Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam-2001
1. हिंगुल का रासायनिक सूत्र है ?
(a) HgS
(b) Hgcl2
(c) Hg2cl2
(d) HgO
2. पारद का परमाणु क्रमांक होता है ?
(a) 80
(b) 70
(c) 49
(d) 30
3. नाग का द्रवणांक है ?
(a) 325
(b) 235
(c) 410
(d) 425
4. कोष्ठगत सिराओं की संख्या होती है ?
(a) 136
(b) 164
(c) 400
(d) 700
5. कफ का प्रमाण होता है ?
(a) 6 अंजलि
(b) 7 अंजलि
(c) 5 अंजलि
(d) 8 अंजलि
6. दैतेन्द्र रस में पारद का प्रतिषत होता है ?
(a) 65%
(b) 75%
(c) 85%
(d) 95%
7. विद्ध मात्राणि कालान्तरेज मर्म है ?
(a) क्षिप्र मर्म
(b) उर्वी मर्म
(c) सीमान्त मर्म
(d) उपरोक्त सभी
8. ‘‘रसो निपाते द्रव्याणां’’ किसने कहा है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) उपरोक्त सभी
9. मार्कण्डेय के अनुसार गर्भ में सर्वप्रथम किस अंग का निर्माण होता है –
(a) पाणिपाद
(b) षिर
(c) नाभि
(d) हृदय
10. गर्भस्य बालक में मांस, रक्त की वृद्धि किस माह में अधिक होती है ?
(a) पंचम माह
(b) सप्तम माह
(c) अष्टम माह
(d) नवम माह
11. द्रव्य और रस जन्म से ही शरीर और आत्मा की तरह रहते है किस आचार्य का कथन है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) उपरोक्त सभी
12. रस की संख्या – 5 किस आचार्य ने मानी है ?
(a) कुमार षिरा भरद्वाज
(b) भद्रकाप्य
(c) शाकुन्तेय
(d) वार्योविद
13. स्मृतिसागर रस का मुख्य घटक है ?
(a) ज्योतिष्मति
(b) अष्वगंधा
(c) वचा
(d) ब्राह्मी
14. ‘‘मधुदूती’’ किसका पर्याय है ?
(a) पाटला
(b) अषोक
(c) गम्भारी
(d) श्योनाक
15. प्रियव्रत शर्मा ने स्नेहोपग में किसने माना है ?
(a) तिल
(b) करन्ज
(c) स्नुही
(d) द्राक्षा, श्लेष्मातक
16. चरक के जीनवीय महाकषाय में शामिल नहीं है ?
(a) काकोली, क्षीरकाकोली
(b) मुदग्पर्णी, माषपर्णी
(c) मेदा, महामेदा
(d) ऋद्धि, वृद्धि
17. भावप्रकाष निघण्टु का काल है ?
(a) 16वी सदी
(b) 15वी सदी
(c) 13वी सदी
(d) 18वी सदी
18. प्रिय निघण्टु ने सर्वप्रथम रसायन द्रव्य है –
(a) गुडूची
(b) आमलकी
(c) बला
(d) हरीतकी
19. शोषण किस गुण का कर्म है –
(a) रूक्ष
(b) तीक्ष्ण
(c) शीत
(d) गुरू
20. संस्कार है ?
(a) परादि गुण
(b) आत्म गुण
(c) गुर्वादि गुण
(d) इन्द्रिय गुण
21. Atropine block the action of –
(a) Adrenaline
(b) Acetacholine
(c) Nor adrenaline
(d) All of the above
22. भूम्यामलकी किस रोग पर प्रभावी सिद्ध हुई है –
(a) Hepatitis B
(b) Jaundice
(c) Hepatitis A
(d) Cancer
23. आरोग्यवर्धनी वटी का मुख्य घटक है –
(a) कुटकी
(b) कुटज
(c) भृंगराज
(d) शुण्ठी
24. सूतशेखर रस का मुख्य घटक है ?
(a) धतूरा
(b) प्रवाल
(c) विदारीगन्धा
(d) अतिविषा
25. मधुकोष में अजीर्ण के भेद बतलाये गये है ?
(a) 13
(b) 5
(c) 6
(d) 4
26. श्रेष्ठ विषघ्न द्रव्य है ?
(a) विडंग
(b) स्वर्ण
(c) ताम्र
(d) षिरीष
27. श्रेष्ठ वृष्य है ?
(a) संकल्प
(b) शतावरी
(c) अष्वगंधा
(d) उपरोक्त सभी
28. मदु, कुण्ठ, कण्डार किस लौह के भेद है –
(a) मुण्ड लौह
(b) तीक्ष्ण लौह
(c) कान्त लौह
(d) उपरोक्त सभी
29. 1064 द्रवणांक किसका है –
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) ताम
(d) लौह
30. स्नेह से अनुपषय किस रोग में होता है ?
(a) सन्धिवात
(b) आमवात
(c) कोष्टुकषीर्ष
(d) उपरोक्त सभी
31. चरक के अनुसार रक्तज कृमि की संख्या है –
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9
32. वातबलासक ज्वर में कौनसा दोष होता है –
(a) त्रिदोषज
(b) वातकफज
(c) वातपित्तज
(d) कफपित्तज
33. मण्डूक नाडी गति किस दोष से होती है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
34. स्वणमाक्षिक का काठिन्य है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) कोई नहीं
35. विकृतिविषम समवेत का वर्णन किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) भावप्रकाष
36. स्वस्थस्योजस्कर की संख्या है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
37. आरोग्य का अधिष्ठान है ?
(a) शरीर व मन
(b) आत्मा
(c) इन्द्रिय
(d) मन
38. बाजीकरण में श्रेष्ठ है –
(a) रसायन
(b) स्त्री
(c) दुग्ध
(d) नक्ररेतस
39. श्रेष्ठ सुखकारक है ?
(a) सर्वसन्यास
(b) अभ्यास
(c) गृहस्थ आश्रम
(d) उपरोक्त सभी
40. यन्त्र दोष नहीं है ?
(a) विघटन
(b) वक्र
(c) अतिदीर्घ
(d) अतिस्थूल
41. नखषस्त्र की लम्बाई होती है ?
(a) 8 अंगुल
(b) 9 अंगुल
(c) 6 अंगुल
(d) 10 अंगुल
42. पक्वषोथ का लक्षण है –
(a) मन्दवेदना
(b) तीव्रवेदना
(c) त्वक विवर्णता
(d) उपरोक्त सभी
43. हिक्का-आटोप किसके लक्षण है ?
(a) श्वास
(b) कास
(c) पाण्डु
(d) कोई नहीं
44. पृष्ठ या उदर से उत्पन्न होने वाली प्रमेहपिडिका है ?
(a) विनता
(b) कच्छप
(c) अलजी
(d) विदारिका
45. आकस्मिक दग्ध को कहते है ?
(a) प्लुष्ट
(b) दुर्दग्ध
(c) सम्यक दग्ध
(d) अतिदग्ध
46. रक्त दुष्टि से होता है ?
(a) विसर्प
(b) कुष्ठ
(c) किलास
(d) उपरोक्त सभी
47. हृदय स्पन्दन किसका पूर्वरूप है ?
(a) ग्रहणी
(b) पाण्डु
(c) हिक्का
(d) कास
48. Betamethasone drug is –
(a) Analgesic
(b) Anticolicy drug
(c) Long potency steroid
(d) High potency steroid
49. ‘‘हृदय गौरव’’ किसका लक्षण है –
(a) श्वास
(b) ग्रहणी
(c) पाण्डु
(d) कास
50. स्त्री के वामपाष्र्व में मैथुन पर किस दोष के प्रकोप से गर्भाषय पर असर पडता है –
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
51. खिल स्थान में सूतिका रोगों की संख्या है ?
(a) 64
(b) 84
(c) 94
(d) 76
52. वेसवार बन्ध किस योनिव्यापद में करते है ?
(a) प्रसंसिनी
(b) अत्यानन्दा
(c) षण्डी
(d) उपप्लुता
53. सोमरोग का सर्वप्रथम उल्लेख किस आचार्य ने किया है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) शारंग्र्धर
54. जातघ्नी का वर्णन किस आचार्य ने किया है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) भावप्रकाष
55. सूचीमुखी योनिव्यापद है ?
(a) बीजदोषज
(b) मातृदोषाज
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
56. सोमरोग का उपद्रव है –
(a) मूत्रातिसार
(b) प्रदर रोग
(c) योनिव्यापद
(d) वस्तिरोग
57. प्रतापलंकेष्वर रस का प्रयोग किसमें होता है ?
(a) सूतिका रोग
(b) ज्वर
(c) रक्तपित्त
(d) श्वास
58. योनिव्यापद के 20 भेद किसने माने है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) उपरोक्त सभी
59. शारंग्र्धर ने गर्भ व्यापद माने है –
(a) 8
(b) 4
(c) 6
(d) 2
60. सुश्रुतानुसार अहोरात्र में एक बार आने वाला तथा मांसाश्रित ज्वर है –
(a) अन्येद्युष्क
(b) सन्तत
(c) सतत
(d) तृतीयक
61. बुद्धि विभ्रंष किसमें देखने को मिलता है –
(a) उन्माद
(b) अपस्मार
(c) अत्वाभिनिवेष
(d) उपरोक्त सभी
62. भल्लतक के कुल रसायन योग है –
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 18
63. मेदोज ज्वर किसने माना है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) उपरोक्त सभी
64. काल वस्ति में वस्तियों की संख्या होती है ?
(a) 16
(b) 15
(c) 30
(d) 8
65. रसायन अध्याय के दूसरे पाद का नाम है –
(a) करप्रचितीय
(b) प्राणकामीय
(c) अभयाम्लकीय
(d) आयुर्वेदसमुत्थानीय
66. ‘‘चित्रगन्ध’’ किसका पर्याय है –
(a) मनःषिला का
(b) हरताल का
(c) गन्धक का
(d) गैरिक का
67. रोगानिक विमान किस ग्रन्थ का अध्याय है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) शारंग्र्धर
68. शुद्ध शब्द है –
(a) स्वस्थवृत्ते मत्ं किन्चित्
(b) स्वस्थवृत्तै मत्ं किन्चित
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
69. घी के त्रिदोषषामक गुण का वर्णन किस आचार्य ने किया हैं ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) शारंग्र्धर
70. ऐतिह्य प्रमाण का अन्र्तभाव कौनसे प्रमाण में होता है –
(a) प्रत्यक्ष
(b) अनुमान
(c) वाग्भट्ट
(d) युक्ति
71. आयुर्वेदिक पदार्थ विज्ञान के लेखक है ?
(a) विद्याधर शुक्ल
(b) रणजीत राॅय देसाई
(c) प्रियव्रत शर्मा
(d) रविदत्त त्रिपाठी
72. प्राणवर्धक द्रव्यों में श्रेष्ठ है ?
(a) अहिंसा
(b) हिंसा
(c) जितेन्द्रिय
(d) ब्रह्मचर्य
73. स्निग्ध केष कौनसे प्रकृति का लक्षण है –
(a) वातिक
(b) पैत्तिक
(c) कफज
(d) सम
74. चरक संहिता में कुल श्लोक की संख्या है –
(a) 12000
(b) 10000
(c) 7445
(d) 8300
75. अस्थि को बढाने वाला होता है –
(a) तरूणास्थि
(b) मांस
(c) रक्त
(d) उपरोक्त सभी
76. नूतन कल्प के रचयिता है –
(a) हरिप्रपन्न शर्मा
(b) रणजीत राॅय देसाई
(c) हरिषरणानन्द
(d) विद्याधर शुक्ल
77. 7वी कला होती है –
(a) शुक्रधरा कला
(b) मांसधरा कला
(c) रक्तधरा कला
(d) पित्तधरा कला
78. अर्बुद में कौन सा दोष होता है –
(a) मांस, रक्त, मेद
(b) मांस, कफ
(c) पित्त, मेद, रक्त
(d) उपरोक्त सभी
79. निम्न में से कौन सा अस्थि का प्रकार नहीं है –
(a) कपाल
(b) रूचक
(c) वलय
(d) उलूखल
80. दोषों के पूर्वरूप कब प्रकट होते है –
(a) स्थानसंश्रय अवस्था में
(b) प्रसरावस्था में
(c) सचं यावस्था मं
(d) प्रकोपावस्था में
81. कुष्ठ, किलास का स्थान होता है –
(a) तृतीय त्वचा
(b) चतुर्थ त्वचा
(c) पंचम त्वचा
(d) सप्तम त्वचा
82. रोहिणी त्वचा का प्रमाण होता है ?
(a) ½ ब्रीहि
(b) 1 ब्रीहि
(c) ¼ ब्रीहि
(d) ⅛ ब्रीहि
83. स्नायु के प्रकार होते है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
84. कुल अवेध्य सिराओं की संख्या होती है ?
(a) 48
(b) 56
(c) 78
(d) 98
85. वैकल्यकर मर्मो की संख्या होती है ?
(a) 3
(b) 8
(c) 19
(d) 44
86. चित्त की वृत्तियाॅ है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
87. प्रकृति-विकृति की संख्या है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 16
(d) 24
88. व्रण वस्तु है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) मांस
(d) मेद
89. असाध्य अबुर्द है ?
(a) अध्याबुर्द
(b) रक्ताबुर्द
(c) मांसाबुर्द
(d) सभी
90. बन्ध्या योनिव्यापद किस दोष के कारण होता है ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) त्रिदोषज
91. आर्तवादर्षन और ष्ठीवन – किसके लक्षण है ?
(a) सद्योगर्भा
(b) व्यक्त गर्भा
(c) प्रसूता
(d) ऋतुमती
92. नवज्वर में वज्र्य है ?
(a) कषाय रस
(b) मधुर रस
(c) तिक्त रस
(d) उपरोक्त सभी
93. कुल स्नायुओं की संख्या है ?
(a) 700
(b) 500
(c) 900
(d) 800
94. ‘‘अहरहर्गच्छति’’ किसका लक्षण है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) मांस
(d) मेद
95. अरूण वर्ण सिरा होती है ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) त्रिदोषज
96. Amalaka’ leaf is –
(a) Simple
(b) Pinnate
(c) Palmate
(d) Racemose