रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 17-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)
1. अक्ल के दांत आमतौर पर किस आयु सीमा में बढ़ते हैं?
(a) 12-15 वर्ष
(b) 17-30 वर्ष
(c) 34-40 वर्ष
(d) 40-45 वर्ष
2. एक व्यक्ति के ……….. में मौजूद विशेष रंजक के कारण भूरी आंखें, नीली आंखें या काली आंखें होंगी।
(a) प्यूपिल
(b) कॉर्निया
(c) आइरिस
(d) कोरॉयड
3. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्विक प्रापक भी कहा जाता है क्योंकि
(a) उसके रक्त में एण्टिबॉडी मौजूद है
(b) उसके रक्त में एण्टिबॉडी का अभाव है
(c) उसके रक्त में एण्टिजेन का अभाव है
(d) उसके रक्त में एण्टिजेन और एण्टिबॉडी दोनों का अभाव है
4. मानव त्वचा बिना छाले पड़े अधिकतम कितना तापमान सह सकती है?
(a) 40०C
(b) 60०C
(c) 80०C
(d) 100०C
5. एक चींटी इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण आपने चारों ओर की वस्तुएं देख सकती है?
(a) सरल नेत्र
(b) सिर के ऊपर नेत्र
(c) अति विकसित नेत्र
(d) संयुक्त नेत्र
6. इलेक्ट्रिक लैम्प का आविष्कार किया था
(a) फोर्ड ने
(b) मार्कोनी ने
(c) एडीसन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
7. जब बर्फ पानी में पिघलता है, तब इसका
(a) आयतन बढ़ता है
(b) द्रव्यमान बढ़ता है
(c) आयतन घटता है
(d) द्रव्यमान घटता है
8. समान रफ्तार से बढ़ रही एक ट्रेन में बैठा हुआ एक बालक हवा में एक गेंद सीधे उछालता है, तो
(a) गेंद उसके सामने गिरेगी
(b) गेंद उसके पीछे गिरेगी
(c) गेंद उसके हाथ में गिरेगी
(d) गेंद नीचे नहीं आएगी
9. एक छड़ चुम्बक को दो टुकड़ों में यदि तोड़ा जाए, तो
(a) प्रत्येक टुकड़ा एक चुम्बक होगा जिसने एक सिरे पर उत्तर मेरू एवं दूसरे सिरे पर दक्षिण मेरू होगा
(b) दोनों टुकड़ों का चुम्बकत्व खत्म हो जाएगा
(c) लम्बा टुकड़ा एक छड़ चुम्बक का कार्य करेगा
(d) एक टुकड़े के दोनों ओर उत्तर मेरू दूसरे टुकड़े के दोनों ओर दक्षिण मेरू होगा
10. एक ही वाट के बल्ब की तुलना में ट्यूबलाइट की रोशनी शीतल महसूस होती है क्योंकि
(a) ट्यूब, बल्ब से ज्यादा ऊंचाई में लगाई जाती है
(b) ट्यूब का सतही क्षेत्रफल बल्ब से अधिक होता है
(c) ट्यूब में टंग्स्टन का उपयोग नहीं किया जाता है
(d) ट्यूब कम बिजली की खपत करती है
11. किस बिन्दु पर सेण्टीग्रेड और फारेनहाइट का तापमान समान होता है?
(a) 10०C
(b) 0०C
(c) -10०C
(d) -40०C
12. 2 संख्याओं का म.स. 7 और ल.स. 210 है। यदि एक संख्या 35 है, तो दूसरी संख्या बताएं।
(a) 14
(b) 21
(c) 42
(d) इनमें से कोई नहीं
13. एक बिजली का उपकरण हर 60 सेकण्ड के बाद बीप (एक आवाज) प्रस्तुत करता है। एक ओर बिजली का उपकरण हर 60 सेकण्ड के बाद बीप प्रस्तुत करता है। उन्होंने एकसाथ सुबह 10 बजे बीप किया था, तो अगली बार वे कब सबसे पहले एकसाथ बीप करेंगे?
(a) प्रात: 10:30 बजे
(b) प्रात: 10:08 बजे
(c) प्रात: 10:59 बजे
(d) प्रात: 11 बजे
14. (1+0.1+0.01+0.001) का मान है
(a) 1.001
(b) 1.011
(c) 1.003
(d) 1.111
15.
(a) 0.13
(b) 0.74
(c) 0.9
(d) 1
16. निम्न में से कौन सबसे छोटी भिन्न है?
(a) 9/13
(b) 17/26
(c) 28/39
(d) 33/52
17. 1/0 का मान होगा
(a) 1
(b) 0
(c) अपरिमिति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
18. एक लड़के से एक संख्या को 12 से गुणा करने के लिए कहा जाता है। भूलवश वह संख्या को 12 से गुणा कर देता है एवं सही उत्तर से उसका उत्तर 63 ज्यादा आता है, तो संख्या थी
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 12
19. सबसे बड़ी संख्या बताएं जो 210, 315, 147 और 168 को पूर्णतया विभाजित करती है।
(a) 3
(b) 7
(c) 21
(d) 4410
20. 300 पृष्ठ वाली एक पुस्तक को क्रमांकन करने के लिए कितने अंकों की जरूरत पड़ेगी?
(a) 299
(b) 492
(c) 789
(d) 792
21. प्रथम बांग्ला कलाकार, जिन्हें ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार मिला था, वो हैं
(a) उत्तम कुमार
(b) सौमित्र चट्टोपाध्याय
(c) बी एन सिरकर
(d) प्रसेनजीत
22. एक लड़के ने एक लड़की को अपने चाचा के पिता के बड़े पुत्र की पुत्री के रूप में परिचित कराया। उस लड़की का लड़के से क्या रिश्ता है?
(a) भतीजा
(b) चचेरा
(c) बहन
(d) चाची
23. राजू ने निश्चय किया कि वह नौकरी पाने के 3 वर्ष बाद शादी करेगा। कक्षा 12 उत्तीर्ण करते समय वह 17 वर्ष का था, कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद, उसने स्नातक की पढ़ाई 3 वर्ष में पूरी की एवं पीजी कोर्स 2 वर्ष में पूरा किया। पी जी का कोर्स पूरा करने के ठीक 1 वर्ष बाद उसे नौकरी मिलती है। वह किस आयु में शादी करेगा?
(a) 27 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 23 वर्ष
24. ‘नॉट’ इनमें से किसकी गति की इकाई है?
(a) प्रकाश तरंग
(b) समुद्री जहाज
(c) ध्वनि तरंग
(d) हवाई जहाज
25. सजीव और निर्जीव के दो सबसे बेहतर कारणों से संलग्न इनमें से कौन सा एक सही उत्तर है?
(a) वृद्धि और प्रचलन
(b) उत्तेजनशीलता और प्रचलन
(c) श्वसन और उत्सर्जन
(d) प्रजनन और प्रचलन
26. दूध को मथने पर मलाई इनमें से किस कारण से अलग हो जाती है?
(a) घर्षण बल
(b) ससंजक बल
(c) गुरूत्व बल
(d) अपकेन्द्रीय बल
27. METAL का जो सम्बन्ध CONDUCTION से है, ठीक वही सम्बन्ध PLASTIC का इनमें से किससे है?
(a) PETROCHEMICALS
(b) INDUSTRIES
(c) INFLAMMATION
(d) INSULATION
28. वर्णों के A से Z अक्षर आरोही क्रम में क्रमिक सांखियक मूल्यों में दिए गए हैं एवं SORE शब्द के अक्षरों के सांख्यिक मूल्यों का योग 57 है। GATE शब्द में प्रयुक्त अक्षरों के सांख्यिक मूल्यों का योग कितना है?
(a) 33
(b) 23
(c) 13
(d) 43
29. दिल्ली से मेरठ के लिए आखिरी बस रात 10 बजे छूटती है। यदि बसे प्रत्येक 3 घण्टे के समान अन्तराल पर छूटती हैं एवं कुल 6 बसे हैं, तो तीसरी बस दिल्ली से कब छूटेगी?
(a) रात 1 बजे
(b) रात 7 बजे
(c) दोपहर 1 बजे
(d) सुबह 7 बजे
30. इनमें से कौन सी गैस हवा से हल्की है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) अमोनिया
(d) क्लोरीन
31. अमलगम (पारद मिश्रण) है
(a) मिश्रधातु जिसमें कार्बन है
(b) मिश्रधातु घर्षण रोधकता अधिक है
(c) मिश्रधातु जिसमें एक तत्व के रूप में पारा मौजूद है
(d) बहुत ही रंगयुक्त मिश्रधातु
32. न्यूट्रॉन बम को किसी शहर में गिराए जाने पर इसकी सबसे प्रमुख विशेषता जो परिलक्षित होगी, वह है
(a) सजीव पदार्थों एवं भवनों दोनों को नुकसान पहुंचेगा
(b) भवनों को नुकसान पहुंचेगा मगर सजीव पदार्थों को नहीं
(c) सजीव पदार्थों को नुकसान पहुंचेगा मगर भवनों को नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
33. इनमें से किस प्रक्रिया द्वारा प्रकाश ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में बदलती है?
(a) श्वसन
(b) विण्वन
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) प्रकाश श्वसन
34. एक फैदम (Fathom) का मान है
(a) 6 मी
(b) 6 फीट
(c) 60 फीट
(d) 100 सेमी
35. श्याम एवं श्वेत टीवी सेट के पिक्चर ट्यूब में केवल एक इलेक्ट्रॉन गन है जिससे परदे पर तस्वीर उत्पन्न होती है। रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन गन की संख्या है
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 6
36. पेरिस्कोप की कार्य प्रणाली किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?
(a) केवल परावर्तन
(b) केवल वर्तन
(c) परावर्तन एवं वर्तन
(d) परावर्तन एवं व्यतिकरण
37. थर्मोस्टेट
(a) एक यन्त्र है, जो स्नान उपकरण के तापमान में भिन्नता ले आता है
(b) एक औजार है, जिससे थर्मामीटर की सटीकता निर्धारित होती है
(c) एक यन्त्र है, जो पानी वाले स्नान उपकरण या ओवन में स्थिर तापमान बनाए रखता है
(d) आधुनिक किस्म का एक थर्मोफ्लास्क है, जो ऊष्मा के समान विभाजन के सिद्धान्त पर कार्य करता है
38. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) डायनेमो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है एवं विद्युत मोटर यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(b) डायनेमो यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलता है
(c) डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलते हैं
(d) डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं
39. इनमें से कौन बरनौली के सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) गैस लाइटर
(b) गैस स्टोव
(c) बुनसेन बर्नर
(d) इनमें से कोई नहीं
40. इनमें से कौन सा कथन प्रेशर कुकर के लिए सही नहीं है?
(a) वाष्प भोजन को जल्दी पकने में मदद करता है
(b) उच्च दबाव के अन्तर्गत, द्रव का क्वथनांक घटता है
(c) ईधन की खपत में यह बचत करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
41. एक सेना का सेनापति 36562 सैनिकों के साथ एक पूर्ण वर्ग तैयार करने की इच्छा रखता है, इसकी व्यवस्था के बाद कुछ सैनिक बच गए, तो कितने सैनिक बच गए थे?
(a) 36
(b) 65
(c) 81
(d) 97
42. यदि 40, 10, 25, 20, 35 एवं x का औसत 25 है, तो x का मान है
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35
43. 24 लड़के और उनके शिक्षक की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु निकाल दी जाए, तो औसत आयु 1 वर्ष कम हो जाती है, तो शिक्षक की आयु है
(a) 38 वर्ष
(b) 39 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 41 वर्ष
44. यदि एक संख्या के 3/8 एवं 2/7 का अन्तर 50 है, तो संख्या है
(a) 500
(b) 520
(c) 540
(d) 560
45. यदि किसी संख्या के 16% का 40%, 8 है, तो वह संख्या है
(a) 200
(b) 225
(c) 125
(d) 320
46. राजीव की आयु 15 वर्ष के बाद 5 वर्ष पहले की उसकी आयु की 5 गुना होगी। राजीव की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 50 वर्ष
47. किसी वस्तु को रू. 48 में बेचने पर एक व्यक्ति को 20% की हानि होती है। 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसका विक्रय मूल्य होगा?
(a) रू. 52
(b) रू. 56
(c) रू. 68
(d) रू. 72
48. राम, श्याम और कमल एकसाथ एक साझा व्यवसाय शुरू करते हैं। उनकी पूंजी का अनुपात 3:4:7 है। यदि उनका वार्षिक लाभ रू. 21000 है, तो इस लाभ में कमल का हिस्सा होगा
(a) रू. 12500
(b) रू. 10500
(c) रू. 15000
(d) रू. 10000
49. एक आयत की लम्बाई 10% बढ़ाई जाती है एवं चौड़ाई 10% घटाई जाती है। अब नये आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) न बढ़ेगा और न ही घटेगा
(b) 1% बढ़ेगा
(c) 1% घटेगा
(d) 10% घटेगा
50. कागज की एक शीट का छायाप्रति मूल्य रू. 1 है। यद्यपि प्रथम 1000 शीट के बाद सभी छायाप्रतियों पर 2% की छूट दी जाती है, तो 5000 शीट की छायाप्रतियों का खर्च आएगा
(a) रू. 3920
(b) रू. 3980
(c) रू. 4900
(d) रू. 4920
51. इनमें से पेन्सिल में क्या इस्तेमाल किया जाता है?
(a) चारकोल
(b) सिलिकॉन
(c) फॉस्फोरस
(d) ग्रेफाइट
52. ‘ब्लैक बॉक्स’ शब्द का प्रयोग निम्न में से किसके लिए साधारणतया उपयोग किया जाता है?
(a) यह एक बॉक्स है जिसमें विकिरण की रोकथाम के लिए उच्च ग्रेड के यूरेनियम को रखा जाता है
(b) यह एक टाइम कैप्सूल है जिसमें महत्वपूर्ण घटनाओं को लिपिबद्ध किया जाता है जो किसी बार के लिए भी खोली जाएगी
(c) यह हवाई जहाज में एक फ्लाइट रिकॉर्डर है
(d) उपरोक्त् में से काई नहीं
53. हमारे राष्ट्रीय झण्डे के धर्मचक्र में कितने स्पोक हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं
54. संसद द्वारा पारित कोई विधेयक जब राष्ट्रपति के पास उनकी सम्मति के लिए भेजा जाता है, तो उनके लिए कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वे उसे हस्ताक्षरित कर सकते हैं
(b) वे इस पर हस्ताक्षर करने से अस्वीकार कर सकते हैं
(c) वे इसे संसद में पुनर्विचार के लिए लौटा सकते हैं
(d) वे इसमें सुधार कर सकते हैं
55. भारत की संसद गठित है
(a) केवल लोकसभा से
(b) केवल राज्यसभा से
(c) लोकसभा और राज्यसभा से
(d) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति से
56. भारत के राष्ट्रपति को हटाने हेतु उनके विरूद्ध महाभियोग किसके द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है?
(a) राज्यसभा द्वारा
(b) लोकसभा द्वारा
(c) लोकसभा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सभापति द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों द्वारा
57. गांधी जी को ‘महात्मा’ नाम दिया था
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(d) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने
58. पहली भारतीय महिला जिन्हें ‘भारत रत्न’ का सम्मान मिला, हैं
(a) मदर टेरेसा
(b) सरोजिनी नायडू
(c) इन्दिरा गांधी
(d) विजयालक्ष्मी पण्डित
59. ……….. को विश्व का ‘शुगर बॉल’ भी कहा जाता है।
(a) थाइलैण्ड
(b) जापान
(c) क्यूबा
(d) चीन
60. सारनाथ ………. राज्य में है।
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
61. ‘किसी भी व्यक्ति से उसका सम्प्रदाय या जाति मत पूछो’ यह उक्ति किसकी थी?
(a) कबीर
(b) रामानन्द
(c) रामानुज
(d) चैतन्य
62. पर्सिया के शाह और मुगलों के बीच कलह की वजह ………….. के नियन्त्रण को लेकर थी।
(a) काबुल
(b) कन्धार
(c) गजनी
(d) कुन्दुज
63. वास्को–डि-गामा कब भारत आया था?
(a) सन् 1492 में
(b) सन् 1498 में
(c) सन् 1398 में
(d) सन् 1542 में
64. किस भारतीय राजा ने नेपोलियन से अनुरोध किया कि वह ब्रिटिश को भारत से हटा दे?
(a) झांसी की रानी
(b) जय सिंह
(c) शिवाजी
(d) टीपू सुल्तान
65. भारत के प्रतीक चिन्ह के आधार प्लेट के नीचे अंकित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द कहां से लिया गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) सत्पथ ब्राह्म्मण
(c) रामायण
(d) मुण्डक उपनिषद्
66. तंजावुर के विशाल शिव मन्दिर को बनवाया था
(a) राजेन्द्र चोल ने
(b) राजाराज चोल ने
(c) चन्देला ने
(d) राष्ट्रकूट ने
67. चारमीनार किसने बनवाई थी?
(a) इब्राहिम कुतुबशाह ने
(b) कुली आदिल शाह ने
(c) अली आदिल शाह ने
(d) इब्राहिम आदिल शाह II ने
68. सूर्य की सबसे बाहरी परत को कहा जाता है
(a) स्थलमण्डल
(b) प्रकाशमण्डल
(c) वर्णमण्डल
(d) परिमण्डल
69. ज्वार भाटा सबसे उच्चतम पर होते हैं
(a) जब पृथ्वी, सूर्य के बिल्कुल निकट होती है
(b) जब पृथ्वी, चन्द्रमा के बिल्कुल निकट होती है
(c) बसन्त में
(d) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं
70. संख्या 5231698 में ऐसे कितने अंक हैं, जिनमें से प्रत्येक अंकों को आरोही क्रम में पुनर्व्यवस्थित करने पर संख्या के प्रारम्भ उतनी ही दूरी पर होंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं
71. किसी एक वर्ष में 25 अगस्त को अगर बृहस्पतिवार था, तो उस महीने में कितने सोमवार थे?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छ:
72. भारत में भूरी क्रान्ति का सम्बन्ध है
(a) उर्वरक उत्पादन से
(b) मछली उत्पादन से
(c) अण्डा उत्पादन से
(d) चर्म उत्पादन/गैर पारम्परिक ऊर्जा से
73. ‘बंगाल का शोक’ किस नदी को कहा जाता है?
(a) दामोदर
(b) हुगली
(c) कटीगंगा
(d) ब्रह्म्मपुत्र
74. सचिन तेन्दुलकर ने किस क्रिकेट ग्राउण्ड पर 100वां अन्तर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया था?
(a) ब्रिसबेन
(b) ओवल
(c) पर्थ
(d) मीरपुर
75. उस मन्दिर का नाम बताएं, जो अपने बन्द तहखाने में प्रचुर धनसम्पत्ति के लिए सुर्खियों में था?
(a) सोमनाथ
(b) दक्षिणेश्वर
(c) सूर्य मन्दिर
(d) स्वामी पद्यनाभ मन्दिर
76. ऐनी बेसेण्ट किस राष्ट्र से आई थी?
(a) स्विट्जरलैण्ड
(b) आयरलैण्ड
(c) इंग्लैण्ड
(d) पॉलैण्ड
77. ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ का तात्पर्य है
(a) लघु स्तरीय एवं वृहत् स्तरीय उद्योगों की सह-उपस्थिति
(b) अमीर एवं निर्धन की सह-उपस्थिति
(c) गैर-सरकारी एवं सरकारी सेक्टर की सह-उपस्थिति
(d) कृषि और भारी उद्योग दोनों को समान महत्व देना
78. सौर्य प्रणाली का कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर सबसे तेजी से घूमता है?
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) शनि
79. चन्द्रग्रहण होने की वजह है
(a) सूर्य और पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा का आना
(b) सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी का आना
(c) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में सूर्य का आना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
80. ‘महानयक’ उत्तम कुमार का प्रकृत नाम था
(a) अरूण चट्टोपाध्याय
(b) सौमित्र चट्टोपाध्याय
(c) अभीक चट्टोपाध्याय
(d) अभिजीत चट्टोपाध्याय
81. अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति को युग का रूस्तम एवं उस समय का नायक कहा जाता है?
(a) मलिक काफूर
(b) गाजी मलिक
(c) जफर खान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
82. उस राजा का नाम बताएं, जिसने अपने दरबार में किसी को हंसने की अनुमति नहीं दी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन
83. निम्न में से किसने ब्रिटिश का सबसे ज्यादा प्रतिरोध किया?
(a) राजपूत
(b) मुगल
(c) सिख
(d) मराठा
84. सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया?
(a) 336 ई.पू.
(b) 326 ई.पू.
(c) 320 ई.पू.
(d) 308 ई.पू.
85. उस मुगल सम्राट का नाम बताएं, जिसकी सीढियों से अचानक गिरने से मौत हुई थी?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
86. निम्न में से गुरू नानक का जन्म स्थल क्या था?
(a) आनन्दपुर
(b) अमृतसर
(c) तलवण्डी
(d) नानदेड
87. महात्मा गांधी हमेशा के लिए दक्षिण अफ्रीका छोड़कर कब भारत लौट आए थे?
(a) 1914 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1916 ई.
(d) 1919 ई.
88. निम्न में से कौन क्रान्तिकारी बाद में एक योगी एवं दार्शनिक बन गया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) अरबिन्द घोष
(c) लाला लाजपत राय
(d) आगरकर
89. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) मदनमोहन मालवीय ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
90. ‘वन्दे मातरम्’ पहली बार कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था?
(a) 1886 ई. में
(b) 1892 ई. में
(c) 1896 ई. में
(d) 1904 ई. में
91. निम्न में से किसे ‘1942 के भारत छोड़ो आन्दोलनकी वीरांगना’ कहा जाता है?
(a) डॉ. ऐनी बेसेण्ट
(b) सुचेता कृपलानी
(c) अरूणा आसफ अली
(d) सरोजिनी नायडू
92. कौन से पहले भारतीय ने इण्डियन सिविल सर्विस उत्तीर्ण की थी?
(a) दादाभाई नौरोजी ने
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(c) बाल गंगाधर तिलक ने
(d) डी एन वाचा ने
93. रामप्रसाद बिस्मिल इनमें से किससे जुड़े हुए थे?
(a) काकोरी बम मामला
(b) अलीपुर बम मामला
(c) मेरठ षड्यन्त्र मामला
(d) कानपुर षड्यन्त्र मामला
94. भारत में पहली बार रेलवे इनमें से किस गवर्नर जनरलशिप के अधीन शुरू की गई थी?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
95. सिन्धु घाटी सभ्यता के वृहत् स्नानगृह (ग्रेट बाथ) की खोज इनमें से किस जगह में हुई थी?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) रोपड़
96. सिन्धु घाटी के लोगों की मुहर में किस भगवान की प्रतिकृति का मुद्रण मिला था?
(a) अग्नि
(b) इन्द्र
(c) वरूण
(d) पशुपति
97. हड्प्पाकी खुदाइयों में प्राप्त नृत्य मुद्रा में लड़की की विख्यात आकृति इनमें से किसकी बनी हुई थी?
(a) टेराकोटा
(b) स्टीटाइट
(c) कांस्य
(d) लाल चूना-पत्थर
98. निम्न में से कौन सा कथन बुद्ध और महावीर के बारे में सही नहीं है?
(a) वर्ण की धारणा के बारे में दोनों के आचरण समान थे
(b) वे दोनों एक ही शताब्दी में जन्मे थे
(c) दोनों ने ही सरल, नैतिक एवं सादगी भरे जीवन की शिक्षा दी
(d) वे दोनों जन्म से क्षत्रिय थे
99. प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध चिकित्सक धन्वन्तरी किसके दरबार की शोभा थे?
(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
100. इनमें से किसने भारत में पारसियों के मशहूर पर्व नवरोज की शुरूआत की?
(a) बलबन
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Latest Govt Job & Exam Updates: