Ayurveda PG Exam-2001
1. Antimicrobial agent extracted from “Sahijana” is –
(a) Moringin
(b) Pterigospermin
(c) Olein
(d) Palasonin
2. Boa’s sign present in –
(a) In acute cholecystitis
(b) Appendicitis
(c) Peptic ulcer
(d) Duodenal ulcer
3. Incubation period of yellow fever –
(a) 2 days
(b) 8 days
(c) 6 days
(d) 12 days
4. Hegar Sign present in the period of –
(a) 6 – 10 weeks
(b) 6 – 8 weeks
(c) 4 – 6 weeks
(d) 2 -3 weeks
5. Vit. A deficiency leads to –
(a) Xeropthalmia
(b) Rickets
(c) Scury
(d) None
6. Anti sterility vitamin is –
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B-complex
7. Sterlization of milk by which Satisfactory scientific method –
(a) Boiling
(b) Holder method
(c) Pasteurisation
(d) None
8. Best method for purification of water –
(a) Boiling
(b) Filteration
(c) Distillation
(d) Both a & b
9. Most common cause of air pollution now a days –
(a) dust
(b) Bacteria
(c) Combustion
(d) Putrefaction
10. Water borne disease is –
(a) Cholera
(b) Malaria
(c) T.B.
(d) Typhoid
11. Trychobazar is mainly found in –
(a) Children
(b) Femalea
(c) Both
(d) None
12. Length of 1 year baby is –
(a) 75 cm
(b) 50 cm
(c) 25 cm
(d) 60 cm
13. Length of ovary is –
(a) 2 cm
(b) 6 cm
(c) 4 cm
(d) 8 cm
14. Poor men ‘Meat’ is –
(a) Pulses
(b) Mushroom
(c) Egg
(d) Milk
15. Complete food is –
(a) Milk
(b) Egg
(c) Fish
(d) Meat
16. Safest Animal food is –
(a) Eggs
(b) Fish
(c) Milk
(d) Meat
17. Increase in high density lipoprotein is –
(a) Harmful
(b) Useful
(c) No effect
(d) None
18. Wt. loss of newborn during 1st week is –
(a) 5%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 20%
19. Part of water in body wt. is –
(a) Half
(b) 3/4
(c) 2/3
(d) 1/4
20. Rickets is due to deficiency of –
(a) Calcium
(b) Iodine
(c) Iron
(d) Vit. E
21. Main constituents of bone is –
(a) Calcium
(b) Phosphorus
(c) Iron
(d) Sulphur
22. Bells palsy is due to which cranial nerve involve –
(a) 1st
(b) 7th
(c) 6th
(d) 3rd
23. Early pregnancy means –
(a) Upto 12 weeks
(b) 16 weeks
(c) Upto 14 weeks
(d) 17 weeks
24. Value of bilirubin is –
(a) 0.2 – 0.8
(b) 0.1 – 0.4
(c) 0.2 – 0.6
(d) 0.1 – 0.3
25. Threshold of kidney at which sugar appears in urine –
(a) 100 mg%
(b) 180 mg%
(c) 120mg%
(d) 300 mg%
26. Hepatic bile is –
(a) Acidic
(b) Isotonic
(c) Alkaline
(d) None
27. Only T wave inversion occurs in –
(a) Ischemia
(b) Heart block
(c) MI
(d) Arrythemia
28. Tetanus toxoid acts on –
(a) Anterior horn cell
(b) UMN
(c) Posterior horn cell
(d) LMN
29. Rhisus sardanicus is associated with –
(a) Tetanus
(b) Diptheria
(c) Typhoid
(d) Malaria
30. TAB vaccine is used in –
(a) Typhoid
(b) Diphtheria
(c) Typhus
(d) Tetanus
31. Kopliks spot is found in –
(a) Measels
(b) Vitamin A deficiency
(c) Chicken pox
(d) Small pox
32. Air born disease is –
(a) Malaria
(b) Small pox
(c) Leprosy
(d) Filaria
33. Sleeping sickness vector is –
(a) Tse – Tse fly
(b) Mosquito
(c) Sand fly
(d) Anchylostoma
34. Commonest site of Keloid is –
(a) Sternum
(b) Ear lobe
(c) Shoulder region
(d) Temporal region
35. Pulmonary hypertension is related with –
(a) Rt. Atrial hypertrophy
(b) Lt. Atrial hypertrophy
(c) Rt. Ventricular hypertrophy
(d) Lt. Ventricular hypertrophy
36. Which one is found in Syphllis –
(a) Geographical tongue
(b) Horizontal fissuring
(c) Longitudinal fissuring
(d) Fissuring at palate
37. Anaemia is common in –
(a) Anchylostoma duodenale
(b) Tape worm
(c) Ascariasis
(d) Pin worm
38. Gastric ulcer is common on –
(a) Lesser curvature
(b) Greater curvatura
(c) Both
(d) Cardiac region of stomach
39. Widal test is done in which week –
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
40. Ore of Mercury is –
(a) Cinnabar
(b) Calcopyrite
(c) Lassurite
(d) Magnetite
41. Gairik is –
(a) Cat’s eye
(b) Asphaltum
(c) Ochre
(d) None
42. For a malaria drug is derived form –
(a) Artemesia
(b) Catotropis
(c) Cinnamomum
(d) Cissampelos
43. Psorisis is –
(a) Infective
(b) Non Infective
(c) Viral
(d) Bacterial
44. Chron’s disease concorn with –
(a) Intestine
(b) Brain
(c) Bone
(d) Joint
45. Body building material is –
(a) Protein
(b) Fat
(c) Carbohydrate
(d) All
46. Codein is found in –
(a) Opium
(b) Dathura
(c) Calotropis
(d) Belladona
47. Superior throid artery is the branch of –
(a) External carotid
(b) Internal carotid
(c) Vertebrae artery
(d) Intercostal artery
48. The smallest fragile bone of skull is –
(a) Vomer
(b) Temporal
(c) Frontall
(d) None
49. Anticancous alkaloid Taxol is extracted from –
(a) स्थौपयक
(b) तुलसी
(c) सदाबहार
(d) हरिद्रा
50. लौहपारदरन्जन है ?
(a) खर्पर
(b) सस्यक
(c) चपल
(d) अभ्रक
51. रक्तपित्त शामक श्रेष्ठ औषध है ?
(a) वासा
(b) चन्दन
(c) उशीर
(d) शतावरी
52. रसायन औषधियों का सेवन कब किया जाता है ?
(a) प्राग्भक्त
(b) मध्यभक्त
(c) पश्चातभक्त
(d) निशा
53. Iron pyrite है ?
(a) विमल
(b) माक्षिक
(c) शिलाजतु
(d) मनःशिला
54. गोमेद की Hardness है?
(a) 5-5
(b) 8
(c) 6.5
(d) 10
55. मुक्ता है ?
(a) प्राणिज
(b) खनिज
(c) सहज
(d) वानस्पतिक
56. Moon –stone is associated with –
(a) मुक्ता
(b) पन्ना
(c) प्रवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
57. प्रवाल का संबंध किस ग्रह से है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) गुरू
(d) शनि
58. हीरक है ?
(a) Organic compound
(b) जान्तव द्रव्य
(c) Mineral
(d) जांगम
59. चूर्णोदक से शोधन करते है ?
(a) हरताल का
(b) मनःशिला का
(c) शिलाजतु का
(d) कंकुष्ठ का
60. नीलम के कितने भेद है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
61. सगन्ध योग है ?
(a) रसकर्पूर
(b) मुग्धरस
(c) रसपुष्प
(d) रससिन्दूर
62. रसेन्द्र मंगल के लेखक है ?
(a) नागार्जुन
(b) व्याडि
(c) कृष्णरामभट्ट
(d) सोमदेव
63. आहार और औषध द्रव्यों में अन्तर किसने बतलाया हैं।
(a) चक्रपाणि
(b) डल्हण
(c) हेमाद्रि
(d) इन्दु
64. निबंध संग्रह के लेखक है ?
(a) डल्हण
(b) चक्रपाणि
(c) इन्दु
(d) नागार्जुन
65. द्रव्यगुण सूत्रम् के लेखक हैं ?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) प्रियव्रत शर्मा
(c) राजेश्वर दत्त शास्त्री
(d) सदानन्द मिश्र
66. पंच पंचमूल का उल्लेख सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में हैं।
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांग संग्रह
(d) भाव्रप्रकाश
67. प्रथम ब्रह्म रसायन में से भिन्न है ?
(a) पंच पंचमूल
(b) दशमूल
(c) पंचकोल
(d) इनमें से कोई नहीं
68. काश्यप ने स्वेदन के कितने भेद बतलाए हैं ?
(a) 8
(b) 4
(c) 10
(d) 6
69. संवर्धन घृत का वर्णन किसने किया है ?
(a) काश्यप
(b) भावप्रकाश
(c) डल्हण
(d) वाग्भट्ट
70. सम्प्राप्ति के अनुसार मधुमेह के भेद है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
71. आहार, निद्रा ब्रह्मचर्य है –
(a) त्रिउपस्तम्भ
(b) त्रिस्तम्भ
(c) त्रिस्थूण
(d) त्रिसूत्र
72. आहार, निद्रा ब्रह्मचर्य है –
(a) त्रिउपस्तम्भ
(b) त्रिस्तम्भ
(c) त्रिस्थूण
(d) त्रिसूत्र
73. योनिरोगों में प्रधान दोष है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
74. चरक संहिता सूत्र स्थान में कुल कितने अध्याय है ?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
75. औद्भिद गण का वर्णन आया है ?
(a) च. सू. 1
(b) च. सू. 4
(c) च. सू. 27
(d) च. वि. 8
76. क्षार का निषेध किसमें है ?
(a) अर्बुद
(b) शोथ
(c) गुल्म
(d) अर्श
77. अग्निकर्म का निषेध किसमें है ?
(a) रक्तपित्त
(b) शोथ
(c) गुल्म
(d) अर्श
78. मूढगर्भ के भेद है ?
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 10
79. कपाट शयन कराते है ?
(a) जानु भग्न में
(b) श्रोणि भग्न में
(c) कपाल भग्न में
(d) कोई नहीं
80. लेखन कर्म किसमें कराते है ?
(a) गलशुण्डिका
(b) रोहिणी
(c) तालु पुप्पुट
(d) कण्ठ शालूक
81. बालवर्ति का प्रयोग किसमें करते है ?
(a) शिरोगत शल्य में
(b) सन्धिगत शल्य में
(c) श्रोणिगत शल्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
82. कल्याण घृत का प्रयोग किसमें करते है ?
(a) अपस्मार
(b) उन्माद
(c) अतत्वाभिनिवेश
(d) योषास्पमार
83. सर्पिगुड का प्रयोग किसमें करते है ?
(a) क्षतक्षीण
(b) पाण्डु
(c) वातव्याधि
(d) वातरक्त
84. वरूणादि घृत का प्रयोग किसमें होता है ?
(a) वातज अश्मरी
(b) पित्तज अश्मरी
(c) कफज अश्मरी
(d) सन्निपातज अश्मरी
85. कुचला का प्रयोज्यांग है ?
(a) बीज
(b) त्वक्
(c) मूल
(d) कन्द
86. तमक श्वास, पक्षाघात, उदर रोग में क्या करते है ?
(a) विरेचन
(b) वमन
(c) वस्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
87. संस्रन है –
(a) विरेचन
(b) वमन
(c) वस्ति
(d) भेदन
88. यमदष्ट्रा काल की अवधि होती है ?
(a) 16 दिन
(b) 14 दिन
(c) 7 दिन
(d) 10 दिन
89. काश्यप ने बाल परीक्षा के लिए कितने सार बताए है –
(a) 8
(b) 6
(c) 13
(d) 10
90. चरक संहिता के पूरक है ?
(a) दृढबल
(b) नागार्जुन
(c) पुर्नवसु आत्रेय
(d) अग्निवेश
91. ‘अग्निवेश’ के गुरू थे –
(a) कृष्णात्रेय
(b) भिक्षु आत्रेय
(c) पुर्नवसु आत्रेय
(d) इनमें से कोई नहीं
92. चरकानुसा उदररोग के प्रकार है ?
(a) 8
(b) 6
(c) 13
(d) 10
93. सिरा, स्नायु, धमनी की उत्पत्ति होती है –
(a) पितृज भाव से
(b) मातृज भाव से
(c) रसज भाव से
(d) आत्म्ज भाव से
94. नाडी परीक्षा किसमें शामिल है –
(a) अष्टविध
(b) पंचविध
(c) षडविध
(d) दशविध
95. पुरीष का संरक्षण किस व्याधि में करते है –
(a) राजयक्ष्मा
(b) ग्रहणी
(c) अर्श
(d) क्षतक्षीण
96. षडविधवीर्य वाद किस पर आधारित है –
(a) षडधातु
(b) षडविध उपक्रम
(c) षडभाव
(d) षडरस
97. शीतोपनयन हेतु उत्तम लेप है –
(a) तगर – अगुरू
(b) अगरू – रास्ना
(c) तिल – कुलत्थ
(d) तगर – रास्ना
98. त्रिवृत्त के भेद है –
(a) श्याम – अरूण
(b) कृष्ण – श्वेत
(c) श्वेत – नील
(d) श्वेत – अरूण
99. कफज ज्वर का पूर्वरूप है –
(a) अविपाक
(b) आलस्य
(c) अंगगौरव
(d) स्तैमित्य
100. प्रताप लंकेश्वर रस का प्रयोग है ?
(a) सूतिका ज्वर
(b) वातज असृग्दर
(c) अम्लपित्त
(d) श्वेत प्रदर
101. अम्लपित्त का सर्वप्रथम वर्णन किसने है ?
(a) काश्यप
(b) वाग्भट्ट
(c) चरक
(d) माधव
102. शुक्तपाक है –
(a) पक्वावस्था
(b) पच्यमानावस्था
(c) आमावस्था
(d) विदग्धावस्था
103. शंखवटी में कौन सा क्षार प्रयुक्त होता है –
(a) पलाश क्षार
(b) सूर्यक्षार
(c) अर्क क्षार
(d) चिन्चा क्षार
104. आकाशीय द्रव्य है ?
(a) किराततिक्त
(b) विधारा
(c) वचा
(d) मधूक
105. कौन द्रव्य अधिक समय तक सेवन नहीं करना चाहिए ?
(a) पिप्पली
(b) क्षार
(c) लवण
(d) सभी
106. कपाल कुष्ठ में दोष है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
107. प्रज्ञा है –
(a) बुद्धि
(b) मन
(c) आत्मा
(d) गुण
108. वैशेषिक दर्शनकार के अनुसार पदार्थ है ?
(a) 6
(b) 2
(c) 1
(d) 13
109. सांख्य ने प्रकृति में कितने तत्व माने है ?
(a) 24
(b) 25
(c) 20
(d) 15
110. जहाकॅ र्मिकयाजाता है वहहै ?
(a) अधिष्ठान
(b) अधिकरण
(c) दोनों
(d) शरीर
111. द्रव्यगुण में कारण हैं –
(a) वीर्य
(b) गुण
(c) कर्म
(d) द्रव्य
112. जिस प्रकार आयुर्वेद में युक्ति प्रमाण है, उसी प्रकार द्रव्य गुण में है ?
(a) गुण
(b) कर्म
(c) रस
(d) विपाक
113. वस्ति प्रत्यागमन काल है ?
(a) 2 मूर्हूत
(b) 4 मूर्हूत
(c) 1 मूर्हूत
(d) इनमें से कोई नहीं
114. अधारणीय वेगों की संख्या है ?
(a) 13
(b) 8
(c) 2
(d) 11
115. वाग्भट्टानुसार अधारणीय वेग है ?
(a) क्षुधा
(b) श्रम
(c) क्रोध
(d) भ्रम
116. किस स्रोत्रस् की दुष्टि में वातव्याधि हो जाती है ?
(a) अस्थिवह
(b) रसवह
(c) मज्जावह
(d) उपरोक्त स्भी
117. हरीतकी है –
(a) पथ्यानां
(b) विषघ्नानां
(c) वयस्थपनानां
(d) कफघ्नानां
118. व्योष में नहीं है ?
(a) वेल्लज
(b) भद्रदारू
(c) कटुभद्रा
(d) आपातभ्रदा
119. 14 गुना जल किसमें मिलाते है –
(a) मण्ड
(b) पेया
(c) विलेपी
(d) यवागू
120. स्नेह की मध्यम मात्रा का पाचन समय हैं ?
(a) 12 घण्टे
(b) 3 घण्टे
(c) 6 घण्टे
(d) 24 घण्टे
121. पित्त का प्रकोप किस ऋतु में होता है –
(a) शरद
(b) बर्षा
(c) प्रावृट्
(d) हेमन्त
122. किस अवस्था में ज्वर सुखसाध्य होता है ?
(a) तुल्य दोष
(b) तुल्य ऋतु
(c) तुल्य दूष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
123. ‘षष्टी’ किससे संबंधित है –
(a) रेवती ग्रह
(b) स्कन्द ग्रह
(c) शव ग्रह
(d) पूतना ग्रह
124. Indian ginsing is –
(a) अश्वगंधा
(b) मूसली
(c) शतावरी
(d) मूलेठी
125. ‘योगराज’ किससे संबंधित है –
(a) पाण्डु
(b) कामला
(c) क्षतक्षीण
(d) राजयक्ष्मा
126. बद्धविण्मूत्रता कारक है –
(a) कटु विपाक
(b) मधुर विपाक
(c) अम्ल विपाक
(d) मधुर रस
127. पुरूषार्थ कितने प्रकार का होता है –
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3
128. स्फुरण चिरात किसका लक्षण है –
(a) नागोदर
(b) लीनगर्भ
(c) उपविष्टक
(d) इनमें से कोई नहीं
129. आगन्तुज छर्दि किसने मानी है –
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) वाग्भट्ट
(d) योगरत्नाकर
130. प्रलेप है –
(a) वातहर
(b) पित्तहर
(c) कफहर
(d) त्रिदोषहर
131. दन्तधारण हेतु दातौन के रूप में इनमें से किसका प्रयोग करते है –
(a) बबूल
(b) विभीतक
(c) कांचनार
(d) अग्निमंथ
132. ओज के विपरीत गुण वाला होता है –
(a) मद्य
(b) रस
(c) दुग्ध
(d) सोम
133. प्रमाथि द्रव्य का उदाहरण है –
(a) दधि
(b) चित्रक
(c) घृत
(d) वचा
134. रात्रि स्वभाव जन्य निद्रा है –
(a) भूधात्री
(b) वैष्णवी
(c) कालधात्री
(d) वैकारकी
135. निद्रा में दोष है –
(a) कफ, तम
(b) सत्व, तम
(c) रज, तम
(d) कफ, वात, तम
136. किसमें औषध ग्रहण करते है –
(a) गण्डूष
(b) कवल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
137. आहार विधि विशेषायतन कितने होते है –
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 12
138. भोजन के पूर्व अनुपान लेने पर व्यक्ति हो जाता है –
(a) कृश
(b) स्थूल
(c) सम
(d) इनमें से कोई नहीं
139. चरकानुसार प्राणायतन है –
(a) 10
(b) 8
(c) 7
(d) 12
140. काश्यप ने गर्भ में हृदय की गति किस माह में मानी है –
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 6
141. कुल सकृन्जात दन्त है –
(a) 8
(b) 13
(c) 24
(d) 32
142. भल्लातक कल्प का प्रयोग किसमें होता है –
(a) अर्श
(b) क्षतक्षीण
(c) राजयक्ष्मा
(d) श्वास
143. 1 पौंड में कितने औंस होते है –
(a) 16
(b) 32
(c) 14
(d) 12
144. अर्थववेद का उपांग है –
(a) आयुर्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) धनुर्वेद
(d) सामर्वेद
145. कोष्ठ तोद संचरण किसके कौनसी अवस्था का लक्षण है –
(a) संचय
(b) प्रकोप
(c) प्रकार
(d) स्थान संश्रय
146. हिंगु निर्यास किससे प्राप्त होता है –
(a) निम्ब
(b) जलनिम्ब
(c) महानिम्ब
(d) बकायन
147. बीजधर्मा है –
(a) सूक्ष्मशरीर
(b) स्थूलशरीर
(c) आत्मा
(d) लिंगशरीर
148. भग्न्दर में धातुए दूषित होती है –
(a) कफ, रक्त
(b) मांस, रक्त
(c) मांस, मेद
(d) मांस, मेद, कफ
149. गोरक्ष है
(a) Eriodendron anfractum
(b) Ficus ramphii
(c) Elatria comprestis
(d) Dalbergia lanceolaria
150. त्रिसूत्र है –
(a) सत्व, आत्मा, शरीर
(b) इन्द्रिय, मन, आत्मा
(c) हेतु, लिंग, औषध
(d) वात, पित्त, कफ
151. वसा किसकी उपधातु है –
(a) रस
(b) रक्त
(c) मेद
(d) मांस
152. अबलम्बक कफ का स्थान है –
(a) हृदय
(b) आमाशय
(c) शिर
(d) पक्वाशय
153. रक्षोघ्न गण में है –
(a) ऐन्द्री
(b) ब्राह्मी
(c) शंखपुष्पी
(d) अतसी
154. हृदय तर्पयति – कौनसे रस का कर्म है –
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) कषाय
(d) तिक्त
155. हर्ष की उत्पत्ति किससे होती है –
(a) मन संयोग से
(b) इन्द्रिय यमयोग से
(c) सदवृत्त पालन से
(d) धार्मिक कियाओं से
156. रूक्षता में श्रेष्ठ है –
(a) यव
(b) गवेधूक
(c) कोद्रव
(d) गोधूम
157. पुण्डरीक ग्रह का वर्णन किसने किया है –
(a) काश्यप
(b) चरक
(c) सुश्रुत
(d) वाग्भट्ट
Latest Govt Job & Exam Updates: