Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2001 With Answer Key

Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam-2001

1. हिंगुल का रासायनिक सूत्र है ?

(a) HgS

(b) Hgcl2

(c) Hg2cl2

(d) HgO

Answer: (a)

2. पारद का परमाणु क्रमांक होता है ?

(a) 80

(b) 70

(c) 49

(d) 30

Answer: (a)

3. नाग का द्रवणांक है ?

(a) 325

(b) 235

(c) 410

(d) 425

Answer: (a)

4. कोष्ठगत सिराओं की संख्या होती है ?

(a) 136

(b) 164

(c) 400

(d) 700

Answer: (a)

5. कफ का प्रमाण होता है ?

(a) 6 अंजलि 

(b) 7 अंजलि 

(c) 5 अंजलि

(d) 8 अंजलि 

Answer: (a)

6. दैतेन्द्र रस में पारद का प्रतिषत होता है ?

(a) 65% 

(b) 75% 

(c) 85% 

(d) 95% 

Answer: (a)

7. विद्ध मात्राणि कालान्तरेज मर्म है ?

(a) क्षिप्र मर्म 

(b) उर्वी मर्म 

(c) सीमान्त मर्म 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

8. ‘‘रसो निपाते द्रव्याणां’’ किसने कहा है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

9. मार्कण्डेय के अनुसार गर्भ में सर्वप्रथम किस अंग का निर्माण होता है –

(a) पाणिपाद

(b) षिर

(c) नाभि

(d) हृदय

Answer: (a)

10. गर्भस्य बालक में मांस, रक्त की वृद्धि किस माह में अधिक होती है ?

(a) पंचम माह 

(b) सप्तम माह 

(c) अष्टम माह 

(d) नवम माह 

Answer: (a)

11. द्रव्य और रस जन्म से ही शरीर और आत्मा की तरह रहते है किस आचार्य का कथन है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

12. रस की संख्या – 5 किस आचार्य ने मानी है ?

(a) कुमार षिरा भरद्वाज 

(b) भद्रकाप्य

(c) शाकुन्तेय

(d) वार्योविद

Answer: (a)

13. स्मृतिसागर रस का मुख्य घटक है ?

(a) ज्योतिष्मति

(b) अष्वगंधा

(c) वचा

(d) ब्राह्मी

Answer: (a)

14. ‘‘मधुदूती’’ किसका पर्याय है ?

(a) पाटला

(b) अषोक

(c) गम्भारी

(d) श्योनाक

Answer: (a)

15. प्रियव्रत शर्मा ने स्नेहोपग में किसने माना है ?

(a) तिल

(b) करन्ज

(c) स्नुही

(d) द्राक्षा, श्लेष्मातक 

Answer: (a)

16. चरक के जीनवीय महाकषाय में शामिल नहीं है ?

(a) काकोली, क्षीरकाकोली  

(b) मुदग्पर्णी, माषपर्णी 

(c) मेदा, महामेदा 

(d) ऋद्धि, वृद्धि 

Answer: (d)

17. भावप्रकाष निघण्टु का काल है ?

(a) 16वी सदी 

(b) 15वी सदी 

(c) 13वी सदी 

(d) 18वी सदी 

Answer: (a)

18. प्रिय निघण्टु ने सर्वप्रथम रसायन द्रव्य है –

(a) गुडूची

(b) आमलकी

(c) बला

(d) हरीतकी

Answer: (a)

19. शोषण किस गुण का कर्म है –

(a) रूक्ष

(b) तीक्ष्ण

(c) शीत

(d) गुरू

Answer: (a)

20. संस्कार है ?

(a) परादि गुण 

(b) आत्म गुण 

(c) गुर्वादि गुण 

(d) इन्द्रिय गुण 

Answer: (a)

21. Atropine block the action of –

(a) Adrenaline

(b) Acetacholine

(c) Nor adrenaline 

(d) All of the above 

Answer: (b)

22. भूम्यामलकी किस रोग पर प्रभावी सिद्ध हुई है –

(a) Hepatitis B 

(b) Jaundice

(c) Hepatitis A 

(d) Cancer

Answer: (a)

23. आरोग्यवर्धनी वटी का मुख्य घटक है –

(a) कुटकी

(b) कुटज

(c) भृंगराज

(d) शुण्ठी

Answer: (a)

24. सूतशेखर रस का मुख्य घटक है ?

(a) धतूरा

(b) प्रवाल

(c) विदारीगन्धा

(d) अतिविषा

Answer: (a)

25. मधुकोष में अजीर्ण के भेद बतलाये गये है ?

(a) 13

(b) 5

(c) 6

(d) 4

Answer: (c)

26. श्रेष्ठ विषघ्न द्रव्य है ?

(a) विडंग

(b) स्वर्ण

(c) ताम्र

(d) षिरीष

Answer: (d)

27. श्रेष्ठ वृष्य है ?

(a) संकल्प

(b) शतावरी

(c) अष्वगंधा

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

28. मदु, कुण्ठ, कण्डार किस लौह के भेद है –

(a) मुण्ड लौह 

(b) तीक्ष्ण लौह 

(c) कान्त लौह

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

29. 1064 द्रवणांक किसका है –

(a) स्वर्ण

(b) रजत

(c) ताम

(d) लौह

Answer: (a)

30. स्नेह से अनुपषय किस रोग में होता है ?

(a) सन्धिवात

(b) आमवात

(c) कोष्टुकषीर्ष

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

31. चरक के अनुसार रक्तज कृमि की संख्या है –

(a) 6

(b) 8

(c) 7

(d) 9

Answer: (a)

32. वातबलासक ज्वर में कौनसा दोष होता है –

(a) त्रिदोषज

(b) वातकफज

(c) वातपित्तज

(d) कफपित्तज

Answer: (b)

33. मण्डूक नाडी गति किस दोष से होती है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (b)

34. स्वणमाक्षिक का काठिन्य है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) कोई नहीं 

Answer: (c)

35. विकृतिविषम समवेत का वर्णन किया है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाष

Answer: (a)

36. स्वस्थस्योजस्कर की संख्या है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Answer: (a)

37. आरोग्य का अधिष्ठान है ?

(a) शरीर व मन 

(b) आत्मा

(c) इन्द्रिय

(d) मन

Answer: (a)

38. बाजीकरण में श्रेष्ठ है –

(a) रसायन

(b) स्त्री

(c) दुग्ध

(d) नक्ररेतस

Answer: (b)

39. श्रेष्ठ सुखकारक है ?

(a) सर्वसन्यास

(b) अभ्यास

(c) गृहस्थ आश्रम

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

40. यन्त्र दोष नहीं है ?

(a) विघटन

(b) वक्र

(c) अतिदीर्घ

(d) अतिस्थूल

Answer: (a)

41. नखषस्त्र की लम्बाई होती है ?

(a) 8 अंगुल 

(b) 9 अंगुल 

(c) 6 अंगुल 

(d) 10 अंगुल 

Answer: (a)

42. पक्वषोथ का लक्षण है –

(a) मन्दवेदना

(b) तीव्रवेदना

(c) त्वक विवर्णता 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (c)

43. हिक्का-आटोप किसके लक्षण है ?

(a) श्वास

(b) कास

(c) पाण्डु

(d) कोई नहीं

Answer: (a)

44. पृष्ठ या उदर से उत्पन्न होने वाली प्रमेहपिडिका है ?

(a) विनता

(b) कच्छप

(c) अलजी

(d) विदारिका

Answer: (a)

45. आकस्मिक दग्ध को कहते है ?

(a) प्लुष्ट

(b) दुर्दग्ध

(c) सम्यक दग्ध 

(d) अतिदग्ध

Answer: (a)

46. रक्त दुष्टि से होता है ?

(a) विसर्प

(b) कुष्ठ

(c) किलास

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (d)

47. हृदय स्पन्दन किसका पूर्वरूप है ?

(a) ग्रहणी

(b) पाण्डु 

(c) हिक्का

(d) कास

Answer: (b)

48. Betamethasone drug is –

(a) Analgesic

(b) Anticolicy drug

(c)  Long potency steroid 

(d) High potency steroid 

Answer: (d)

49. ‘‘हृदय गौरव’’ किसका लक्षण है –

(a) श्वास

(b) ग्रहणी

(c) पाण्डु

(d) कास

Answer: (b)

50. स्त्री के वामपाष्र्व में मैथुन पर किस दोष के प्रकोप से गर्भाषय पर असर पडता है –

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (b)

51. खिल स्थान में सूतिका रोगों की संख्या है ?

(a) 64

(b) 84

(c) 94

(d) 76

Answer: (a)

52. वेसवार बन्ध किस योनिव्यापद में करते है ?

(a) प्रसंसिनी

(b) अत्यानन्दा

(c) षण्डी

(d) उपप्लुता

Answer: (a)

53. सोमरोग का सर्वप्रथम उल्लेख किस आचार्य ने किया है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शारंग्र्धर

Answer: (c)

54. जातघ्नी का वर्णन किस आचार्य ने किया है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाष

Answer: (c)

55. सूचीमुखी योनिव्यापद है ?

(a) बीजदोषज

(b) मातृदोषाज

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

56. सोमरोग का उपद्रव है –

(a) मूत्रातिसार

(b) प्रदर रोग

(c) योनिव्यापद

(d) वस्तिरोग

Answer: (a)

57. प्रतापलंकेष्वर रस का प्रयोग किसमें होता है ?

(a) सूतिका रोग 

(b) ज्वर

(c) रक्तपित्त

(d) श्वास

Answer: (a)

58. योनिव्यापद के 20 भेद किसने माने है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (d)

59. शारंग्र्धर ने गर्भ व्यापद माने है –

(a) 8

(b) 4

(c) 6

(d) 2

Answer: (a)

60. सुश्रुतानुसार अहोरात्र में एक बार आने वाला तथा मांसाश्रित ज्वर है –

(a) अन्येद्युष्क

(b) सन्तत

(c) सतत

(d) तृतीयक

Answer: (a)

61. बुद्धि विभ्रंष किसमें देखने को मिलता है –

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) अत्वाभिनिवेष

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

62. भल्लतक के कुल रसायन योग है –

(a) 10

(b) 12

(c) 8

(d) 18

Answer: (a)

63. मेदोज ज्वर किसने माना है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (d)

64. काल वस्ति में वस्तियों की संख्या होती है ?

(a) 16

(b) 15

(c) 30

(d) 8

Answer: (a)

65. रसायन अध्याय के दूसरे पाद का नाम है –

(a) करप्रचितीय

(b) प्राणकामीय

(c) अभयाम्लकीय

(d) आयुर्वेदसमुत्थानीय

Answer: (b)

66. ‘‘चित्रगन्ध’’ किसका पर्याय है –

(a) मनःषिला का 

(b) हरताल का

(c) गन्धक का 

(d) गैरिक का 

Answer: (b)

67. रोगानिक विमान किस ग्रन्थ का अध्याय है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शारंग्र्धर

Answer: (a)

68. शुद्ध शब्द है –

(a) स्वस्थवृत्ते मत्ं किन्चित् 

(b) स्वस्थवृत्तै मत्ं किन्चित 

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

69. घी के त्रिदोषषामक गुण का वर्णन किस आचार्य ने किया हैं ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शारंग्र्धर

Answer: (a)

70. ऐतिह्य प्रमाण का अन्र्तभाव कौनसे प्रमाण में होता है –

(a) प्रत्यक्ष

(b) अनुमान

(c) वाग्भट्ट

(d) युक्ति

Answer: (c)

71. आयुर्वेदिक पदार्थ विज्ञान के लेखक है ?

(a) विद्याधर शुक्ल 

(b) रणजीत राॅय देसाई 

(c) प्रियव्रत शर्मा 

(d) रविदत्त त्रिपाठी 

Answer: (c)

72. प्राणवर्धक द्रव्यों में श्रेष्ठ है ?

(a) अहिंसा

(b) हिंसा

(c) जितेन्द्रिय

(d) ब्रह्मचर्य

Answer: (a)

73. स्निग्ध केष कौनसे प्रकृति का लक्षण है –

(a) वातिक

(b) पैत्तिक

(c) कफज

(d) सम

Answer: (a)

74. चरक संहिता में कुल श्लोक की संख्या है –

(a) 12000

(b) 10000

(c) 7445

(d) 8300

Answer: (a)

75. अस्थि को बढाने वाला होता है –

(a) तरूणास्थि

(b) मांस

(c) रक्त

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

76. नूतन कल्प के रचयिता है –

(a) हरिप्रपन्न शर्मा

(b) रणजीत राॅय देसाई 

(c) हरिषरणानन्द 

(d) विद्याधर शुक्ल 

Answer: (a)

77. 7वी कला होती है –

(a) शुक्रधरा कला 

(b) मांसधरा कला 

(c) रक्तधरा कला 

(d) पित्तधरा कला 

Answer: (a)

78. अर्बुद में कौन सा दोष होता है –

(a) मांस, रक्त, मेद 

(b) मांस, कफ 

(c) पित्त, मेद, रक्त 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

79. निम्न में से कौन सा अस्थि का प्रकार नहीं है –

(a) कपाल

(b) रूचक

(c) वलय

(d) उलूखल

Answer: (d)

80. दोषों के पूर्वरूप कब प्रकट होते है –

(a) स्थानसंश्रय अवस्था में 

(b) प्रसरावस्था में 

(c) सचं यावस्था मं 

(d) प्रकोपावस्था में 

Answer: (a)

81. कुष्ठ, किलास का स्थान होता है –

(a) तृतीय त्वचा 

(b) चतुर्थ त्वचा 

(c) पंचम त्वचा 

(d) सप्तम त्वचा 

Answer: (a)

82. रोहिणी त्वचा का प्रमाण होता है ?

(a) ½ ब्रीहि 

(b) 1 ब्रीहि 

(c) ¼ ब्रीहि 

(d) ⅛ ब्रीहि 

Answer: (b)

83. स्नायु के प्रकार होते है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Answer: (b)

84. कुल अवेध्य सिराओं की संख्या होती है ?

(a) 48

(b) 56

(c) 78

(d) 98

Answer: (d)

85. वैकल्यकर मर्मो की संख्या होती है ?

(a) 3

(b) 8

(c) 19

(d) 44

Answer: (d)

86. चित्त की वृत्तियाॅ है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

Answer: (b)

87. प्रकृति-विकृति की संख्या है ?

(a) 7

(b) 8

(c) 16

(d) 24

Answer: (a)

88. व्रण वस्तु है ?

(a) रस

(b) रक्त

(c) मांस

(d) मेद

Answer: (c)

89. असाध्य अबुर्द है ?

(a) अध्याबुर्द

(b) रक्ताबुर्द

(c) मांसाबुर्द

(d) सभी

Answer: (d)

90. बन्ध्या योनिव्यापद किस दोष के कारण होता है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) त्रिदोषज

Answer: (a)

91. आर्तवादर्षन और ष्ठीवन – किसके लक्षण है ?

(a) सद्योगर्भा

(b) व्यक्त गर्भा

(c) प्रसूता

(d) ऋतुमती

Answer: (b)

92. नवज्वर में वज्र्य है ?

(a) कषाय रस 

(b) मधुर रस 

(c) तिक्त रस 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

93. कुल स्नायुओं की संख्या है ?

(a) 700

(b) 500

(c) 900

(d) 800

Answer: (d)

94. ‘‘अहरहर्गच्छति’’ किसका लक्षण है ?

(a) रस

(b) रक्त

(c) मांस

(d) मेद

Answer: (a)

95. अरूण वर्ण सिरा होती है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) त्रिदोषज

Answer: (a)

96. Amalaka’ leaf is –

(a) Simple

(b) Pinnate

(c) Palmate

(d) Racemose

Answer: (a)

NIA Jaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2001 With Answer Key

BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2001

1. भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा में बलात्संग हेतु दण्ड का प्रावधान है ?

(a) 375

(b) 376

(c) 377  

(d) 497

Answer: (b)

2. मृत शव परीक्षण में यदि अस्थिमज्जा में डायटम (क्पंजवउेद्ध मिलता है, यह किस चीज को इंगित करता है ?

(a) Suffocation

(b) Cadaveric lividity 

(c) Putrification

(d) Drowing

Answer: (c)

3. अथ ………………………..दष्टं न कथचनं दाहयेत्। (सु. क. 5/7)

(a) मण्डलिनां

(b) दर्वीकर

(c) राजिमानं

(d) वैकरन्जनां

Answer: (a)

4. ‘‘विस्मापन’’ कौनसी चिकित्सा हैं ? (च. वि. 8/87)

(a) द्रव्यभूत

(b) द्रव्यभूत

(c) दैवव्यापश्रय

(d) युक्तिव्यपाश्रय

Answer: (b)

5. कौनसा गलगण्ड नहीं होता है ? (सु. नि. 12)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) मेदोज्

Answer: (b)

6. ‘‘पक्षात् पक्षात् छर्दनान्यभ्युपेयाद्। मासात् मासात् संसनं चापि देयम्। – किसकी चिकित्सा में निर्देशित है।

(a) कुष्ठ

(b) राजयक्ष्मा

(c) पक्षाघात

(d) जलोदर

Answer: (a)

7. अतिकृशता चिकित्सा का सिद्वांन्त है ? (च. सू. 21/20)

(a) गुरू आहार व संतर्पण 

(b) लघु आहार व संतर्पण 

(c) गुरू व अपतर्पण 

(d) लघु व अवतर्पण 

Answer: (b)

8. सतत ज्वर की गति होती है ? (च. चि. 3/62)

(a) एककालिक

(b) द्विकालिक

(c) त्रिकालिक

(d) सर्वकालिक

Answer: (b)

9. निम्न मे से कौनसा जातहारिणी का पर्याय नहीं है ?

(a) रेवती

(b) दीर्घजीवी

(c) वारूणी

(d) पूतना

Answer: (b)

10. Symptom of whooping cough is

(a) ESR ↑, WBC ↓

(b) ESR ↓, WBC ↑ 

(c) ESR ↑, WBC ↑ 

(d) None

Answer: (b)

11. वाग्भट्टानुसार रस धातु किसका स्थान नहीं है ?

(a) वात

(b) वात, पित्त 

(c) कफ

(d) पित्त, कफ 

Answer: (a)

12. स्तन्यं स्तनयोरापीनत्वं मुहुर्मुहुः प्रवृत्तिं तोदं च – किसका लक्षण है ? (सु. सू. 15/21)

(a) स्तन क्षय 

(b) स्तन वृद्धि 

(c) स्तन्य क्षय 

(d) स्तन्य वृद्धि 

Answer: (d)

13. प्रायः सर्वाः क्रियास्तस्मिन् प्रतिबद्धाः शरीरिणाम्। – किसका लक्षण है ? (अष्टांग हृदय सू. 12)

(a) ओज

(b) प्राण वायु 

(c) व्यान वायु 

(d) मन

Answer: (c)

14. ‘‘द्रव्य गुण संग्रह’’ के लेखक है ?

(a) चक्रपाणि

(b) बनवारी लाल मिश्र 

(c) यादवजी त्रिक्रमजी 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

15. ‘‘सेटिंगसन’’ साइन बालकों में किस स्थिति में मिलता है ?

(a) Kernicterus

(b) Kwashiorkar

(c) Marasmus

(d) Polio

Answer: (a)

16. अग्निजार का स्रोत्र है ?

(a) वानस्पतिक

(b) जांगम

(c) जलज

(d) भूमिज

Answer: (b)

17. Melia Azadirecta किसका लैटिन नाम हैं ? 

(a)  निम्ब

(b) सुदर्शन

(c) महानिम्ब

(d) पारिभद्र

Answer: (c)

18. मेदा और महामेदा का प्रतिनिधि द्रव्य हैं ?

(a) शतावरी

(b) अश्वगंधा

(c) विदारीकंद

(d) वाराहीकंद

Answer: (a)

19. ‘वासायां विद्यमानायामाशायां जीवितस्य च। रक्तपित्ती क्षयी कासी किमर्थमवसीदति।’ – किस आचार्य ने कहा हैं

(a) हारीत

(b) भेल

(c) काश्यप

(d) भावप्रकाश

Answer: (a)

20. Hegar sign present in which week of pregnancy

(a) 12-16 week 

(b) 10-12 week 

(c) 4-6 week 

(d) 6-10 week 

Answer: (d)

21. ‘ग्राम्य धर्मे रूजा भृशम्’ – किस योनि व्यापद का लक्षण है।

(a) परिप्लुता

(b) उपप्लुता

(c) कर्णिनी

(d) अन्र्तमुखी

Answer: (a)

22. गर्भावस्था में पीडा रहित गर्भस्राव का कारण है ?

(a) यमल

(b) दैवप्रकोप

(c) कालप्रकोप

(d) सम्मुखी अपरा

Answer: (d)

23. The main cause for caessarian is

(a) Age more than 35 yrs 

(b) Inadequate pelvic index 

(c) Anaemia

(d) Pre-eclampsia 

Answer: (b)

24. चरकानुसार गर्भिणी को निरूह व अनुवासन वस्ति देते है ?

(a) उत्तान

(b) न्युब्ज

(c) दक्षिण पाश्र्व

(d) वाम पाश्र्व 

Answer: (b)

25. श्रुत बुद्धिः स्मृतिः दाक्ष्यं धृतिः हितनिषेवणम्। – किसके गुण है ? (च. सू. 28/37)

(a) आचार्य के 

(b) शिष्य के 

(c) परीक्षक के 

(d) प्राणाभिसर के 

Answer: (c)

26. इन्द्रियोपक्रमणीय अध्याय किस चतुष्क में सम्मिलित है ?

(a) भेजष

(b) स्वास्थ्य

(c) र्निदेश

(d) योजना

Answer: (b)

27. ‘‘भेत्ता हि भेद्यमन्यथा भिनत्ति’’ – उक्त सूत्र चरक संहिता के स्थान में वर्णित है ?

(a) च. सू. 19/31 

(b) च. वि. 6/4 

(c) च. इ. 1/18 

(d) च. शा. 7/12 

Answer: (b)

28. ‘अश्ववैद्यक’ के लेखक है ?

(a) जयदत्त

(b) शालिहोत्र

(c) नकुल

(d) दीपंकर

Answer: (a)

29. ‘‘साध्यतया पकत्वे सति साधना’’ – किसके लिए कहा गया है ?

(a) उद्गार हेतु 

(b) उदावर्त हेतु 

(c) अजीर्ण हेतु 

(d) ग्रहणी हेतु 

Answer: (a)

30. The number of ossification centre in scapula is –

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

Answer: (c)

31. The left gonadal vein is the branch of –

(a) Left renal 

(b) Rt. renal 

(c) Saphenous vein 

(d) None

Answer: (a)

32. भावप्रकाश के अनुसार ‘अजमोदा’ है ?

(a) दीपन द्रव्य 

(b) पाचन द्रव्य 

(c) ग्राही द्रव्य 

(d) हद्य द्रव्य 

Answer: (d)

33. Foot drop syndrome is due to which nerve palsy –

(a) Common peroneal 

(b) Ulnar

(c) Radial

(d) Median

Answer: (a)

34. Which crinal nerve is not responsible for eye ball muscles movement –

(a) Occulomotor

(b) Optic

(c) Trochlear

(d) Abducent

Answer: (b)

35. ‘‘भंगे नीलोत्पलद्युति घृष्टं तु गैरिेकच्छायं’’ – किस अंजन के लिए कहा हैं ?

(a) सौवीरान्जन

(b) स्रोत्रोन्जन

(c) पुष्पान्जन

(d) नीलान्जन

Answer: (b)

36. र. र. समु. में पूति लौह की संख्या कितनी बतलायी गयी है ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 7

Answer: (b)

37. मुक्ता और प्रवाल का मारण किसके समान करते है ?

(a) गन्धक 

(b) स्वर्णमाक्षिक 

(c) हरताल

(d) अभ्रक

Answer: (b)

38. अमृता घृत में अमृता कल्क की मात्रा कितनी होती है ?

(a) 1/3 

(b) 1/2 

(c) 1/8 

(d) 1/64 

Answer: (b)

39. रस रहित एंव गंधक युक्त पर्पटी है ?

(a) क्षार पर्पटी 

(b) सुधा पर्पटी 

(c) वज्र पर्पटी 

(d) मणि पर्पटी 

Answer: (b)

40. Brass (पित्तल) के घटकों का अनुपात है ?

(a) Cu+Zn (2:1) 

(b) Cu+Zn (4:1) 

(c) Cu+Sn (4:1) 

(d) Cu+Sn (5:1) 

Answer: (a)

41. ‘केशाद’ है ?

(a) बाहृय कृमि 

(b) रक्तज कृमि 

(c) श्लेष्मज कृमि 

(d) पुरीषज कृमि 

Answer: (b)

42. चरक ने अनुपशय का समावेश किसमें कर दिया है ?

(a) निदान

(b) उपशय

(c) रूप

(d) पूर्वरूप

Answer: (a)

43. प्रवृत्तिस्तु परिग्रहात्। – किस रोग के लिए कहा गया है ?

(a) ज्वर 

(b) स्थौल्य

(c) वातरक्त

(d) प्रमेह

Answer: (a)

44. सुश्रुतानुसार राजयक्ष्मा के षड्रूपों में शामिल नहीं है ?

(a) श्वास

(b) स्वरभेद

(c) पाश्र्वशूल

(d) भक्तद्वेष

Answer: (c)

45. पित्तस्थान समुद्भव व्याधि है ?

(a) हिक्का

(b) श्वास

(c) हिक्का, श्वास 

(d) हिक्का, श्वास, कास 

Answer: (c)

46. हनुसंधि विश्लेष में कौनसा बंध बाॅधते है ? (सु. चि. 3/39)

(a) स्वस्तिक

(b) गोफणा

(c) पंचागी

(d) खटवा

Answer: (c)

47. सुश्रुतानुसार शस्त्र कर्म का प्रकार नहीं है ? (सु. सू. 5/5)

(a) एषण 

(b) आहरण

(c) पाटन

(d) उर्पयुक्त सभी 

Answer: (c)

48. आयतश्च विशालश्च सुविभक्तो निराश्रयः। प्राप्तकालकृतश्चापि – कौनसे व्रण का लक्षण है ? (सु. सू. 5/9)

(a) शुद्ध व्रण 

(b) सम्यकरूढ व्रण 

(c) रोपणशील व्रण 

(d) प्रशस्त व्रण 

Answer: (d)

49. ‘सर्वतोभद्रक’ प्रकार का छेदन कर्म कौन से भगन्दर में करते है ? (सु. चि. 8/10)

(a) शतपोनक

(b) उष्ट्रग्रीव

(c) परिस्रावी

(d) उन्मार्गी

Answer: (a)

50. सुश्रुतानुसार कितने बर्ष पुराना गलगण्ड असाध्य होता है ? (सु. नि. 12/30)

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

51. शीताद कौनसे स्थानगत रोग है ? (सु. नि. 16/14)

(a) दन्तमूलगत 

(b) दन्तगत

(c) कर्णगत

(d) जिहृवागत

Answer: (a)

52. नतं कृष्णम् उन्नतं शुक्लमण्डलम् – कौनसे अधिमन्थ का लक्षण है ? (अ. हृ. उ. 15/11)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) रक्तज

Answer: (c)

53. ‘परिपोट’ रोग है ?

(a) कर्णपालीगत रोग 

(b) शिरःकपाल रोग 

(c) नासा रोग 

(d) कर्णरोग

Answer: (a)

54. उत्संगनी एंव पोथकी के लिए कौन-सी चिकित्सा है ?

(a) वेधन

(b) भेदन

(c) छेदन

(d) लेखन

Answer: (d)

55. ‘नक्तान्धता’ किसमें होता है ? (सु. उ. 7/38)

(a) धूमदर्शी

(b) कफविदग्धदृष्टि

(c) नकुलान्ध्य

(d) पित्तविदग्धदृष्टि

Answer: (b)

56. The refractive index of cornea is

(a) 1.37 

(b) 1.33 

(c) 1.42 

(d) None

Answer: (a)

57. रात्रौ जागरण रूक्षं स्निग्धं प्रस्वपनं दिवा। अरूक्षं अनभिष्यन्दि …………………………………….। (च. सू. 21/50)

(a) प्रजारण

(b) त्वासीनं प्रचलायितम्

(c) भुक्त्वा च दिवास्वप्नं 

(d) सम निद्रा 

Answer: (b)

58. सुश्रुत संहिता में स्वस्थवृत एवं सदवृत्त का वर्णन किस अध्याय में है ?

(a) सु. सू. 25 

(b) सु. चि. 24 

(c) सु. चि. 25 

(d) सु. नि. 24 

Answer: (b)

59. धारणा, ध्यान तथा समाधि को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है ?

(a) संयमत्रय

(b) मोक्ष

(c) सत्या बुद्धि

(d) नैष्ठिकी चिकित्सा 

Answer: (a)

60. Vaccine for pertusis is –

(a) Killed vaccine 

(b) Live vaccine

(c) Toxoid

(d) None

Answer: (a)

61. सुश्रुतानुसार ’सर्वदोष प्रकोप’ कौनसे स्थाविर विष वेग का लक्षण है ?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: (c)

62. सुश्रुतानुसार मूल और कन्द विषों की संख्या क्रमशः कितनी बतलायी गयी है ?

(a) 5, 13 

(b) 8, 13 

(c) 8, 12 

(d) 12, 13 

Answer: (b)

63. चरकानुसार विष चिकित्सा के उपक्रम है ?

(a) 24

(b) 36

(c) 60

(d) 8

Answer: (a)

64. वाग्भट्टानुसार विष की योनि है ?

(a) अग्नि

(b) जल

(c) पृथ्वी

(d) वायु

Answer: (b)

65. SGOT & SGPT get increased in –

(a) Viral hepatitis

(b) Liver damage

(c) Both

(d) None

Answer: (a)

66. चरकानुसार ओज का गंध होती है ? 

(a) सर्पिगंधी

(b) मधुगंधी

(c) लाजागंधि

(d) मधुरगंधी

Answer: (c)

67. चरकानुसार ‘कंस हरीतकी’ का रोगाधिकार है ?

(a) कुष्ठ 

(b) अर्श

(c) शोथ

(d) कास

Answer: (c)

68. Erythroblastosis foetalis occurs in –

(a) Rh + male & Rh – female 

(b) Rh – male & Rh + female 

(c) Both

(d) None

Answer: (a)

69. The Sunset sign is found in –

(a) Rickets

(b) Hydrocephalus

(c) Kwasshiorker

(d) Marasmus

Answer: (b)

70. ‘चक्षुष्योऽपि हि गौधूमस्तैलपक्वसतु दृष्टिहा।’ – गौधूम चक्षुष्य है मगर तैल पाक करने पर वह दृष्टिनाशक हो जाता है। – उक्त कथन किस ग्रन्थ म ें वर्णित हैं ? (अ. सं. 7/227)

(a) सुश्रुत संहिता 

(b) चरक संहिता 

(c) अष्टांग हृदय 

(d) अष्टांग संग्रह 

Answer: (d)

71. ‘शीतेन शिरसः स्नानं चक्षुष्यमिति निर्दिशेत’ – उक्त कथन किस ग्रन्थ में वर्णित हैं ? (सु. चि. 24/59)

(a) सुश्रुत संहिता 

(b) चरक संहिता 

(c) अष्टांग हृदय 

(d) अष्टांग संग्रह 

Answer: (a)

72. The kidney substance which is responsible for the utilization of calcium is

(a) Calcirol

(b) Calcitonin

(c) Calcitirol

(d) Calciferol

Answer: (a)

73. ’साध्याभाव व्याप्तो हेतु ………………..।

(a) हेत्वाभास

(b) बाधित

(c) असिद्ध

(d) विरूद्ध

Answer: (d)

74. ‘शशिलेखा वटी’ का रोगाधिकार है ?

(a) कुष्ठ

(b) अर्श

(c) श्वित्र

(d) किलास

Answer: (c)

BHU Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2001 With Answer Key

Ayurveda PG Exam-2001

1. Antimicrobial agent extracted from “Sahijana” is –

(a) Moringin

(b) Pterigospermin

(c) Olein

(d) Palasonin

Answer: (b)

2. Boa’s sign present in –

(a) In acute cholecystitis 

(b) Appendicitis

(c) Peptic ulcer 

(d) Duodenal ulcer 

Answer: (a)

3. Incubation period of yellow fever –

(a) 2 days 

(b) 8 days 

(c) 6 days 

(d) 12 days 

Answer: (a)

4. Hegar Sign present in the period of –

(a) 6 – 10 weeks 

(b) 6 – 8 weeks 

(c) 4 – 6 weeks 

(d) 2 -3 weeks

Answer: (a)

5. Vit. A deficiency leads to –

(a) Xeropthalmia

(b) Rickets

(c) Scury

(d) None

Answer: (a)

6. Anti sterility vitamin is –

(a) E

(b) D

(c) C

(d) B-complex

Answer: (a)

7. Sterlization of milk by which Satisfactory scientific method –

(a) Boiling

(b) Holder method 

(c) Pasteurisation 

(d) None

Answer: (b)

8. Best method for purification of water –

(a) Boiling

(b) Filteration

(c) Distillation

(d) Both a & b 

Answer: (a)

9. Most common cause of air pollution now a days –

(a) dust

(b) Bacteria

(c) Combustion

(d) Putrefaction

Answer: (c)

10. Water borne disease is –

(a) Cholera

(b) Malaria

(c) T.B. 

(d) Typhoid

Answer: (a)

11. Trychobazar is mainly found in –

(a) Children

(b) Femalea

(c) Both

(d) None

Answer: (b)

12. Length of 1 year baby is –

(a) 75 cm 

(b) 50 cm

(c) 25 cm

(d) 60 cm

Answer: (a)

13. Length of ovary is –

(a) 2 cm 

(b) 6 cm 

(c) 4 cm 

(d) 8 cm 

Answer: (c)

14. Poor men ‘Meat’ is –

(a) Pulses

(b) Mushroom

(c) Egg

(d) Milk

Answer: (a)

15. Complete food is –

(a) Milk

(b) Egg

(c) Fish

(d) Meat

Answer: (a)

16. Safest Animal food is –

(a) Eggs

(b) Fish

(c) Milk

(d) Meat

Answer: (c)

17. Increase in high density lipoprotein is –

(a) Harmful

(b) Useful

(c) No effect 

(d) None

Answer: (b)

18. Wt. loss of newborn during 1st week is –

(a) 5% 

(b) 15%

(c)  10%     

(d) 20%

Answer: (c)

19. Part of water in body wt. is –

(a) Half

(b) 3/4 

(c) 2/3 

(d) 1/4 

Answer: (c)

20. Rickets is due to deficiency of –

(a) Calcium

(b) Iodine

(c) Iron

(d) Vit. E 

Answer: (a)

21. Main constituents of bone is –

(a) Calcium

(b) Phosphorus

(c) Iron

(d) Sulphur

Answer: (a)

22. Bells palsy is due to which cranial nerve involve –

(a) 1st

(b) 7th

(c) 6th

(d) 3rd

Answer: (b)

23. Early pregnancy means –

(a) Upto 12 weeks 

(b) 16 weeks 

(c) Upto 14 weeks 

(d) 17 weeks 

Answer: (c)

24. Value of bilirubin is –

(a) 0.2 – 0.8 

(b) 0.1 – 0.4 

(c) 0.2 – 0.6 

(d) 0.1 – 0.3 

Answer: (a)

25. Threshold of kidney at which sugar appears in urine –

(a) 100 mg%

(b) 180 mg% 

(c) 120mg% 

(d) 300 mg% 

Answer: (b)

26. Hepatic bile is –

(a) Acidic

(b) Isotonic

(c) Alkaline

(d) None

Answer: (c)

27. Only T wave inversion occurs in –

(a) Ischemia

(b) Heart block 

(c) MI

(d) Arrythemia

Answer: (c)

28. Tetanus toxoid acts on –

(a) Anterior horn cell 

(b) UMN

(c) Posterior horn cell 

(d) LMN

Answer: (c)

29. Rhisus sardanicus is associated with –

(a) Tetanus

(b) Diptheria

(c) Typhoid

(d) Malaria

Answer: (a)

30. TAB vaccine is used in –

(a) Typhoid

(b) Diphtheria

(c) Typhus

(d) Tetanus

Answer: (a)

31. Kopliks spot is found in –

(a) Measels

(b) Vitamin A deficiency 

(c) Chicken pox 

(d) Small pox 

Answer: (a)

32. Air born disease is –

(a) Malaria

(b) Small pox

(c) Leprosy

(d) Filaria

Answer: (b)

33. Sleeping sickness vector is –

(a) Tse – Tse fly 

(b) Mosquito

(c) Sand fly

(d) Anchylostoma

Answer: (a)

34. Commonest site of Keloid is –

(a) Sternum

(b) Ear lobe 

(c) Shoulder region 

(d) Temporal region 

Answer: (a)

35. Pulmonary hypertension is related with –

(a) Rt. Atrial hypertrophy 

(b) Lt. Atrial hypertrophy 

(c) Rt. Ventricular hypertrophy

(d) Lt. Ventricular hypertrophy 

Answer: (c)

36. Which one is found in Syphllis –

(a) Geographical tongue 

(b) Horizontal fissuring

(c) Longitudinal fissuring 

(d) Fissuring at palate 

Answer: (c)

37. Anaemia is common in –

(a) Anchylostoma duodenale 

(b) Tape worm 

(c) Ascariasis

(d) Pin worm 

Answer: (a)

38. Gastric ulcer is common on –

(a) Lesser curvature 

(b) Greater curvatura 

(c) Both

(d) Cardiac region of stomach

Answer: (c)

39. Widal test is done in which week –

(a) 1st

(b) 2nd

(c) 3rd

(d) 4th

Answer: (b)

40. Ore of Mercury is –

(a) Cinnabar

(b) Calcopyrite

(c) Lassurite

(d) Magnetite

Answer: (a)

41. Gairik is –

(a) Cat’s eye 

(b) Asphaltum

(c) Ochre

(d) None

Answer: (c)

42. For a malaria drug is derived form –

(a) Artemesia

(b) Catotropis

(c) Cinnamomum

(d) Cissampelos

Answer: (a)

43. Psorisis is –

(a) Infective

(b) Non Infective 

(c) Viral

(d) Bacterial

Answer: (b)

44. Chron’s disease concorn with –

(a) Intestine

(b) Brain

(c) Bone

(d) Joint

Answer: (a)

45. Body building material is –

(a) Protein

(b) Fat

(c) Carbohydrate

(d) All

Answer: (a)

46. Codein is found in –

(a) Opium

(b) Dathura

(c) Calotropis

(d) Belladona

Answer: (a)

47. Superior throid artery is the branch of –

(a) External carotid

(b) Internal carotid 

(c) Vertebrae artery 

(d) Intercostal artery 

Answer: (a)

48. The smallest fragile bone of skull is –

(a) Vomer

(b) Temporal

(c) Frontall

(d) None

Answer: (d)

49. Anticancous alkaloid Taxol is extracted from –

(a) स्थौपयक

(b) तुलसी

(c) सदाबहार

(d) हरिद्रा

Answer: (a)

50. लौहपारदरन्जन है ?

(a) खर्पर

(b) सस्यक

(c) चपल

(d) अभ्रक

Answer: (a)

51.  रक्तपित्त शामक श्रेष्ठ औषध है ?

(a) वासा

(b) चन्दन

(c) उशीर

(d) शतावरी

Answer: (a)

52. रसायन औषधियों का सेवन कब किया जाता है ?

(a) प्राग्भक्त

(b) मध्यभक्त

(c) पश्चातभक्त

(d) निशा

Answer: (a)

53. Iron pyrite है ?

(a) विमल

(b) माक्षिक

(c) शिलाजतु

(d) मनःशिला

Answer: (a)

54. गोमेद की Hardness है?

(a) 5-5 

(b) 8

(c) 6.5

(d) 10

Answer: (b)

55. मुक्ता है ?

(a) प्राणिज

(b) खनिज

(c) सहज

(d) वानस्पतिक

Answer: (a)

56. Moon –stone is associated with –

(a) मुक्ता

(b) पन्ना

(c) प्रवाल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

57. प्रवाल का संबंध किस ग्रह से है ?

(a) मंगल

(b) बुध

(c) गुरू

(d) शनि

Answer: (a)

58. हीरक है ?

(a) Organic compound 

(b) जान्तव द्रव्य 

(c) Mineral

(d) जांगम

Answer: (c)

59. चूर्णोदक से शोधन करते है ?

(a) हरताल का

(b) मनःशिला का

(c) शिलाजतु का 

(d) कंकुष्ठ का 

Answer: (a)

60. नीलम के कितने भेद है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

61. सगन्ध योग है ?

(a) रसकर्पूर

(b) मुग्धरस

(c) रसपुष्प

(d) रससिन्दूर

Answer: (d)

62. रसेन्द्र मंगल के लेखक है ?

(a) नागार्जुन

(b) व्याडि

(c) कृष्णरामभट्ट

(d) सोमदेव

Answer: (a)

63. आहार और औषध द्रव्यों में अन्तर किसने बतलाया हैं।

(a) चक्रपाणि

(b) डल्हण

(c) हेमाद्रि

(d) इन्दु

Answer: (a)

64. निबंध संग्रह के लेखक है ?

(a) डल्हण

(b) चक्रपाणि

(c) इन्दु

(d) नागार्जुन

Answer: (a)

65. द्रव्यगुण सूत्रम् के लेखक हैं ?

(a) दयानन्द सरस्वती 

(b) प्रियव्रत शर्मा

(c) राजेश्वर दत्त शास्त्री 

(d) सदानन्द मिश्र 

Answer: (a)

66. पंच पंचमूल का उल्लेख सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में हैं।

(a) चरक संहिता 

(b) सुश्रुत संहिता 

(c) अष्टांग संग्रह 

(d) भाव्रप्रकाश

Answer: (a)

67. प्रथम ब्रह्म रसायन में से भिन्न है ?

(a) पंच पंचमूल 

(b) दशमूल

(c) पंचकोल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

68. काश्यप ने स्वेदन के कितने भेद बतलाए हैं ?

(a) 8

(b) 4

(c) 10

(d) 6

Answer: (a)

69. संवर्धन घृत का वर्णन किसने किया है ?

(a) काश्यप

(b) भावप्रकाश

(c) डल्हण

(d) वाग्भट्ट

Answer: (a)

70. सम्प्राप्ति के अनुसार मधुमेह के भेद है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

71. आहार, निद्रा ब्रह्मचर्य है –

(a) त्रिउपस्तम्भ

(b) त्रिस्तम्भ

(c) त्रिस्थूण

(d) त्रिसूत्र

Answer: (a)

72. आहार, निद्रा ब्रह्मचर्य है –

(a) त्रिउपस्तम्भ

(b) त्रिस्तम्भ

(c) त्रिस्थूण

(d) त्रिसूत्र

Answer: (b)

73. योनिरोगों में प्रधान दोष है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (b)

74. चरक संहिता सूत्र स्थान में कुल कितने अध्याय है ?

(a) 30

(b) 40

(c) 50

(d) 60

Answer: (a)

75. औद्भिद गण का वर्णन आया है ?

(a) च. सू. 1 

(b) च. सू. 4 

(c) च. सू. 27 

(d) च. वि. 8 

Answer: (a)

76. क्षार का निषेध किसमें है ?

(a) अर्बुद

(b) शोथ

(c) गुल्म

(d) अर्श

Answer: (b)

77. अग्निकर्म का निषेध किसमें है ?

(a) रक्तपित्त

(b) शोथ

(c) गुल्म

(d) अर्श

Answer: (a)

78. मूढगर्भ के भेद है ?

(a) 4

(b) 8

(c) 6

(d) 10

Answer: (a)

79. कपाट शयन कराते है ?

(a) जानु भग्न में 

(b) श्रोणि भग्न में 

(c) कपाल भग्न में 

(d) कोई नहीं 

Answer: (b)

80. लेखन कर्म किसमें कराते है ?

(a) गलशुण्डिका

(b) रोहिणी

(c) तालु पुप्पुट 

(d) कण्ठ शालूक 

Answer: (b)

81. बालवर्ति का प्रयोग किसमें करते है ?

(a) शिरोगत शल्य में 

(b) सन्धिगत शल्य में 

(c) श्रोणिगत शल्य में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

82. कल्याण घृत का प्रयोग किसमें करते है ?

(a) अपस्मार

(b) उन्माद

(c) अतत्वाभिनिवेश

(d) योषास्पमार

Answer: (b)

83. सर्पिगुड का प्रयोग किसमें करते है ?

(a) क्षतक्षीण

(b) पाण्डु

(c) वातव्याधि

(d) वातरक्त

Answer: (a)

84. वरूणादि घृत का प्रयोग किसमें होता है ?

(a) वातज अश्मरी

(b) पित्तज अश्मरी 

(c) कफज अश्मरी 

(d) सन्निपातज अश्मरी 

Answer: (c)

85. कुचला का प्रयोज्यांग है ?

(a) बीज

(b) त्वक्

(c) मूल

(d) कन्द

Answer: (a)

86. तमक श्वास, पक्षाघात, उदर रोग में क्या करते है ?

(a) विरेचन

(b) वमन

(c) वस्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

87. संस्रन है –

(a) विरेचन

(b) वमन

(c) वस्ति

(d) भेदन

Answer: (a)

88. यमदष्ट्रा काल की अवधि होती है ?

(a) 16 दिन 

(b) 14 दिन 

(c) 7 दिन 

(d) 10 दिन

Answer: (a)

89. काश्यप ने बाल परीक्षा के लिए कितने सार बताए है –

(a) 8

(b) 6

(c) 13

(d) 10

Answer: (b)

90. चरक संहिता के पूरक है ?

(a) दृढबल

(b) नागार्जुन

(c) पुर्नवसु आत्रेय 

(d) अग्निवेश

Answer: (a)

91. ‘अग्निवेश’ के गुरू थे –

(a) कृष्णात्रेय

(b) भिक्षु आत्रेय

(c) पुर्नवसु आत्रेय

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

92. चरकानुसा उदररोग के प्रकार है ?

(a) 8

(b) 6

(c) 13

(d) 10

Answer: (a)

93. सिरा, स्नायु, धमनी की उत्पत्ति होती है –

(a) पितृज भाव से 

(b) मातृज भाव से 

(c) रसज भाव से 

(d) आत्म्ज भाव से 

Answer: (a)

94. नाडी परीक्षा किसमें शामिल है –

(a) अष्टविध

(b) पंचविध

(c) षडविध

(d) दशविध

Answer: (a)

95. पुरीष का संरक्षण किस व्याधि में करते है –

(a) राजयक्ष्मा

(b) ग्रहणी

(c) अर्श

(d) क्षतक्षीण

Answer: (a)

96. षडविधवीर्य वाद किस पर आधारित है –

(a) षडधातु 

(b) षडविध उपक्रम

(c) षडभाव

(d) षडरस

Answer: (b)

97. शीतोपनयन हेतु उत्तम लेप है –

(a) तगर – अगुरू 

(b) अगरू – रास्ना 

(c) तिल – कुलत्थ 

(d) तगर – रास्ना 

Answer: (b)

98. त्रिवृत्त के भेद है –

(a) श्याम – अरूण 

(b) कृष्ण – श्वेत 

(c) श्वेत – नील 

(d) श्वेत – अरूण 

Answer: (a)

99. कफज ज्वर का पूर्वरूप है –

(a) अविपाक

(b) आलस्य

(c) अंगगौरव

(d) स्तैमित्य

Answer: (b)

100. प्रताप लंकेश्वर रस का प्रयोग है ?

(a) सूतिका ज्वर

(b) वातज असृग्दर 

(c) अम्लपित्त

(d) श्वेत प्रदर 

Answer: (a)

101. अम्लपित्त का सर्वप्रथम वर्णन किसने है ?

(a) काश्यप

(b) वाग्भट्ट

(c) चरक

(d) माधव

Answer: (a)

102. शुक्तपाक है –

(a) पक्वावस्था

(b) पच्यमानावस्था

(c) आमावस्था

(d) विदग्धावस्था

Answer: (d)

103. शंखवटी में कौन सा क्षार प्रयुक्त होता है –

(a) पलाश क्षार

(b) सूर्यक्षार

(c) अर्क क्षार 

(d) चिन्चा क्षार 

Answer: (d)

104. आकाशीय द्रव्य है ?

(a) किराततिक्त

(b) विधारा

(c) वचा

(d) मधूक

Answer: (a)

105. कौन द्रव्य अधिक समय तक सेवन नहीं करना चाहिए ?

(a) पिप्पली

(b) क्षार

(c) लवण

(d) सभी

Answer: (d)

106. कपाल कुष्ठ में दोष है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (a)

107. प्रज्ञा है –

(a) बुद्धि

(b) मन

(c) आत्मा

(d) गुण

Answer: (a)

108. वैशेषिक दर्शनकार के अनुसार पदार्थ है ?

(a) 6

(b) 2

(c) 1

(d) 13

Answer: (a)

109. सांख्य ने प्रकृति में कितने तत्व माने है ?

(a) 24

(b) 25

(c) 20

(d) 15

Answer: (c)

110. जहाकॅ र्मिकयाजाता है वहहै ?

(a) अधिष्ठान

(b) अधिकरण

(c) दोनों

(d) शरीर

Answer: (b)

111. द्रव्यगुण में कारण हैं –

(a) वीर्य

(b) गुण

(c) कर्म

(d) द्रव्य

Answer: (a)

112. जिस प्रकार आयुर्वेद में युक्ति प्रमाण है, उसी प्रकार द्रव्य गुण में है ?

(a) गुण

(b) कर्म

(c) रस

(d) विपाक

Answer: (a)

113. वस्ति प्रत्यागमन काल है ?

(a) 2 मूर्हूत 

(b) 4 मूर्हूत 

(c) 1 मूर्हूत 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (c)

114. अधारणीय वेगों की संख्या है ?

(a) 13

(b) 8

(c) 2

(d) 11

Answer: (a)

115. वाग्भट्टानुसार अधारणीय वेग है ?

(a) क्षुधा

(b) श्रम

(c) क्रोध

(d) भ्रम

Answer: (a)

116. किस स्रोत्रस् की दुष्टि में वातव्याधि हो जाती है ?

(a) अस्थिवह

(b) रसवह

(c) मज्जावह

(d) उपरोक्त स्भी

Answer: (a)

117. हरीतकी है –

(a) पथ्यानां

(b) विषघ्नानां

(c) वयस्थपनानां

(d) कफघ्नानां

Answer: (a)

118. व्योष में नहीं है ?

(a) वेल्लज

(b) भद्रदारू

(c) कटुभद्रा

(d) आपातभ्रदा

Answer: (b)

119. 14 गुना जल किसमें मिलाते है –

(a) मण्ड

(b) पेया

(c) विलेपी

(d) यवागू

Answer: (a)

120. स्नेह की मध्यम मात्रा का पाचन समय हैं ?

(a) 12 घण्टे 

(b) 3 घण्टे 

(c) 6 घण्टे 

(d) 24 घण्टे 

Answer: (a)

121. पित्त का प्रकोप किस ऋतु में होता है –

(a) शरद

(b) बर्षा

(c) प्रावृट्

(d) हेमन्त

Answer: (a)

122. किस अवस्था में ज्वर सुखसाध्य होता है ?

(a) तुल्य दोष 

(b) तुल्य ऋतु 

(c) तुल्य दूष्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

123. ‘षष्टी’ किससे संबंधित है –

(a) रेवती ग्रह 

(b) स्कन्द ग्रह 

(c) शव ग्रह 

(d) पूतना ग्रह 

Answer: (a)

124. Indian ginsing is –

(a) अश्वगंधा

(b) मूसली

(c) शतावरी

(d) मूलेठी

Answer: (a)

125. ‘योगराज’ किससे संबंधित है –

(a) पाण्डु

(b) कामला

(c) क्षतक्षीण

(d) राजयक्ष्मा

Answer: (a)

126. बद्धविण्मूत्रता कारक है –

(a) कटु विपाक 

(b) मधुर विपाक

(c) अम्ल विपाक 

(d) मधुर रस 

Answer: (a)

127. पुरूषार्थ कितने प्रकार का होता है –

(a) 4

(b) 2

(c) 5

(d) 3

Answer: (a)

128. स्फुरण चिरात किसका लक्षण है –

(a) नागोदर

(b) लीनगर्भ

(c) उपविष्टक

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

129. आगन्तुज छर्दि किसने मानी है –

(a) सुश्रुत

(b) चरक

(c) वाग्भट्ट

(d) योगरत्नाकर

Answer: (a)

130. प्रलेप है –

(a) वातहर

(b) पित्तहर

(c) कफहर

(d) त्रिदोषहर

Answer: (b)

131. दन्तधारण हेतु दातौन के रूप में इनमें से किसका प्रयोग करते है –

(a) बबूल

(b) विभीतक

(c) कांचनार

(d) अग्निमंथ

Answer: (a)

132. ओज के विपरीत गुण वाला होता है –

(a) मद्य

(b) रस

(c) दुग्ध

(d) सोम

Answer: (a)

133. प्रमाथि द्रव्य का उदाहरण है –

(a) दधि

(b) चित्रक

(c) घृत

(d) वचा

Answer: (d)

134. रात्रि स्वभाव जन्य निद्रा है –

(a) भूधात्री

(b) वैष्णवी

(c) कालधात्री

(d) वैकारकी

Answer: (a)

135. निद्रा में दोष है –

(a) कफ, तम 

(b) सत्व, तम 

(c) रज, तम 

(d) कफ, वात, तम 

Answer: (a)

136. किसमें औषध ग्रहण करते है –

(a) गण्डूष

(b) कवल

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

137. आहार विधि विशेषायतन कितने होते है –

(a) 8

(b) 7

(c) 6

(d) 12

Answer: (a)

138. भोजन के पूर्व अनुपान लेने पर व्यक्ति हो जाता है –

(a) कृश

(b) स्थूल

(c) सम

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

139. चरकानुसार प्राणायतन है –

(a) 10

(b) 8

(c) 7

(d) 12

Answer: (a)

140. काश्यप ने गर्भ में हृदय की गति किस माह में मानी है –

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 6

Answer: (a)

141. कुल सकृन्जात दन्त है –

(a) 8

(b) 13

(c) 24

(d) 32

Answer: (a)

142. भल्लातक कल्प का प्रयोग किसमें होता है –

(a) अर्श

(b) क्षतक्षीण

(c) राजयक्ष्मा

(d) श्वास

Answer: (a)

143. 1 पौंड में कितने औंस होते है –

(a) 16

(b) 32

(c) 14

(d) 12

Answer: (a)

144. अर्थववेद का उपांग है –

(a) आयुर्वेद

(b) यजुर्वेद

(c) धनुर्वेद

(d) सामर्वेद

Answer: (a)

145. कोष्ठ तोद संचरण किसके कौनसी अवस्था का लक्षण है –

(a) संचय

(b) प्रकोप

(c) प्रकार

(d) स्थान संश्रय 

Answer: (a)

146. हिंगु निर्यास किससे प्राप्त होता है –

(a) निम्ब

(b) जलनिम्ब

(c) महानिम्ब

(d) बकायन

Answer: (a)

147. बीजधर्मा है –

(a) सूक्ष्मशरीर

(b) स्थूलशरीर

(c) आत्मा

(d) लिंगशरीर

Answer: (c)

148. भग्न्दर में धातुए दूषित होती है –

(a) कफ, रक्त 

(b) मांस, रक्त 

(c) मांस, मेद 

(d) मांस, मेद, कफ 

Answer: (b)

149. गोरक्ष है

(a) Eriodendron anfractum

(b) Ficus ramphii 

(c) Elatria comprestis 

(d) Dalbergia lanceolaria 

Answer: (d)

150. त्रिसूत्र है –

(a) सत्व, आत्मा, शरीर 

(b) इन्द्रिय, मन, आत्मा

(c) हेतु, लिंग, औषध 

(d) वात, पित्त, कफ 

Answer: (c)

151. वसा किसकी उपधातु है –

(a) रस

(b) रक्त

(c) मेद

(d) मांस

Answer: (d)

152. अबलम्बक कफ का स्थान है –

(a) हृदय

(b) आमाशय

(c) शिर

(d) पक्वाशय

Answer: (a)

153. रक्षोघ्न गण में है –

(a) ऐन्द्री

(b) ब्राह्मी

(c) शंखपुष्पी

(d) अतसी

Answer: (d)

154. हृदय तर्पयति – कौनसे रस का कर्म है –

(a) मधुर

(b) अम्ल

(c) कषाय

(d) तिक्त

Answer: (b)

155. हर्ष की उत्पत्ति किससे होती है –

(a) मन संयोग से 

(b) इन्द्रिय यमयोग से 

(c) सदवृत्त पालन से 

(d) धार्मिक कियाओं से 

Answer: (d)

156. रूक्षता में श्रेष्ठ है –

(a) यव

(b) गवेधूक

(c) कोद्रव

(d) गोधूम

Answer: (b)

157. पुण्डरीक ग्रह का वर्णन किसने किया है –

(a) काश्यप

(b) चरक

(c) सुश्रुत

(d) वाग्भट्ट

Answer: (a)

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur