NIA Jaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2005
1. अग्नाशय का प्रमाण तिल के बराबर किसने माना है ?
(a) शांरग्र्धर
(b) भेल
(c) चक्रपाणि
(d) भावप्रकाश
2. रस धातु के 2 भेद – 1. स्थायी रस एंव 2. पोषक रस – किसने बतलाए है ?
(a) चरक
(b) चक्रपाणि
(c) सुश्रुत
(d) डल्हण
3. चरकानुसार ‘कर्णिनी’ योनिव्यापद में कौनसा दोष होता है ? (च. सू. 30/40)
(a) वातज
(b) वातपित्तज
(c) वातकफज
(d) सन्निपातज
4. चरकानुसार ‘कनकक्षीरी तैल’ का रोगाधिकार है ?
(a) कुष्ठ
(b) प्रमेह
(c) श्वास
(d) श्वास
5. चरकानुसार ‘गण्डीराद्यरिष्ट’ का रोगाधिकार है ?
(a) ज्वर
(b) शोथ
(c) श्वास
(d) अर्श
6. सुश्रुतानुसार ‘परिलेही’ क्या है ?
(a) कर्णपालीगतरोग
(b) कर्णरोग
(c) शिरकपाल रोग
(d) नासारोग
7. सश्रुतानुसार र्निविष जलौका की संख्या है ? (सु. सू. 13/12)
(a) 4
(b) 7
(c) 8
(d) 6
8. वातकण्टक रोग में सिराव्यधन कहाॅ कराते है ? (सु. शा. 8/17)
(a) क्षिप्र से 2 अंगुल ऊपर
(b) क्षिप्र से 2 अंगुल नीचे
(c) गुल्फ से 4 अंगुल नीचे
(d) जानु से 4 अंगुल ऊपर
9. भावप्रकाश के अनुसार वृत्तपुष्प किसका पर्याय है ?
(a) कदम्ब, मल्लिका, शिरीष
(b) कुष्माण्ड, पाटला, शिरीष
(c) कदम्ब, बकुल, अशोक
(d) उत्पल, कुमुद, मल्लिका
10. रस तरंगिडी के अनुसार कांस्य (Bronze) के घटको का अनुपात होता है ?
(a) Cu + Zn (1:2)
(b) Cu + Zn (2:1)
(c) Cu + Sn (4:1)
(d) Cu + Sn (1:4)
11. अम्ल पदार्थों के साथ दूध का सेवन होता हैं ? (च. सू. 26/99)
(a) संयोग विरूद्ध
(b) वीर्य विरूद्ध
(c) विधि विरूद्ध
(d) संस्कार विरूद्ध
12. सुश्रुतानुसार व्रणोपक्रम है ? (सु. चि. 1/8)
(a) 7
(b) 36
(c) 60
(d) 24
13. चरकानुसार विष चिकित्सा के उपक्रम है ? (च. चि. 23/35-37
(a) 7
(b) 36
(c) 60
(d) 24
14. ‘आहरण’ हेतु कौनसे शस्त्र का प्रयोग करना चाहिए।
(a) बडिश
(b) दंतशकु
(c) अ, ब दोनों
(d) उपर्यक्त में से कोई नहीं
15. अलास है ? (सु. नि. 16/40)
(a) तालुगत रोग
(b) कण्ठगत रोग
(c) जिहृवागत रोग
(d) क्षुद्र रोग
16. अघुष है ? (सु. नि. 16/44)
(a) तालुगत रोग
(b) कण्ठगत रोग
(c) जिहृवागत रोग
(d) दंतमूलगत रोग
17. रक्तज अधिमन्थ का मारण काल है ? (सु. उ. 6/20)
(a) 5 रात्रि
(b) 7 रात्रि
(c) 6 रात्रि
(d) सद्यः
18. अर्जुन में किसके समान चिकित्सा की जाती है ? (सु. उ. 12/19)
(a) वातज अभिष्यन्द
(b) पित्तज अभिष्यन्द
(c) कफज अभिष्यन्द
(d) रक्तज अभिष्यन्द
19. सिरोत्पात की उपेक्षा करने पर कौनसा रोग हो जाता है ? (सु. उ. 6/30)
(a) सिराहर्ष
(b) सिरासंज्ञक
(c) सिरासंज्ञक
(d) सिराजाल
20. गर्भोत्पादक भावों में ’आरोग्य’ है ? (च. शा. 3/11)
(a) रसज भाव
(b) सात्म्यज भाव
(c) आत्मज भाव
(d) सत्वज भाव
21. मणि शर्मा ने ‘मणिप्रभा’ टीका किस ग्रन्थ पर लिखी है ? (डाॅ. चन्द्रभूषण झा आयुर्वेदीय रसशास्त्र पेज न. 51)
(a) रस रत्न समुच्च
(b) रस तरंगिणी
(c) रसार्णव
(d) रसेन्द्रचिन्तामणि
22. काश्यपानुसार शिशु को सूर्यदर्शन व चन्द्रदर्शन करवाते हैं ?
(a) प्रथम मास में
(b) द्वितीय मास में
(c) तृतीय मास में
(d) चतुर्थ मास में
23. काश्यपानुसार बालकों हेतु कितने स्वेदन निर्दिष्ट है ?
(a) 13
(b) 8
(c) 4
(d) 7
24. ‘गोमूत्रगन्धी’ कौनसा ग्रह है ? (अ. हृ. उ. 3/26)
(a) पितृग्रह
(b) श्वग्रह
(c) मुखमण्डलिका
(d) शकुनी ग्रह
25. चरकानुसार – ‘दधित्थबिल्वचांगेरीतक्रदाडिमा साधिता’’ यवागू के गुणधर्म हैं ? (च. सू. 2/19)
(a) दीपनीय शूलघ्नी
(b) आमातिसारघ्नी
(c) विषघ्नी
(d) पाचनी ग्राहिणी
26. सुश्रुतानुसार मातृ स्तन्य का अनुरस होता है ? (सु. सू. 45/57)
(a) तिक्त
(b) कषाय
(c) लवण
(d) मधुर
27. ’मनो बोधयति’ किस रस का गुणधर्म हैं ? (च. सू. 26/43)
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) कषाय
28. सर्प, जलौका सम नाडीगति किस दोष के कारण होती है ? (शा. पूर्व ख. 3/2)
(a) वात दोष
(b) पित्त दोष
(c) कफ दोष
(d) सर्व दोष
29. जृम्भा के वेगधारण मे कौनसी चिकित्सा र्निदिष्ट है ? (च. सू. 7/19)
(a) वातघ्न
(b) वातपित्तघ्न
(c) त्रिदोषघ्न
(d) वातकफघ्न
30. चरकानुसार वैद्य परीक्षा विषयक प्रश्न नहीं है ? (च. सू. 30/30)
(a) ज्ञानार्थ
(b) स्थानार्थ
(c) तन्त्रार्थ
(d) प्रश्नार्थ
31. चरकानुसार ’त्वक, कन्द एंव क्षीर’ का संग्रह किस ऋतु में करना चाहिए (च. क. 1/9)
(a) बंसत
(b) ग्रीष्म
(c) शरद
(d) हेमन्त
32. रोचनं दीपनं वृष्यं चक्षुष्यं अविदाहि – लवण है ? (च. सू. 27/300)
(a) सैन्धव
(b) सामुद्र
(c) सौर्वचल
(d) विड
33. शारग्र्धरानुसार तैल के लिए अनुक्त है ? (शा. पूर्व ख. 1/48)
(a) तिल तैल
(b) एरण्ड तैल
(c) सर्षप तैल
(d) रास्ना तैल
34. सुश्रुतानुसार ’पुष्पशकली सर्प’ है ? (सु. क. 4/34)
(a) दर्वीकर
(b) मण्डली
(c) राजिमान
(d) निर्विष
35. ‘पूर्व व्याप्यं अखिलं च कायं ततः पाकाय च गच्छति’ – किस द्रव्य का लक्षण हैं (शा. पूर्व ख. 1/48)
(a) व्यवायि
(b) विकाशि
(c) मदकारी
(d) उपर्यक्त में से कोई नहीं
36. सुश्रुतानुसार कर्णविड की चिकित्सा क्या सही क्रम है ? (सु. उ. 21/55)
(a) स्वेदन → प्रक्लेदन → आहरण
(b) प्रक्लेदन → स्वेदन → आहरण
(c) प्रक्लेदन → मंथन → आहरण
(d) स्वेदन → कुट्टन → आहरण
37. पानीय क्षार का प्रयोग किसमें निषिद्ध है ? (सु. सु. 11/9)
(a) मूच्र्छा
(b) ज्वर
(c) रक्तपित्त
(d) उपर्युक्त सभी
38. यस्या मध्ये निम्नं द्रोणीभतू ं उदरं सा ………………….प्रसूयत् इति (सु. शा. 3/32)
(a) पुत्र
(b) कन्या
(c) नपुंसक
(d) युग्मा
39. यापना वस्ति का पर्याय है ? (सु. चि. 35/18)
(a) माधुतैलिक वस्ति
(b) निरूह वस्ति
(c) अनुवासन वस्ति
(d) उत्तर वस्ति
40. कृत्रिम हरताल में आर्सेनिक व सल्फर का अनुपात होता हैं।
(a) 3: 2
(b) 2: 3
(c) 1: 2
(d) 2: 1
41. ………………… सन्दधीति। (च. सू. 27/4)
(a) सर्पि
(b) मधु
(c) पयः
(d) दधि
42. व्यवसायो नाम ………….। (च. वि. 8/47)
(a) परीक्षा
(b) निश्चय
(c) अनुयोज्य
(d) अननुयोज्य
43. ‘अपलाप’ कौनसी मर्म है ? (सु. शा. 6/7)
(a) मांसमर्म
(b) सिरामर्म
(c) स्नायुमर्म
(d) संधिमर्म
44. चरक संहिता में प्रमेह रोग के निदानों का वर्णन किस स्थान में है ?
(a) सूत्र स्थान
(b) निदान स्थान
(c) चिकित्सा स्थान
(d) उर्पयुक्त सभी
45. ‘नान्ये व्याध्यस्तथा दारूणा बहुपद्रवा दुश्चिकित्स्याश्च।’ – किस व्याधि के लिए कहा गया है ? (च. नि. 1/35)
(a) ज्वर
(b) यक्ष्मा
(c) रक्तपित्तं
(d) प्रमेह
46. ‘‘योनि धूपयेत् कृष्णसर्पनिमोकेण पिण्डीतकेन वा’’ – किसकी चिकित्सा है ? (सु. शा. 10/13)
(a) गर्भसंग
(b) मूढगर्भ
(c) लीनगर्भ
(d) अपरापातन
47. रस तरंगिणी के अनुसार क्षारत्रय है ?
(a) सर्जीक्षार, यवक्षार, टंकण
(b) सर्जीक्षार, तिलक्षार, टकंण
(c) अपामार्गक्षार, तिलक्षार, टंकण
(d) तिलक्षार, यवक्षार, टंकण
48. निम्न में से कौनसा पारद का संस्कार नहीं है ?
(a) बोधन
(b) नियामन
(c) मूच्र्छना
(d) रंजन
49. सुश्रुतानुसार ‘उण्डुक’ की उत्पत्ति किससे होती है ? (सु. शा. 4/25)
(a) शोणित से
(b) शोणित फेन से
(c) शोणित किट्ट से
(d) रक्त एवं मेदप्रसाद से
50. ग्रीवा, पृष्ठवंश में कौनसी संधि होती है ? (सु. शा. 5/33)
(a) प्रतर
(b) सामुदग
(c) मण्डल
(d) तुन्नसेवनी
51. ‘छेदनार्थ’ शस्त्र की धार प्रमाण क्या होना चाहिए ? (सु. सू. 8/10)
(a) अर्द्धकैशिकी
(b) कैशिकी
(c) अर्द्धमसूर पत्र
(d) मसूर पत्र सम
52. सुश्रुतानुसार सूतिकागार का प्रमाण कितना है ? (सु. शा. 10/7)
(a) 8 हस्त × 4 हस्त
(b) 8 हस्त × 6 हस्त
(c) 6 हस्त × 4 हस्त
(d) 8 हस्त × 8 हस्त
53. शार्गंधरानुसार कुड़वपात्र का अंगुल प्रमाण होता है ? (शा. पूर्व ख. 1/35)
(a) 2 × 2 × 2
(b) 4 × 4 × 4
(c) 6 × 6 × 6
(d) 8 × 8 × 8
54. चरकानुसार ‘‘विण्मूत्ररेतसाम् अतिप्रवृत्ति’’ किसका लक्षण है ? (च. चि. 28/212)
(a) समानावृत, व्यानवायु
(b) व्यानावृत अपान वायु
(c) अपानावृत व्यान वायु
(d) व्यानावृत अपान वायु
55. सुश्रुतानुसार ‘‘धान्वन्तर घृत’’ का रोगाधिकार है ? (सु. चि. 12/5)
(a) व्रणशोथ
(b) मधुमेह
(c) प्रमेहपिडका
(d) वातव्याधि
56. विष को देखने मात्र से किस प्राणी के नेत्रों की लालिमा नष्ट जाती है ? (सु. क. 1/30)
(a) जीवजीवक
(b) चकोर
(c) मयूर
(d) कौंन्च
57. ‘चरतो विश्वरूपस्य रूपद्रव्यं तदुच्यते’ – उपर्युक्त चरकोक्त कथन किसके संदर्भ मंे हैं ? (च. चि. 2/4/49)
(a) मन
(b) आत्मा
(c) शुक्र
(d) काल
58. ‘‘पुष्यानुग चूर्ण’’ किस आचार्य से पूजित बताया गया है ? (च. चि. 30/96)
(a) आत्रेय
(b) अग्निवेश
(c) धन्वतरि
(d) भारद्वाज
59. चरकानुसार अनुमान ज्ञेय भाव ’मेधा’ का अनुमान किससे होता है ? (च. वि. 4/8)
(a) ग्रहण
(b) नाम ग्रहण
(c) संज्ञा धारण
(d) धारण
60. पथ्य और अपथ्य का एक साथ सेवन करना कहलाता है ? (च. चि. 15/235)
(a) अध्यशन
(b) विषमासन
(c) समशन
(d) विरूद्धाहार
61. मद्यपान जन्य मदात्यय में मद्यकारक मद्य का पान – उपशय का कौनसा प्रकार है ?
(a) हेतुविपरीतार्थकारी
(b) व्याधिविपरीतार्थकारी
(c) उभयविपरीतार्थकारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. सुश्रुतानुसार कौनसे दोष से दुष्ट रक्त ‘चिरस्रावी’ होता है ? (सु. सू. 14/21)
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) सन्निपातज
63. मूत्र निर्माण प्रक्रिया का वर्णन किस आचार्य ने किया है ? (सु. नि. 3/21-23)
(a) सुश्रुत
(b) शारंग्र्धर
(c) भावप्रकाश
(d) वाग्भट्ट
64. Momordia charantia किसका लैटिन नाम हैं ?
(a) बिम्बी
(b) सुदर्शन
(c) कारवेल्लक
(d) चिरायता
65. Amomum subulatum किसका लैटिन नाम हैं ?
(a) सूक्ष्मैला
(b) वृहदैला
(c) दालचीनी
(d) जायफल
66. Plantago Ovata किसका लेटिन नाम हैं ?
(a) कर्चूर
(b) काण्डेक्षु
(c) सनाय
(d) ईशबगोल
67. National AIDS Control programme was started from –
(a) 1986
(b) 1989
(c) 1992
(d) 1987
68. Which one is a monovalent vaccine –
(a) Cholera
(b) B.C.G.
(c) Dyphtheria
(d) Typhoid
69. Natural pace makes of the heart is –
(a) S.A. Node
(b) A.V. Node
(c) Bundle of His
(d) Purkinje fibers
70. “Phossy Jaw” are finds in which poisoning –
(a) Merrury
(b) Bismuth
(c) Lead
(d) Phosphorus
71. Location of “Curlings ulcer” after severe burn –
(a) Stomuch
(b) Duodenum
(c) Jejunum
(d) Large intestine
72. Daily requirement of Vit. D according to Guyton and Hall Textbook of Medical Physiology –
(a) 200 I.U.
(b) 300 I.U.
(c) 400 I.U.
(d) 600 I.U.
73. Daily requirement of Zn according to Guyton and Hall Textbook of Medical Physiology –
(a) 15 mg
(b) 3.5 gm.
(c) 18 mg.
(d) 12 mg.
74. Lesion in the Basal ganglion my leads to –
(a) Parkinsonism
(b) Paralysis
(c) Alzimers disease
(d) None
75. Duration of 1st Heart sound is –
(a) 0.9 – 0.14 sec.
(b) 0.9 – 0.16 sec.
(c) 0.9 – 0.18 sec.
(d) 0.8 – 0.15 sec.
76. Willson’s disease is related with –
(a) Hg
(b) Pb
(c) Cu
(d) As
77. Which cells of the testis are a source of androgen hormone in the adult healthy male
(a) Interstitial cells
(b) Leyding cells
(c) Sertoli cells
(d) A & B
78. Daily energy requirement of a 70 kg person lying on bed whole day without taking any food –
(a) 1650 calories
(b) 1850 calories
(c) 1700 calories
(d) 2100 calories
Latest Govt Job & Exam Updates: