Raipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2010 With Answer Key

Raipur Ayurveda PG Entrance Exam-2010

1. सूची-I को सूची-II के साथ मिलान कीजिए ?

सूची-I                     सूची-II
(1) चक्रपाणि        (A) 9 वीं सदी
(2) जेज्जट           (B) 13 वीं सदी
(3) शारंग्र्धर        (C) 12 वीं सदी
(4) डल्डण          (D) 11 वीं सदी

(a) (1) – D, (2) – C, (3) – A, (40) – B

(b) (1) – D, (2) – A, (3) – B, (40) – C

(c) (1) – B, (2) – A, (3) – D, (40) – C

(d) (1) – C, (2) – B, (3) – D, (40) – A

Answer: (b)

2. वैद्यक शब्द सिन्धु किसकी रचना है ?

(a)  वामन गणेश देसाई

(b) प्रियव्रत शर्मा

(c) उमेश चन्द्र गुप्त

(d) कीर्तिकर व वासु

Answer: (c)

3. अष्टांग संग्रह के अनुसार प्रजोत्पादन हेतु पुरूष एंव स्त्री की आयु क्रमशः कितनी होनी चाहिए ?

(a) पुरूष – 21 वर्ष, स्त्री – 18 वर्ष

(b) पुरूष – 25 वर्ष, स्त्री – 16 वर्ष

(c) पुरूष – 20 वर्ष, स्त्री – 16 वर्ष

(d) पुरूष – 25 वर्ष, स्त्री – 18 वर्ष

Answer: (b)

4. ‘त्रिफला तिमिरघ्नाः’ – उक्त कथन किसका है।

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c)  वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाश

Answer: (c)

5. स्याद्वाद किस दर्शन से सम्बंधित है ?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) मीमांसा

(d) वेदान्त

Answer: (a)

6. जैन दर्शन के अनुसार पदार्थो की संख्या है ?

(a) 2

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Answer: (b)

7. दिशाओं की संख्या है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 10

(d) 12

Answer: (c)

8. अनुपलब्धि प्रमाण को निम्न में से किस दर्शन ने माना है ?

(a) वेदान्त

(b) वैशेषिक

(c) सांख्य

(d) बौद्ध

Answer: (a)

9. ऋषिक्लिष्ट निम्न में से किससे सम्बधित है ?

(a)  कल्पना

(b) अर्थाश्रय

(c) तंत्रदोष

(d) ताच्छील्य

Answer: (b)

10. चरक और सुश्रुत के अनुसार संधियों की संख्या क्रमशः है –

(a) 210, 200 

(b) 200, 210 

(c) 300, 360 

(d) 360, 300 

Answer: (b)

11. विशल्यघ्न मर्म किस दोष से सम्बन्धित है –

(a) वायु

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (a)

12. गलगण्ड रोग में सिरावेध का स्थान है –

(a) जानुमूल

(b) गुल्फ

(c) उरूमूल

(d) ग्रीवापृष्ठ

Answer: (c)

13. संघात एंव सीमान्त की क्रमशः संख्या है –

(a) 14, 6 

(b) 14, 14 

(c) 4, 14

(d) 6, 4 

Answer: (b)

14. अकृशमुत्तम्बलम् यह लक्षण किस सार से संबंधित है –

(a) शुक्रसार

(b) मांससार

(c) मेदसार

(d) मज्जासार

Answer: (d)

15. ‘धमनी शैथिल्य’ निम्न में से किसका लक्षण है –

(a) रक्तक्षय

(b) मांसक्षय

(c) मेदक्षय

(d) मज्जाक्षय

Answer: (b)

16. क्रियासन्निरोधश्च किसका लक्षण है ?

(a)  बलभ्रंश

(b) ओज विस्स्रंस

(c) ओज व्यापत 

(d) ओजक्षय

Answer: (a)

17. पित्त का प्राकृतिक रस है –

(a) अम्ल

(b) तिक्त

(c) कटु

(d) कषाय

Answer: (c)

18. ‘योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः’ यह उक्ति है –

(a) गीता 

(b) योगसूत्र

(c) महाभारत

(d) घेरण्ड संहिता 

Answer: (b)

19. चन्द्र नाडी से सम्बन्धित है –

(a) इडा

(b) पिंगला

(c) सुषुम्ना

(d) गान्धारी

Answer: (a)

20. जल चिकित्सा के जनक थे –

(a) विंसेट प्रिंस 

(b) एडोल्फ जस्ट 

(c) लुई कुइने 

(d) मैकडोनाल्ड 

Answer: (c)

21. आहारमात्रा किसकी अपेक्षा करती है –

(a) शरीर बल 

(b) अग्निबल

(c) पाचक पित्त 

(d) ओज

Answer: (b)

22. आदान काल से सम्बन्धित ऋतु है –

(a) वर्षा, शरद, हेमन्त 

(b) ग्रीष्म, वर्षा, शरद 

(c) शिशिर, बंसत, ग्रीष्म 

(d) ग्रीष्म, शरद, हेमन्त 

Answer: (c)

23. द्रव्यगुण विज्ञान के पदार्थ कितने है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Answer: ()

24. राज निघन्टुकार के औषधियों का नामकरण के आधार थे –

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

Answer: (b)

25. तैलवर्ग एंव मधुवर्ग किसकी देन है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) प्रियव्रत शर्मा

Answer: (b)

26. वृष्य एंव वातहर द्रव्य है ?

(a) एरण्ड

(b) कपिकच्छू

(c) आमलकी

(d) अश्वगंधा

Answer: (a)

27. Cassia fistula किसका लैटिन नाम है ?

(a) चक्रमर्द

(b) सनाय

(c) आरग्वध

(d) किसी का भी नहीं 

Answer: (c)

28. वज्रमूषा का प्रयोग करते हैं –

(a) सत्वद्रवनार्थ

(b) सत्वपातनार्थ

(c) स्वेदनार्थ

(d) सत्वनिहर्णार्थ

Answer: (b)

29. ‘‘गंगातोयविदुच्छवि’’ किसके सन्दर्भ में आया है ?

(a) माणिक्य

(b) स्फिटक

(c) हीरक

(d) पुष्पराग

Answer: (b)

30. Green Vitrol है ?

(a) सस्यक

(b) सौवीरान्जन

(c) कासीस

(d) वैक्रान्त

Answer: (c)

31. ‘विरलद्रवाः’ किसके संदर्भ में कहा गया है ?

(a) मण्ड

(b) पेया

(c) यवागू

(d) विलेपी

Answer: (d)

32. उपशय के प्रकार है –

(a) 14

(b) 12

(c) 18

(d) 16

Answer: (c)

33. वृश्चिक दंशवत पीडा किसमें मिलता लक्षण है –

(a) वातरक्त

(b) आमवात

(c) संधिवात

(d) क्रोष्टुकशीर्ष

Answer: (b)

34. राजयक्ष्मा के षड्रूप में नहीं है –

(a) कास

(b) रक्तपित्त

(c) ज्वर

(d) अरूचि

Answer: (b)

35. ‘‘दोषवेगे च विगते सुप्तवत प्रतिबद्धते’’ किसके लिए वर्णित है ?

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) मदात्यय

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (b)

36. पंचगव्य घृत का प्रयोग नहीं करते है ?

(a) कामला

(b) अपस्मार

(c) ज्वर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (d)

37. स्नेह वस्ति के व्यापद है –

(a) 10

(b) 6

(c) 12

(d) उर्पयुक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

38. ‘हृत्पीडन’ कौन से विष का लक्षण है –

(a) फल

(b) पुष्प

(c) क्षीर

(d) धातु

Answer: (d)

39. चरक, सुश्रुत के अनुसार स्थावर विष के वेग होते है क्रमशः –

(a) 7, 8 

(b) 8, 7 

(c) 8, 8 

(d) 7, 7 

Answer: (b)

40. विष चिकित्सा चरक के किस चतुष्क में वर्णित है –

(a) भेषज चतुष्क 

(b) रोग चतुष्क 

(c) कल्पना चतुष्क 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (d)

41. Rule of Nine सम्बन्धित है –

(a) Abrasion

(b) Burn

(c) Frost bite

(d) Heat Stroke

Answer: (b)

42. I P C 376 सम्बन्धित है –

(a) Dowry

(b) Illegal medical Practice

(c) Rape

(d) Murder

Answer: (b)

43. ‘‘मैत्रीकारूण्यमार्तेषु’ ये गुण है –

(a) राजार्ह वैद्य 

(b) उत्तम वैद्

(c) सिद्धसाधित वैद्य 

(d) वैद्य वृत्ति 

Answer: (d)

44. आचार्य चरक के अनुसार लवण का कर्म है –

(a) क्लेदयति

(b) विष्यंदयति

(c) पाचयति

(d) कोई नहीं 

Answer: (b)

45. अग्निकर्म एंव क्षारकर्म निम्न में से किस धातु प्रदोषज विकार के लिए बताया गया है –

(a) मेद प्रदोषज 

(b) मज्जा प्रदोषज 

(c) अस्थि प्रदोषज 

(d) मांस प्रदोषज 

Answer: (a)

46. निदानार्थकर रोगों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा विकल्प सत्य है –

(a) प्रतिश्याय → कास → क्षय 

(b) कास → प्रतिश्याय → क्षय 

(c) क्षय → प्रतिश्याय → कास

(d) प्रतिश्याय → कास → शोष 

Answer: (a)

47. ‘सर्वेन्द्रियाणि सर्वांगावयव’ गर्भिणी के किस माह में का लक्षण हैं –

(a) द्वितीय

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) पंचम्

Answer: (b)

48. ‘दर्भसंस्तरशायनी’ है –

(a) ऋतुस्नाता

(b) ऋतुमती

(c) गर्भिणी

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (a)

49. दन्तोत्पत्ति का कारण है –

(a) रस एंव अस्थि 

(b) अस्थि एंव मज्जा 

(c) रक्त एंव मांस 

(d) मज्जा एंव मेद

Answer: (b)

50. क्षीरान्नाद की औषधि मात्रा है –

(a) कोल संमिता 

(b) कोलास्थि संमिता 

(c) द्विकोल सम 

(d) शुष्कामलक सम 

Answer: (b)

51. पारिगर्भिक की चिकित्सा है –

(a) शोधन

(b) अग्निदीपन

(c) शमन

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (b)

52. दूधकट्टा है ?

(a) पारिगर्भिक

(b) बालशोष

(c) फक्क रोग

(d) कोई नहीं 

Answer: (a)

53. ‘ओष्ठभेद’ है –

(a) खण्डौष्ठ

(b) सहज व्याधि

(c) वातज व्याधि

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (d)

54. जातं जातं जलं स्राव्यमेव किसके लिए कहा गया है ?

(a) वातोदर

(b) जलोदर

(c) छिद्रोदर

(d) बद्धगुदोदर

Answer: (c)

55. पिप्पली वर्धमान रसायन का प्रयोग बलवान आतुर में कौनसे स्वरूप में करना चाहिए –

(a) चूर्ण

(b) कल्क

(c) क्वाथ

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (b)

56. ज्वर की प्रवृत्ति है –

(a) रूद्रकोप

(b) परिग्रह

(c) Both

(d) None

Answer: (c)

57. लशुन क्षीर का रोगाधिकार है –

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) गुल्म

(d) कोई नहीं 

Answer: (c)

58. एलादि गुटिका की मात्रा है –

(a) 1 अक्ष 

(b) 1 कर्ष 

(c) 1 तोला 

(d) 1 तोला 

Answer: (d)

59. अत्यधिक प्रवृद्धावस्था में नेत्र एंव कर्ण को नष्ट कर देता है –

(a) अपतानक 

(b) अद्र्धावभेदक

(c) शंखक

(d) छवदम

Answer: (b)

60. रक्त के नस्य का निर्देश किसकी चिकित्सा में मिलता है –

(a) क्षयज शिरोरोग 

(b) सूर्यावर्त

(c) कृमिज शिरोरोग

(d) सन्निपातज शिरोरोग

Answer: (c)

61. कौनसा लिंगनाश असाध्य नहीं है –

(a) वातिक लिंगनाश 

(b) पित्तज लिंगनाश

(c) कफज लिंगनाश

(d) रक्तज लिंगनाश 

Answer: (b)

62. कार्पासी फलसन्निभम् लक्षण है –

(a)  गलशुण्डिका

(b) तुण्डीकेरी

(c) कपालिका

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (b)

63. सुश्रुतानुसार नेत्र रोग की संख्या है –

(a) 4

(b) 76

(c) 96 

(d) 94

Answer: (b)

64. ‘कौब्जयं’ किसका लक्षण है –

(a) स्नायु विद्ध

(b) संधि विद्ध 

(c) सिरा विद्ध 

(d) मांस विद्ध 

Answer: (b)

65. यन्त्रणा के कितने भेद होते है –

(a) 4

(b)  5

(c) 3 

(d) 2

Answer: (c)

66. ‘शब्दप्रादुर्भावो’ कौनसे दग्ध का लक्षण है –

(a) मांसदग्ध

(b) सिरादग्ध

(c) स्नायुदग्ध

(d) त्वकदग्ध

Answer: (d)

67. कौन से भगन्दर में छिद्र स्राव होता है –

(a) उष्ट्रग्रीव

(b) परिस्रावी

(c) शतपोतक

(d) शम्बूकार्वत

Answer: (c)

68. ‘चित्रोत्थानप्रपाक’ किस विद्रधि के लिए कहा गया है –

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) सन्निपातज

Answer: (a)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur