Maharashtra Ayurveda PG Entrance Exam-2007
1. ‘अहिपूतना’ रोग का अधिष्ठान है ?
(a) नाभि
(b) गुद
(c) नासा
(d) मुख
2. शालक्य तंत्र के प्रणेता आचार्य है ?
(a) विदेहराज निमि
(b) सुश्रुत
(c) शौनक
(d) डल्हण
3. गर्भाषय की लंबाई होती है ?
(a) 9 सें. मी.
(b) 7.5 सें. मी.
(c) 5 सें. मी.
(d) 2.5 सें. मी.
4. ‘हिक्का, आनाह’ कहाॅ स्थित अन्तःर्विद्रधि का लक्षण हैं ?
(a) कुकून्दर
(b) फण
(c) श्रृगांटक
(d) नाभि
5. ‘गंधज्ञान का नष्ट होना’ कौनसी मर्म विद्धताजन्य लक्षण है ?
(a) कुकून्दर
(b) फण
(c) कण्ठषिरा
(d) श्रृगांटक
6. घ्राण का अधिष्ठान है ?
(a) जिहृवा
(b) नासा
(c) पृथ्वी
(d) रसना
7. ‘कल्याणकारकम्’ नामक ग्रन्थ किससे संबंधित है ?
(a) न्याय दर्षन
(b) वैशेषिक दर्षन
(c) जैन दर्षन
(d) वेदान्त दर्षन
8. चरक ने कौनसा अधारणीय वेग नहीं माना है ?
(a) कास
(b) निद्रा
(c) क्षवथु
(d) हिक्का
9. बसंत ऋतु में हरीतकी का सेवन किसके साथ में करना चाहिए ?
(a) मधु
(b) गुड
(c) सैन्धव
(d) शुण्ठी
10. अनन्तवात है ?
(a) कर्ण रोग
(b) नेत्र रोग
(c) षिरोरोग
(d) षिरोरोग
11. वातज हृदय रोग की चिकित्सा है ?
(a) वमन
(b) शमन
(c) विरेचन
(d) अनुलोमन
12. ‘बल वर्ण का नाष’ किसका लक्षण है ?
(a) उदान आवृत, प्राण
(b) प्राण आवृत, उदान
(c) प्राण आवृत, व्यान
(d) व्यान आवृत, प्राण
13. चक्रपाणि ने ‘हृद्द्रव’ को कहा हैं ?
(a) हृद्रषूल
(b) हृद्रोग
(c) हृदक्षोभ
(d) हृदयाभिघात
14. सुश्रुतानुसार कण्डरा की संख्या है ?
(a) 14
(b) 20
(c) 3
(d) 16
15. आहार की अनुपस्थिति में जठराग्नि किसका पाचन करती है ?
(a) धातु
(b) दोष
(c) शरीर
(d) प्राण
16. चरक ने अजीर्ण के भेद बतलाए है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 2
17. ‘मृदु कोष्ठ’ किस दोष के कारण होता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) सम
18. योगसिद्धि प्राप्त होती है ?
(a) निष्चय से
(b) प्रयत्न से
(c) संकल्प से
(d) संस्कार से
19. विदग्धाजीर्ण की चिकित्सा है ?
(a) दिन में सोना
(b) लंघन
(c) वमन
(d) स्वेदन
20. कौनसी व्याधि बीजदोषज है ?
(a) अर्ष
(b) राजयक्ष्मा
(c) संग्रहणी
(d) उदर रोग
21. सुश्रुतानुसार ऋतुकाल कितने काल का होता है ?
(a) 16 दिन
(b) 16 रात्रि
(c) 12 रात्रि
(d) 12 दिन
22. प्रषस्त यंत्र का प्रमाण होता है ?
(a) 24 अंगुल
(b) 18 अंगुल
(c) 16 अंगुल
(d) 12 अंगुल
23. ‘फुफ्फुस‘ को कोष्ठांग किसने माना हैं ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) ब, स दोनो
24. बीजदोषज प्रमेह होता हैं ?
(a) साध्य
(b) कष्टसाध्य
(c) याप्य
(d) असाध्य
25. व्रण के उपद्रव होते है ?
(a) 8
(b) 12
(c) 16
(d) 6
26. चरकानुसार प्राणवह स्रोत्रस का मूल है ?
(a) हृदय, महास्रोत्रस
(b) हृदय, दश धमनियां
(c) हृदय, फुफ्फुस
(d) फुफ्फुस, महास्रोत्रस
27. चरकानुसार उदकवह स्रोत्रस् का मूल है ?
(a) मेद, त्वचा
(b) तालु, कण्ठ
(c) तालु, क्लोम
(d) वृक्क, वपावहन
28. पथ्यापथ्य विबोधक निघण्टु है ?
(a) राज निघण्टु
(b) शालिग्राम निघण्टु
(c) कैयदेव निघण्टु
(d) निघण्टु शेष
29. राजनिघण्टु का काल है ?
(a) 17 वीं सदी
(b) 16 वीं सदी
(c) 15 वीं सदी
(d) 13 वीं सदी
30. शीत, कषाय होकर भी स्तम्भक नहीं है ?
(a) अश्वत्थ
(b) विभीतक
(c) अभया
(d) लोध्र
31. ‘त्रिभुनकीर्ति रस’ का रोगाधिकार है ?
(a) ज्वर
(b) शोथ
(c) राजयक्ष्मा
(d) श्वास
32. द्रवं सूक्ष्मं सरं स्निग्ध पिच्छिलं गुरू, शीतलम् – किन द्रव्यों के गुण है ?
(a) स्नेहन
(b) स्तम्भन
(c) प्रस्कंदन
(d) बृहंण
33. संजीवनी वटी में किसकी भावना देते है ?
(a) गोमूत्र
(b) अजादुग्ध
(c) आमलकी स्वरस
(d) नींबू स्वरस
34. संजीवनी वटी की विसूचिका में कितनी मात्रा देते है ?
(a) 1-1 वटी
(b) 2-2 वटी
(c) 3-3 वटी
(d) 4-4 वटी
35. पाण्डु, कामला की चिकित्सा में प्रयुक्त रस है ?
(a) मधुर
(b) तिक्त
(c) लवण
(d) कषाय
36. यषद भस्म का वर्ण होता है ?
(a) शुक्ल वर्ण
(b) रक्तवर्ण
(c) पाण्डुवर्ण
(d) कृष्णवर्ण
37. नेत्ररोगारि किसका पर्याय है ?
(a) खर्पर
(b) चप्पल
(c) विमल
(d) सस्यक
38. कज्जली कौन सी मूच्र्छना है ?
(a) निर्गन्ध-साग्नि
(b) निर्गन्ध-निराग्नि
(c) सगन्ध-साग्नि
(d) सगन्ध-निराग्नि
39. ‘ख’ किसका पर्याय है ?
(a) पारद
(b) माक्षिक
(c) अभ्रक
(d) वैक्रान्त
40. ‘विवेक’ किस वायु का प्रकृतिस्थ गुण है ?
(a) प्राण वायु
(b) उदान वायु
(c) व्यान वायु
(d) समान वायु
41. मन का नियत्रंण किसके द्वारा होता है ?
(a) मस्तिष्क
(b) आत्मा
(c) वायु
(d) बुद्धि इन्दिय
42. ‘कटि स्नान’ का निर्देष किस रोग मं मिलता है ?
(a) मधुमेह
(b) आन्त्र वृद्धि
(c) मंदाग्नि
(d) उपर्युक्त सभी
43. त्रयो विकाराः प्रायेण ये परस्परहेतवः। – किसके लिये कहा गया है ?
(a) अर्ष, अतिसार, ग्रहणी
(b) अतिसार, ग्रहणी, प्रवाहिका
(c) मद, मूच्र्छा, संयास
(d) श्वास, कास, क्षय
44. वत्सनाभ का प्रयोज्यांग है ?
(a) मूल
(b) कन्द
(c) त्वक
(d) पंचांग
45. र. त. में उपविष की संख्या कितनी बतायी गयी है ?
(a) 05
(b) 07
(c) 09
(d) 11
46. गुडूची सत्व का वर्ण होता है ?
(a) रक्तवर्ण
(b) ईषत्पीत वर्ण
(c) पाण्डुवर्ण
(d) श्वेतवर्ण
47. ग्रधसी के भेद होते है ?
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 7
48. वाताष्ठीला निरन्तर बनी रहे तो क्या होता है ?
(a) अष्मरी
(b) शोथ
(c) अष्ठीला
(d) वातविडमूत्रसंग
49. भोजन में मध्य में औषध ग्रहण करने को कहते है ?
(a) प्राग्भक्त
(b) मध्यभक्त
(c) सामुदग्
(d) ग्रासान्तर
50. डमदंतबीम है ?
(a) प्रथम रजोदर्षन
(b) रजोनिवृत्ति
(c) रजस्वला काल
(d) रजोदर्शन पूर्व काल
51. महत् स्नायु कहलाते है ?
(a) जाल
(b) संधि
(c) कुर्च
(d) कण्डरा
52. चरकानुसार ‘गर्भोपघातकर भाव’ है ?
(a) उत्तान शयन
(b) विषमासन
(c) वेगावरोध
(d) उर्पयुक्त सभी
53. समास वचनं ………………………….।
(a) निर्देषः
(b) उद्देश्यः
(c) निर्णयः
(d) प्रदेषः
54. 94 प्रकार के नेत्ररोग किस आचार्य ने बतलाये है ?
(a) काष्यप
(b) चक्रपाणि
(c) सुश्रुत
(d) वाग्भट्ट
55. ‘‘पर्वणी’’ नामक नेत्ररोग कौनसा नेत्रगत संधि में होने वाला रोग है ?
(a) कृष्णषुक्ल गत
(b) वत्र्मपक्ष्म गत
(c) वत्र्मषुक्ल गत
(d) ब, स दोनों
56. ‘ताम्रदोष’ होते है ?
(a) 10
(b) 8
(c) 7
(d) 6
57. ‘प्रतिमार्गहरणं चिकित्सा’ किस रोग में की जाती है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) रक्तपित्त
(c) उन्माद
(d) प्रमेह
58. ‘जुगुप्त्सा चिकित्सा’ किस रोग में की जाती है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) रक्तपित्त
(c) उन्माद
(d) प्रमेह
59. सुश्रुत ने कौनसा मूत्राघात नहीं माना है ?
(a) वातबस्ति
(b) मूत्रातीत
(c) वस्तिकुण्डल
(d) मूत्रजठर
60. काष्यप के अनुसार जातमात्र के लिए औषध मात्रा होती है ?
(a) कोलवत्
(b) कोलास्थि वत्
(c) विडंगफल मात्र
(d) आमलक फल मात्र
61. चित्रतण्डुल किसका पर्याय हैं ?
(a) अपामार्ग
(b) चित्रक
(c) विडंग
(d) मरिच
62. आरग्वध है ?
(a) Cassia fistula
(b) Cassia auriculata
(c) Saraka ashoca
(d) Cassia carandas
63. दैवकृत छिद्र में कौनसा संस्कार करते हैं ?
(a) कर्णव्यधन
(b) श्लैष्मिक लिंगनाश शस़्त्रकर्म
(c) अ, ब दोनों
(d) उपनयन
64. वामक औषध का र्निहरण काल होता हैं ?
(a) 1 मूर्हूत
(b) 1 प्रहर
(c) 1 दिन
(d) 3 प्रहर
65. चरकानुसार स्नेहपान के कितने दिन बाद स्कंदन कराते है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 7
66. मूत्र → पुरीष → पित्त → पीत औषध → कफ – कौनसे कर्म में दोषों के निकलने क्रम हैं ?
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) निरूह वस्ति
(d) ब, स, दोनों
67. ‘षीताद’ रोग मे कौनसा दोष होता है ?
(a) वात, पित्त
(b) पित्त, कफ
(c) कफ, रक्त
(d) वात, रक्त
68. ‘‘तालु अवदरण’’ कौनसे दन्तमूलगत रोग का लक्षण है ?
(a) शौषिर
(b) महाषौषिर
(c) परिदर
(d) दन्तवैदर्भ
69. बालषोष रोग निम्न में से कौनसे अवरोध के कारण होता है ?
(a) कफद्वारा मांसवह स्रोतस
(b) कफद्वारा रसवह स्रोतस
(c) वातद्वारा मांसवह स्रोतस
(d) वातद्वारा रसवह स्रोतस
70. बालक एंव धात्री को सद्यः वमन कौनसे रोग में कराते है ?
(a) क्षीरालसक
(b) स्तनकीलक
(c) फक्क
(d) अम्बुपूर्ण रोग
71. ‘वज्र सेवन’ किस रोग का कारण है ?
(a) शुष्क स्तनी
(b) स्तनकीलक
(c) स्तनविद्रधि
(d) स्तनवृद्धि
72. चरक ने वातरक्त की चिकित्सा में रक्तमोक्षण करने के कितने तरीके बताये है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 3
73. चरकानुसार ‘रोचन दीपन वृष्य स्नेहनं बलवर्धनम्’ हैं ?
(a) दुग्ध
(b) घृत
(c) दधि
(d) तक्र
74. ‘वायु + अग्नि’ महाभूत से बना रस है ?
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) कटु
75. गर्भोत्पादक भावों में ’आरोग्य’ है ?
(a) रसज भाव
(b) सात्म्यज भाव
(c) आत्मज भाव
(d) सत्वज भाव
76. चरकानुसार नेत्ररोगों में प्रधान्य कारण है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) श्लेष्म
(d) रक्त
77. सुश्रुतानुसार स्तन्य शोधन गण है ?
(a) मुस्तादि
(b) हरिद्रादि
(c) वचादि
(d) उपरोक्त सभी
78. अष्टांग हृदय पर ‘आयुर्वेद रसायन’ के टीकाकार कौन है ?
(a) जेज्जट
(b) अरूणदत्त
(c) हेमाद्रि
(d) चन्द्रनन्दन
79. स्नायु, कण्डरा में होने वाले सुप्ति, स्तब्धता कौनसा धातु प्रदोषज विकार है ?
(a) रस प्रदोषज
(b) रक्त प्रदोषज
(c) मांस प्रदोषज
(d) उपधातु प्रदोषज
80. त्वक, नेत्रविड् किस धातु के मल है ?
(a) रस
(b) अस्थि
(c) मांस
(d) मज्जा
81. ‘‘रक्तान्तनेत्रः’’ किस दोषज प्रकृति के लक्षण के पुरूष का लक्षण है ?
(a) वात प्रकृति
(b) पित्तज प्रकृति
(c) कफज प्रकृति
(d) सम प्रकृति
82. ‘‘क्रोधी’’ किस दोषज प्रकृति के लक्षण के पुरूष का लक्षण है ?
(a) वात प्रकृति
(b) पित्तज प्रकृति
(c) कफज प्रकृति
(d) सम प्रकृति
83. किस माह में गर्भ ’घन’ स्वरूप वाला हो जाता हैं ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
84. पुसवनमिति पुंस्त्वकारकं कर्म – किसका कथन है ?
(a) चरक
(b) चक्रपाणि
(c) वाग्भट्ट
(d) डल्हण
85. चरकानुसार ‘अस्थिाश्रित’ विषम ज्वर होता है ?
(a) संन्तत
(b) सतत
(c) अन्येद्युष्क
(d) तृतीयक
86. निम्नलिखित में से किसमें पाक होता है ?
(a) गुल्म
(b) ग्रनिथ
(c) अबुर्द
(d) उर्पयुक्त सभी मे
87. उदररोग में शोथ कारण स्रोत्रस् में कौनसी दुष्टि के कारण होता है ?
(a) अतिप्रवृत्ति
(b) विमार्गगमन
(c) संग
(d) सिरा ग्रन्थि
88. चरक ने दोषों के शाखा से कोष्ठ में गमन का कौनसा कारण बताया है ?
(a) वृद्धि
(b) विष्यन्दन
(c) वायुनिग्रह
(d) उर्पयुक्त सभी मे
89. कर्णक्ष्वेड में कौन सा दोष प्रधान होता है ?
(a) वात
(b) कफ पित्त
(c) वात रक्त
(d) त्रिदोष
90. स्वेदन के अतियोग स्तम्भन चिकित्सा किसने बतलायी है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत, शारंग्र्धर
(c) काष्यप
(d) वाग्भट्ट
91. ‘परिकर्तिका’ किसका व्यापद् है ?
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) निरूहवस्ति
(d) उर्पयुक्त सभी
92. देशबन्धश्चित्तस्य …………………….।
(a) प्रत्याहार
(b) ध्यान
(c) धारणा
(d) त्राटक
93. पिपीलिकासंचार इव चांगेषु – किसका लक्षण है ?
(a) वातज विसर्प
(b) मेदसावृत वात
(c) मांसावृत वात
(d) अ, स दोनों
94. चरकानुसार ‘अष्टप्रसृतिक वस्ति’ में स्नेह कितने प्रसृत होता है ?
(a) 1 प्रसृत
(b) 2 प्रसृत
(c) 3 प्रसृत
(d) 4 प्रसृत
95. कठिन द्रव्य से क्वाथ निमार्णाथ द्रव्य को कितने गुना जल में पाक करते है ?
(a) 2 गुना
(b) 4 गुना
(c) 6 गुना
(d) 8 गुना
96. बृद्धि और प्रयत्न हैं ?
(a) परादि गुण
(b) इन्द्रिय गुण
(c) आत्म गुण
(d) गुर्वादि गुण
97. सर्पगन्धा का कुल है ?
(a) Araceae
(b) Apocyanaceae
(c) Asteraceae
(d) Solanaceae
98. कार्य का पूर्वरूप है ?
(a) कार्यफल
(b) कार्ययोनि
(c) कारण
(d) उपकरण
99. चरकानुसार आसव की संख्या है ?
(a) 84
(b) 90
(c) 80
(d) 9
100. ‘जीवन’ किस धातु का कर्म है ?
(a) रस धातु
(b) मज्जा धातु
(c) शुक्र धातु
(d) रक्त धातु
101. संधि का प्रकार नहीं हैं ?
(a) प्रतर
(b) सामुदग
(c) मण्डल
(d) कपाल
102. स्तन विद्रधि में किसका निषेध है ?
(a) स्वेदन
(b) उपनाह
(c) रक्तमोक्षण
(d) पाटन
103. तुण्डीकेरी की चिकित्सा है ?
(a) छेदन
(b) भेदन
(c) कुट्टन
(d) लेखन
104. कर्कटश्रृंगी सिद्ध घृत + मधु – किसकी चिकित्सा है ?
(a) दन्तोद्भेद
(b) दन्त शब्द
(c) ओज विस्स्रंस
(d) बलभ्रंष
105. मूच्र्छा, मांसक्षय, मोह, प्रलापं – किसका लक्षण है ?
(a) बलभ्रंष
(b) ओज विस्स्रंस
(c) ओज व्यापत
(d) ओजक्षय
106. नासापाक में कौनसा दोष कारण होता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) पित्त, रक्त
(d) त्रिदोष
107. मुख रोगों में कौनसे दोष की प्रधानता रहती है ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) त्रिदोष
108. ‘प्लीहृो वृद्धिः’ किसका लक्षण है ?
(a) मांसक्षय
(b) मेदक्षय
(c) रक्तवृद्धि
(d) ब, स दोनों
109. आलाचे क पित्त के 5 भदे किस आचार्य ने बतलाये है ?
(a) भेल
(b) चक्रपाणि
(c) हारीत
(d) उर्पयुक्त में से कोई नहीं
110. ऋतुकाल में कौनसे दोष की प्रधानता रहती है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
111. राजनिघण्टुकार हिंगु का ‘रामठ’ नाम किस आधार पर रखा है ?
(a) रूढि
(b) उपमा
(c) देशयोक्ति
(d) इतराहृय
112. विर्माग गमन और आटोप – षडक्रियाकाल के वात दोष के कौनसे काल का लक्षण है ?
(a) संचय
(b) प्रकोप
(c) प्रसर
(d) स्थानासंश्रय
113. ‘कफमेदोविम्लापन’ है ?
(a) उद्धर्तन
(b) संवाहन
(c) उत्सादन
(d) उद्घर्षण
114. ‘मेषवृषण’ किसका पर्याय कहा गया है ?
(a) इन्द्र
(b) भारद्वाज
(c) चरक
(d) आत्रेय
115. ‘मृगपक्षिशास्त्र‘ के लेखक है ?
(a) लोलिल्बराज
(b) जैन पंण्डित हंसदेव
(c) रामहर्षसिंह
(d) जैन हर्ष सूरि कीर्ति
116. ‘‘जाग्रतस्त विकसति स्वपतष्च निमीलति’’ – कौनसा अंग है ?
(a) हृदय
(b) मूर्धा
(c) बस्ति
(d) नाभि
117. ‘‘नाभेरूपरि च प्रायो गोपुच्छाकृति जायते’’ – किसका लक्षण है ?
(a) प्लीहोदर
(b) जलोदर
(c) बद्धोदर
(d) छिद्रोदर
118. ‘‘आस्यां कफवृद्धिकरं‘’ किस प्रकार के सामान्य का उदाहरण है ?
(a) द्रव्य सामान्य
(b) गुण सामान्य
(c) कर्म सामान्य
(d) उपरोक्त सभी
119. प्रतिघात द्वारा कार्य करता है ?
(a) द्रव्य
(b) गुण
(c) वीर्य
(d) विपाक
120. श्रेष्ठ वस्ति है ?
(a) निरूह वस्ति
(b) अनुवासन वस्ति
(c) उत्तर वस्ति
(d) यापना वस्ति
121. आयुर्वेद प्रकाष के अनुसार स्वर्ण भस्म निर्माण में कौनसे पुट का प्रयोग होता है ?
(a) महापुट
(b) गजपुट
(c) कपोतपुट
(d) कुक्कुट पुट
122. वारितर किसकी परीक्षा है ?
(a) रत्न
(b) उपरत्न
(c) भस्म
(d) यंत्र
123. निम्न में से कौनसा एक स्वर्ण योग है ?
(a) पार्थारिष्ट
(b) कनकारिष्ट
(c) सारस्वतारिष्ट
(d) पंचारिष्ट
124. सुखविरेचक है ?
(a) कृतमाल
(b) स्नुही
(c) त्रिवृत्त
(d) हरीतकी
125. राजयक्ष्मा में किसकी रक्षा का विधान है ?
(a) रक्त
(b) अग्नि
(c) शुक्र
(d) पुरीष
126. स्वर्ण के वर्ण में कौनसा तेज होता है ?
(a) भौम तेज
(b) दिव्य तेज
(c) औदर्य तेज
(d) आकरज तेज
127. 1 तोला =
(a) 10 ग्राम
(b) 12 ग्राम
(c) 16 ग्राम
(d) 24 ग्राम
128. ‘लक्षण निमित्ता’ किसका भेद है ?
(a) हेतु
(b) रूप
(c) विकृति
(d) अरिष्ट
129. मन्दवेदना, अल्पषोफता शोथ की कौनसी अवस्था का लक्षण है ?
(a) आम
(b) पच्यमान
(c) पक्व
(d) उर्पयुक्त में से कोई नहीं
130. व्रण के षष्टि उपक्रमों में मधुसर्पि का प्रयोग किस हेतु होता है ?
(a) सन्धानार्थ
(b) रोपणार्थ
(c) निर्वापणार्थ
(d) वैकृतापहम्
131. मणिपुर चक्र का स्थान है ?
(a) गुदा
(b) नाभि
(c) हृदय
(d) कण्ठ
132. अगदतंत्र को ‘’विषगर वैरोधिक प्रशमन’’ की संज्ञा किसने दी है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) भावप्रकाश
133. प्रधान ग्रह है ?
(a) स्कन्द
(b) स्कन्दापस्मार
(c) पूतना
(d) रेवती
134. बालः ……………….. पादाम्यां यो न गच्छति।’ स फक्क इति विज्ञेयस्तस्य वक्ष्यामि लक्षणम्।
(a) वर्षात्
(b) द्विवर्षात्
(c) संवत्सरात्
(d) द्वादष मासात्
135. फक्क रोग में कल्याणक घृत के प्रयोग से होता है ?
(a) लेहन
(b) स्नेहन
(c) वर्धन
(d) उर्पयुक्त सभी
136. कितने माह तक के बालक तक के लिए हस्त स्वेद का विधान बतलाया गया है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 4
137. ‘बुद्धि पश्यति या भावान् बहुकारणयोगजान’ – किसके लिए कहा गया है ?
(a) प्रत्यक्ष प्रमाण हेतु
(b) अनुमान हेतु
(c) युक्ति हेतु
(d) उपमान हेतु
138. सुश्रुतानुसार व्रण का सामान्य लक्षण है ?
(a) रूजा
(b) विवर्णता
(c) गात्र विवर्णता
(d) उर्पयुक्त में कोई नहीं
139. सुश्रुतानुसार गोधूम एंव माष चूर्ण का प्रयोग किस कर्म में होता है ?
(a) दारण
(b) पीडन
(c) उत्सादन
(d) अवसादन
140.प्रजास्थापक है ?
(a) शतपुष्पा
(b) शतावरी
(c) शतवीर्या
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
141. स्नेहपान के पष्चात् श्रेष्ठ अनुपान है ?
(a) यूष
(b) मण्ड
(c) पेया
(d) उष्णजल
142. शारंग्र्धर ने विष के गुण कितने माने है ?
(a) 10
(b) 8
(c) 11
(d) 16
143. पिप्पली का विपाक होता है ?
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) कटु
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
144. कफ दोष में अनुपान है ?
(a) स्निग्ध, उष्ण
(b) रूक्ष, उष्ण
(c) मधुर, शीतल
(d) मांसरस
145. मुर्हुबद्धं मुर्हुद्रवं – मलत्याग किसका लक्षण है ?
(a) अतिसार
(b) ग्रहणी
(c) प्रवाहिका
(d) आमाजीर्ण
146. दन्तहर्ष किस दोष के कारण होता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
147. दिन में सूर्य वृद्ध के साथ-साथ शिरःशूल बढ़ता जाता है तथा सूर्य ढलते ढलते कम हो जाता है। – कौनसे षिरोरोग का लक्षण है ?
(a) अर्धावभेदक
(b) अनन्तवात
(c) सूर्यावर्त
(d) शंखक
148. नासा हि षिरसो द्वारं तेन तद्धयाप्य हन्ति तान्। – किस आचार्य का कथन हैं ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) वाग्भट्ट
(d) शारगर्धर
149. शूकपूर्णगलास्यता – किसका पूर्वरूप है ?
(a) श्वास
(b) कास
(c) स्वरभेद
(d) गलषुण्डिका
150. चरकानुसार पुरीषवह स्रोत्रस् का मूल है ?
(a) पक्वाशय, गुद
(b) पुरीषाधार, गुद
(c) गुद
(d) पुरीषाषय, गुद
151. ‘षूनाक्षिकूटं वदनष्च’ यस्य षिरोऽभितापः – सुश्रुतानुसार यह निम्न में से कौन से शिरोरोग के लक्षण है ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) रक्तज
152. वत्सनाभ का शोधन किस यन्त्र से करते है ?
(a) दोला यंत्र
(b) डमरू यत्र
(c) कच्छप यंत्र
(d) बालुका यंत्र
153. कौनसा कर्ण बाधिर्य असाध्य हैं ?
(a) जन्मजात
(b) वृद्ध
(c) 1 साल पुराना
(d) उर्पयुक्त सभी
154. दुःखासहिष्णुता – किससे प्राप्त होती है ?
(a) व्यायाम
(b) यम
(c) नियम
(d) प्राणायाम
155. प्रत्यय और समुत्थान किसके पर्याय है ?
(a) हेतु
(b) पूर्वरूप
(c) रूप
(d) सम्प्राप्ति
156. किस प्रमेही का मूत्र ‘कषायमधुर पाण्डु एंव रूक्ष’ होता है?
(a) उदकमेह
(b) इक्षुबालिकामेह
(c) शीतमेह
(d) मधुमेह
157. स्तन्य में विवर्णता किस दोष के कारण होती हैं ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) सन्निपातज
158. शारीर के ‘देह’ नामकरण का आधार है ?
(a) उपचय (वर्धन)
(b) अपचय (क्षय)
(c) उपापचय
(d) कोई नहीं
159. तिक्त, मधुर, औषध और अन्न सेवन कौनसे धातु प्रदोषज विकारों की चिकित्सा हैं ?
(a) अस्थि
(b) मज्जा
(c) शु्क्र
(d) मज्जा, शु्क्र दोनो
160. आध्यात्मिक व्याधियों के प्रकार है ?
(a) आदिबल प्रवृत्त
(b) जन्मबल प्रवृत्त
(c) दोषबल प्रवृत्त
(d) उपर्युक्त सभी
161. वत्र्मगत रोगों की संख्या है ?
(a) 21
(b) 24
(c) 17
(d) 25
162. दुर्गन्ध युक्त स्तन्य सेवन का परिणाम क्या होता है ?
(a) पाण्डु, कामला
(b) शिरोरोग, पीनस
(c) हृदय रोग
(d) श्वास, कास
163. ‘मृद्विकाभक्षण जन्य पाण्डु’ की चिकित्सा में किसका निर्देष है ?
(a) दन्ती घृत
(b) व्योषाद्य घृत
(c) द्राक्षा घृत
(d) कालीयक घृत
164. ‘व्रण प्रक्षालन’ हेतु किसका निर्देष है ?
(a) कोष्ण जल
(b) पंचवल्कल कषाय
(c) सर्पष तैल
(d) मधुयष्टि चूर्ण
165. ‘संरोध्यष्च तमो गृहे’ किसकी चिकित्सा में निर्देषित है ?
(a) उन्माद
(b) अपस्मार
(c) हिक्का
(d) मदात्यय
166. स यः कर्तारमवश्यमनुबध्नाति है ?
(a) कार्यफल
(b) कार्ययोनि
(c) अनुबन्ध
(d) प्रवृत्ति
167. शवविनाष की श्रेष्ठ विधि है ?
(a) अग्निदाह
(b) विद्युतदाह
(c) भूमिस्थापन
(d) जलप्रवाह
168. कौनसे उदर रोग में अग्नि कर्म का प्रयोग होता है ?
(a) प्लीहोदर
(b) जलोदर
(c) सन्निपातोदर
(d) ब, स दानों
169. भावप्रकाश के अनुसार ज्वर की कौनसी अवस्था में विरेचन देना चाहिए ?
(a) आदि
(b) मध्य
(c) अन्त
(d) मुक्त
170. विषम ज्वर की तुलना किससे की जाती है ?
(a) Malaria
(b) Filaria
(c) Typhoid
(d) None
171. बच्चों में थारराइड हार्मोन की कमी से कौनसा विकार होता है।
(a) Cretinism
(b) Myxoedema
(c) Exophthalmic goiter
(d) Grave’s disease
172. Route of administration of MMR Vaccine is
(a) Intra dermal
(b) Sub cutaneous
(c) Intra muscular
(d) Orally
173. Oral Polio vaccine is
(a) Killed vaccine
(b) Live vaccine
(c) Toxoid
(d) none
174. Murphy’s Sign is seen in
(a) Hydrocephalus
(b) Rickets
(c) Acute Cholecystis
(d) None
175. मृत्युज काठिन्य (Cadaveric Rigidity) किसकी विषाक्ता में जल्दी शुरू हो जाता है ?
(a) कुचला
(b) संखिया
(c) पारद
(d) वत्सनाभ
176. पूतीभवन (Putrification) मृत्यु के कितनी देर बाद देखा जा सकता है।
(a) 24 hours
(b) 32 hours
(c) 36 hours
(d) 48 hours
177. मृत्यु के बाद मृत्युज काठिन्य (Rigor mortis) का क्या कारण है।
(a) रक्त प्रवाह का रूकना
(b) कैल्सियम की कमी
(c) हीमोग्लाबिन का टूटना
(d) मायोसिन का जमना
178. Respiratory center are located in –
(a) cerebral
(b) cerebellum
(c) Hypothalamus
(d) Medulla oblongata
179. ‘AFB’s test is done in –
(a) Tuberculosis
(b) Rheumatoid Arthritis
(c) Osteomalacia
(d) Typhoid
180. मृतशव परीक्षण में यदि अस्थिमज्जा में डायटम (Diatoms) मिलता है, यह किस चीज को इंगित करता है ?
(a) Suffocation
(b) Cadaveric lividity
(c) Putrification
(d) Drowing
181. ‘आन्त्र कोथ’ की तुलना किससे की जाती है ?
(a) Volvolus
(b) Hernia
(c) Perforation
(d) None
182. Treatment of cervicitis is
(a) लेखन
(b) छेदन
(c) दाह
(d) रक्तविस्रावण
183. Least temporary contraception options is –
(a) Oral Contraceptives
(b) Vasectomy
(c) Copper -T
(d) Safe Period
184. Prostate gland malignant part is
(a) Anterior
(b) Median
(c) Posterior
(d) Lateral
185. What is used in the treatment of falciparum malaria
(a) पाठा
(b) गुडूची
(c) किराततिक्त
(d) भूम्यामलकी
186. What is the length of the neck of femur bone –
(a) 1.5 ”
(b) 1.8 ”
(c) 1.2 ”
(d) 2.5 ”
187. Eosinophils are rise in
(a) Pus forming infection
(b) Chicken pox
(c) Allergies
(d) Maleria
188. Cracoid process is found in
(a) Humerus
(b) Clavical
(c) Scapula
(d) Femur
189. Nutrient foramen is opens on the which surface of the ulna bone –
(a) Anterior
(b) Median
(c) Posterior
(d) Lateral
190. Litte’s area is a part of –
(a) Eye
(b) Ear
(c) Nose
(d) Brain
191. Insulin hormone is secreated by which part of Panceas gland ?
(a) α cell
(b) β cells
(c) λ cells
(d) None
Latest Govt Job & Exam Updates: