(b) सास है

(c) बहू है

(d) भतीजी है

Answer: (a)

14. यदि कोई बस मुम्‍बई से गोवा की ओर चलती है, तो वह जाती है

(a) पश्चिम से पूर्व

(b) पूर्व से पश्चिम

(c) दक्षिण से उत्‍तर

(d) उत्‍तर से दक्षिण

Answer: (d)

15. किसी कूट में 1 को 2 लिखा जाता है, 3 को 4 लिखा जाता है और 2 को 3 लिखा जाता है। कूट में 123 को कैसे लिखा जाएगा?

(a) 324

(b) 432

(c) 342

(d) 234

Answer: (d)

16. राहुल रोहित से छोटा है लेकिन श्‍याम से बड़ा है। श्‍याम रोहन से बड़ा है। कौन सबसे बड़ा है?

(a) राहुल

(b) रोहित

(c) श्‍याम

(d) रोहन

Answer: (b)

17. श्‍याम के सामने राम खड़ा है और राहुल के पीछे श्‍याम खड़ा है। राम के सामने, लेकिन अब्‍दुल के पीछे राहुल खड़ा है। चारों के खड़े होने का सही क्रम है

(a) राम, अब्‍दुल, श्‍याम, राहुल  

(b) राहुल, अब्‍दुल, राम, श्‍याम

(c) अब्‍दुल, राहुल, राम, श्‍याम

(d) अब्‍दुल, राम, राहुल, श्‍याम

Answer: (c)

18. सितार, मृदंग, वायलिन और गिटार में से बेमेल चुनिए।

(a) सितार

(b) मृदंग

(c) वायलिन

(d) गिटार

Answer: (b)

19. गिटार, हारमोनियम, पियानो और एकोर्डियन में से बेमेल चुनिए।

(a) गिटार

(b) हारमोनियम

(c) पियानो

(d) एकोर्डियन

Answer: (a)

20. यह फोटोग्राफ मेरे दादा के पुत्र के पोते के पिता का है। फोटोग्राफ में व्‍यक्ति है

(a) मेरा पुत्र

(b) मेरे पिता

(c) स्‍वयं

(d) मेरे दादा

Answer: (c)

21. मधु के दाईं तथा सुधा के बाईं ओर रानी बैठी है। यदि मधु और रानी के बीच मालती बैठी है तथा रानी और सीता के बीच सुधा बैठी है, तो सबसे बाईं ओर कौन बैठा है?

(a) मधु

(b) सुधा

(c) रानी

(d) सीता

Answer: (a)

22. 18:00 बजे एक घड़ी की घण्‍टे और मिनट वाली सुई के बीच का कोण होता है

(a) 180  

(b) 90

(c) 60

(d) 45

Answer: (a)

23. लाल, नीला, हरा और पीले में से बेमेल चुनिए।

(a) लाल

(b) नीला

(c) हरा

(d) पीला

Answer: (d)

24. मेरा जन्‍म 30 सितम्‍बर के बाद लेकिन 4 अक्‍टूबर से पहले हुआ। यदि मेरा जन्‍म समसंख्‍यक दिनांक को नहीं हुआ है, तो मेरा जन्‍म हुआ

(a) 31 सितम्‍बर को

(b) 1 अक्‍टूबर को

(c) 2 अक्‍टूबर को

(d) उत्‍तर ज्ञात नहीं किया जा सकता

Answer: (d)

25. निम्‍नलिखित में से क्‍या सबसे अधिक भारी है?

(a) कपास का 1100 ग्राम

(b) लोहे का 1 किग्रा

(c) लोहे का 0.01 कुन्‍तल

(d) कपास का 1.05 किग्रा

Answer: (a)

26. 5000 का 5% है

(a) 500

(b) 1000

(c) 250

(d) 750

Answer: (c)

27. 49, 59, 79 तथा 89 में से बेमेल चुनिए।

(a) 49

(b) 59

(c) 79

(d) 89

Answer: (a)

28. निम्‍नलिखित में से सबसे छोटी संख्‍या कौन सी है?

(a) 1/2

(b) 1/3

(c) 1/4

(d) 0.1

Answer: (d)

29. निम्‍नलिखित में से कौन सी एक काल्‍पनिक संख्‍या है?

(a) √2

(b) −√2

(c)

(d) 0

Answer: (b)

30. प्र‍तिवर्ष साधारण ब्‍याज की किस दर से 8 वर्ष में ऋण अपने मूल्‍य से दोगुना हो जाएगा?

(a) 25%

(b) 12.5%

(c) 15%

(d) 7.5%

Answer: (b)

31. दो नल एकसाथ एक पानी की टंकी को 4 घण्‍टे में पूरा भरते हैं। यदि एक नल अकेला 6 घण्‍टे में भरता है, तो दूसरा नल उस टंकी को भरेगा

(a) 8 घण्‍टे में

(b) 10 घण्‍टे में

(c) 12 घण्‍टे में

(d) 6 घण्‍टे में

Answer: (c)

32. निम्‍नलिखित में से सबसे बड़ा है

(a) 12

(b) √2

(c) 1.1

(d)  

Answer: (b)

33. 1 : 10 :: 1 : ……………..

(a) 0.01

(b) 100

(c) 1000

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

34. एक मां एक निश्चित राशि को अपने पुत्रों के बीच 2:3 के अनुपात में विभाजित करती है। यदि प्रथम पुत्र रू. 32 प्राप्‍त करता है, तो कुल राशि थी

(a) रू. 80

(b) रू. 48

(c) रू. 160

(d) रू. 96

Answer: (a)

35. एक नाव धारा के अनुकूल 10 घण्‍टे में 100 किमी जाती है और धारा के प्रतिकूल 15 घण्‍टे में 75 किमी जाती है। धारा की चाल है

(a) 7 किमी/घण्‍टा

(b) 7.5 किमी/घण्‍टा

(c) 2 किमी/घण्‍टा

(d) 2.5 किमी/घण्‍टा

Answer: (d)

36. एक कार 180 किमी की दूरी तय करने में 3 घण्‍टे लेती है। यदि दूरी 2 घण्‍टे में तय करनी हो, तो कार की गति होनी चाहिए

(a) 60 किमी/घण्‍टा

(b) 80 किमी/घण्‍टा

(c) 90 किमी/घण्‍टा

(d) 100 किमी/घण्‍टा

Answer: (c)

37. एक त्रिकोण में सभी कोणों का योगफल होता है

(a) 180

(b) 360

(c) 90

(d) 120

Answer: (a)

38. यदि A, B और C इन तीन संख्‍याओं का औसत D है, तो A, B, C, और D का औसत है

(a) D

(b) 2D

(c) 4D

(d) आंकड़े पर्याप्‍त नहीं है

Answer: (a)

39. 1, 2, 3, 5 श्रृंखला में अगली संख्‍या है

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 6

Answer: (b)

40. 10, 12, 15, 19 श्रृंखला में अगली संख्‍या है

(a) 22

(b) 23

(c) 24

(d) 25

Answer: (c)

41. निम्‍नलिखित में से सबसे छोटी मात्रा कौन सी है

(a) 1/10

(b) 1/2

(c) 1/−2

(d) 1/√2

Answer: (c)

42. तीन संख्‍याओं का औसत 45 है। पहली संख्‍या औसत से उतनी अधिक है जितनी कि दूसरी संख्‍या औसत से कम है। तीसरी संख्‍या क्‍या है?

(a) 40

(b) 41

(c) 45

(d) आंकड़े पर्याप्‍त नहीं हैं

Answer: (c)

43. यदि   है, तो x का मान है

(a) 1

(b) 1/√3

(c) √3

(d) 0

Answer: (d)

44. एक आदमी एक सप्‍ताह में x केले खाता है। वह कितने दिन में 84 केले खाएगा?

(a) 84/x

(b) 588/x

(c) 84x

(d) 12/x

Answer: (b)

45. यदि √x − √y = 1 और √x − √y = 17 तो √xy का मान है

(a) 51

(b) 16

(c) √72

(d) 72

Answer: (d)

46. 3, 8, 18, 33 …………श्रृंखला में अगली संख्‍या है

(a) 48

(b) 53

(c) 58

(d) 43

Answer: (b)

47.  का मान है

(a) 2

(b) 1

(c) 1/4

(d) 4

Answer: (c)

48.  का मान है

(a) 130

(b) 170

(c) 230

(d) 270

Answer: (b)

49. (92 × 92)-(18 × 18) का मान है

(a) 8140

(b) 7400

(c) 8040

(d) 8240

Answer: (a)

50. यदि किसी वृत्‍त की परिधि 30/π है, तो उसका व्‍यास है

(a) 60

(b) 15/π

(c) 30/π2

(d) π2/30

Answer: (c)

51. डीएनए की डबल हेलिक्‍स संरचना की खोज की

(a) वाटसन ने

(b) क्रिक ने

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

52. Ag रासायनिक प्रतीक है

(a) चांदी का

(b) सोने का

(c) पारे का

(d) सीसे का

Answer: (a)

53. कलन (Calculus) की खोज की

(a) कोपरनिकस ने

(b) न्‍यूटन ने 

(c) गैलीलियो ने

(d) बेकन ने

Answer: (b)

54. इन्‍द्रधनुष बनता है

(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(b) प्रकाश के विसर्जन के कारण

(c) कुल आन्‍तरिक परावर्तन के कारण

(d) प्रकाश के विवर्तन के कारण

Answer: (c)

55. ऑप्टिकल फाइबर ………. सिद्धान्‍त पर कार्य करता है।

(a) परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) विवर्तन

(d) कुल आन्‍तरिक परावर्तन के कारण

Answer: (d)

56. मानव हृदय में प्रकोष्‍ठों की संख्‍या होती है

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Answer: (d)

57. आंत ज्‍वर (टायफॉइड) का कारण है

(a) विषाणु

(b) जीवाणु

(c) प्रजीवी

(d) फफूंद

Answer: (b)

58. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकिरण सक्रिय तत्‍व है?

(a) सीसा

(b) पोटैशियम

(c) प्‍लूटोनियम

(d) मोलिब्‍डेनम

Answer: (c)

59. मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है

(a) दन्‍तवल्‍क (इनैमल)

(b) हड्डी

(c) उपास्थि

(d) मांसपेशी

Answer: (a)

60. समीकरण E=mc2 में ‘c’ है

(a) विशिष्‍ट सघनता

(b) एक ग्राम अणु में अणुओं की संख्‍या

(c) प्रकाश वर्ष में मापी गई दूरी 

(d) प्रकाश की गति

Answer: (d)

61. आइन्‍स्‍टीन को किस सिद्धान्‍त के लिए नोबेल पुरस्‍कार मिला?

(a) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव

(b) सापेक्षिकता का विशेष सिद्धान्‍त

(c) सापेक्षिकता का सामान्‍य सिद्धान्‍त

(d) क्‍वाण्‍टम यान्त्रिकी

Answer: (c)

62. मेनहट्टन परियोजना सम्‍बन्धित है

(a) शहरी जनसंख्‍या स्‍थानान्‍तरण प्रणाली से

(b) अणुबम के विकास से

(c) अन्‍तरिक्ष दूरबीन की खोज से 

(d) उपग्रह के प्रमोचान से

Answer: (b)

63. रिकेट्स किसकी कमी से होता है?

(a) विटामिन ए

(b) विटामिन बी

(c) विटामिन सी

(d) विटामिन डी

Answer: (d)

64. यदि एक आदमी पृथ्‍वी पर 4 फीट की कूद लगा सकता है, तो वह चन्‍द्रमा पर ………….. ऊंची कूद लगाएगा।

(a) 16 फीट

(b) 20 फीट

(c) 24 फीट

(d) 28 फीट

Answer: (c)

65. निम्‍नलिखित में से कौन सी आकृति का सतह क्षेत्र सबसे कम होता है?

(a) घन

(b) बेलन

(c) पिरामिड

(d) गोला

Answer: (d)

66. मानव किस प्रजाति से सम्‍बन्धित है?

(a) होमो

(b) सापियन्‍स

(c) इरेक्‍टस

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

67. ‘Mangifera Indica’ किसका वानस्‍पतिक नाम है?

(a) शहतूत

(b) आम

(c) तरबूज

(d) सन्‍तरा

Answer: (b)

68. सोडियम क्‍लोराइड को सामान्‍यत: जाना जाता है

(a) कपड़े धोने के सोडे के रूप में

(b) खाने के सोडे के रूप में

(c) चीनी के रूप में

(d) सामान्‍य नमक के रूप में

Answer: (d)

69. निम्‍नलिखित में से किसकी गन्‍ध सड़े हुए अण्‍डे जैसी होती है?

(a) सल्‍फर डाइऑक्‍साइड

(b) नाइट्रस ऑक्‍साइड

(c) हाइड्रोजन सल्‍फाइड

(d) कार्बन मोनोऑक्‍साइड

Answer: (c)

70. ‘ऑरिजीन ऑफ स्‍पेसीज’ नामक पुस्‍तक लिखी गई

(a) लेप्‍लेस द्वारा

(b) मेण्‍डेल द्वारा

(c) डार्विन द्वारा

(d) लेमार्क द्वारा

Answer: (c)

71. कुकुरमुत्‍ता है एक

(a) शैवाल

(b) फफूंद

(c) परजीवी

(d) हरा पौधा

Answer: (b)

72. सर्दी के मौसम में ठण्‍ड लगने पर कपकपाने के कारण का प्रतिपादन किया जाता है

(a) तापगतिकीय के प्रथम नियम द्वारा

(b) तापगतिकीय के द्वितीय नियम द्वारा

(c) तापगतिकीय के तृतीय नियम द्वारा

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

73. पानी का जमाव बिन्‍दु है

(a) 0 केल्विन

(b) 100 केल्विन

(c) 273 केल्विन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

74. ध्‍वनि की तीव्रता मापी जाती है

(a) केल्विन में

(b) डेसीबल में

(c) हर्ट्ज में

(d) ओहम्‍स में

Answer: (b)

75. क्रॉनोमीटर का उपयोग किया जाता है

(a) दूरी मापने के लिए

(b) तापमान मापने के लिए

(c) ऊंचाई मापने के लिए

(d) समय मापने के लिए

Answer: (d)

76. भारत में महावीर की सर्वाधिक ऊंची मूर्ति स्थित है

(a) सारनाथ में

(b) हम्‍पी में

(c) पावापुरी में

(d) श्रवणबेलगोला में

Answer: (d)

77. बुद्ध ने पहला धर्मोपदेश दिया

(a) बोधगया में

(b) सारनाथ में

(c) पाटलिपुत्र में

(d) राजगृह में

Answer: (b)

78. भू-तापीय ऊर्जा का सर्वाधिक उत्‍पादन होता है

(a) भारत में

(b) ऑस्‍ट्रेलिया में

(c) न्‍यूजीलैण्‍ड में

(d) दक्षिण अफ्रीका में

Answer: (c)

79. ‘पद्यवत’ की रचना की गई

(a) सूरदास द्वारा

(b) तुलसीदास द्वारा

(c) मलिक मोहम्‍मद जायसी द्वारा

(d) अमीर खुसरो द्वारा

Answer: (c)

80. बंगाल विभाजन किस वर्ष में हुआ?

(a) 1901

(b) 1905

(c) 1910

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

81. गठन होने पर तेलंगाना भारत का कौन सा राज्‍य होगा?

(a) 28वां

(b) 29वां

(c) 30वां

(d) 27वां

Answer: (b)

82. चारमीनार स्थित है

(a) हैदराबाद में

(b) अहमदाबाद में

(c) जयपुर में

(d) औरंगाबाद में

Answer: (a)

83. पोप जिन्‍होंने हाल ही में पोप पद का त्‍याग किया

(a) वेनेडिक्‍ट XVI

(b) जॉन पॉल II

(c) फ्रांसिस II

(d) ग्रिगोरी VI

Answer: (a)

84. रोमन संख्‍या XIX किस संख्‍या के लिए है?

(a) 17

(b) 18

(c) 19

(d) 21

Answer: (c)

85. निम्‍नलिखित में से कौन सा मैंग्रोव वनों का एक उदाहरण है?

(a) गिर वन

(b) कॉर्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

(c) काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान

(d) सुन्‍दरवन

Answer: (d)

86. एजेण्‍ट ऑरेंज था

(a) रासायनिक युद्ध में प्रयुक्‍त गैस

(b) एक अमेरिकी जासूस

(c) एक अल-कायदा आतंकवादी

(d) जेम्‍स बॉण्‍ड की एक फिल्‍म का नाम

Answer: (a)

87. शिमला समझौते पर हस्‍ताक्षर इन्दिरा गांधी और …………. द्वारा किए गए।

(a) लियाकत खान

(b) अयूब खान

(c) जनरल नियाजी

(d) जुल्फिकार अली भुट्टो

Answer: (d)

88. किसके बाद ताशकन्‍द समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए?

(a) 1962 का भारत-चीन युद्ध

(b) 1965 का भारत-पाकिस्‍तान युद्ध

(c) 1971 का भारत-पाकिस्‍तान युद्ध

(d) 1947 का भारत-पाकिस्‍तान युद्ध

Answer: (b)

89. ‘ग्रीन पीस’ किस क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है?

(a) विश्‍व शान्ति

(b) साक्षरता

(c) पर्यावरण

(d) जन स्‍वास्‍थ्‍य

Answer: (c)

90. भारत का सर्वाधिक ठण्‍डा स्‍थान है

(a) कारगिल

(b) लेह

(c) सियाचिन

(d) द्रास

Answer: (d)

91. भारत का सर्वाधिक ऊंचा पर्वत शिखर है

(a) गॉडविन ऑ‍स्टिन

(b) नन्‍दा देवी

(c) कंचनजंगा

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

92. निम्‍नलिखित में से कौन सी नदी को ‘दक्षिण की गंगा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) नर्मदा

(b) गोदावरी

(c) कृष्‍णा

(d) कावेरी

Answer: (d)

93. निम्‍नलिखित में से किस वंश ने महाबलीपुरम् में समुद्रतट मन्दिर का निर्माण कराया था?

(a) चोल

(b) चालुक्‍य

(c) पल्‍लव

(d) बदामी

Answer: (c)

94. निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य की स्‍थापना हरिहर और बुक्‍ता भ्राताओं द्वारा दी गई?

(a) विजयनगरम्

(b) चोल

(c) चालुक्‍य

(d) राष्‍ट्रकूट

Answer: (a)

95. अजन्‍ता-एलोरा गुफा मन्दिर स्थित है

(a) कर्नाटक में

(b) महाराष्‍ट्र में

(c) आन्‍ध्र प्रदेश में

(d) केरल में

Answer: (b)

96. गैट किससे सम्‍बन्धित सन्धि-पत्र है?

(a) नाभिकीय शक्ति के शान्तिपूर्ण उपयोग

(b) अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार

(c) पर्यावरण संरक्षण

(d) वैज्ञानिक सहयोग

Answer: (b)

97. भारत में किसका जन्‍मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) डॉ. जाकिर हुसैन

(b) डॉ. रफी अहमद किदवई

(c) डॉ. एस राधाकृष्‍णन्

(d) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

Answer: (c)

98. वायुमण्‍डल में एल्‍ट्रा-वायलेट विकिरण निम्‍नलिखित में से कौन अवशोषित करता है?

(a) क्‍लोरो-फ्लोरो कार्बन

(b) ग्रीन हाऊस गैसें

(c) ऑक्‍सीजन

(d) ओजोन

Answer: (d)

99. हैरी पॉटर श्रृंखला की पुस्‍तके किसके द्वारा लिखी गई हैं?

(a) स्‍टीफनी मेयर्स

(b) रस्किन बॉण्‍ड

(c) जे के राउलिंग

(d) एनिड ब्‍लाइटन

Answer: (c)

100. अरेबियन स्प्रिंग का आशय है

(a) अरब देशों में मौसम

(b) इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच युद्ध

(c) अरब देशों में लोकप्रिय सरकारों की स्‍थापना

(d) अरेबियन मरूस्‍थल में सिंचाई परियोजनाएं

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur