Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2005 With Answer Key

Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2005

1. उत्क्षेप और स्थपनी किस प्रकार के मर्म है ? (सु. शा. 6/11)

(a) सद्यःप्राणहर 

(b) कालान्तर प्राणहर 

(c) रूजाकर

(d) विशल्यघ्न

Answer: (d)

2. चरकानुसार ‘अभेषज’ के भेद होते हैं। (च. चि. 1/1 पाद/5)

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 9

Answer: (a)

3. काश्यप के अनुसार ‘विशालस्तब्धनयन पर्वभेदोऽरतिक्लमः’ किस व्याधि का लक्षण है। (का. सू. वेदना अध्याय 25)

(a) आनाह

(b) आमदोष

(c) मूच्र्छा

(d) शिरःशलू

Answer: (a)

4. साध्य व्याधियों के कितने भेद होते है ? (च. सू. 10/9)

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

5. स्वर्णवंग में ‘स्वर्ण’ का प्रतिशत है ? (च. सू. 18)

(a) 2 %

(b) 4 %

(c) 5 % 

(d) Zero % 

Answer: (d)

6. ‘सैंधवादि अनुवासन वस्ति’ किसमें देते है।‘ (चक्रदत्त 25/9)

(a) आमवात

(b) वातरक्त

(c) संधिवात

(d) गुल्म

Answer: (a)

7. सुश्रुतानुसार उध्र्वजत्रुगत सिराओं की संख्या होती है ? (सु. शा. 37/50)

(a) 164

(b) 136

(c) 41

(d) 32

Answer: (a)

8. ……………… च सोमराजी विपाचिता। (च. सू. 2/24)

(a) विषघ्नी

(b) पक्वाशयरूजापहा

(c) मदविनाशिनी

(d) वातानुलोमनी

Answer: (a)

9. चरक संहिता सूत्र स्थान के ‘आरग्वधीय अध्याय’ में किस प्रकार की औषध का वर्णन है ?

(a) अन्तः परिर्माजन 

(b) बहिः परिर्माजन 

(c) शस्त्रप्रणिधान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (b)

10. उपशेते यदौचित्यात् ……………… सात्म्यं तदुच्यते। (च. सू. 6/49)

(a) देश

(b) रोगः

(c) ओकः

(d) काल

Answer: (c)

11. परूषक की family है ?

(a) Compositae

(b) Apocyanaceae

(c) Capparidaceae

(d) Tilliaceae

Answer: (d)

12. ‘आयुर्वेद प्रकाश‘ के लेखक हैं ?

(a) शंकर

(b) माधव उपाध्याय

(c) वोपदेव

(d) गणनाथसेन

Answer: (b)

13. यस्य लेखने शक्ति सः ………………………..। (हेमाद्रि)

(a) विशद

(b) खर

(c) रोपण

(d) कठिन

Answer: (b)

14. प्रकृति की संख्या हैं ?

(a) अष्ट

(b) षोडश

(c) चर्तुविशंति

(d) सप्तदश

Answer: (a)

15. ‘कुनटी’ किसका पर्याय है ?

(a) हरताल

(b) मनःशिला 

(c) गंधक

(d) कंकुष्ठ

Answer: (b)

16. ‘गौरीतेज’ किसका पर्याय है ?

(a) पारद

(b) अभ्रक

(c) गंधक

(d) कासीस

Answer: (b)

17. ‘छेद्य’ नेत्र रोगों की संख्या है ?

(a) 9

(b) 11

(c) 5

(d) 7

Answer: (b)

18. अश्मरी की चिकित्सा है। (सु. चि. 7/3)

(a) औषध

(b) शस्त्रकर्म

(c) दोनों

(d) असाध्य है 

Answer: (c)

19. ‘वृषणयोरवदरणं’ कौनसे प्रमेह का उपद्रव है। (सु. नि. 6/15)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

20. ‘मूठगर्भोदरार्शोऽशमरीभगन्दरमुखरोगेषु’ …………….. में शस्त्रकर्म का विधान है ? (सु. सू. 5/16)

(a) अभुक्तवतः

(b) पश्चातभक्त

(c) सामुदग् 

(d) प्राग्भक्त

Answer: (a)

21. चरकानुसार ‘शस्तं वातकफानाहक्रिमिशोफोदरार्शनाम्’ – किसके दुग्ध के गुणधर्म है। (च सू. 27/220)

(a) माहिषी क्षीर

(b) गव्य क्षीर 

(c) छाग क्षीर 

(d) उष्ट्र क्षीर 

Answer: (d)

22. रस तरंगिनी के अनुसार ‘पारद के मलदोष’ का निवारण किससे करते है ? (र. त. 5/23)

(a) त्रिफला

(b) चित्रक

(c) गृहकन्या

(d) राजवृक्ष

Answer: (d)

23. चरकानुसार ‘हपुषाद्य’ घृत का रोगाधिकार है ? (च. चि. 5/73)

(a) उदररोग

(b) गुल्म

(c) उन्माद

(d) वातरक्त

Answer: (b)

24. ‘व्रणशोफ’ के उपक्रम हैं ? (सु. सू 17/22-23)

(a) 7

(b) 24

(c) 36

(d) 60

Answer: (a)

25. चरकानुसार ‘विष’ के उपक्रम हैं ? (च. चि. 23/35-37)

(a) 7

(b) 24

(c) 36

(d) 60

Answer: (b)

26. ‘चतुर्विध अपकर्षण’ (शिरोविरेचन, वमन, विरेचन, आस्थापन) का निर्देश किसके संदर्भ में हैं ? (च. वि. 7/15)

(a) कृमि रोग 

(b) रक्तपित्त

(c) आमवात

(d) वातव्याधि

Answer: (a)

27. वाग्भट्टानुसार ‘वात के आवरण’ होते हैं ? (अ. हृ. नि. 16/49)

(a) 20

(b) 10

(c) 22

(d) 42

Answer: (c)

28. …………………. विषघ्नानां । (च. सू. 25/40)

(a) स्वर्ण

(b) खदिर

(c) विडंग

(d) शिरीष

Answer: (d)

29. स्त्री के अपत्यमार्ग में उत्तरवस्ति नेत्र कितना प्रवेश कराना चाहिए ? (च. सि. 9/66)

(a) 10 अंगुल 

(b) 4 अंगुल 

(c) 2 अंगुल 

(d) 1 अंगुल 

Answer: (b)

30. ‘कर्णनासं मृद्वाति’ सुश्रुतानुसार कौनसे ग्रह का लक्षण है। (च. चि. 30/300)

(a) स्कन्द ग्रह 

(b) पूतना ग्रह 

(c) अंधपूतना ग्रह 

(d) रेवती ग्रह 

Answer: (d)

31. ‘शपथभंग’ करने पर भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा लागू होती है।

(a) IPC 174 

(b) IPC 178 

(c) IPC 179 

(d) IPC 193 

Answer: (d)

32. ‘रौक्ष्याद्वार्युयदा गर्भ जातं जातं विनाशयेत्।‘ – कौनसे योनिव्यापद का लक्षण हैं ? (च. चि. 30)

(a) पुत्रघ्नी

(b) जातघ्नी

(c) लोहितक्षया

(d) रक्तज योनि 

Answer: (a)

33. शीतपित्त में कौनसे दोष की अधिकता रहती हैं ? (मा. नि. अ. 50/4)

(a)  वात

(b) पित्त

(c)  कफ

(d) रक्त

Answer: (a)

34. सुश्रुतानुसार ‘नासापाक’ की चिकित्सा हैं ? (अ. हृ. 20/14)

(a) वातघ्न

(b) पित्तघ्न

(c) कफघ्न

(d) त्रिदोषघ्न

Answer: (b)

35. ‘उदगारश्च सधूमाम्लः स्वेदो दाहश्च जायते’ – अष्टांग संग्रहकार के अनुसार किसका लक्षण हैं (अ. सं. नि.)

(a) अम्लपित्त

(b) विदग्धाजीर्ण

(c) पैत्तिक ग्रहणी

(d) अत्याग्नि रोग 

Answer: (b)

36. शूक धान्यों में अपथ्यतम है। (च. सू. 25/39)

(a) कोद्रव

(b) यवक

(c) यव

(d) प्रियंगु

Answer: (b)

37. मौदगल्य पारीक्ष किस मत के समर्थक थे। (च. सू. 25/9)

(a) सत्ववाद

(b) आत्मवाद

(c) रसवाद

(d) षड्धातुवाद

Answer: (b)

38. ‘हस्तपादशिरसां पंच्चपिण्डका निवर्तन्ते’’ – सुश्रुतानुसार गर्भ के कौनसे महीने की स्थिति है। (सु. शा. 3/15)

(a) तृतीय

(b) चतुर्थ

(c) पंचम्

(d) सप्तम्

Answer: (a)

39. धन्वतरि के मतानुसार गर्भ में सर्वप्रथम किस अंग की उत्पत्ति होती हैं ? (सु. शा. 3/30)

(a) हृदय

(b) शिर

(c) नाभि 

(d) सभी अंग एक साथ उत्पन्न होते है

Answer: (d)

40. ‘एक एव रस इत्युवाच’ – किस आचार्य का मत है। (च. सू. 26/7)

(a) भद्रकाप्य

(b) शाकुन्तेय

(c) धामार्गव

(d) कांकायन

Answer: (a)

41. ‘घृत’ किस दोष की परमौषध है। (अ. हृ. सू. 1/25)

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (b)

42. स्नेहौ मधुस्नेहौ जलस्नैहौवा। विशेषादान्तरीक्षोदकानुपानौ – विशेषतया मधु और स्नेह के साथ अंतरिक्ष जल का सेवन करना – किस प्रकार का विरूद्ध हैं ? (सु. सू. 20/15)

(a) मान

(b) कर्म

(c) संयोग

(d) वीर्य

Answer: (a)

43. किस ऋतु में अग्निकर्म का निषेध है (सु. सू. 12/5)

(a) ग्रीष्म ऋतु

(b) शरद ऋतु 

(c) ग्रीष्म $ शरद ऋतु 

(d) प्रावृट् ऋतु 

Answer: (c)

44. ‘इन्दु रश्मियाॅ’ किस दोष की परमौषध है। (अ. सं. सू. 21/4)

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (b)

45. मांस, असृक, कफ एवं मेदसार से कौन से गर्भ अवयव का निर्माण होता हैं ? (सु. शा. 4/30)

(a) जिहृवा

(b) हृदय

(c) वृषण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

46. चरकानुसार ‘अणुतैल’ की कल्प रूप में मात्रा है ? (च. सू 5/68)

(a) 1 पल 

(b) अर्द्ध पल 

(c) 2 पल 

(d) 1½ पल 

Answer: (b)

47. रक्तपित्त के प्रकुपित होने की संभावना किस ऋतु में अधिक होगी ?

(a) हेमन्त

(b) शिशिर

(c) वर्षा

(d) शरद

Answer: (d)

48. चरक ने ‘सौवीरान्जन’ का प्रयोग काल बतलाया है ? (च. सू. 5/15)

(a) नित्य

(b) 5वें या 8वें रात्रि में

(c) 5वें या 8वें दिन में 

(d) सप्ताह में 1 बार 

Answer: (a)

49. गर्भ, बाल, कुमार – वय वर्गीकरण किस आचार्य का अवदान हैं ?

(a) हारीत

(b) चरक

(c) भाव प्रकाश

(d) काश्यप

Answer: (d)

50. चरकानुसार मूलिनी द्रव्यों की संख्या है ? (च. सू. 1/75)

(a) 16

(b) 19

(c) 28

(d) 32

Answer: (a)

51. सुश्रुतानुसार कर्ण रोगों की संख्या है ?

(a) 4

(b) 28

(c) 25

(d) 18

Answer: (b)

52. उन्माद, अपस्मार, ग्रहबाधा नाशक मूत्र है ? (च. सू. 1/106)

(a) हस्ति

(b) उष्ट्र

(c) खर

(d) वाजि

Answer: (c)

53. चरक ने ‘चतुर्थक ज्वर’ के कितने भेद माने हैं ? (च. चि. 3/72)

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Answer: (b)

54. ‘रक्तपित्तहरो दाहमेदोघ्नो योनिदोषहृत‘ – सुश्रुतानुसार किस गण का गुणधर्म है ? (सु. सू. 38/49)

(a) श्यामादि गण 

(b) न्योग्रोधादि गण 

(c) वरूणादि गण 

(d) आरग्वधादि गण 

Answer: (b)

55. दोषादि के विशिष्ट मान के लिए चरक ने किस स्थान का निर्देश किया है। (च. सू. 30/34)

(a) सूत्र स्थान 

(b) विमान स्थान 

(c) कल्प स्थान 

(d) शारीर स्थान 

Answer: (b)

56. निम्न में से कम्पिल्लक का पर्याय है ?

(a) रक्तांग

(b) रेचक

(c) रंगदायक

(d) उर्पयुक्त सभी

Answer: (a)

57. निम्न में से रक्तस्राव रोधक उपाय नहीं है। (सु. सू 14/39)

(a) पाचन

(b) दहन

(c) संधान

(d) सीवन

Answer: (d)

58. दूष्यन्ति वातलानां च सेवनात – चरकानुसार कौनसा स्रोत्रस् दुष्टता का कारण है। (च. सू. 5/17)

(a) मांसवह

(b) मज्जावह

(c) अस्थिवह

(d) रक्तवह

Answer: (c)

59. रसादि साम्ये यत् कर्म विशिष्टं तत् ……………….. ।‘ (अ. ह. सू. 2/26)

(a) द्रव्यम्

(b) वीयम्

(c) रसम्

(d) प्रभावजम्

Answer: (d)

60. स्त्री शरीर में कितनी पेशीयाॅ अधिक होती है ? (सु. शा. 5/51)

(a) 10

(b) 8

(c) 4

(d) 20

Answer: (d)

61. शुक्रज ज्वर होता है ? (च. चि. 3/83)

(a) साध्य

(b) कृच्छ्रसाध्य

(c) याप्य

(d) असाध्य

Answer: (d)

62. चरकानुसार शिलाजतु सेवन काल में अपथ्य है। (च. चि. 1/पाद 3/63)

(a) विदाही अन्नपान

(b) कुलत्थ

(c) काकमाची

(d) अ, ब दानों 

Answer: (d)

63. ‘कोर संधि’ का उदाहरण है ? (सु. शा. 5/33)

(a) जानु

(b) अंस

(c) ग्रीवा

(d) पृष्ठवंश

Answer: (a)

64. स्वभावातः गुरू द्रव्य है ? (च. वि. 1/21)

(a) मुदग्

(b) माष

(c) यव

(d) श्यामक

Answer: (b)

65. ‘प्रकुंच’ किसका पर्याय है ?

(a) पल

(b) कर्ष

(c) प्रस्थ

(d) कोल

Answer: (a)

66. जौंक की लार से स्रावित होने वाला पदार्थ है ? (सु. सू. 13)

(a) ट्रिप्सिन

(b) हिपेरिन

(c) हीरूडिन

(d) हीस्टीडिन

Answer: (c)

67. चरकानुसार लघु द्रव्यों में कौनसा महाभूत प्राधान्य होता है ? (च. सू. 5/6)

(a) वायु, आकाश 

(b) वायु, अग्नि 

(c) वायु, अग्नि और आकाश 

(d) पृथ्वी और जल 

Answer: (a)

68. In foetal life 3rd weeks to 3rd months R.B.C. formation takes place in –

(a) Yolk Sac 

(b) Spleen

(c) Liver

(d) Bone marrow 

Answer: (a)

69. Hypothalamus is situated in

(a) Hind brain

(b) Mid brain 

(c) Fore brain

(d) Third ventricle 

Answer: (b)

70. Spinal cord terminates at

(a) L3

(b) L1 – L 2 

(c) L5

(d) None of the above 

Answer: (b)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur