Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2007 With Answer Key

Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2003

1. अष्टांग हृदयाकार के अनुसार नस्य के कितने भेद होते हैं ? (अ. हृ. सू. 19/2)

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (b)

2. प्रमेह पिडिका का वर्णन चरक संहिता के किस अध्याय में है ? (च. सू. 17/82-90)

(a) प्रमेहनिदानध्याय

(b) प्रमेहचिकित्साध्याय

(c) कियन्तः शिरसीयाध्यायः

(d) अष्टोदरीयाध्याय

Answer: (c)

3. …………… इत्येता यवाग्वः परिकीर्तिताः। (च. सू. 2/34)

(a) अष्टाविंशति

(b) चर्तुाविंशति

(c) द्वात्रिशतं

(d) एकादशावशिष्टायाः

Answer: (a)

4. चरकोक्त पंद्रह कोष्ठांगों में से ‘पक्वाशय’ के स्थान पर आचार्य भेल ने कौनसे कोष्टांग का वर्णन किया है ?

(a) निवाप्नहन

(b) अवाप्नहन

(c) वपावहन

(d) फुफ्फुस

Answer: (a)

5. स्रंसनमग्रयं मलपूरस इष्यते सगुडः। – किसकी चिकित्सा है। (च. चि. 8/162)

(a) कुष्ठ

(b) श्वित्र

(c) किलास

(d) विसर्प

Answer: (b)

6. दशर्भिदश संक्षोभ्य चेतो नयति विक्रियाम्। – उपरोक्त कथन किसके संदर्भ में है। (च. चि. 24/29)

(a) मदात्यय

(b) विष

(c) मूच्र्छा

(d) संयास

Answer: (a)

7. सशर्करा ………………….. त्रिभण्डी हिता गवाक्षी सगुडा च शुण्ठी। – किसकी चिकित्सा है। (सु. उ. 44/33)

(a) कामलिनां

(b) पाण्डुनां

(c) हलीमक

(d) पानकी

Answer: (a)

8. चरकानुसार अनास्थाप्य रोग है। (च. सि. 2/16)

(a) हृदय रोग

(b) अजीर्ण

(c) गुल्म

(d) भगन्दर

Answer: (b)

9. क्षारकर्म का निषेध है ? (सु. सू. 11/30)

(a) रक्तपित्त

(b) अर्श

(c) मंदाग्नि

(d) अरोचक

Answer: (a)

10. अक्रियायां ध्रुवो मृत्युः क्रियायां संशयो भवेत। – आचार्य सुश्रुत ने किसके लिए कहा गया है ? (सु. चि. 7/29)

(a) अश्मरी

(b) जलोदर

(c) दूष्योदर

(d) मूढगर्भ

Answer: (a)

11. किस आचार्य ने ‘प्राक्चरणा’ नामक योनिव्यापद का वर्णन नहीं किया है ? (सु. उ. 38/8)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) माधव

Answer: (c)

12. सुश्रुतानुसार ’गर्भछिद्राश्रित’ कितनी पेशियाॅ होती हैं ? (सु. शा. 5/51)

(a) 6

(b) 4

(c) 3

(d) 2

Answer: (c)

13. ‘स्तन्यशोधन गण’ होता है ? (सु. सू 38/28-55)

(a) वचादि

(b) मुस्तादि

(c) हरिद्रादि

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (d)

14. स्नायु, सिरा, रोम, बलवर्ण, नख, त्वचा की उत्तपत्ति गर्भ के किस माह में होती है ? (अ. हृ. शा. 1/51)

(a) चर्तुथ

(b) पन्चम

(c) षष्ठम

(d) सप्तम

Answer: (c)

15. आचार्य चरकानुसार ’खल्ली’ की चकित्सा में निर्दिष्ट हैं ? (च. चि. 28/101)

(a) उपनाह

(b) सिराव्यध

(c) अग्निकर्म

(d) वस्तिकर्म

Answer: (a)

16. किशोर के ‘आयुषः प्रमाणज्ञान’ की परीक्षा कब की जाती है ? (च. शा. 8/51)

(a) जन्म के पश्चात्

(b) जातकर्म के पश्चात्

(c) नामकरण के पश्चात्

(d) उपनयन संस्कार के पश्चात्

Answer: (a)

17. 10 बूंद, 8 बूंद, और 6 बूंद मात्राए किससे संबंधित है ? (अ. हृ. 20/10)

(a) मर्श नस्य

(b) प्रतिमर्श नस्य

(c) अवपीड नस्य

(d) अश्चयोतन

Answer: (a)

18. वाग्भट्टानुसार बंसत और शरद ऋतु में नस्य कर्म कब करना चाहिए ? (अ. हृ. 20/14)

(a) पूर्वाहृे

(b) मध्याहृे

(c) अपराहृे

(d) रात्रि में

Answer: (a)

19. निम्न में से किसका वर्णन चरक, सुश्रुत और वाग्भट्ट तीनों आचार्यो ने सप्त महाकुष्ठ में शामिल किया है।

(a) मण्डल

(b) दद्रु

(c) सिद्धम्

(d) काकणक

Answer: (d)

20. ‘शैशुक सर्पि’ का रोगाधिकार है। (काश्यप. चि. 28)

(a) वातज गुल्म

(b) पित्तज गुल्म

(c) रक्तज गुल्म

(d) कफज गुल्म

Answer: (a)

21. ‘अष्टशतारिष्ट’ का रोगाधिकार है। (च. चि. 12/33)

(a) कुष्ठ

(b) पाण्डु

(c) गुल्म

(d) शोथ

Answer: (d)

22. ‘फल तैल’ किसकी चिकित्सा में निर्दिष्ट है। (काश्यप. खिल. 8/94)

(a) ज्वर

(b) विसर्प

(c) गुल्म

(d) शूल

Answer: (d)

23. गर्भिणी स्त्री के बिना अनुमति के गर्भपात करवाने पर कौन सी धारा लगती है ?

(a) 312

(b) 313

(c) 314

(d) 315

Answer: (b)

24. स्रोत्रः कुण्डलसंस्थितम् जरायुणा परिवीतं – किस अंग के संदर्भ कहा गया है ? (काश्यप शा. 3)

(a) गर्भ

(b) गर्भाशय

(c) अपरा

(d) अपत्य पथ 

Answer: (b)

25. अंग-प्रत्यंग र्निर्वृत्तिः …………… एव जायते । (सु. शा. 3/34)

(a) स्वभावात्

(b) यदृच्छा

(c) ईश्वरं

(d) नियति

Answer: (a)

26. लेहन के योग्य है ? (काश्यप सूत्र लेहाध्याय)

(a) बाला महाशना 

(b) बालग्रह

(c) कल्याणमातृक

(d) सर्वरसाशिन्या

Answer: (a)

27. ‘लिह्याच्च खर्जूरफलं समाक्षिकं’ – किसकी चिकित्सा है ? (सु. उ. 45/21)

(a) मदात्यय

(b) कामला

(c) रक्तपित्त

(d) हलीमक

Answer: (c)

28. ‘शीतस्तनुरविशोषी विशोषी च। – उपर्युक्त कथन किसके लिए है ? (सु. सू. 18/6)

(a) प्रलेप

(b) प्रदेह

(c) आलेप

(d) प्रघर्ष

Answer: (a)

29. सर्पि का सेवन कब करना चाहिए ? (च. सू. 13/18)

(a) प्रावृट्

(b) शरद

(c) बसंत

(d) ग्रीष्म

Answer: (b)

30. सामान्यतः अपरा और गर्भ भार का अनुपात कितना होता है।

(a) 1: 4 

(b) 1: 6 

(c) 1: 8 

(d) 1: 10 

Answer: (b)

31. आचार्य चरक ने 360 अस्थियों में निम्न में से किसकी गणना अस्थियों में की नहीं है ? (च. शा. 7/5)

(a) दांत

(b) दन्तोलूखल

(c) नख

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (d)

32. ‘एकोमहागदम्’ किस व्याधि हेतु कहा गया है। (च. सू. 19/8)

(a) अतत्वाभिनिवेश

(b) हलीमक

(c) संयास

(d) रक्तपित्त

Answer: (a)

33. एक कालं यवान्नं च भुंजीत स्निग्धमल्पशः – किसकी चिकित्सा के संदर्भ में कहा गया है। (सु. चि. 22/65)

(a) उपजिव्हृा

(b) अधिजिव्हृा

(c) रोहिणी

(d) गलौध

Answer: (b)

34. यस्य धौतानि धौतानि संबध्यन्ते पुनः पुनः। – किसका लक्षण है। (सु. उ. 3/22)

(a) प्रक्लिन्न वत्र्म

(b) अक्लिन्न वत्र्म

(c) वत्मार्श

(d) क्लिष्टवत्र्म

Answer: (a)

35. ‘’यवमात्रं यवाकारं तिर्यक् छित्त्वा’’ – किस रोग के संदर्भ में कहा गया है ? (अ. हृ. उ. 9/35)

(a) पक्ष्मकोप

(b) अर्म

(c) अंजनामिका

(d) पक्ष्मावरोध

Answer: (d)

36. तीक्ष्णांजनाभितप्ते तु चूर्ण प्रत्यंजनं ………………..। (अ. हृ. सू. 23/30)

(a)  शीतम्

(b) हिमम्

(c) रोपणम्

(d) स्नेहम्

Answer: (b)

37. काश्यप के अनुसार जातमात्र के लिए घृत की मात्रा होती है। (काश्यप खिल स्थान भैषज्योपक्रमणीय अध्याय 3)

(a) कोलवत्

(b) कोलास्थि वत्

(c) विडंगफल मात्र

(d) आमलक फल परिमाण।

Answer: (b)

38. ‘धात्रीपत्र’ किसका पर्याय है ? 

(a) आमलकी

(b) तालीशपत्र

(c) भूर्जपत्र

(d) पटोलपत्र

Answer: (b)

39. ‘मोचा’ किसका पर्याय है ?

(a) केला

(b) मोचरस

(c) मयूरशिखा

(d) सर्जरस

Answer: (a)

40. ‘प्रपुन्नाड’ किसका पर्याय है ?

(a) चक्रमर्द

(b) कासमर्द

(c) अपामार्ग

(d) विभीतक

Answer: (a)

41. ‘वृष्यवातहर’ है ? (च. सू. 25/40)

(a) एरण्ड

(b) शालपर्णी

(c) गोक्षुर

(d) विदारीगंधा

Answer: (a)

42. सुश्रुतोक्त ‘आरग्वधादि गण’ में शामिल नहीं है ? (सु. सू. 38/6)

(a) चित्रक

(b) गूडूची

(c) पाटला

(d) चिन्चा

Answer: (d)

43. ‘वनौषधि दर्पण’ के लेखक कौन है ?

(a) ठाकुर बलवन्त सिंह

(b) चन्द्रराज भण्डारी 

(c) विरजाचरण गुप्त 

(d) प्रियव्रत शर्मा 

Answer: (c)

44. ‘द्रव्यगुण संग्रह’ के लेखक कौन है ?

(a) चक्रपाणि

(b) त्रिमल्ल भट्ट 

(c) यादवजी त्रिक्रमजी 

(d) प्रियव्रत शर्मा 

Answer: (a)

45. ‘मदनफल’ के कल्प योग है ?

(a) 133

(b) 131

(c) 110

(d) 39

Answer: (a)

46. सुश्रुत ने एक बलिष्ठ व्यक्ति मे रक्तनिर्हरण का अधिकतम प्रमाण बतलाया कितना हैं ? (सु. शा. 8/16)

(a) 1 प्रस्थ 

(b) 1 आढक 

(c) 1 हस्त 

(d) 1 प्रसृत 

Answer: (a)

47. गर्भोत्पादक भावों में ’आरोग्यामनालस्य’ कौनसा भाव है। (च. शा. 3/11)

(a) रसज भाव 

(b) सात्म्यज भाव 

(c) आत्मज भाव 

(d) सत्वज भाव 

Answer: (b)

48. ………………..विरेको वान्तस्य तत्श्चापि निरूहणम्। सद्यो निरूढोऽनुवास्यः सप्तरात्रात् विरेचितः।। (सु. चि. 39/52)

(a) पक्षात्

(b) मासात्

(c) सप्तरात्रात्

(d) सप्तदिवसात्

Answer: (a)

49. ‘उत्पिष्ट’ किसका प्रकार है ? (सु. नि. 15/5)

(a) काण्ड भग्न

(b) संधि मुक्त

(c) सद्योवण्र

(d) दुष्टव्यध

Answer: (b)

50. ‘अंगुष्ठ’ की सिरा में दाह कौनसे रोग में किया जाता है ? (सु. चि. 14/16)

(a) जलोदर

(b) प्लीहोदर

(c) यकृतोदर

(d) परिस्रावोदर

Answer: (b)

51. तर्पयति, वर्द्धयति, धारयति, यापयति किसके कर्म है। (सु. सू 14/3)

(a) रस

(b) रक्त

(c) ओज

(d) वात

Answer: (a)

52. रस प्रदोषज विकार नहीं है। (च. सू 28/12)

(a) गुल्म

(b) ज्वर

(c) पाण्डुत्वं

(d) तन्द्रा

Answer: (a)

53. ‘साध्याभाव व्याप्तो हेतु ………………..।

(a) हेत्वाभास

(b) बाधित

(c) असिद्ध

(d) विरूद्ध

Answer: (d)

54. भुक्ते मुदुत्वं समुपैति यश्च – किसका लक्षण हैं। (च. चि. 5/11)

(a) वातिक ग्रहणी

(b) वातिक गुल्म 

(c) अर्जीण

(d) परिणाम शूल 

Answer: (b)

55. प्रयोगाणां तु सर्वेषामनु क्षीरं प्रयोजयेत्। – किसके लिए कहा गया है । (च. चि. 13/193)

(a) उदर रोग 

(b) जीर्ण ज्वर 

(c) ग्रहणी

(d) अर्श

Answer: (a)

56. निरन्तर सेवनीय आहार द्रव्य है। (च. सू. 5/10)

(a) मत्स्य

(b) दही

(c) यव

(d) यवक

Answer: (c)

57. ‘भुक्त्वा प्रच्छर्दनं’ किसकी चिकित्सा में है। (च. सू. 7/15)

(a) छर्दि वेगविधारण 

(b) श्रमःनिश्वास वेगविधारण

(c) क्षवथु वेगविधारण 

(d) उदगार वेगविधारण 

Answer: (a)

58. गुल्म, हृद्रोग, सम्मोह – किस के लक्षण है ? (च. सू. 7/23)

(a) छर्दि वेगविधारण 

(b) श्रमःनिश्वास वेगविधारण 

(c) जृम्भा वेगविधारण 

(d) उदगार वेगविधारण 

Answer: (b)

59. सभिन्न कांस्यस्वन तुल्य घोषः – किस व्याधि का लक्षण है ? (सु. उ. 52/5)

(a) कास

(b) श्वास

(c) हिक्का

(d) उरःक्षत

Answer: (a)

60. पित्तं अच्छम् उदीर्यते – चरकानुसार अच्छ पित्त का उदीरण किस स्थान पर होता है। (च. चि. 15/10)

(a) आमाशय

(b) पक्वाशय

(c) ग्रहणी

(d) अग्नाशय

Answer: (c)

61. रस काम धेनु के अनुसार कच्छप यंत्र के कितने भेद होते हैं ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

62. केवल पारद को महारस किसने माना है ?

(a) रसप्रकाश सुधाकर 

(b) रसोपनिषद

(c) आयुर्वेद प्रकाश 

(d) सुधानिधि

Answer: (c)

63. मण्डूर व गुड में चूना की भावना देने से बनने वाली कल्पना है ?

(a) तारावटक

(b) तारामण्डूर

(c) गुडमण्डूर

(d) सुधामण्डूर

Answer: (a)

64. स्तनरोहित मर्म है ? (सु. शा. 6/7 एवं)

(a) मांसमर्म एवं कालान्तर प्राणहर, व स्तन चुंचुक से 2 अंगुल ऊपर 

(b) सिरामर्म, एवं कालान्तर प्राणहर, व स्तन चुंचुक से 2 अंगुल ऊपर 

(c) मांसमर्म, एवं सद्यःप्राणहर, व स्तन चुंचुक से 2 अंगुल ऊपर 

(d) स्नायुमर्म, एवं कालान्तर प्राणहर, व स्तन चुंचुक से 2 अंगुल नीचे 

Answer: (a)

65. पाष्र्णि पादतल की कौनसी सतह से जुडती है।

(a) अभिमुख

(b) पश्चमुख

(c) पृष्ठमुख

(d) तलमुख

Answer: (a)

66. सतिक्तमधुरम् स्निग्धमुष्णं कफवातजितम् – किसके लिये कहा गया है ?

(a) सैरेयक

(b) दूर्वा

(c) कुष्ठ

(d) कटफल

Answer: (a)

67. गोरक्षमज्जा की family  है ?

(a) Compositae

(b) Apocyanaceae

(c) Capparidaceae

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (d)

68. Spheranthus indicus किसका लेटिन नाम है ?

(a) गोरक्षमुण्डी

(b) तिल

(c) बृहती

(d) सहदेवी

Answer: (a)

69. Xantheline नामक एल्केलाॅयड किस पौधे से प्राप्त होता है ?

(a) इन्द्रवारूणी

(b) अफीम

(c) भांग

(d) हरिद्रा

Answer: (b)

70. अश्रुसा्रव का pH कितना होता हैं ?

(a) 7.5 

(b) 6.8 

(c) 8.2 

(d) 4.5 

Answer: (a)

71. Largest carpal bone is –

(a) Scaphoid

(b) Trapezium

(c) Capitate

(d) Hamate

Answer: (c)

72. Length of pelvic colon is

(a) 10 cm 

(b) 20 cm 

(c) 30 cm

(d) 40 cm 

Answer: (d)

73. Claw hand is the sign of which poisoning

(a) Lead

(b) Organophosphorus

(c) Stychnus

(d) Zink

Answer: (a)

74. Wilm’s tumour is found in –

(a) Kidney

(b) Pancreas

(c) Liver

(d) Lungs

Answer: (a)

75. Spastic gait (the manner or style of walking ) is due to

(a) Lower moter neuron disorders

(b) Upper moter neuron diso 

(c) both

(d) None

Answer: (b)

76. Size of Eosinophils is

(a) 7.5 micron 

(b) 10-15 micron 

(c) 2-8 micron

(d) 20-30 micron 

Answer: (b)

77. Length of pulmonary artery is approximately

(a) 3 cm 

(b) 5 cm 

(c) 7 cm 

(d) 10 cm 

Answer: (b)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur