BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2005
1. कवु जक्र किसका पयार्य है ?
(a) वैक्रान्त
(b) माक्षिक
(c) अभ्रक
(d) रजत
2. त्रय उपस्तम्भ है ?
(a) वात, पित्त, कफ
(b) सत्व, आत्मा, शरीर
(c) आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य
(d) आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य
3. कारण द्रव्यों की संख्या है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 5
(d) 11
4. Tredelenburg Test is for –
(a) Saphenous Femoral incompitance
(b) Deep vein thrombosis
(c) Twisted (collateral tributaries)
(d) Glutes paralysis
5. काश्यप संहिता का कटुतैल कल्प अध्याय में किस व्याधि का वर्णन किया है –
(a) प्लीहा
(b) प्रतिश्याय
(c) कृमि
(d) विषम ज्वर
6. Kehr’ Sign is related with –
(a) Pancreatic rupture
(b) Liver ruptur
(c) Stomuch rupture
(d) None
7. ‘कर्षफल’ किसका पर्याय है ?
(a) हरीतकी
(b) विभीतकी
(c) कोशातकी
(d) मदनफल
8. काश्यपानुसार ‘‘पंचभौतिक तैल’’ का रोगाधिकार है ?
(a) पंचेन्द्रिय विवर्धन
(b) बालशोष
(c) फक्क
(d) नाभिपाक
9. राजतैल का अभ्यंग काश्यप ने किसमें निर्दिष्ट किया है ?
(a) चर्मदल
(b) ग्रहबाधा
(c) फक्क
(d) क्षीरालसक
10. प्रियंगु का प्रयोज्यांग है ?
(a) मूल
(b) कन्द
(c) पुष्प
(d) पंचांग
11. कटफल का प्रयोज्यांग है ?
(a) मूल त्वक्
(b) काण्ड त्वक्
(c) पुष्प
(d) फल
12. निर्विषा का प्रयोज्यांग है ?
(a) कन्द
(b) मूल
(c) फल
(d) पंचांग
13. शंखपुष्पी का प्रयोज्यांग है ?
(a) पुष्प
(b) फल
(c) मूल
(d) पंचांग
14. चरकानुसार श्रेष्ठ फल है ?
(a) आमलकी
(b) द्राक्षा
(c) दाडिम
(d) हरीतकी
15. द्राक्षा का कुल हैं –
(a) Vitaceae
(b) Verbenaceae
(c) Combretaceae
(d) Solanaceae
16. श्रेष्ठ विषघ्न द्रव्य है ?
(a) गोमूत्र
(b) टंकण
(c) शिरीष
(d) स्वर्ण
17. श्रेष्ठ कृमिघ्न द्रव्य है ?
(a) पलाश
(b) टंकण
(c) निम्ब
(d) विडंग
18. विडंग का वानस्पतिक नाम हैं –
(a) Embelia ribes
(b) Casalpenia crista
(c) Mucuna prurita
(d) Anethum sowa
19. भावप्रकाश के अनुसार ‘‘पित्तहृन्मधुरा तिक्ता सर्वकण्डूनाशिनी’’ द्रव्य है ?
(a) हरिद्रा
(b) दारूहरिद्रा
(c) आमगंधी हरिद्रा
(d) बाकुची
20. वत्सनाभ का कुल हैं –
(a) Menispermaceae
(b) Scrophulariaceae
(c) Rennunculaceae
(d) Apocyanaceae
21. वत्सनाभ का प्रतिविष है –
(a) गोमूत्र
(b) टंकण
(c) लाक्षा
(d) हीरक भस्म
22. सर्पगन्धा का कुल हैं –
(a) Menispermaceae
(b) Scrophulariaceae
(c) Rennunculaceae
(d) Apocyanaceae
23. कुटकी का कुल हैं –
(a) Menispermaceae
(b) Scrophulariaceae
(c) Rennunculaceae
(d) Apocyanaceae
24. सुश्रुतानुसार पूर्वरूप के भेद होते है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) कोई नहीं
25. पूर्वरूप षड क्रियाकाल की किस अवस्था में प्रकट होते है –
(a) प्रकोपावस्था
(b) स्थानसंश्रयावस्था
(c) प्रसरावस्था
(d) संचयावस्था
26. Life span of RBC is
(a) 120 days
(b) 12 –15 days
(c) 9 – 11 days
(d) 1 – 3 days
27. शारंग्र्धर के अनुसार ‘शुक्रल’ द्रव्य है ?
(a) अश्वगंधा
(b) शतावरी
(c) दोनों
(d) आमलकी
28. “C” cells are found in –
(a) Thymus gland
(b) Parathyroid gland
(c) Thyroid gland
(d) Pancrease
29. Which one is an Iodine rich food –
(a) Desert food
(b) Sea food
(c) Mountain food
(d) All
30. अलाबू का प्रयोग किस दोष के प्राधान्य पर रक्तनिर्हरणार्थ करते है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
31. सुश्रुतानुसार आभ्यान्तर विद्रधि नाशक है ?
(a) सालसरादि गण
(b) लोध्रादि गण
(c) वरूणादि गण
(d) विडंगादि गण
32. अतिविषा का रस होता है ?
(a) मधुर
(b) तिक्त
(c) कषाय
(d) कटु
33. शुष्क मरिच का रस होता है ?
(a) मधुर
(b) तिक्त
(c) कटु
(d) कषाय
34. एरण्ड का रस होता है ?
(a) मधुर
(b) तिक्त
(c) कटु
(d) कषाय
35. चरक के चिकित्सा स्थान में कितने अध्याय है ?
(a) 30
(b) 40
(c) 46
(d) 60
36. चरक पर लिखी गयी ‘‘आयुर्वेद दीपिका’’ टीका के लेखक है ?
(a) डल्हण
(b) आषाढ वर्मा
(c) चक्रपाणि
(d) डल्हण
37. सिंहनाद गुग्गुल का रोगाधिकार है ?
(a) आमवात
(b) वातरक्त
(c) पाण्डु
(d) कामला
38. भावप्रकाश के अनुसार ‘‘शिखीग्रीव’’ किसका पर्याय है ?
(a) लांगली
(b) मयूरशिखा
(c) अंगारवल्ली
(d) सस्यक
39. ‘‘क्षीरत्रय’’ है ?
(a) अर्क, अश्मन्तक, वट
(b) गोदुग्ध, माहिषी दुग्ध, अजादुग्ध
(c) अर्क, स्नुही, वट
(d) गोदुग्ध, अजादुग्ध, स्त्री दुग्ध
40. ‘‘रामठ’’ किसका पर्याय है ?
(a) सौंफ
(b) लशुन
(c) हिंगु
(d) धान्यक
41. जन्म के पश्चात 5वें महीने में बालक का भार जन्म के भार से हो जाता है ?
(a) दो गुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) पांच गुना
42. Rifampacin is the drug of choice in –
(a) Influenza
(b) Leprosy
(c) Typhoid
(d) None
43. Zidovudine is indicated in –
(a) Tuberculosis
(b) Leprosy
(c) AIDS
(d) All
44. Average amount of blood in menstruction –
(a) 20 ml
(b) 30 ml
(c) 40 ml
(d) 50 ml
45. Oral dose of ephedrine is –
(a) 5-10 mg
(b) 10-15 mg
(c) 15-20 mg
(d) 30-60 mg
46. What is the average age of menarchi –
(a) 10 years
(b) 13 years
(c) 14 years
(d) 16 years
47. बाह्य कृमि किस आचार्य ने नहीं माने हैं।
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) हारीत
48. Incubation period of leprosy is –
(a) 1 week
(b) 1 month
(c) 1 year
(d) 3-5 year
49. Which one is a Non phagocytic WBC
(a) Neutrophils
(b) Lymphocyte
(c) Eosinophils
(d) Monocyte
50. UNICEF is not related with –
(a) Child Health education
(b) Child nutrition
(c) Immunization
(d) Family planning
51. ‘‘कल्याण मातृका’’ में कौनसा कर्म नहीं करते हैं।
(a) कर्णवेधन
(b) लेहन
(c) स्वेदन
(d) स्नेहन
52. ‘स्त्रीपुष्पहरण’ किसके लिए कहा गया है ?
(a) पत्र हरताल
(b) पिण्ड हरताल
(c) कासीस
(d) कुमारी
53. हस्त स्वेद कितने माह तक के बालक को कराने का निर्देश है ?
(a) 4 मास
(b) 6 मास
(c) 4 वर्ष
(d) 6 वर्ष
54. What will be the expected cause of black stool –
(a) Upper G.I bleeding
(b) Lower G.I bleeding
(c) Cirrhosis of liver
(d) All
55. पिण्ड स्वेद के कितने आसन है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 2
56. कूपीपक्व रसायन को प्रथमतः वर्णन आया है ?
(a) रसार्णव में
(b) रसरत्न समुच्चय में
(c) रस प्रकाश सुधाकर में
(d) रसतरंगिणी में
57. हरताल की सामान्य मात्रा है ?
(a) 30-60 mg
(b) 60-120 mg
(c) 125-250 mg
(d) 250-500 mg
58. रस माणिक्य किस रोग की औषधि है ?
(a) कास
(b) कुष्ठ
(c) ज्वर
(d) बाजीकरण
59. मूषक विष है ?
(a) सोमल
(b) हरताल
(c) कासीस
(d) माक्षिक
60. ब्तनबपइसम है ?
(a) पुट
(b) मूषा
(c) कोष्ठी
(d) वंकनाल
61. पारद की गतियाॅ है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
62. National Tuberculosis Control Programme (NTCP) was launched in
(a) 1952
(b) 1958
(c) 1962
(d) 1194
63. The World Health Organization (WHO) is Established on –
(a) April 7, 1948
(b) April 7, 1958
(c) July 21, 1946
(d) May 27, 1952
64. हिंगुल किसका अयस्क है ?
(a) हरताल का
(b) मनःशिला का
(c) पारद का
(d) लोह का
65. पारद का अयस्क है ?
(a) Azurite
(b) Polybasite
(c) Montroydite
(d) All
66. Drug of choice in myasthenia gravis is –
(a) Neostigmine
(b) Physostigmine
(c) Naloxone
(d) N- Acetyl-cysten
67. ‘शिरसः कण्डूः’ किसका लक्षण है ?
(a) कफज शिरोरोग
(b) ज्वर मुक्ति का
(c) पुर्नरावर्तक ज्वर का
(d) रक्तज शिरोरोग
68. भ्रम में दोष संबंध है ?
(a) वात, पित्त, तम
(b) वात, पित्त, रज
(c) वात, कफ, रज
(d) वात, कफ, तम
69. मानस रोगों की चिकित्सा है ?
(a) धैर्य
(b) स्मृति
(c) स्मृति
(d) सभी
70. आर्द्र अर्श में दोष है ?
(a) वात, पित्त
(b) वात, कफ
(c) कफ, पित्त
(d) पित्त, रक्त
71. ‘‘पंचकर्मगुणातीत’’ किसके लिए कहा गया है ?
(a) कुष्ठ
(b) राजयक्ष्मा
(c) कृमिरोग
(d) ऊरूस्तम्भ
72. सामन्यतो दृष्ट किसका भेद है ?
(a) उपमान
(b) अनुमान
(c) प्रत्यक्ष
(d) युक्ति
73. ‘‘योगज’’ किसका भेद है ?
(a) लौकिक प्रत्यक्ष का
(b) अलौकिक प्रत्यक्ष का
(c) समाधि का
(d) युक्ति का
74. Main site of the carcinoma of breast is –
(a) Upper, inner quadrant
(b) Upper, outer quadrant
(c) Lower, inner quadrant
(d) Lower, outer quadrant
75. अर्श का भेद नहीं है ?
(a) सहज
(b) शुष्क
(c) आर्द्र
(d) आगन्तुज
76. लेखन कर्म किस व्याधि में करते है ?
(a) रोहिणी
(b) विसवत्र्म
(c) लगण
(d) गलशुण्डिका
77. कर्ण संधान की कितनी विधियाॅ है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
78. ‘‘वल्लूरक’’ क्या है ?
(a) शुष्क मांस
(b) कर्णसंधान की विधि
(c) सीवन की विधि
(d) व्रण बंधन का प्रकार
79. सुश्रुतानुसार कला के भेद है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
80. कर्णमूल शोथ किसका उपद्रव है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) सन्निपातिक ज्वर
(c) मसूरिका
(d) रोमान्तिका
81. Oligouria term will be used when the amount of urine will be –
(a) < 100 ml
(b) < 250 ml
(c) < 500 ml
(d) < 1000 ml
82. सुश्रुतानुसार व्रण वस्तु नहीं है ?
(a) मांस
(b) सिरा
(c) स्नायु
(d) मेद
83. चरकानुसार अस्थि का निर्माण होता है ?
(a) मेद से
(b) मज्जा से
(c) दोनो से
(d) रक्त से
84. निम्न में से कौनसे सार का वर्णन आचार्य चरक ने किया है ?
(a) सर्वसार
(b) ओजसार
(c) रससार
(d) सत्वसार
85. चरकानुसार यकृत प्लीहा किस प्रकार के भाव है ?
(a) मातृज
(b) पितृज
(c) सात्म्यज
(d) सत्वज
86. चरकानुसार ‘ओज’ है ?
(a) प्राणायतन
(b) धातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं
87. किस प्रमेह को ‘ओजोमेह’ कहते है ?
(a) उदकमेह
(b) वसामेह
(c) मधुमेह
(d) मज्जामेह
88. जनपदोध्वंस में सर्वाधिक दुष्परिहार्य भाव होगा ?
(a) जल
(b) वायु
(c) काल
(d) देश
89. निम्न में धारणीय वेग है –
(a) जृम्भा
(b) अश्रु
(c) रेतस
(d) अभिध्या
90. ग्रहणी किस अवस्था में साध्य मानी जाती है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) युवावस्था
(c) वृद्धावस्था
(d) गर्भावस्था
91. ग्रहणी दोष का मुख्य कारण है –
(a) अभोजन
(b) अजीर्ण
(c) अतिभोजन
(d) अग्नि विकार
92. विमार्गगमन किसका लक्षण है –
(a) स्रोत्रोवैगुण्य
(b) स्रोतोदुष्टि
(c) स्रोतावरोध
(d) ख वैगुण्य
93. फलिनी योनिव्यापद में दोष होगा ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) पित्त + कफ
(d) त्रिदोष
94. वातरक्त में कौनसा गुग्गुलु श्रेष्ठ है ?
(a) सिंहनाद गुग्गुल
(b) कैशोर गुग्गुल
(c) पुष्कर गुग्गुल
(d) योगराज गुग्गुल
95. जैविक स्नेहो में श्रेष्ठ है –
(a) सर्पि
(b) तैल
(c) वसा
(d) मज्जा
96. श्रेष्ठ दीपन-पाचन द्रव्य है ?
(a) मिशि
(b) भल्लातक
(c) चित्रक
(d) मरिच
97. किस महाभूत में केवल एक गुण पाया जाता हैं ?
(a) ख
(b) वायु
(c) अग्नि
(d) क्षिति
98. In which part of colon cancer occurs maximum –
(a) Ascending colon
(b) Descending colon
(c) Sigmoidcolon
(d) Rectum
99. Inguinal ligament is formed by –
(a) External oblique aponeurosis
(b) Internal oblique aponeurosis
(c) Transversus abdominis
(d) Rectus abdominis
100. Hinge joint is –
(a) Knee
(b) Elbow
(c) Both
(d) None
101. महासहा किसका पर्याय है ?
(a) मुदगपर्णी
(b) माषपर्णी
(c) मंजिष्ठा
(d) मायाफल
102. विस्रावण कर्म हेतु शस्त्र की धार होगी –
(a) अर्द्धकैशिकी
(b) कैशिकी
(c) मासूरी
(d) अर्द्धमासूरी
103. स्वस्तिक यंत्र के प्रकार है –
(a) 18
(b) 24
(c) 6
(d) 20
104. Which is not found in femoral sheth –
(a) Femoral Vein
(b) Femoral Artery
(c) Femoral Nerve
(d) Genito Femoral Nerve
105. Anorexia will be found in –
(a) Heart disease
(b) Supression of Liver
(c) Kidney disease
(d) All the above
106. In hypertension Tachycardia will be due to stimulation of which receptor –
(a) β1
(b) β2
(c) α1
(d) α2
107. How many lobes are found in kidney –
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 10
108. Xeropthamia is due to lack fo vitamin –
(a) A
(b) B12
(c) C
(d) E
109. सांख्य दर्शन के प्रणेता है ?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) जैमिनी
(d) वेदव्यास
110. एक ही प्रमाण किस आचार्य ने माना है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) गौतम
(d) चार्वाक
111. उपमान प्रमाण किसने माना है ?
(a) सांख्य दर्शन
(b) योग दर्शन
(c) सुश्रुत
(d) जैन दर्शन
112. दोलायंत्र का प्रयोग करते है ?
(a) उध्र्वपातन में
(b) मर्दन में
(c) स्वेदन में
(d) कोई नहीं
113. श्वेत पर्पटी का पर्याय है ?
(a) क्षार पर्पटी
(b) मल्ल पर्पटी
(c) सुधा पर्पटी
(d) वज्र पर्पटी
114. Zn किसके सत्वपातन से प्राप्त होता है ?
(a) अभ्रक
(b) मनःशिला
(c) रसक
(d) माक्षिक
115. 16 द्रव्य किसने माने है ?
(a) सांख्य दर्शन
(b) योग दर्शन
(c) नव्य न्याय
(d) पुराण न्याय
116. 24 तत्व किसने माने है ?
(a) चरक
(b) सांख्य दर्शन
(c) जैन दर्शन
(d) योग दर्शन
117. अग्निवेश तन्त्र के प्रतिसंस्कर्ता है –
(a) चरक
(b) दृढबल
(c) चक्रपाणि
(d) भट्टार हरिश्चन्द्र
118. चरकानुसार तंत्र युक्ति की संख्या है –
(a) 32
(b) 36
(c) 40
(d) 42
119. इन्द्रियार्थ सन्निकर्ष जन्यं ज्ञानं ………।
(a) प्रत्यक्षं
(b) उपमानं
(c) अनुमानं
(d) संभवं
120. दारूहरिद्रा का क्वाथ है –
(a) स्रोत्रोजंन
(b) पुष्पाजंन
(c) सौवीराजंन
(d) रसांजन
121. चरकानुसार मद के भेद होते है –
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
122. कासहर द्रव्यों में श्रेष्ठ है –
(a) कण्टकारी
(b) कर्कटश्रृंगी
(c) वासा
(d) वृहती
123. Which one is not a local harmone –
(a) Acetycholin
(b) Bradykinin
(c) Cholicystokinin
(d) Insulin
124. Moist skin is found in –
(a) Hypoglycaemia
(b) Hyperglycaemia
(c) Hypothyrodism
(d) None
125. Increased BMR will be found in –
(a) Hypothyrodism
(b) Hyperthyrodism
(c) Both
(d) None
126. In resting stage cardiac out put will be –
(a) 2.5 liters
(b) 3 liters
(c) 5.2 liters
(d) 6 liters
127. Which harmone is secreted by pineal body –
(a) Melanin
(b) Melatonin
(c) Kolip Harmone
(d) None
128. ….. अनुषगिणां ।
(a) ज्वर
(b) कुष्ठ
(c) राजयक्ष्मा
(d) प्रमेह
129. Life span of carpus luteum is –
(a) 3-5 days
(b) 8-10 days
(c) 12-14 days
(d) 1 month
130. Which one is not in the blood as a buffer –
(a) Nacl
(b) Haemoglobin
(c) Plasma protein
(d) Acidosis
131. Alveolar ventilation is maximum affected by –
(a) Plasma protein
(b) Acidosis
(c) Anaemia
(d) None
132. Shifting dullness is found in-
(a) Ascitis
(b) Tympanitis
(c) Hepatitis
(d) Oopheritis
133. ‘‘तस्मात् नित्यमेव विरेचयेत्’ – किस रोग की चिकित्सा के संदर्भ में कहा गया है ?
(a) उदररोग
(b) कुष्ठ
(c) पक्षाघात
(d) तमक श्वास
134. आर्तववह स्रोत्रस का मूल है –
(a) योनि
(b) स्तन
(c) गर्भाशय
(d) कोई नहीं
135. विमल कहलाता है ?
(a) महारस
(b) उपरस
(c) साधारण रस
(d) उपरत्न
136. नवसादर का शोधन होता है ?
(a) कांजी से
(b) जल से
(c) दुग्ध से
(d) शोधन आवश्यक नहीं है।
137. शनिग्रह से संबंधित रत्न है ?
(a) मुक्ता
(b) माणिक्य
(c) ताक्ष्र्य
(d) नीलम्
138. अम्बरग्रीस (Ambargirs) है ?
(a) तृणकान्त
(b) मुक्ताशुक्ति
(c) शंख
(d) बह्निजार
139. Wrist drop is due to –
(a) Radial Nerve Palsy
(b) Ulnar Nerve Palsy
(c) Median Nerve Palsy
(d) None
140. Iron is not stored in –
(a) Gall bladder
(b) Reticulo endothelial system
(c) Bone marrow
(d) Liver
141. सूर्यताप लोह किसका पर्याय है –
(a) माणिक्य
(b) ताम्र
(c) लौह
(d) स्वर्ण
142. वाजीकरण का निषेध है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) युवावस्था
(c) युवावस्था
(d) सभी में
143. Pilonidal sinus is found in
(a) Hairy person
(b) Young person
(c) Child
(d) Old person
144. Alzihimer’s disease is related with –
(a) Child
(b) Young person
(c) Old age
(d) Women
145. शिरसोऽपह्ते शल्ये ………….निवेशयेत् – शिर में लगे हुए शल्य को निकालकर उसमें क्या प्रविष्ट करना चाहिए ?
(a) मदवर्ति
(b) बालवर्ति
(c) व्रणवर्ति
(d) फलवर्ति
146. सुश्रुतानुसार किस माह में गर्भिणी को वस्ति दी जा सकती है ?
(a) पंचम
(b) सप्तम
(c) अष्टम
(d) नवम
147. सर्वप्रदोष प्रकोपक है ?
(a) मिथ्या आहार विहार
(b) प्रज्ञापराध
(c) विषमासन
(d) रात्रिजागरण
148. Which one is the bad conductor of heat –
(a) तृणकान्त
(b) बदराश्म
(c) कौशेयाश्म
(d) जहरमोहरा
149. अर्जुन का कुल हैं –
(a) Valerianaceae
(b) Verbenaceae
(c) Solanaceae
(d) Combretaceae
150. अश्वगंधा का प्रयोज्यांग है –
(a) पत्र
(b) फल
(c) मूल
(d) पुष्प
151. सुश्रुतानुसार कफ का विशेष स्थान है ?
(a) हृदय
(b) उरः प्रदेश
(c) उध्र्व व मध्य प्रदेश
(d) आमाशय
152. औषध कर्म हेतु ग्राह्य अभ्रक है –
(a) पीनाक अभ्रक
(b) रक्त अभ्रक
(c) नाग अभ्रक
(d) कृष्ण व्रजाभ्रक
153. अन्तःकरण चतुष्ठय है –
(a) मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार
(b) मन, बुद्धि, चित्त, हृदय
(c) मन, इन्द्रिय, इन्द्रियार्थ, आत्मा
(d) कोई
154. Main source of Vit.E is –
(a) Wheat germ oil
(b) Sunflower oil
(c) Soyabean
(d) Green vegetables
155. ‘‘हिस्ट्री आॅफ हिन्दू केमिस्ट्री’’ के लेखक है ?
(a) सर पी. सी. राॅय
(b) वैद्य हरिप्रन्न शर्मा
(c) श्रीकृष्णराम भट्ट
(d) कविराजप्रताप सिंह
156. What will be the diameter of the Head circumference in a 1 year child –
(a) 12 inch
(b) 16 inch
(c) 18 inch
(d) 20 inch
157. पंचमहाभूत को मूल प्रकृति किसने माना है –
(a) चरक
(b) सांख्य
(c) सुश्रुत
(d) सभी ने
158. S.A. node is found in –
(a) Epicardial
(b) Sub-epicardial
(c) Endocardial
(d) Endomyocardial
159. सृष्टि की उत्पत्ति चरक किसका समर्थन करते है ?
(a) सांख्य
(b) वेदान्त
(c) न्याय
(d) मीमांसा
160. What is the side effect of Idoguinol –
(a) Headache
(b) Nausea
(c) Hypertension
(d) Fever
161. गर्भिणी स्त्री स्वप्न में यदि कमल, उत्पल, कुमुद, और आम्रातक दर्शन करती है तब कौनसी संतान पैदा होगी ?
(a) पुत्र
(b) कन्या
(c) यमल
(d) नपुंसक
162. 1°C ताप बढने पर ऊर्जा की खपत बढ कितनी बढ जाती है ?
(a) 5%
(b) 10 %
(c) 14 %
(d) 15 %
163. चरकानुसार वातिक प्रमेह की संख्या है –
(a) 4
(b) 6
(c) 10
(d) 20
Latest Govt Job & Exam Updates: