Jabalpur District of Madhya Pradesh at a Glance

About Jabalpur District :

जबलपुर भारत के मध्यप्रदेश राज्य का एक शहर है। यहाँ पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय तथा राज्य विज्ञान संस्थान है। इसे मध्यप्रदेश की संस्कारधानी भी कहा जाता है। थलसेना की छावनी के अलावा यहाँ भारतीय आयुध निर्माणियों के कारखाने तथा पश्चिम-मध्य रेलवे का मुख्यालय भी है।पुराणों और किंवदंतियों के अनुसार इस शहर का नाम पहले जबालिपुरम् था, क्योंकि इसका सम्बंध महर्षि जाबालि से जोड़ा जाता है। जिनके बारे में कहा जाता है कि वह यहीं निवास करते थे। 1781 के बाद ही मराठों के मुख्यालय के रूप में चुने जाने पर इस नगर की सत्ता बढ़ी, बाद में यह सागर और नर्मदा क्षेत्रों के ब्रिटिश कमीशन का मुख्यालय बन गया। यहाँ 1864 में नगरपालिका का गठन हुआ था। एक पहाड़ी पर मदन महल स्थित है, जो लगभग 1100 ई. में राजा मदन सिंह द्वारा बनवाया गया एक पुराना गोंड महल है। इसके ठीक पश्चिम में गढ़ है, जो 14वीं शताब्दी के चार स्वतंत्र गोंड राज्यों का प्रमुख नगर था। भेड़ाघाट, ग्वारीघाट और जबलपुर से प्राप्त जीवाश्मों से संकेत मिलता है कि यह प्रागैतिहासिक काल के पुरापाषाण युग के मनुष्य का निवास स्थान था। मदन महल, नगर में स्थित कई ताल और गोंड राजाओं द्वारा बनवाए गए कई मंदिर इस स्थान की प्राचीन महिमा की जानकारी देते हैं। इस क्षेत्र में कई बौद्ध, हिन्दू और जैन भग्नावशेष भी हैं। कहते है कि जबलपुर में स्थ‍ित ५२ प्राचीन ताल तलेैयों ने यहॉ की पहचान को बढाया। जिनमें से कुछ निम्न हैं; अधारताल, रानीताल, चेरीताल, हनुमानताल, फूटाताल, मढाताल, हाथीताल, सूपाताल, देवताल, कोलाताल, बघाताल, ठाकुरताल, गुलौआ ताल, माढोताल, मठाताल, सुआताल, खम्बताल, गोकलपुर तालाब, शाहीतालाब, महानद्दा तालाब, उखरी तालाब, कदम तलैया, भानतलैया, श्रीनाथ की तलैया, तिलकभूमि तलैया, बैनीसिंह की तलैया, तीनतलैया, लोको तलैया, ककरैया तलैया, जूडीतलैया, गंगासागर, संग्रामसागर। जबलपुर भेड़ाघाट मार्ग पर स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर, हथियागढ़ संस्कृत के कवि राजशेखर से सम्बंधित है।

District at a Glance :

  • District – 
  • Headquarters – 
  • State
Area in Sq Km (Census 2011)
  • Total – 
  • Rural – 
  • Urban  – 
Population (Census 2011)
  • Population – 
  • Rural – 
  • Urban – 
  • Male – 
  • Female – 
  • Sex Ratio (Females per 1000 males) – 
  • Density (Total, Persons per sq km) – 
Constituencies (ECI)
  • Assembly
  • Loksabha

Tourist Places :

Madan Mahal Fort :

Madan Mahal fort was built on 11th century by 38th Gond (Tribe) ruler, Raja Madan Shah. The fort dominates the skyline and provides a panoramic view of the town and the country-side around it.This fort is a pride of Jabalpur city.

Veterinary Council of India Invites Application For B.V.Sc. & A.H. Courses Admission 2015

[av_image src=’https://entranceindia.com/wp-content/uploads/2015/04/AIPVT.png’ attachment=’39655′ attachment_size=’full’ align=’left’ animation=’no-animation’ link=” target=” styling=” caption=” font_size=” appearance=”][/av_image]

Veterinary Council of India  invites online application for All India Pre-Veterinary Test (AIPVT-2015) for filling up 15% All India Quota seats in veterinary colleges in India (except from the state of Jammu & Kashmir). Interested and eligible candidates can apply on or before 14th May 2015.

Name of the Exam:  All India Pre-Veterinary Test (AIPVT-2015)

Duration of the Course: B.V.Sc. & A.H. Courses : 5 years including 6 months of compulsory rotating internship.

 

Important Dates:

Starting date of Online Submission of application form 15th April 2015
Last date for online application form submission 14th May 2015
Date of Entrance Examination 20 June 2015
Date of Declaration of Result 1st week  of July  2015

 

Procedure to Apply: 

Candidates can apply only Online  through Official Website on or before 14 May 2015.

Click Here For Recruitment Advertisement

For further details refer the official website: www.aipvt.vci.nic.in

 

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur