रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (रांची)
1. अमीटर का उपयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) विभवान्तर
(b) धारा
(c) ह्दय की धड़कन
(d) प्रतिरोध
2. नाड़ी दाबान्तरमापी का उपयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) ह्दय की धड़कन
(b) नाड़ी दर
(c) शरीर का तापमान
(d) रक्तदाब
3. निम्नलिखित में से क्या शरीर का सन्तुलन बनाए रखने में सहायता करता है?
(a) नाक
(b) आंख
(c) कान
(d) गला
4. किसी वाहन में पश्च दर्शन दर्पण होता है
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेन्स
(d) अवतल दर्पण
5. ‘हर्ट्ज’ किसके मापन की इकाई है?
(a) तरंगदैर्ध्य
(b) आयाम
(c) तरंग की समयावधि
(d) आवृति
6. राहुल मेरे पिता की पोती का पति है, तो मैं राहुल का
(a) ससुर हूं
(b) सास हूं
(c) (a) या (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
7. मेरा जन्म 29 जून के बाद पर 2 जुलाई के पहले हुआ। मेरे पिता का जन्म 30 जून के बाद किन्तु 3 जुलाई के पहले हुआ। यदि मेरे पिता और मैं एक ही दिन जन्मदिन मनाते हैं, तो मेरा जन्म हुआ
(a) 30 जून को
(b) 1 जुलाई को
(c) 2 जुलाई को
(d) उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
8. A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे हुए हैं। C के बाईं ओर और A की दाईं ओर D बैठा है। A और C में कोई भी एकदम बाईं तथा एकदम दाईं ओर नहीं बैठा है। यदि D एकदम बांए हो, तो सबसे मध्य में कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) C
9. मैं अपने घर से शुरू करके उत्तर की ओर 5 किमी चलता हूं। तत्पश्चात् बाईं ओर मुड़कर मैं 5 किमी चलता हूं। मैं पुन: बाईं ओर मुड़कर 5 किमी चलता हूं। मैं अपने घर से कितनी दूरी पर हूं?
(a) 5 किमी पूर्व
(b) 5 किमी दक्षिण
(c) 5 किमी उत्तर
(d) 5 किमी पश्चिम
10. निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य से भिन्न है?
(a) चॉक
(b) कलम
(c) पेन्सिल
(d) कागज
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य से भिन्न है?
(a) मंगल
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) बुध
12. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को होगा
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
13. विजय को कक्षा मं शीर्ष से 9वां तथा नीचे से 34वां स्थान मिला है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
14. 9 से 54 तक की संख्याओं में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जो 9 से भाज्य हैं लेकिन 3 से भाज्य नहीं हैं?
(a) 0
(b) 6
(c) 1
(d) 3
15. 11 से 50 तक की संख्याओं में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जो 7 से भाज्य हैं लेकिन 3 से भाज्य नहीं है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
16. निम्नलिखित में से कौन सी अभाज्य संख्या नहीं है?
(a) 41
(b) 51
(c) 61
(d) 71
17. यदि सभी चूहे बिल्लियां हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) सभी बिल्लियां चूहे हैं
(b) कुछ चूहे बिल्लियां हैं
(c) कुछ बिल्लियां चूहे हैं
(d) कोई बिल्ली चूहा नहीं है
18. यदि लता, सविता से अधिक अंक प्राप्त करती है, सविता, माला से अधिक अंक प्राप्त करती है और लता को मीरा से कम अंक प्राप्त होते हैं, तो सर्वाधिक अंक किसे मिलते हैं?
(a) लता
(b) सविता
(c) माला
(d) मीरा
19. यदि राहुल आदित्य से लम्बा किन्तु रोहन से छोटा है और रोहन करण से लम्बा है, तो कौन सबसे लम्बा है?
(a) राहुल
(b) आदित्य
(c) रोहन
(d) करण
20. 1, 8, 27, 64 की श्रृंखला में अगली संख्या होगी
(a) 125
(b) 625
(c) 81
(d) 216
21. 1, 4, 27, 256 की श्रृंखला में अगली संख्या होगी
(a) 1025
(b) 2105
(c) 3125
(d) 4025
22. सुधा की सास का एकमात्र पुत्र रमेश है, रमेश सुधा का
(a) पति है
(b) पुत्र है
(c) पिता है
(d) ससुर है
23. यदि नीले को लाल कहा जाए, लाल को सफेद कहा जाए और सफेद को पीला कहा जाए, तो आसमान का रंग कैसा है?
(a) लाल
(b) सफेद
(c) पीला
(d) नीला
24. 31 दिन वाले महीने का अन्तिम दिन मंगलवार है, तो उसी माह के 16वें दिन कौन सा वार है?
(a) गुरूवार
(b) बुधवार
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
25. यदि कुछ पुस्तके कलम हैं और कोई कलम पेन्सिल नहीं है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) कुछ कलम पुस्तके हैं
(b) सभी कलम पुस्तके हैं
(c) सभी पुस्तके पेन्सिल हैं
(d) कोई पेन्सिल पुस्तक नहीं है
26. 150 का 5% है
(a) 12.5
(b) 15.5
(c) 10.5
(d) 7.5
27. 0.1 ÷ 0.01= ………..
(a) 0.001
(b) 1
(c) 100
(d) 10
28. 0.01 × 1000= …………
(a) 100
(b) 10
(c) 1
(d) 0.1
29. मैं एक कलम रू. 90 की खरीदता हूं। मुझे 10% का लाभ प्राप्त करने के लिए इसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) रू. 100
(b) रू. 109
(c) रू. 99
(d) रू. 101
30. राम की आयु श्याम से तीन गुना है। 5 वर्ष के पश्चात् श्याम की आयु राम की आयु से आधी होगी। श्याम की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 10 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
31. मोहन एक कार्य को अकेला 3 दिन में करता है और सोहन उसी कार्य को अकेला 6 दिन में करता है। मोहन और सोहन मिलकर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 1
(b) 2
(c) 9
(d) 1.5
32. एक गाय को एक 14 मी लम्बी रस्सी से एक खूंटे पर बांधा गया है। गाय कितने क्षेत्र में चर सकती है?
(a) 456 वर्ग मी
(b) 496 वर्ग मी
(c) 88 वर्ग मी
(d) 616 वर्ग मी
33. यदि एक समकोण त्रिभुज की दोनों भुजाएं समान हैं, तो समकोण के अलावा अन्य कोण होंगे
(a) 60०
(b) 30०
(c) 45०
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
34. राजेश और अजय एक कार्य 16 दिन में पूरा कर सकते हैं। राजेश अकेला यह कार्य 24 दिन में पूरा कर सकता है। अजय अकेला उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगाएगा?
(a) 20 दिन
(b) 36 दिन
(c) 28 दिन
(d) 48 दिन
35. रू. 100 की लागत वाली कलम का मूल्य 2 वर्ष पश्चात् क्या होगा, यदि उसकी कीमत में हर वर्ष 10% मूल्य ह्रास होता है?
(a) रू. 80
(b) रू. 90
(c) रू. 81
(d) रू. 79
36. 200 मी की दौड़ में A 20 मी से B को हरा देता है जबकि B 100 मी की दौड़ में C को 5 मी से हराता है। A एक किमी की दौड़ में C को हराता है
(a) 150 मी
(b) 25 मी
(c) 100 मी
(d) 125 मी
37. चार अंक वाली सबसे छोटी संख्या चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या से कम है
(a) 9000
(b) 9999
(c) 9099
(d) 8999
38. 100 : 1000 :: ……….. : 1
(a) 0.001
(b) 0.01
(c) 0.1
(d) 10
39. एक विद्यालय में 800 छात्र हैं। यदि 30% छात्र लड़कियां हैं, तो विद्यालय में कितने लड़के पढ़ते हैं?
(a) 770
(b) 500
(c) 560
(d) 240
40. 10000 का 10% बराबर है
(a) 100
(b) 1000
(c) 10
(d) 5000
41. (0.01बराबर है
(a) 0.0001
(b) 0.001
(c) 0.1
(d) 0.00001
42. रू. 510 में 30 कलम और 75 पेन्सिल खदीदी गई। यदि एक पेन्सिल का औसत मूल्य रू. 2 है, तो कलम का औसत मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) रू. 32
(b) रू. 8
(c) रू. 24
(d) रू. 12
43. एक कलम की कीमत 10% घटा दी जाती है। उस कलम को मूल कीमत पर लाने के लिए नई कीमत को बढ़ाना होगा
(a) 10%
(b)
(c) 11%
(d)
44. प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की किस दर से 4 वर्ष में एक राशि दोगुनी हो जाएगी?
(a) 12.5%
(b) 50%
(c) 25%
(d) इनमें से कोई नहीं
45. छ: अंकों की सबसे छोटी संख्या पांच अंकों की सबसे बड़ी संख्या से ……….. अधिक है।
(a) 1
(b) 100
(c) 1000
(d) 10000
46. 14 मी के व्यास वाले वृत्त का परिमाप होता है
(a) 44 मी
(b) 88 मी
(c) 22 मी
(d) 154 मी
47. 5 परिणामों का औसत 6 है। उनमें से 3 का औसत 4 है। शेष दो परिणामों का औसत क्या होगा?
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 15
48. 15:00 बजे, एक घड़ी की घण्टे और मिनट की सुई के बीच का कोण होता है
(a) 60०
(b) 90०
(c) 180०
(d) 45०
49. उचित विकल्प का चयन करें।
250 : 1000 :: 5 : ?
(a) 250
(b) 200
(c) 20
(d) 2500
50. 1 मिमी= 1 किमी के पैमाने पर एक मानचित्र खींचा जाता है। यदि मानचित्र पर दो स्थान 1 सेमी दूर हैं, तो उनके बीच वास्तविक दूरी क्या होगी?
(a) 1 किमी
(b) 10 किमी
(c) 100 किमी
(d) 100 मी
51. किसका प्रथम धर्मोपदेश “धर्मचक्र परिवर्तन सूत्र” कहलाया?
(a) महावीर
(b) गौतम बुद्ध
(c) आदि शंकराचार्य
(d) दलाई लामा
52. कौन से प्राचीन स्थल का शाब्दिक अर्थ ‘मृतकों का पर्वत’ है?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) सुत्काजनदोर
(d) मोहनजोदड़ो
53. जोजीला पास किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरूणाचल प्रदेश
54. नर्मदा बचाओं आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) मेधा पाटकर
(b) अरून्धति राय
(c) बाबा आम्टे
(d) अरूणा राय
55. किस मानव अंग का सबसे अधिक प्रत्यारोपण किया जाता है?
(a) ह्दय
(b) फेफड़ा
(c) गुर्दा
(d) यकृत
56. नाभिक के अलावा, डी एन ए किस कोशिका में पाया जाता है?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) वेक्यूअल
(d) लाइसोसोम
57. प्लाज्मोडियम विवाएक्स किस रोग के कारण होता है?
(a) आंत ज्वर
(b) चेचक
(c) फाइलेरिया
(d) मलेरिया
58. किस भारतीय प्रधानमन्त्री को सर्वप्रथम भारत रत्न प्रदान किया गया?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) इन्दिरा गांधी
59. आवर्त सारणी का आविष्कार किया गया
(a) लेवोसियर द्वारा
(b) केवेण्डिस द्वारा
(c) मेण्डलीव द्वारा
(d) लाइनियस द्वारा
60. प्रसिद्ध पेन्टिंग ‘दी लास्ट सपर’ बनाई गई
(a) माइकल एंजिलो द्वारा
(b) सल्वाडोर देली द्वारा
(c) वान घोह द्वारा
(d) लियोनार्डो द विन्सी द्वारा
61. मूल कण ‘बोसोन’ किसके नाम से रखा गया?
(a) जगदीशचन्द्र बोस
(b) सत्येन्द्रनाथ बोस
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
62. सबसे हल्का पदार्थ कौन सा है?
(a) हीलियम
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) लीथियम
63. ग्रेफाइट तथा हीरा दोनों किसकी अलग किस्में हैं?
(a) जिंक
(b) सीसा
(c) मैंगनीज
(d) कार्बन
64. ‘आइने-अकबरी’ लिखी गई
(a) अबुल फजल द्वारा
(b) अकबर द्वारा
(c) अब्दुल रहीम खनखाना द्वारा
(d) बीरबल द्वारा
65. ‘मालाबार’ अन्य नाम है
(a) तमिलनाडु का
(b) आन्ध्र प्रदेश का
(c) केरल का
(d) कर्नाटक का
66. यश चोपड़ा निर्देशित अन्तिम फिल्म है
(a) जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा
(b) जब तक है जान
(c) ये जवानी है दिवानी
(d) दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
67. पिछले ओलम्पिक खेल आयोजित किए गए
(a) लन्दन में
(b) बीजिंग में
(c) टोक्यो में
(d) रियो-डि-जेनेरियो में
68. भारतीय पनडुब्बी जो हाल में ही एक विस्फोट से पानी में डूब गई
(a) सागर बन्धु
(b) सिन्धु रक्षक
(c) समुद्र सेना
(d) सागर संग्राम
69. इस वर्ष का ‘खेल रत्न’ पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) कृष्णा पूनिया
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) मिल्खा सिंह
(d) रंजन सिंह सोढ़ी
70. पी वी सिन्धु किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) टेनिस
(b) हॉकी
(c) स्क्वैश
(d) बैडमिण्टन
71. चलती बस में अचानक ब्रेक लगाने पर हम आगे की ओर गिरते हैं, इसके कारण का प्रतिपादन किया गया
(a) न्यूटन के गति के प्रथम नियम द्वारा
(b) न्यूटन के गति के दूसरे नियम द्वारा
(c) न्यूटन के गति के तीसरे नियम द्वारा
(d) न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण के नियम द्वारा
72. हृदयपेशी व्यतिक्रम वैज्ञानिक नाम है
(a) सामान्य जुकाम का
(b) पित्ताशय में पथरी का
(c) हृदयघात का
(d) दमा का
73. मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग अनैच्छिक कार्य कलापों को नियन्त्रित करता है?
(a) प्रमस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c) अधश्चेतक
(d) मेडुला ऑब्लोंगाटा
74. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1942
(b) 1945
(c) 1939
(d) 1940
75. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा साझा नहीं करता है?
(a) गुजरात
(b) असोम
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
76. तेनालीराम किस राजा के दरबारी थे?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) राजा भोंज
(c) कृष्णदेव राय
(d) पृथ्वीराज चौहान
77. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान यूनेस्को की विश्व धरोहर है?
(a) मदुरै
(b) तिरूपति
(c) राजगीर
(d) हम्पी
78. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
(a) ताप्ती
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
79. ‘हवामहल’ किस शहर में स्थित है?
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) दिल्ली
80. महात्मा गांधी ने किस पर अपने पहले जन आन्दोलन की शुरूआत की थी?
(a) सूरत
(b) चम्पारण
(c) कन्याकुमारी
(d) हरिद्वार
81. वराहमिहिर का ‘वृहत्संहिता’ ग्रन्थ आधारित है
(a) शासनकला
(b) आयुर्वेद
(c) अर्थशास्त्र
(d) खगोल विज्ञान
82. ब्रहृम्माण्ड में निम्नतम कितना तापमान सम्भव है?
(a) -273 केल्विन
(b) -273 फारेनहाइट
(c) -273 सेल्सियस
(d) -273 पास्कल
83. यदि मैं किसी नक्शे को उल्टा करके पढ़ता हूं, तो गुजरात होगा
(a) पृष्ठ के नीचे की ओर
(b) पृष्ठ के ऊपर की ओर
(c) मेरे बाईं ओर
(d) मेरे दाईं ओर
84. संस्कृत नाटक ‘मृच्छकटिकम्’ लिखा गया
(a) कालिदास द्वारा
(b) शूद्रक द्वारा
(c) भरत द्वारा
(d) जयसी द्वारा
85. निम्नलिखित में से किस भाषा में संगम साहित्य लिखा गया?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) पाली
(d) प्राकृत
86. सौर प्रणाली में पृथ्वी, सूर्य से ……. ग्रह है।
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
87. हैली धूमकेतु पृथ्वी से हर ……… वर्षों के पश्चात् दिखाई देता है।
(a) 76
(b) 66
(c) 86
(d) 56
88. एक लीप वर्ष में …………. दिन होते हैं।
(a) 364
(b) 365
(c) 366
(d) 367
89. भारत में तार सेवा ………… को समाप्त किया गया।
(a) मई, 2013
(b) जून, 2013
(c) जुलाई, 2013
(d) अगस्त, 2013
90. स्टेम कोशिकाओं से प्रयोगशाला में बनाया गया प्रथम मानव अंक कौन सा है?
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) गुर्दा
(d) फेफड़ा
91. निम्नलिखित में से किस भारतीय को प्रथम संयुक्त राष्ट्र मलाला सम्मान दिया गया?
(a) दामिनी
(b) रजिया सुल्तान
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) बरखा दत्त
92. जुलाई, 2013 में किसे पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुना गया?
(a) नवाज शरीफ
(b) आसिफ अली जरदारी
(c) इफ्तिखार अली चौधरी
(d) ममनून हुसैन
93. अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है
(a) 8 जुलाई को
(b) 8 अगस्त को
(c) 8 सितम्बर को
(d) 8 अक्टूबर को
94. ‘एमनेस्टी इण्टरनेशनल’ संस्था काम करती है
(a) मानव अधिकार के क्षेत्र में
(b) कला एंव संस्कृति के विकास के क्षेत्र में
(c) वैज्ञानिक विकास के क्षेत्र में
(d) वन्य-जीव संरक्षण के क्षेत्र में
95. भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र स्थित है
(a) कल्पक्कम में
(b) हैदराबाद में
(c) चेन्नई में
(d) मुम्बई में
96. भारतीय विज्ञान संस्थान स्थित है
(a) पुणे में
(b) बंगलुरू में
(c) हैदराबाद में
(d) मैसूर में
97. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर सबसे अधिक सम्बन्धित हैं
(a) बालिका हत्या से
(b) विधवा विवाह से
(c) महिलाओं के लिए मतदान के अधिकारों से
(d) आजादी के आन्दोलन से
98. फेसबुक के संस्थापक हैं
(a) बिल गेट्स
(b) स्टीव जॉब्स
(c) नारायण मूर्ति
(d) मार्क जुकरबर्ग
99. ‘सुशी’ निम्नलिखित में से किस देश का प्रसिद्ध व्यंजन है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) थाइलैण्ड
100. एल टी टी ई ने किस देश में गृहयुद्ध लड़ा?
(a) म्यांमार
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) मॉरीशस
Latest Govt Job & Exam Updates: