BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2003
1. लघुत्रयी के ग्रन्थ है –
(a) चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, अष्टांग हृदय
(b) काश्यप संहिता, भेल संहिता, हारीत संहिता
(c) माधव निदान, शारंग्र्धर संहिता, भावप्रकाश
(d) शारंग्र्धर संहिता, काश्यप संहिता, योगरत्नाकर
2. रक्तपित्त, कास, श्वास व क्षय में हितकर द्रव्य है ?
(a) पिप्पली
(b) कण्टकारी
(c) वासा
(d) मरिच
3. चरकानुसार मदनफल का कर्म है ?
(a) वमन
(b) आस्थापन
(c) अनुवासन
(d) उपरोक्त सभी
4. षडक्रियाकाल का सर्वप्रथम वर्णन किस संहिता में है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) हारीत संहिता
(d) भेल संहिता
5. किस निघण्टु में वर्गो को दोषानुसार वर्गीकृत किया गया है ?
(a) सिद्ध मंत्र
(b) प्रियनिघण्टु
(c) पर्याय रत्नमाला
(d) कैयदेव निघण्टु
6. निम्न में से अष्टांग आयुर्वेद में शामिल नहीं है ?
(a) कौमार भृत्य
(b) स्त्री प्रसूति
(c) भूत विद्या
(d) रसशास्त्र
7. स्वभावापे रमवाद किस आचार्य की दने है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) क्षारपाणि
8. किस संहिता के अनुसार आयुर्वेद पंचम वेद है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) हारीत
9. ‘‘वेदना अध्याय’’ किस संहिताकार की देन है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) भेल
10. ‘‘पुष्पायुर्वेद’’ के लेखक है ?
(a) वैद्य बापालाल शाह
(b) चक्रपाणि दत्त
(c) प्रियव्रत शर्मा
(d) यादव जी त्रिकम जी
11. भेल संहिता के अनुसार मन का स्थान है ?
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) शिर व तालु के मध्य
(d) उरः प्रदेश
12. आचार्य चरक के ‘‘अमृत’’ किसका पर्याय है ?
(a) मन
(b) आत्मा
(c) मोक्ष
(d) आयुर्वेद
13. The cells which are found outside the cerebrum are known as –
(a) Basket cells
(b) Sickle cells
(c) Glomerular
(d) All the above
14. Ragulatary center of Vomiting is situated in –
(a) Cerebral
(b) Cerebellum
(c) Medulla oblongata
(d) Hypothalamus
15. वाग्भट्टानुसार रंजक पित्त का स्थान हैं –
(a) आमाशय
(b) हृदय
(c) यकृत प्लीहा
(d) अग्नाशय
16. वाग्भट्टानुसार अवलम्बक कफ का स्थान हैं –
(a) सर्वसंधि
(b) मस्तिष्क
(c) हृदय
(d) नेत्र
17. चरकानुसार स्वेद किसका मल है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) मांस
(d) मेद
18. मज्जा धातु क्षय का परिणाम होगा ?
(a) मांसक्षय
(b) अस्थिक्षय
(c) रक्तक्षय
(d) शुक्राल्पता
19. अतीन्द्रिय हैं –
(a) स्र्पशेन्द्रिय
(b) नेत्रोन्द्रिय
(c) घ्राणेन्द्रिय
(d) सत्व
20. चरकानुसार ‘‘चेतना’’ का आश्रय स्थान है ?
(a) शिर
(b) हृदय
(c) फुफ्फुस
(d) तालु
21. चरक संहिता के तंत्रकर्ता है ?
(a) चरक
(b) दृढबल
(c) आत्रेय
(d) अग्निवेश
22. चरक संहिता में स्थान व अध्याय है –
(a) 6, 120
(b) 8, 120
(c) 6, 150
(d) 8, 150
23. चरक मतानुसार प्राणायतनों की संख्या है ?
(a) 8
(b) 6
(c) 10
(d) 12
24. ज्वजंस जपउम कनतंजपवद पद बंतकपंब बलबसम पे
(a) 0.08 sec
(b) 0.08 sec
(c) 0.5 sec
(d) 0.3 sec
25. किस आचार्य ने दोष कर्म के आधार पर द्रव्यों का वर्गीकरण किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) काश्यप
26. Which Vit. is essential for Ca absorption
(a) Vit. A
(b) Vit. K
(c) Vit. C
(d) Vit. D
27. आत्रेय के शिष्य है ?
(a) अग्निवेश
(b) दृढबल
(c) डल्हण
(d) चरक
28. Max. absorption of Vit. B12 is taken place in –
(a) Stomuch
(b) Duodenum
(c) Ileum
(d) Jejunum
29. ‘‘वेदोत्पत्ति अध्याय’’ का वर्णन किस संहिता में मिलता है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) भेल
30. ‘‘खिल स्थान’’ का वर्णन किस संहिता में मिलता है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) भेल
31. Dose of Rifampicin in an adult –
(a) 100-200 mg/day
(b) 450-600 mg/day
(c) 600-700 mg/day
(d) 1000-1200 mg/day
32. Chloroquine is not used in
(a) Malaria
(b) Rheumatoid arthritis
(c) Vomiting
(d) Both B & C
33. If Chloroquine is taken by a person who have G-6 P.D. deficiency it will be lead to –
(a) Nephrotic Syndrome
(b) Ascites
(c) Severe bleeding
(d) Optice Neuritise
34. Toothbrush tree is –
(a) Zanthoxylum armatum
(b) Mimusops elengi
(c) Salvadora Persia
(d) Araca catechu
35. वाग्भट्ट ने किस दातौन का निषेध बतलाया है ?
(a) बब्बूल
(b) निम्ब
(c) पीलू
(d) अर्क
36. धन्वन्तरी निघण्टु के अनुसार ‘‘अमृतसंभवा’’ किसका पर्याय है ?
(a) अतिविषा
(b) हरीतकी
(c) आमलकी
(d) गुडूची
37. आचार्य सुश्रुतानुसार ‘रजनी’ है ?
(a) वल्ली
(b) गुल्म
(c) वृक्ष
(d) क्षुप
38. चरकानुसार ‘आमलकी’ है ?
(a) वयस्थापक
(b) विषघ्न
(c) शोथहर
(d) पथ्य
39. One drug which decrease the Activity of Antother drug is called –
(a) Antagonist
(b) Agonist
(c) Synergic
(d) None
40. बसंत ऋतु में किस रस की उत्पत्ति होती है ?
(a) अम्ल
(b) कटु
(c) तिक्त
(d) कषाय
41. Glycyrrhizin is extracted from –
(a) गुडूची
(b) मधुयष्ठी
(c) भांर्गी
(d) आमलकी
42. विभीतक का भार होता है ?
(a) 1 पल
(b) ½ पल
(c) ¼ पल
(d) 1 माशा
43. Helper Cells of the body are –
(a) Mast cells
(b) T Lymphocyte
(c) B Lymphocyte
(d) Macrophage
44. शुष्क पिप्पली का रस होता है ?
(a) मधुर
(b) तिक्त
(c) कटु
(d) कषाय
45. कुचला का स्थानीय नाम है ?
(a) कुचिला
(b) विषतिन्दुक
(c) कारस्कर
(d) कुपीलू
46. चरकोक्त शोथहर महाकषाय में सम्मिलित द्रव्य है ?
(a) पंच पंचमूल के
(b) दशमूल के
(c) लघु पंचमूल के
(d) पंचकोल के
47. Chemical changes of the drug in body called –
(a) Absorption
(b) Assimilation
(c) Biotransformation
(d) Excretion
48. द्रव्यगुण का नवीनतम निघण्टु है ?
(a) भाव प्रकाश
(b) धन्वन्तरी
(c) मदनपाल
(d) प्रिय निघण्टु
49. Therapeutic index is – (LD = lethal or toxic dose & ED = Effective dose)
(a) LD -50 ∕ ED -50
(b) LD -100 ∕ ED -100
(c) ED -50 ∕ LD -50
(d) ED -100 ∕ LD -100
50.निम्न में से चन्द्रोदया वत्र्ति का घटक है ?
(a) हरताल
(b) पारद
(c) अभ्रक
(d) मनःशिला
51. निम्न में से कौनसी एक विवादास्पत औषध नहीं है ?
(a) रास्ना
(b) मूर्वा
(c) आमलकी
(d) नागबला
52. इन्द्रयव का प्रयोज्यांग है ?
(a) बीज
(b) मूल
(c) फल
(d) कन्द
53. संहिताकाल में धातुओं का प्रयोग किस रूप में होता था ?
(a) भस्म के रूप में
(b) पिष्टी के रूप में
(c) अयस्कृति के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
54. पंचविध कषाय कल्पनाओं में कौनसी कल्पना सर्वाधिक बलवान होती है ?
(a) स्वरस
(b) कल्क
(c) क्वाथ
(d) फाण्ट
55. द्रव्यादापोत्थितात्तोये तत्पुनर्निशि संस्थितात्। – कौनसी कल्पना के लिए कहा गया है ?
(a) स्वरस
(b) श्रृत
(c) शीत
(d) फाण्ट
56. गुडूची घन सत्व में पाया जाता है ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) स्टार्च
(d) क्षार
57. वारूणी है ?
(a) शुक्त
(b) अर्क
(c) मद्य
(d) स्नेह
58. चरक के मतानुसार मौलिक कल्पाओं की संख्या है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
59. चरक संहिता में महाकषाय की संख्या है ?
(a) 37
(b) 45
(c) 50
(d) 500
60. ‘‘शुष्क कल्ल’’ किसका पर्याय हैं।
(a) वटी
(b) गुटिका
(c) चूर्ण
(d) वर्ति
61. सुश्रुतानुसार लेप की संख्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
62. Which one is an anti Xeropthelmic Vitamin –
(a) Vit. A
(b) Vit. B
(c) Vit. C
(d) Vit. D
63. आहार परिणामकर भावों की संख्या हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
64. अष्टांग संग्रहकार के अनुसार निद्रा के भेद हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
65. ‘‘तिलपिष्टनिभं यस्तु वर्चः सृजति’’ – किसका लक्षण हैं।
(a) पाण्डु
(b) यक्ष्मी
(c) रक्तपित्त
(d) कामला
66. If a patients has felt pain in the epigastric region that typically radiates to the back and is relieved by leaning forward. Than what will be the diagnosis –
(a) Pancreatic cancer
(b) Gastric ulcer
(c) Duodenal ulcer
(d) Gall blader stone
67. कण्टकारी अवलेह का रोगाधिकार है ?
(a) ज्वर
(b) रक्तपित्त
(c) गुल्म
(d) कास
68. Cardiac catheterization is done for –
(a) C.C.F.
(b) Valvular disease
(c) I.H.D.
(d) Myocarditis
69. Ideal investigation for cholelithiisis is –
(a) ECG
(b) USG
(c) EEG
(d) OCG (Oral Cholecystography)
70. पित्ताशय अश्मरी प्रायः होती है ?
(a) पुरूषों में
(b) बच्चों में
(c) 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में
(d) सभी में
71. आचार्य चरक के अनुसार छर्दि के भेद है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
72. उध्र्वग एवं अधोग किसके प्रकार है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) रक्तपित्त
(c) वातरक्त
(d) संधिवात
73. सुरा कल्पना का समावेश किसमें होता है ?
(a) मद्य कल्पना
(b) शुक्त कल्पना
(c) अवलेह कल्पना
(d) अर्क कल्पना
74. ……………… पुराणत्वं सुखासाध्यस्य लक्षणं।
(a) ज्वरं
(b) रक्तगुल्मे
(c) प्रमेहं
(d) शूलं
75. शारंग्र्धर के अनुसार फाण्ट की मात्रा है ?
(a) 1 पल
(b) 2 पल
(c) 3 पल
(d) 4 पल
76. यन्त्रनिष्पीडिताद् द्रव्याद् रसः स्वरस उच्यते। – किस आचार्य का कथन है ?
(a) चरक
(b) शारंग्र्धर
(c) चक्रपाणि
(d) भावप्रकाश
77. आचार्य चरकानुसार गृधसी के भेद है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
78. आधुनिक मतानुसार कुष्ठ के भेद है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
79. ग्रहणी व्याधि है ?
(a) वायु की
(b) अग्नि की
(c) रक्त की
(d) मांस की
80. Peripheral resistance is maximum in –
(a) Cappilaries
(b) Veins
(c) Arterioles
(d) Arteries
81. सुश्रुतानुसार ग्रन्थि के भेद है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
82. अन्र्तवेग व बहिर्वेग किसके भेद है ?
(a) ज्वर
(b) अतिसार
(c) वातरक्त
(d) रक्तपित्त
83. सार परीक्षा की जाती है ?
(a) देह की
(b) धातु की
(c) मल की
(d) दोष की
84. पाण्डु का असाध्य लक्षण है ?
(a) तृष्णा
(b) छर्दि
(c) अतिसार व ज्वर से पीडित
(d) स्वेद
85. पक्षाघात साध्य माना जाता है ?
(a) शुद्ध वातिक
(b) वात के साथ अन्य दोष संसृष्ट हो
(c) धातुक्षय जन्य
(d) स्वेद
86. Finger clubbing is found in
(a) Liver abscess
(b) Pulmonary suppression
(c) Duodenal ulcer
(d) Thypoid
87. सम्प्राप्ति के आधार पर मधुमेह के भेद है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 10
(d) 20
88. Schick test is for –
(a) Thypoid
(b) Dephtheria
(c) Malaria
(d) Yellow fever
89. कर्म वस्ति में निरूह वस्ति की सख्ं या होती है ?
(a) 10
(b) 12
(c) 17
(d) 3
90. Who is the principal vector of Filariasis –
(a) Anopheles mosquito
(b) Culex
(c) Aedes
(d) House fly
91. Which worm does not enter in the lungs –
(a) Ascaris
(b) Anchylostoma
(c) Stronglyiodies
(d) All
92. ‘‘युक्तिरथ’’ कौनसी वस्ति का प्रकार है ?
(a) आस्थापन वस्ति
(b) स्नेह वस्ति
(c) व्रण वस्ति
(d) उत्तर वस्ति
93. Wilm’s tumour is related with –
(a) Liver
(b) Stomach
(c) Kidney
(d) Pancrease
94. सुश्रुत ने क्षारसूत्र का प्रयोग किसमें निर्दिष्ट है ?
(a) अर्श
(b) भगन्दर
(c) नाडी व्रण
(d) दुष्ट व्रण
95. Liquid dysphagia is found in –
(a) CHF
(b) Ca Stomach
(c) Ca Oesophagus
(d) Bronchitis
96. Depsone is a medicine of –
(a) Malaria
(b) Epilepcy
(c) Leprosy
(d) Tuberculosis
97. Colour of oxygen cylinder is –
(a) Clack
(b) Brown
(c) Blue
(d) Black body with white shoulders
98. Serum uric acid is rise in –
(a) Rheumatoid arthritis
(b) Gout
(c) Arthritis
(d) Disc prolaps
99. Blood cencer is known as –
(a) Anemia
(b) Polycythemia
(c) Leucemia
(d) Nutropia
100. फलवर्ति है –
(a) नेत्रवर्ति
(b) व्रणवर्ति
(c) गुदवर्ति
(d) मूत्रवर्ति
101. Causative organ for Amoebiasis –
(a) Palsmodium Felciferus
(b) Entamoeba Histolytica
(c) Escherichia coli
(d) Wuchereia bancrofiti
102. निरूह वस्ति प्रत्यागमन काल है ?
(a) 1 मूर्हुत
(b) 2 मूर्हुत
(c) 3 मूर्हुत
(d) अहोरात्र
103. What is the name of the larva or cyst of the tapeworm –
(a) Hydatid cyst
(b) Cysticercus
(c) Tadpole
(d) None
104. चरकानुसार योगराज का रोगाधिकार है –
(a) वातव्याधि
(b) मूत्रकृच्छ्र
(c) क्षय
(d) पाण्डु
105. स्तन्य का अजंलि प्रमाण है –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
106. गौरी, चन्द्रमासी एवं समीरणा नाडियों का वर्णन किसमें ग्रन्थ में है –
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) भावप्रकाश संहिता
(d) काश्यप संहिता
107. मूढगर्भ कितने प्रकार होते है –
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 12
108. Estrogen is not secreted from –
(a) Kidney
(b) Ovary
(c) Ant. Pitutary
(d) None
109. Which vaccine is contra indicated during pregnancy –
(a) Hepatitis B
(b) Cholera
(c) Thyphoid
(d) M.M.R.
110. Window period is related with –
(a) Cancer
(b) AIDS
(c) Typhoid
(d) T.B.
111. Aminiocentesis test used in ?
(a) prenatal diagnosis of chromosomal abnormalities
(b) fetal infections
(c) fetal sex determination
(d) All the above
112. किस आचार्य ने कौमार भृत्य को अष्टांग आयुर्वेद में प्रथम स्थान पर रखा है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) काश्यप
113. Disease related with Louse faeces –
(a) Kala Azar
(b) Trachoma
(c) Trench Fever
(d) Typhus
114. Leucopenia is found in –
(a) Viral fever
(b) Malaria fever
(c) Typhoid
(d) Pneumonia
115. आचार्य चरकानुसार रजोनिवृत्ति की आयु है ?
(a) 40 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 55 वर्ष
116. Moon face is seen in –
(a) Down’s syndrome
(b) Patau’s syndrome
(c) Turner’s syndrome
(d) Cushing’s syndrome
117. पुरूष हेतु अर्शोयन्त्र का परिणाम होता है ?
(a) 3 अंगुल लम्बा
(b) 4 अंगुल लम्बा
(c) 5 अंगुल लम्बा
(d) 7 अंगुल लम्बा
118. कौनसे रोगी का पृथक्करण करना आवश्यक नहीं है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) टिटेनस
(c) टाइफाइट
(d) डिप्थीरिया
119. Contaminated wound should be treated with –
(a) Debridement
(b) Suturing
(c) Cautery
(d) None
120. Main cause of gas gangrene is –
(a) Staphylococus
(b) Streptecocus
(c) Pseudomonai
(d) Clostridium perfringens
121. स्वर्णबसंत मालती रस का प्रयोग किसमें निर्दिष्ट है –
(a) ज्वर
(b) राजयक्ष्मा
(c) कुष्ठ
(d) रक्तपित्त
122. तक्र को दूध में मिलाने से बनने वाला पदार्थ है।
(a) मोरट
(b) दूध कूर्चिका
(c) तक्र कूर्चिका
(d) कोई नहीं
123. स्तन्य से किसका निष्कर्षण होता है –
(a) Metronidazole
(b) Penicilline
(c) Both
(d) None
124. Humoral immunity is related with –
(a) B lymphocyte
(b) T lymphocyte
(c) Both
(d) None
125. ‘चीन’ बंध किस स्थान पर निर्दिष्ट है –
(a) हस्त
(b) गुदा
(c) नेत्र
(d) संधि
126. गूढार्श मंे निर्दिष्ट है ?
(a) छेदन
(b) भेदन
(c) लेखन
(d) व्यधन
127. Which one is a P.E.M.(Protein Energy mal nutrition) disease –
(a) Acetycholin
(b) Bradykinin
(c) Cholicystokinin
(d) Insulin
128. ‘अहिफेन’ का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(a) शारंग्र्धर संहिता
(b) गदनिग्रह
(c) अष्टांग निघण्टु
(d) अष्टांग संग्रह
129. ‘कुमारी’ का सर्वप्रथम वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(a) शारंग्र्धर संहिता
(b) गदनिग्रह
(c) अष्टांग निघण्टु
(d) अष्टांग संग्रह
130. ‘तुलसी’ शब्द का नामतः उल्लेख सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(a) शारंग्र्धर संहिता
(b) गदनिग्रह
(c) अष्टांग निघण्टु
(d) अष्टांग संग्रह
131. Reserpin was extracted in –
(a) 1948
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1960
132. Pineal body is situated in –
(a) Brain
(b) Neck
(c) Uterus
(d) None
133. नृपतिवल्लभ रस का रोगाधिकार है ?
(a) ग्रहणी
(b) उरूस्तम्भ
(c) सूतिका रोग
(d) पाण्डु
134. गुन्जाभद्र रस का रोगाधिकार है ?
(a) ग्रहणी
(b) उरूस्तम्भ
(c) कुष्ठ
(d) श्वित्र
135. तालकेश्वर रस का रोगाधिकार है ?
(a) ग्रहणी
(b) उरूस्तम्भ
(c) कुष्ठ
(d) श्वित्र
136. शशिलेखा वटी का रोगाधिकार है ?
(a) ग्रहणी
(b) उरूस्तम्भ
(c) कुष्ठ
(d) श्वित्र
137. चरकानुसार नवायस लौह का अनुपान है ?
(a) मधु
(b) घृत
(c) मधु, घृत
(d) गोमूत्र
138. कम्पवात हेतु श्रेष्ठ औषध है –
(a) एरण्ड
(b) रास्ना
(c) अश्वगंधा
(d) केवाच
139. Rickets occurs in which age –
(a) 6 months – 2 years
(b) 9 months – 3 years
(c) 2 years – 3 years
(d) 2 years – 5 years
140. ‘गम्भीरिका’ किसका भेद है ?
(a) हिक्का
(b) दृष्टिगत नेत्ररोग
(c) दोनों
(d) उपयुक्त में कोई नहीं
141. ‘कच्छपी’ है ?
(a) क्षुद्ररोग
(b) प्रमेहपिडका
(c) तालुरोग
(d) उपर्युक्त सभी
142. किस अर्श के लक्षणों में प्रमेह शामिल है ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) रक्तज
143. ‘चक्रयंत्र’ का वर्णन सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में है ?
(a) रस रत्न समुच्चय
(b) रसार्णव
(c) रसेन्द्र चूडामणि
(d) आनन्द कन्द
144. ‘पंचमृत्तिका’ का वर्णन सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में है ?
(a) रस रत्न समुच्चय
(b) रसार्णव
(c) रसेन्द्र चूडामणि
(d) आनन्द कन्द
Latest Govt Job & Exam Updates: