Ayurveda PG Entrance Exam-2002
1. Dose of Amyl Nitrate is –
(a) 0.5 – 0.7 ml
(b) 1 – 2 ml
(c) 0.4 – 0.5 ml
(d) 1 – 0.5 ml
2. Amlodipine is used in –
(a) Anaemia
(b) Hyperlipidaemia
(c) Tuberculosis
(d) Hypertension
3. इन्द्रवृक्ष किसका पर्याय है ?
(a) पाठा
(b) अर्जुन
(c) कुटज
(d) आरग्वध
4. आमवात की तुलना किस रोग से कर सकते है ?
(a) Osteo Arthritis
(b) Gout
(c) Rheumatoid Arthritis
(d) None
5. आध्यात्म गुणों की संख्या है ?
(a) 6
(b) 41
(c) 10
(d) 5
6. ग्रन्थिभूत आर्तव में दोष है ?
(a) वात, पित्त
(b) वात, कफ
(c) त्रिदोष
(d) पित्त, कफ
7. Vocal Fremitus absent in –
(a) Pulmonary collapse
(b) Pleural effussion
(c) Pneumothorex
(d) None
8. निरूत्थ है ?
(a) रस परीक्षा
(b) आसव परीक्षा
(c) भस्म परीक्षा
(d) पर्पटी परीक्षा
9. उपचयकर है ?
(a) रूक्षण
(b) वृंहण
(c) लंघन
(d) लेखन
10. किस प्रायोगिक क्रिया में फुफ्फुस में सर्वाधिक वायु जाती है ?
(a) व्यायाम में
(b) निद्रा में
(c) प्राणायाम में
(d) दौडने में
11. किस संस्कार के असम्यक होने पर मन्यास्तम्भ हो सकता है ?
(a) कर्णवेधन
(b) जातकर्म
(c) चूडाकर्म
(d) निष्क्रमण
12. कल्क: स्नेह: द्रव का स्नेह कल्पना में अनुपात होता है ?
(a) 1: 8: 64
(b) 1: 4: 16
(c) 1: 4: 8
(d) 8: 16: 32
13. रूद्रभाग होता है ?
(a) ¼
(b) ½
(c) 1/11
(d) ⅛
14. वैद्यमानी होता है ?
(a) कुशल वैद्य
(b) मूर्ख वैद्य
(c) अतिकुशल वैद्य
(d) सामान्य वैद्य
15. आसव, अरिष्ट में कल्क का प्रक्षेप होता है गुड से ?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/8
(d) 1/10
16. पारद के कितने संस्कारो से देह सिद्वि होती है ?
(a) 8
(b) 18
(c) 15
(d) 12
17. रस माणिक्य का निर्माण होता है ?
(a) पारद + हरताल
(b) पारद + अभ्रक
(c) हरताल + गंधक
(d) हरताल + अभ्रक
18. शिर में से शल्य निकालने से के बाद में प्रयुक्त वर्ति हैं –
(a) सर्पिवर्ति
(b) शिरोवर्ति
(c) बालवर्ति
(d) मेदवर्ति
19. रसभैरव की स्थापना किस दिशा में करते है ?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
20. कज्जली है ?
(a) Red sulphide of mercury
(b) Black sulphide of mercury
(c) Black oxide of mercury
(d) Red oxide of mercury
21. कौनसा रस रोपण कर्म करता है –
(a) कषाय
(b) कटु
(c) तिक्त
(d) मधुर
22. दोष दूष्य समूच्र्छना किस क्रिया काल में होती है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
23. पारद का विशिष्ट गुरूत्व होता है ?
(a) 13.6
(b) 11.4
(c) 19.7
(d) 7.6
24. माधव के अनुसार बीजक है ?
(a) दोनों हाथ व सिर से गर्भ का निकलना
(b) शिर व एक पैर से गर्भ का निकलना
(c) एक हाथ व सिर से गर्भ का निकलना
(d) उपरोक्त सभी
25. विष्कम्भ होता है ?
(a) सिर, हाथ व पैर से उदय
(b) सिर व एक हाथ से उदय
(c) पीठ से उदय
(d) कोई नहीं
26. काकमाची तिक्त होने पर भी पित्तवर्धक हैं –
(a) गुण से
(b) वीर्य से
(c) विपाक से
(d) प्रभाव से
27. कौनसा रस अग्निप्रधान है ?
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) तिक्त
(d) कषाय
28. अष्टांग संग्रहानुसार महागुण है ?
(a) वात, पित्त, कफ
(b) सत्व, रज, तम
(c) शब्द, स्र्पश, रूप
(d) उपरोक्त सभी
29. मानस दोष है ?
(a) सत्व, रज, तम
(b) सत्व, रज
(c) रज, तम
(d) सत्व, तम
30. लिंगनाश में प्रयुक्त शस्त्र है ?
(a) वृद्धिशस्त्र
(b) यववक्र
(c) मण्डलाग्र
(d) वेतसपत्र
31. गन्धक का गलनांक होता है ?
(a) 119 °C
(b) 220 °C
(c) 310 °C
(d) 408 °C
32. पारद का नैवेद्य है –
(a) अभ्र ग्रास
(b) माक्षिक ग्रास
(c) ताम्र ग्रास
(d) रजत ग्रास
33. Cat’s eyes है ?
(a) गोमेद
(b) वैदूर्य
(c) हीरा
(d) जहरमोहरा
34. मित्रपंचक का प्रयोग करते है ?
(a) पुट परीक्षाणार्थ
(b) कूपीपक्व परीक्षाणार्थ
(c) भस्म परीक्षाणार्थ
(d) अवलेह परीक्षाणार्थ
35. तामलकी को चरक ने किस स्कन्ध में रखा है ?
(a) कटु
(b) तिक्त
(c) कषाय
(d) मधुर
36. दोलायन्त्र का प्रयोग करते है ?
(a) मर्दन
(b) मूच्र्छन
(c) स्वेदन
(d) मारण
37. तण्डुलीय का प्रयोग करते है ?
(a) योनिकन्द में
(b) अपस्मार में
(c) प्रदर में
(d) हृद्रोग में
38. प्राणोरसेन्द्रस्य है ?
(a) अभ्रक
(b) माक्षिक
(c) वैक्रान्त
(d) गन्धक
39. रस पूजा के प्रकार है ?
(a) 5
(b) 3
(c) 6
(d) 7
40. श्रेष्ठ सुखविरेचक है ?
(a) आरग्वध
(b) स्नुही
(c) त्रिवृत्त
(d) कम्पिल्लक
41. याप्य और अनुपक्रम्य किसके भेद है ?
(a) साध्य के
(b) असाध्य के
(c) कृच्छ्रसाध्य के
(d) सुखसाध्य के
42. Which carries impure blood –
(a) Portal vein
(b) Pulmonary atery
(c) Pulmonary vein
(d) Coronary artery
43. Dose of insulin in IDDM is –
(a) 0.1 -0.2 U Kg/day
(b) 0.4 -0.8 U Kg/day
(c) 1.5 -2.0 U Kg/day
(d) 3.0 -4.0 U Kg/day
44. श्रेष्ठ कृमिघ्न है ?
(a) पलाश
(b) विडंग
(c) निम्ब
(d) खदिर
45. प्रकृति विघात चिकित्सा किस रोग में करते है ?
(a) वातव्याधि
(b) उदररोग
(c) कृमिरोग
(d) शिरोरोग
46. विजयरक्षित किस ग्रन्थ के व्याख्याकार है ?
(a) भावप्रकाश
(b) चरक
(c) माधवनिदान
(d) शारंग्र्धर
47. सत्वसार पुरूष का लक्षण है ?
(a) बलवान
(b) प्रवर सत्व
(c) समप्रमाण
(d) सुसंहनन
48. नेत्र का द्वितीय पटल है ?
(a) मांसाश्रित
(b) तेजोजलाश्रित
(c) मेदोश्रित
(d) अस्थि आश्रित
49. सुश्रुतानुसार रोहिणी कौनसी त्वचा है ?
(a) चतुर्थ
(b) पंचम
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी
50. पूयालस का अधिष्ठान है ?
(a) नासा
(b) कर्ण
(c) त्वचा
(d) नेत्र
51. अन्यतोवात है ?
(a) नासारोग
(b) शिरोरोग
(c) नेत्ररोग
(d) हृद्रोग
52. Collagen fibers becomes active after how many days –
(a) 2 weeks
(b) 1 week
(c) 3 weeks
(d) 1 month
53. नासारोग नहीं है ?
(a) उपकुश
(b) दीप्त
(c) भ्रंशथु
(d) अपीनस
54. HgS में पारद व गंधक का अनुपात होता है ?
(a) 1: 1
(b) 1: 6
(c) 6: 1
(d) 1: 4
55. चन्दन एवं मृणाल का उदर पर लेप किस रोग में करते है ?
(a) किक्किस
(b) उदावर्त
(c) मूढगर्भ
(d) विचर्चिका
56. नाग की विशिष्ट घनत्व है ?
(a) 13.4
(b) 16.4
(c) 19.4
(d) 11.3
57. अश्रुनाडी किसका उपद्रव है ?
(a) पर्वणी
(b) अजकाजात
(c) तिमिर
(d) पूयालस
58. ताम्र भस्म का वर्ण होता हैं।
(a) रक्त
(b) पीत
(c) श्वेत
(d) कृष्ण
59. वंग का गलनांक होता है ?
(a) 410 °C
(b) 233 °C
(c) 313 °C
(d) 1015 °C
60. हृदयार्णव रस का प्रमुख घटक हैं।
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) ताम्र
(d) लौह
61. भल्लातक का योग हैं ?
(a) संजीवनी वटी
(b) श्वास कुठार रस
(c) त्रिभुवन कीर्ति रस
(d) ग्रहणी कपाट रस
62. पित्त का संचय होता हैं ?
(a) वर्षा में
(b) शरद में
(c) हेमन्त में
(d) ग्रीष्म में
63. ‘‘देहन्द्रिय बलं परम्’ किसके लिए कहा गया हैं।
(a) शुक्र
(b) रसायन
(c) ओज
(d) कफ
64. कल्याणकावलेह का रोगाधिकार है ?
(a) श्वास
(b) कास
(c) ग्रहणी व अतिसार
(d) विबंध
65. ‘‘अनिलापहम्’’ का अर्थ हैं ?
(a) वातवर्धक
(b) वातशामक
(c) वातल
(d) वातानुलोमक
66. तापीज किसका पर्याय हैं ?
(a) वैक्रान्त
(b) विमल
(c) गन्धक
(d) माक्षिक
67. वडिश है ?
(a) अनुशस्त्र
(b) ताल यंत्र
(c) नाडी यंत्र
(d) शस्त्र
68. राजस गुण से बढता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) रक्त
69. बुद्धि के अतियोग, अयोग व मिथ्या योग से होता है ?
(a) उन्माद
(b) अपस्मार
(c) अतत्वाभिनिवेश
(d) प्रज्ञापराध
70. ताम्र की प्राप्ति कौनसे खनिज से होती है ?
(a) Malachite
(b) Magnetite
(c) Polybasite
(d) Anglesite
71. कृष्णराम भट्ट किस ग्रन्थ के लेखक है ?
(a) रसेन्द्र सार संग्रह
(b) रस मंगल
(c) सिद्धभैषज मणिमाला
(d) रस सार संग्रह
72. युक्ति का संबंध किससे है ?
(a) अनेकता से
(b) एकता से
(c) योजना से
(d) नित्यता से
73. अणु, हृस्व, दीर्घ व महत् किसके भेद है ?
(a) संयोग के
(b) परिमाण के
(c) विभाग से
(d) संस्कार के
74. जातीफल का प्रयोज्यांग है ?
(a) बीज
(b) फल
(c) पुष्प
(d) पत्र
75. जावित्री है ?
(a) फलावरण
(b) बीजावरण
(c) पुष्पावरण
(d) मूल
76. गौरीपाषाण है ?
(a) गंधक
(b) हरताल
(c) संखिया
(d) गोदन्ती
77. चित्रक का प्रयोज्यांग है ?
(a) मूल
(b) मूलत्वक
(c) पुष्प
(d) फल
78. कुष्ठ का प्रयोज्यांग है ?
(a) त्वक
(b) क्षीर
(c) पुष्प
(d) पुष्प
79. ‘‘शिखित्र’’ किसका पर्याय है ?
(a) लकडी का
(b) कोयले का
(c) भट्टी का
(d) मूषा का
80. कृष्णमण्डल नेत्रगोलक के आयाम का …………भाग होता है ?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/7
(d) 1/9
81. अजकाजात है ?
(a) Iris prolapse
(b) Rectum prolapse
(c) Vaginal prolapse
(d) None
82. चरकानुसार स्नायु की संख्या है ?
(a) 400
(b) 700
(c) 900
(d) 850
83. आत्र्तव विमोचनी धमनियों की संख्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
84. शुक्रात्र्तव प्रवेशनी पेशीयों की संख्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
85. स्थौल्य का कारण है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) मांस
(d) मेद
86. क्षारसूत्र निमाणर्थ श्रेष्ठ द्रव्य है ?
(a) अपामार्ग
(b) अर्क
(c) त्रिफला
(d) निम्ब
87. क्षारसूत्र निमाणर्थ श्रेष्ठ द्रव्य है ?
(a) अपामार्ग
(b) अर्क
(c) त्रिफला
(d) निम्ब
88. गंगाधर राॅय के मतानुसार क्लोम है ?
(a) अग्नाशय
(b) फुफ्फुस व उण्डूक
(c) फुफ्फुस
(d) उण्डूक
89. Azadirecta indica is the botanical name of –
(a) निम्ब
(b) महानिम्ब
(c) अर्क
(d) पाठा
90. Plantago ovata is the name of –
(a) अश्मन्तक
(b) अश्वकर्ण
(c) इसबगोल
(d) अश्वबला
91. ‘अमरा’ किसका पर्याय है ?
(a) अम्बु का
(b) भरूक का
(c) गुडूची का
(d) वत्सनाभ का
92. ‘उत्तमा’ किसका पर्याय है ?
(a) त्रिकटु
(b) त्रिफला
(c) मधुर त्रिफला
(d) पंचनिम्ब
93. 15 प्रकार के वीर्य किसने माने है –
(a) अरूणदत्त
(b) सुश्रुत
(c) चक्रपाणि
(d) निमि
94. गर्भिणी में वामनत्व किस आहार के सेवन से होता है ?
(a) वातिक
(b) वातपित्तज
(c) वातकफज
(d) कफज
95. षोडषांग हृदय के लेखक है –
(a) पं. जगन्नाथ शुक्ल
(b) यादव जी त्रिकम जी
(c) प्रियव्रत शर्मा
(d) चक्रपाणि
96. पंचामृत पर्पटी का रोगाधिकार है –
(a) अतिसार
(b) ग्रहणी
(c) अर्श
(d) प्रवाहिका
97. अन्र्तमुख अर्श होते है –
(a) सहज
(b) वातज
(c) पित्तज
(d) सन्निपातज
98. मेढ व गुदा में किस प्रकार का छेदन करते है –
(a) तिर्यक
(b) चन्द्राकार
(c) अर्द्धचन्द्राकार
(d) सीधा
99. वातपित्त शामक है –
(a) मधु
(b) तैल
(c) घृत
(d) वसा
100. इच्छा, द्वेष व मोह से उत्पन्न है –
(a) षडधातुज पुरूष
(b) कर्मपुरूष
(c) राशिपुरूष
(d) उपरोक्त सभी
101. चरकानुसार धातुभेद से पुरूष होते है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
102. क्षार का निर्देश किसमें है ?
(a) कोष्ठगत वात में
(b) आमाशयगत वात में
(c) पक्वाशयगत वात में
(d) कोई नहीं
103. षडधातुज पुरूष में होते है –
(a) कर्मेेन्द्रिय $ आत्मा
(b) पंचमहाभूत $ आत्मा
(c) पंचतन्मात्रा $ आत्मा
(d) ज्ञानेन्द्रिय $ आत्मा
104. देवनगरी लिपि में ‘‘क’’ शब्द का अर्थ है –
(a) जल
(b) आकाश
(c) पृथ्वी
(d) वायु
105. जलौका का प्रयोग कितने दिन बाद करना चाहिए –
(a) 3 दिन
(b) 7 दिन
(c) 10 दिन
(d) 15 दिन
106. अतिमूत्रल होता है ?
(a) पुनर्नवा
(b) त्रपुष
(c) वरूण
(d) लोध्र
107. बीजदोष से उत्पन्न होता है ?
(a) उपप्लुता
(b) प्राक्चारणा
(c) षण्डी
(d) वात्र्ता
108. उदर में ग्रन्थि का बनना, जिहृवा, वर्ण विवर्णता, पुरीष विवर्णता – किस ग्रहरोग के लक्षण है ?
(a) पूतना
(b) शुष्करेवती
(c) रेवती
(d) शीतपूतना
109. गुरूगात्रता लक्षण गर्भिणी में किस माह में देखने को मिलता है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
110. स्त्री के वामपाश्र्व में शयन करके मैथनु करने से दोष प्रकोप होता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
111. दुष्ट व्रण का लक्षण है ?
(a) कपोत वर्ण
(b) पूतिगन्ध
(c) निस्राव
(d) अवेदना
112. अग्निकर्म निषिद्ध है ?
(a) परिस्रावी भगन्दर में
(b) उष्ट्रग्रीव में
(c) शतपोतक में
(d) उन्मार्गी में
113. अष्टांग संग्रहकार के अनुसार नाभिनाल कत्र्तन करना चाहिए ?
(a) 2 अंगुल पर
(b) 4 अंगुल पर
(c) 8 अंगुल पर
(d) 6 अंगुल पर
114. हृदय किसका मूल है ?
(a) रसवह स्रोत्रस
(b) रक्तवह स्रोत्रस
(c) मेदोवह स्रोत्रस
(d) मज्जावह स्रोत्रस
115. ग्रन्थि में दोष होते है ?
(a) मांस, मेद, वात
(b) मांस, मेद, पित्त
(c) मांस, रक्त, कफ, मेद
(d) मांस, रक्त, पित्त, मेद
116. Pudendal Nerve supplies to –
(a) Anterior part of labia majora
(b) Perinium
(c) Upper part of uterus
(d) Lower part of uterus
117. Spinal cord contains –
(a) Gray matter
(b) White matter
(c) Both
(d) None
118. योनिकन्द के भेद है –
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
119. बीजधर्मी है ?
(a) एकधातुज पुरूष
(b) षड्धातुज पुरूष
(c) लिंग शरीर
(d) सभी
120. चरक संहिता के आद्य उपदेष्टा है –
(a) चरक
(b) अग्निवेश
(c) दृढबल
(d) आत्रेय
121. त्रिसूत्र आयुर्वेद हैं ?
(a) सत्व, रज, तम
(b) वात, पित्त, कफ
(c) हेतु, लिंग, औषध
(d) हेतु, दोष, द्रव्य
122. निम्न लिखित में किसके संयोग को आयु कहते है –
(a) सत्व, आत्मा, शरीर
(b) शरीर, बुद्धि, आत्मा
(c) शरीर, इन्द्रिय, सत्व, आत्मा
(d) शरीर, सत्व, बुद्धि, आत्म
123. वात के गुण है ?
(a) सस्नेहमुष्णं तीक्ष्ण च द्रवअम्लं सरं कटु
(b) रूक्षः शीतो लघुः, सुक्ष्मश्चलोऽथ, विशदः खरः
(c) गुरु शीत, मृदु स्निग्ध, मधुर स्थिर, पिच्छला
(d) इनमें से कोई नहीं
124. परादि गुण 7 किसने माने है ?
(a) चरक
(b) चक्रपाणि
(c) कणाद
(d) अरूणदत्त
125. भट्टार हरिश्चन्द्र के अनुसार तंत्र युक्तियों की संख्या है –
(a) 32
(b) 36
(c) 40
(d) 42
126. चरकानुसार स्तनपान कब शुरू करवाते है –
(a) प्रथम दिन
(b) द्वितीय दिन
(c) तृतीय दिन
(d) चतुर्थ दिन
127. चरक संहिता में कृमियों का वर्णन कहाॅ मिलता है –
(a) सो्रत्रोविमानीय
(b) रोगभिषग्जितीय
(c) रोगानिक
(d) व्याधिरूपीय
128. किस आचार्य के मतानुसार सभी ऋतुओं में मैथुन 3-3 दिन पर करना चाहिए केवल ग्रीष्म ऋतु को छोडकर –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) हारीत
129. महापद्मक रोग का वर्णन किया है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) काश्यप
130. स्नेह की मध्यम मात्रा कहलाती है –
(a) 1 प्रहर में जीर्ण होने वाली
(b) 2 प्रहर में जीर्ण होने वाली
(c) 4 प्रहर में जीर्ण होने वाली
(d) 8 प्रहर में जीर्ण होने वाली
131. स्नेहन का निषेध है –
(a) आमवात में
(b) संधिवात में
(c) वातरक्त में
(d) गृध्रसी में
132. अपतन्त्रक है –
(a) अपस्मार
(b) टिटेनस
(c) हिस्टीरिया
(d) आक्षेपक
133. Action of cardiotonic drugs is –
(a) ↑ H.R.
(b) ↑ Heart size
(c) ↑ Cardiac tone
(d) ↑Pulse
134. वमन किसमें निषिद्ध है –
(a) उध्र्वग रक्तपित्त
(b) कास
(c) तमक श्वास
(d) सभी में
135. तमक श्वास का उत्पत्ति स्थान है –
(a) वात स्थान
(b) पित्त स्थान
(c) कफ स्थान
(d) हृदय
136. Acute pelvic inflammation is found in –
(a) Syphillis
(b) Spontaneous abortion
(c) 1st trimester pregnancy
(d) Cervicitis
137. Laxatives are used to commonly in –
(a) Constipation
(b) Worm
(c) Flatulance
(d) Pain abdomen
138. Chemical changes of the drugs in living body is called –
(a) Biotransformation
(b) Absorption
(c) Digestion
(d) Radiation
139. डिसेक्शन के बाद मृत शरीर को –
(a) गीले कपडे में लपेट कर रखते है
(b) स्पिरिट में रखते हैं
(c) खुली हवा में छोड देते है
(d) पानी में डाल देते है
140. Name of operation for retroversion of uterus –
(a) Sling
(b) Fothergills
(c) Calporraphy
(d) Ramesteds
141. Haultan operation is for –
(a) VVF
(b) LVE
(c) Inversion of uterus
(d) None
142. Specific gravity of C.S.F. is –
(a) 1005
(b) 1010
(c) 1048
(d) 1090
143. Bleeding time is –
(a) 2 – 5 second
(b) 2 – 5 minute
(c) 14 – 15 second
(d) 7 – 8 minute
144. Hb% in human body is –
(a) 4 – 6 gm%
(b) 14 – 16 gm%
(c) 22 – 30 gm%
(d) 1 – 2 gm%
145. In child, Tubular breathing is found in –
(a) Asthma
(b) Bronchitis
(c) Pneumothorax
(d) Pneumonia
146. Morpheine derivatives are contraindicated in –
(a) Head injury
(b) Burn
(c) Abdominal pain
(d) Renal colic
147. Phenobarbitone is a –
(a) Short acting
(b) Intermediate acting
(c) Long acting
(d) Benzodiazepine
148. Precurssor of dopamine is –
(a) Tyrosine
(b) Epinephrine
(c) Histidine
(d) None
149. Histamine is synthesized in body from –
(a) Histamine
(b) Acetyl choline
(c) Adrenaline
(d) Tyrosine
150. A child doubled his birth height by –
(a) 1 year
(b) 2 year
(c) 3 year
(d) 4 year
151. Foot drop is due to –
(a) Brachial nerve palsy
(b) Common Peronial nerve Palsy
(c) Ulnar Nerve Palsy
(d) Obturator Nerve Palsy
152. Murphy’s sign is found in –
(a) Appendicitis
(b) Cholecystitis
(c) Pancreatitis
(d) Cervicitis
153. Bone metastasis takes place in –
(a) Carcinoma liver
(b) Carcinoma stomach
(c) Cirrhosis of liver
(d) Cirrhosis of liver
154. Alzeimer’s diseaseis found in –
(a) Young age
(b) Old age
(c) In childhood
(d) In pregnancy
155. Megaloblastic Anaemia is due to –
(a) Fe deficiency
(b) Carbohydrate deficiency
(c) Vit B12 & folic acid deficiency
(d) None
156. Number of pairs of cranial nerves originating from cranial cavity –
(a) 10
(b) 12
(c) 31
(d) 6
157. Blood supply for the errection of Penis is from –
(a) Hellicine Artery
(b) Renal Artey
(c) Brachial Atery
(d) Femoral Artery
158. Head circumference equal to chest circumference by –
(a) 6 month
(b) 12 month
(c) 18 month
(d) Never
159. “Haematocolpos” is the accumulation of blood in –
(a) Uterus
(b) Fallopian tube
(c) Vaginal canal
(d) Ovary
160. Ectopic pregnancy is confirmed by –
(a) P/V
(b) P/R
(c) Laproscopy
(d) USG
161. Most common type of Breast carcinoma is –
(a) Schirrous
(b) Ductal
(c) Medulla
(d) Fibro adenoma
162. Australia Antigen test is done for –
(a) Hepatitis A
(b) Hepatitis B
(c) AIDS
(d) Rubella
163. Largest Autonomic plexus is –
(a) Coelic
(b) Hepatic
(c) Abdominal aorta
(d) Brachial
Latest Govt Job & Exam Updates: