M.P Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2006 With Answer Key

M.P Ayurveda PG Entrance Exam-2006

1. रजः स्वला में क्षार का निषेध किसने बतलाया है ?

(a) काश्यप

(b) चरक

(c) हारीत

(d) सुश्रुत

Answer: (c)

2. ‘परिकर्तिका’ क्या है ? (च. सि. 7/6)

(a) गुदा में कर्ति से कर्तन सम रूजा 

(b) निरूह बस्ति व्यापद 

(c) क्षुद्र रोग 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

3. सुश्रुतानुसार अबुर्द के कितने भेद हैं ? (सु. नि. 11/15)

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: (c)

4. चरकानुसार प्रदर रोग के कितने भेद होते है ? (च. चि. 30/210)

(a) 6

(b) 4

(c) 5

(d) 3

Answer: (b)

5. चरकानुसार ‘कारण द्रव्य’ होते है ? (च. सू. 1/48)

(a) 2

(b) 5

(c) 3

(d) 9

Answer: (d)

6. दशविध परीक्ष्य भावों में ’करण’ है ? (च. वि. 8/84)

(a) भिषक्

(b) भेषज्

(c) चिकित्सा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

7. वसा का अंजलि प्रमाण होता है ? (च. शा. 7/15)

(a) 5

(b) 4

(c) 2

(d) 3

Answer: (d)

8. जीवन देने वालों में श्रेष्ठ हैं ? (च. सू. 25/40)

(a) गोघृत

(b) क्षीर

(c) आयुर्वेद

(d) आमलकी

Answer: (c)

9. वाग्भट्टानुसार सर्पद्रष्ट्र विष का सर्वप्रथम प्रकोप किसमें होता है। (अ. उ. 36/14)

(a) रस 

(b) रक्त

(c) मांस

(d) सर्वशरीर

Answer: (b)

10. स्थावर विष के कौनसे वेग की चिकित्सा में अवपीड नस्य देते है। (सु. क. 2/43)

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: (d)

11. कौनसे सर्पदंश में दाहकर्म का निषेध है। (सु. क. 5/7)

(a) दर्वीकर

(b) मण्डली

(c) राजिमान

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

12. ‘विडभेद’ किस प्रकार के विष सेवन का लक्षण है। (सु. क. 2/10)

(a) मूलविष

(b) फलविष

(c) पत्रविष

(d) क्षीर विष

Answer: (d)

13. ‘सवातं गृहधूमाभं पुरीष योऽतिसार्यते’। – कौनसे विष का लक्षण हैं। (सु. क. 3/35)

(a) विषसेवित मनुष्य का लक्षण 

(b) सर्पविष

(c) लूताविष

(d) दूषीविष

Answer: (a)

14. ‘पर्वभेद’ कौनसे स्थाविर विष वेग का लक्षण है। (सु. क. 2/38)

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: (c)

15. विषवेग में वृद्धि किस काल में होती है।- में विष तेजी से फैलता है। (च. चि. 23/8)

(a) वर्षा ऋतु 

(b) शरद ऋतु 

(c) ग्रीष्म ऋतु

(d) शिशिर ऋतु 

Answer: (a)

16. दिवास्वप्न जन्य विकार है। (च. सू. 21/49)

(a) हलीमक

(b) गुरूगात्रता

(c) इन्द्रिय विकार

(d) उपयुक्र्त सभी 

Answer: (d)

17. इच्छाभेदी रस का मुख्य घटक है।

(a) टंकण

(b) वत्सनाभ

(c) जयपाल

(d) कुपीलु

Answer: (c)

18. ‘प्रस्कन्दन’ किसका पर्याय है। (च. सू. 13/80)

(a) वमन

(b) विरेचन

(c) लेखन

(d) बस्ति

Answer: (b)

19. शीतोदकेनोष्णोदकेन वा मुख परिषेकः। – का निर्देश कहाॅ पर मिलता है। (च. शा. 8/42)

(a) मूच्र्छा में 

(b) सन्यास में 

(c) प्राण प्रत्यागमन में 

(d) मदात्यय में 

Answer: (c)

20. वैश्वानर चूर्ण का रोगाधिकार है।

(a) क्षतक्षीण

(b) अग्निमांध

(c) आमवात

(d) विसर्प

Answer: (c)

21. रसशास्त्र में ताप का ज्ञान किसके द्वारा होता है।

(a) पुट

(b) मूषा

(c) भस्म

(d) यंत्र

Answer: (a)

22. योग रत्नाकर के अनुसार 5 माह में के बालक हेतु औषध की मात्रा होती है।

(a) 5 रत्ती 

(b) 5 माशा 

(c) 5 तोला 

(d) 10 तोला 

Answer: (a)

23. जात मात्र हेतु औषध की मात्रा विडंगफल के बराबर किसने बतलायी है।

(a) काश्यप

(b) योग रत्नाकर

(c) चरक

(d) सुश्रुत

Answer: (a)

24. आर्द्रक का निषेध किस ऋतु में बतलाया गया है ? (भाव प्रकाश)

(a) ग्रीष्म ऋतु 

(b) शरद ऋतु 

(c) बसंत ऋतु 

(d) ग्रीष्म + शरद ऋतु 

Answer: (d)

25. ‘प्रजागरण’ का विधान किस दोष के उपक्रप में बतलाया गया है। (अ. हृ. सू. 12/11)

(a) वातोपक्रम

(b) कफोपक्रम

(c) पित्तोपक्रम

(d) उपयुक्र्त सभी 

Answer: (b)

26. कुटज का नामकरण ‘वत्सक’ किस आधार पर हुआ है।

(a) उपयोग

(b) उद्भव

(c) अवयव

(d) स्वरूप

Answer: (b)

27. ‘आत्मगुप्ता’ का प्रयोज्यांग होता है।

(a) फल

(b) बीज

(c) मूल

(d) क्षीर

Answer: (b)

28. हदुत्क्लेशकफप्रसकौ द्वेषोऽशने च – किसका पूर्वरूप है। (च. चि. 20/6)

(a) आमवात

(b) अजीर्ण

(c) उदावर्त

(d) छर्दि

Answer: (d)

29. दूष्यों में रूपांतरण होता है।

(a) व्याधि के अंर्तवेग,बर्हिवेग में 

(b) वातरक्त भेदो में 

(c) विषम ज्वरो में 

(d) उर्पयुक्त सभी 

Answer: (d)

30. पायरेथिरियम नामक कीटनाशक द्रव्य किससे प्राप्त होता है।

(a) Pterospermum acerifolium 

(b) Pistia stratiotes 

(c) Brassica compestris

(d) Amorphophallus compananicutus 

Answer: (b)

31. युगपत्कुपितावन्तस्त्रिकसन्धिप्रवेशकौ।- किसका लक्षण है। (माधव निदान)

(a) सन्धिवात

(b) आमवात

(c) वातरक्त

(d) पक्षाघात

Answer: (b)

32. अनन्तवात है।

(a) शिरोरोग

(b) कर्णरोग

(c) नेत्ररोग

(d) वातरोग

Answer: (a)

33. जिहृवा में पेशियों की संख्या होती है। (सु. शा. 5/48)

(a) 5

(b) 3

(c) 2

(d) 1

Answer: (d)

34. हृदय मर्म का परिणाम होता है। (सु. शा. 6/30)

(a) 3 अंगुल 

(b) 4 अंगुल 

(c) 8 अंगुल 

(d) स्वपाणितलसंकुतानि

Answer: (d)

35. सुनामी लहर का मुख्य कारण होता है। (च. वि. 3/6)

(a) विकृत जल 

(b) विकृत वायु 

(c) विकृत देश 

(d) विकृत काल 

Answer: (c)

36. गर्भाशय में अपरा गर्भाशय के किस भाग से जुडा रहता है। (च. शा. 6/22)

(a) ऊपरी भाग 

(b) निचले भाग 

(c) मध्य भाग 

(d) उर्पयुक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

37. सितोपलादि चूर्ण में सितोपला: पिप्पली का अनुपात होता है। (च. चि. 8/103)

(a) 1: 2 

(b) 4: 1 

(c) 1: 4 

(d) 8: 1 

Answer: (b)

38. ‘श्रृत’ किसका पर्याय है। (च. सू. 4/5)

(a) चूर्ण

(b) हिम

(c) कल्क

(d) क्वाथ

Answer: (d)

39. सुश्रुतानुसार कर्ण वेधन संस्कार का समय होता है। (सु. सू. 16/3)

(a) 7 माह

(b) 5 माह 

(c) 6 माह 

(d) अ, स दानों 

Answer: (d)

40. ‘श्रोत्र’ में किस देवता का अधिष्ठान होता है। (सु. शा. 1/10)

(a) ब्रह्मा

(b) दिशा

(c) वायु

(d) विष्णु

Answer: (b)

41. शोष में कौन सा स्रोत्रस् दुष्ट होता है। (च. चि. 8/43)

(a) प्राणवह

(b) रसवह

(c) उदकवह

(d) रक्तवह

Answer: (b)

42. ‘मज्जा सेवन’ में कौनसा अनुपान निर्देश है। (च. सू. 13/22)

(a) पेया

(b) यूष

(c) मण्ड

(d) उष्ण जल 

Answer: (c)

43. ‘आवी’ है। (च. शा. 8/37)

(a) सामान्य प्रसव वेदना 

(b) दोषज प्रसव वेदना 

(c) गर्भाशय

(d) जातकर्म

Answer: (a)

44. ‘आवर्त’ कौनसी मर्म है। (सु. शा. 6/7)

(a) मांस मर्म

(b) सिरा मर्म 

(c) स्नायु मर्म 

(d) संधि मर्म 

Answer: (b)

45. निरूह वस्ति का प्रत्यागमन काल = (सु. चि. 38/5)

(a) 1 मूर्हूत 

(b) 1 प्रहर 

(c) 1/2 दिन 

(d) 3 याम 

Answer: (a)

46. शारग्र्धर के अनुसार ’निराम पित्त’ का रस होता हैं ?

(a) कटु

(b) तिक्त

(c) कटु, तिक्त

(d) अम्ल

Answer: (c)

47. चरकानुसार गर्भ का पोषण का होता है ?

(a) माता के उपस्नेह

(b) माता कें उपस्वेद से 

(c) दोनो से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 

Answer: (c)

48. इन्द्रियों का अंहकारिक किसने माना है।

(a) वैशेषिक

(b) न्याय

(c) सांख्य

(d) वेदान्त

Answer: (c)

49. नेत्र में कितने पटल होते है। (सु. उ. 1/14)

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: (c)

50. ठपवजपजम होता है।

(a) कृष्णवज्राभ्रक

(b) श्वेत अभ्रक 

(c) रक्त अभ्रक 

(d) पीत अभ्रक 

Answer: (a)

51. सुश्रुत संहिता पर टीका लिखी है।

(a) चक्रपाणि

(b) गयादास

(c) डल्हण

(d) नरदत्त

Answer: (c)

52. चरक ने दूध के साथ किसका निषेध नहीं बतलाया है। (च. सू. 26/84)

(a) मूली

(b) लशुन

(c) सहिजन

(d) काणकपोत

Answer: (d)

53. ‘निष्प्रत्यनीक ज्वर’ होता है। (च. चि. 3/55)

(a) सन्तत

(b) सतत

(c) अन्येद्युष्क

(d) निराम ज्वर

Answer: (a)

54. मृदुकोष्ठ में कितने दिन अच्छ स्नेह दिया जा सकता है। (च. सि. 1/6)

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

55. मूच्र्छा तथा ज्वर युक्त कौनसा श्वास होता है। (च. चि. 17/63)

(a) संतमक

(b) प्रतमक

(c) महाश्वास

(d) तमक श्वास

Answer: (b)

56. भोजन के पच जाने पर वेग कौनसे उन्माद में बढ जाता है। (च. चि. 9/10)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) त्रिदोषज

Answer: (a)

57. ‘एकनेत्र गात्रस्य स्रावः स्यन्दनकम्पनम्’ किसका लक्षण हैं। (योग रत्नाकर)

(a) स्कन्द ग्रह 

(b) कुकूणक

(c) नैगमेष ग्रह 

(d) छिन्न श्वास 

Answer: (a)

58. ‘विडसंग’ यह लक्षण अतिसार के पूर्व में ………………..मिलता. है । (सु. उ. 40/9)

(a) सर्वदा

(b) नहीं

(c) कभी कभी

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं 

Answer: (a)

59. सूर्य रश्मि चिकित्सा संस्थान कहाॅ स्थित है।

(a) बैंगलौर

(b) दिल्ली

(c) चेन्नई

(d) हैदराबाद

Answer: (a)

60. कलायखज्ज में कम्पन कब होता है। (सु. नि. 1/78)

(a) चलने प

(b) खडे रहने पर 

(c) चलना प्रारम्भ करने पर 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं 

Answer: (c)

61. प्रभूतशनपानाः क्लेशासहिष्णो। – कौनसी प्रकृति का लक्षण है। (च. वि. 8/97)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) सम

Answer: (b)

62. अरहर की दाल में किसकी मिलावट देखने मिलती है।

(a) खेसरी दाल 

(b) चना दाल 

(c) राजमाष

(d) कलाय

Answer: (a)

63. प्राकृतिक चिकित्सा में स्नेह अभ्यंग का समय बतलाया गया है।

(a) स्नान पूर्व 

(b) स्नान पश्चात

(c) भोजन पूर्व 

(d) भोजन पश्चात 

Answer: (a)

64. Weight of Ovary is –

(a) 6 gm 

(b) 8 gm 

(c) 10 gm

(d) 12 gm 

Answer: (a)

65. Department of Indian Systems of Medicine and Homoeopathy (ISM&H) is re-named as –

(a) CCRAS

(b) CCIM

(c) NRHM

(d) AYUSH

Answer: (d)

66. The Hormone responsible for increasing water absorption in the collecting ducts of the kidney nephron

(a) Oxytocin

(b) Aldostarone

(c) Corticosterone

(d) Vasopression

Answer: (d)

67. Pancreatic Juices are secreted by –

(a) α cells 

(b) β cells 

(c) δ cells 

(d) pancreatic acini 

Answer: (d)

68. Serum amylase is rise in –

(a) Acute Pancreatitis

(b) Endocarditis

(c) Liver Cirosis 

(d) Myocardial infarction

Answer: (a)

69. A rapid increase in WBC or Leukocytosis is seen in

(a) Lukemia

(b) Malaria

(c) Typhoid

(d) Aplastic anemia 

Answer: (a)

70. Size of RBC in seciameter is –

(a) 12.5 micrometre (μm) 

(b) 7.5 micrometre (μm) 

(c) 14 micrometre (μ

(d) 10 micrometre (μm) 

Answer: (a)

71. What is the most frequent cause of hearing loss in a children below 12 years –

(a) Cyst

(b) Wax

(c) Acute otitis media 

(d) All the above 

Answer: (b)

72. The smallest bone in the human body is –

(a) Melius

(b) Stapes

(c) Incus

(d) carpal

Answer: (b)

73. Meniere’s syndrome is a disease of

(a) Eustachian tube

(b) Labyrinth

(c) Utricals

(d) Tympanic membrane 

Answer: (b)

74. Cock’s peculiar tumour is found in –

(a) Brain

(b) Sebaceous cyst

(c) Liver

(d) Lungs

Answer: (b)

75. Amphotericin B is a –

(a) Anti fungal drugs 

(b) Anti protozoal drugs 

(c) Anti virus drugs 

(d) Anti Bactericidal drugs 

Answer: (a)

76. 9th Cranial nerve is –

(a) Vagus

(b) Hypoglosal

(c) Glassopharyngeal

(d) Accessory

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur