BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2001
1. भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा में बलात्संग हेतु दण्ड का प्रावधान है ?
(a) 375
(b) 376
(c) 377
(d) 497
2. मृत शव परीक्षण में यदि अस्थिमज्जा में डायटम (क्पंजवउेद्ध मिलता है, यह किस चीज को इंगित करता है ?
(a) Suffocation
(b) Cadaveric lividity
(c) Putrification
(d) Drowing
3. अथ ………………………..दष्टं न कथचनं दाहयेत्। (सु. क. 5/7)
(a) मण्डलिनां
(b) दर्वीकर
(c) राजिमानं
(d) वैकरन्जनां
4. ‘‘विस्मापन’’ कौनसी चिकित्सा हैं ? (च. वि. 8/87)
(a) द्रव्यभूत
(b) द्रव्यभूत
(c) दैवव्यापश्रय
(d) युक्तिव्यपाश्रय
5. कौनसा गलगण्ड नहीं होता है ? (सु. नि. 12)
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) मेदोज्
6. ‘‘पक्षात् पक्षात् छर्दनान्यभ्युपेयाद्। मासात् मासात् संसनं चापि देयम्। – किसकी चिकित्सा में निर्देशित है।
(a) कुष्ठ
(b) राजयक्ष्मा
(c) पक्षाघात
(d) जलोदर
7. अतिकृशता चिकित्सा का सिद्वांन्त है ? (च. सू. 21/20)
(a) गुरू आहार व संतर्पण
(b) लघु आहार व संतर्पण
(c) गुरू व अपतर्पण
(d) लघु व अवतर्पण
8. सतत ज्वर की गति होती है ? (च. चि. 3/62)
(a) एककालिक
(b) द्विकालिक
(c) त्रिकालिक
(d) सर्वकालिक
9. निम्न मे से कौनसा जातहारिणी का पर्याय नहीं है ?
(a) रेवती
(b) दीर्घजीवी
(c) वारूणी
(d) पूतना
10. Symptom of whooping cough is
(a) ESR ↑, WBC ↓
(b) ESR ↓, WBC ↑
(c) ESR ↑, WBC ↑
(d) None
11. वाग्भट्टानुसार रस धातु किसका स्थान नहीं है ?
(a) वात
(b) वात, पित्त
(c) कफ
(d) पित्त, कफ
12. स्तन्यं स्तनयोरापीनत्वं मुहुर्मुहुः प्रवृत्तिं तोदं च – किसका लक्षण है ? (सु. सू. 15/21)
(a) स्तन क्षय
(b) स्तन वृद्धि
(c) स्तन्य क्षय
(d) स्तन्य वृद्धि
13. प्रायः सर्वाः क्रियास्तस्मिन् प्रतिबद्धाः शरीरिणाम्। – किसका लक्षण है ? (अष्टांग हृदय सू. 12)
(a) ओज
(b) प्राण वायु
(c) व्यान वायु
(d) मन
14. ‘‘द्रव्य गुण संग्रह’’ के लेखक है ?
(a) चक्रपाणि
(b) बनवारी लाल मिश्र
(c) यादवजी त्रिक्रमजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. ‘‘सेटिंगसन’’ साइन बालकों में किस स्थिति में मिलता है ?
(a) Kernicterus
(b) Kwashiorkar
(c) Marasmus
(d) Polio
16. अग्निजार का स्रोत्र है ?
(a) वानस्पतिक
(b) जांगम
(c) जलज
(d) भूमिज
17. Melia Azadirecta किसका लैटिन नाम हैं ?
(a) निम्ब
(b) सुदर्शन
(c) महानिम्ब
(d) पारिभद्र
18. मेदा और महामेदा का प्रतिनिधि द्रव्य हैं ?
(a) शतावरी
(b) अश्वगंधा
(c) विदारीकंद
(d) वाराहीकंद
19. ‘वासायां विद्यमानायामाशायां जीवितस्य च। रक्तपित्ती क्षयी कासी किमर्थमवसीदति।’ – किस आचार्य ने कहा हैं
(a) हारीत
(b) भेल
(c) काश्यप
(d) भावप्रकाश
20. Hegar sign present in which week of pregnancy
(a) 12-16 week
(b) 10-12 week
(c) 4-6 week
(d) 6-10 week
21. ‘ग्राम्य धर्मे रूजा भृशम्’ – किस योनि व्यापद का लक्षण है।
(a) परिप्लुता
(b) उपप्लुता
(c) कर्णिनी
(d) अन्र्तमुखी
22. गर्भावस्था में पीडा रहित गर्भस्राव का कारण है ?
(a) यमल
(b) दैवप्रकोप
(c) कालप्रकोप
(d) सम्मुखी अपरा
23. The main cause for caessarian is
(a) Age more than 35 yrs
(b) Inadequate pelvic index
(c) Anaemia
(d) Pre-eclampsia
24. चरकानुसार गर्भिणी को निरूह व अनुवासन वस्ति देते है ?
(a) उत्तान
(b) न्युब्ज
(c) दक्षिण पाश्र्व
(d) वाम पाश्र्व
25. श्रुत बुद्धिः स्मृतिः दाक्ष्यं धृतिः हितनिषेवणम्। – किसके गुण है ? (च. सू. 28/37)
(a) आचार्य के
(b) शिष्य के
(c) परीक्षक के
(d) प्राणाभिसर के
26. इन्द्रियोपक्रमणीय अध्याय किस चतुष्क में सम्मिलित है ?
(a) भेजष
(b) स्वास्थ्य
(c) र्निदेश
(d) योजना
27. ‘‘भेत्ता हि भेद्यमन्यथा भिनत्ति’’ – उक्त सूत्र चरक संहिता के स्थान में वर्णित है ?
(a) च. सू. 19/31
(b) च. वि. 6/4
(c) च. इ. 1/18
(d) च. शा. 7/12
28. ‘अश्ववैद्यक’ के लेखक है ?
(a) जयदत्त
(b) शालिहोत्र
(c) नकुल
(d) दीपंकर
29. ‘‘साध्यतया पकत्वे सति साधना’’ – किसके लिए कहा गया है ?
(a) उद्गार हेतु
(b) उदावर्त हेतु
(c) अजीर्ण हेतु
(d) ग्रहणी हेतु
30. The number of ossification centre in scapula is –
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
31. The left gonadal vein is the branch of –
(a) Left renal
(b) Rt. renal
(c) Saphenous vein
(d) None
32. भावप्रकाश के अनुसार ‘अजमोदा’ है ?
(a) दीपन द्रव्य
(b) पाचन द्रव्य
(c) ग्राही द्रव्य
(d) हद्य द्रव्य
33. Foot drop syndrome is due to which nerve palsy –
(a) Common peroneal
(b) Ulnar
(c) Radial
(d) Median
34. Which crinal nerve is not responsible for eye ball muscles movement –
(a) Occulomotor
(b) Optic
(c) Trochlear
(d) Abducent
35. ‘‘भंगे नीलोत्पलद्युति घृष्टं तु गैरिेकच्छायं’’ – किस अंजन के लिए कहा हैं ?
(a) सौवीरान्जन
(b) स्रोत्रोन्जन
(c) पुष्पान्जन
(d) नीलान्जन
36. र. र. समु. में पूति लौह की संख्या कितनी बतलायी गयी है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 7
37. मुक्ता और प्रवाल का मारण किसके समान करते है ?
(a) गन्धक
(b) स्वर्णमाक्षिक
(c) हरताल
(d) अभ्रक
38. अमृता घृत में अमृता कल्क की मात्रा कितनी होती है ?
(a) 1/3
(b) 1/2
(c) 1/8
(d) 1/64
39. रस रहित एंव गंधक युक्त पर्पटी है ?
(a) क्षार पर्पटी
(b) सुधा पर्पटी
(c) वज्र पर्पटी
(d) मणि पर्पटी
40. Brass (पित्तल) के घटकों का अनुपात है ?
(a) Cu+Zn (2:1)
(b) Cu+Zn (4:1)
(c) Cu+Sn (4:1)
(d) Cu+Sn (5:1)
41. ‘केशाद’ है ?
(a) बाहृय कृमि
(b) रक्तज कृमि
(c) श्लेष्मज कृमि
(d) पुरीषज कृमि
42. चरक ने अनुपशय का समावेश किसमें कर दिया है ?
(a) निदान
(b) उपशय
(c) रूप
(d) पूर्वरूप
43. प्रवृत्तिस्तु परिग्रहात्। – किस रोग के लिए कहा गया है ?
(a) ज्वर
(b) स्थौल्य
(c) वातरक्त
(d) प्रमेह
44. सुश्रुतानुसार राजयक्ष्मा के षड्रूपों में शामिल नहीं है ?
(a) श्वास
(b) स्वरभेद
(c) पाश्र्वशूल
(d) भक्तद्वेष
45. पित्तस्थान समुद्भव व्याधि है ?
(a) हिक्का
(b) श्वास
(c) हिक्का, श्वास
(d) हिक्का, श्वास, कास
46. हनुसंधि विश्लेष में कौनसा बंध बाॅधते है ? (सु. चि. 3/39)
(a) स्वस्तिक
(b) गोफणा
(c) पंचागी
(d) खटवा
47. सुश्रुतानुसार शस्त्र कर्म का प्रकार नहीं है ? (सु. सू. 5/5)
(a) एषण
(b) आहरण
(c) पाटन
(d) उर्पयुक्त सभी
48. आयतश्च विशालश्च सुविभक्तो निराश्रयः। प्राप्तकालकृतश्चापि – कौनसे व्रण का लक्षण है ? (सु. सू. 5/9)
(a) शुद्ध व्रण
(b) सम्यकरूढ व्रण
(c) रोपणशील व्रण
(d) प्रशस्त व्रण
49. ‘सर्वतोभद्रक’ प्रकार का छेदन कर्म कौन से भगन्दर में करते है ? (सु. चि. 8/10)
(a) शतपोनक
(b) उष्ट्रग्रीव
(c) परिस्रावी
(d) उन्मार्गी
50. सुश्रुतानुसार कितने बर्ष पुराना गलगण्ड असाध्य होता है ? (सु. नि. 12/30)
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. शीताद कौनसे स्थानगत रोग है ? (सु. नि. 16/14)
(a) दन्तमूलगत
(b) दन्तगत
(c) कर्णगत
(d) जिहृवागत
52. नतं कृष्णम् उन्नतं शुक्लमण्डलम् – कौनसे अधिमन्थ का लक्षण है ? (अ. हृ. उ. 15/11)
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) रक्तज
53. ‘परिपोट’ रोग है ?
(a) कर्णपालीगत रोग
(b) शिरःकपाल रोग
(c) नासा रोग
(d) कर्णरोग
54. उत्संगनी एंव पोथकी के लिए कौन-सी चिकित्सा है ?
(a) वेधन
(b) भेदन
(c) छेदन
(d) लेखन
55. ‘नक्तान्धता’ किसमें होता है ? (सु. उ. 7/38)
(a) धूमदर्शी
(b) कफविदग्धदृष्टि
(c) नकुलान्ध्य
(d) पित्तविदग्धदृष्टि
56. The refractive index of cornea is
(a) 1.37
(b) 1.33
(c) 1.42
(d) None
57. रात्रौ जागरण रूक्षं स्निग्धं प्रस्वपनं दिवा। अरूक्षं अनभिष्यन्दि …………………………………….। (च. सू. 21/50)
(a) प्रजारण
(b) त्वासीनं प्रचलायितम्
(c) भुक्त्वा च दिवास्वप्नं
(d) सम निद्रा
58. सुश्रुत संहिता में स्वस्थवृत एवं सदवृत्त का वर्णन किस अध्याय में है ?
(a) सु. सू. 25
(b) सु. चि. 24
(c) सु. चि. 25
(d) सु. नि. 24
59. धारणा, ध्यान तथा समाधि को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है ?
(a) संयमत्रय
(b) मोक्ष
(c) सत्या बुद्धि
(d) नैष्ठिकी चिकित्सा
60. Vaccine for pertusis is –
(a) Killed vaccine
(b) Live vaccine
(c) Toxoid
(d) None
61. सुश्रुतानुसार ’सर्वदोष प्रकोप’ कौनसे स्थाविर विष वेग का लक्षण है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
62. सुश्रुतानुसार मूल और कन्द विषों की संख्या क्रमशः कितनी बतलायी गयी है ?
(a) 5, 13
(b) 8, 13
(c) 8, 12
(d) 12, 13
63. चरकानुसार विष चिकित्सा के उपक्रम है ?
(a) 24
(b) 36
(c) 60
(d) 8
64. वाग्भट्टानुसार विष की योनि है ?
(a) अग्नि
(b) जल
(c) पृथ्वी
(d) वायु
65. SGOT & SGPT get increased in –
(a) Viral hepatitis
(b) Liver damage
(c) Both
(d) None
66. चरकानुसार ओज का गंध होती है ?
(a) सर्पिगंधी
(b) मधुगंधी
(c) लाजागंधि
(d) मधुरगंधी
67. चरकानुसार ‘कंस हरीतकी’ का रोगाधिकार है ?
(a) कुष्ठ
(b) अर्श
(c) शोथ
(d) कास
68. Erythroblastosis foetalis occurs in –
(a) Rh + male & Rh – female
(b) Rh – male & Rh + female
(c) Both
(d) None
69. The Sunset sign is found in –
(a) Rickets
(b) Hydrocephalus
(c) Kwasshiorker
(d) Marasmus
70. ‘चक्षुष्योऽपि हि गौधूमस्तैलपक्वसतु दृष्टिहा।’ – गौधूम चक्षुष्य है मगर तैल पाक करने पर वह दृष्टिनाशक हो जाता है। – उक्त कथन किस ग्रन्थ म ें वर्णित हैं ? (अ. सं. 7/227)
(a) सुश्रुत संहिता
(b) चरक संहिता
(c) अष्टांग हृदय
(d) अष्टांग संग्रह
71. ‘शीतेन शिरसः स्नानं चक्षुष्यमिति निर्दिशेत’ – उक्त कथन किस ग्रन्थ में वर्णित हैं ? (सु. चि. 24/59)
(a) सुश्रुत संहिता
(b) चरक संहिता
(c) अष्टांग हृदय
(d) अष्टांग संग्रह
72. The kidney substance which is responsible for the utilization of calcium is
(a) Calcirol
(b) Calcitonin
(c) Calcitirol
(d) Calciferol
73. ’साध्याभाव व्याप्तो हेतु ………………..।
(a) हेत्वाभास
(b) बाधित
(c) असिद्ध
(d) विरूद्ध
74. ‘शशिलेखा वटी’ का रोगाधिकार है ?
(a) कुष्ठ
(b) अर्श
(c) श्वित्र
(d) किलास
Latest Govt Job & Exam Updates: