Raipur Ayurveda PG Entrance Exam-2003
1. आचार्य यादवजी त्रिकम जी के अनुसार अवलेह की प्रयोज्य मात्रा है ?
(a) 1 कर्ष
(b) 4 पल
(c) 1 तोला
(d) a + c
2. ‘अष्टावुदरजान् रोगान् क्षयमुग्रं ………………………। – किसके लिए कहा गया है ?
(a) कुमार्यासव
(b) अमृतारिष्ट
(c) द्राक्षारिष्ट
(d) अर्जुनारिष्ट
3. सार के ज्ञान से किसका विशेष ज्ञान होता है ?
(a) बल
(b) आयु
(c) सौभाग्य
(d) आरोग्य
4. ‘भुक्त्वा च स्वपतां दिवा’ किस स्रोत्रस् दुष्टि का हेतु है ?
(a) मेदोवह स्रोत्रस्
(b) मांसवह स्रोत्रस्
(c) अस्थिवह स्रोत्रस्
(d) मज्जावह स्रोत्रस्
5. ‘त्वकशोष स्पर्शवैगुण्य’ किसका लक्षण है ?
(a) रसक्षय
(b) स्वेदक्षय
(c) स्वेदक्षय
(d) रक्तक्षय
6. ‘‘तन्द्रा निद्रा’ आदि लक्षण पाया जाता है ?
(a) ओजक्षय
(b) बलव्यापद्
(c) ओजव्यापद्
(d) ओजव्यापद् + बलव्यापद
7. ‘बलभ्रंश’ किसका लक्षण है ?
(a) ओजक्षय
(b) ओजव्यापद्
(c) ओजविस्त्रंस
(d) साम दोष
8. ‘विडपाक’ हेतु प्रयुक्त यन्त्र है ?
(a) दीपिका यन्त्र
(b) कच्छप यन्त्र
(c) हंसपाक यन्त्र
(d) गर्भ यन्त्र
9. द्रावक गण में सम्मिलित है ?
(a) गुड
(b) गुजा
(c) गुग्गुलु
(d) उपर्युक्त सभी
10. Litharge है ?
(a) HgS
(b) HgO
(c) PbS
(d) PbO
11. ‘स्वर्णमाक्षिक’ किसका घटक द्रव्य है ?
(a) कुमारकल्याण रस
(b) योगेन्द्र रस
(c) वृहत् वातचिन्तामणि रस
(d) हृदयार्णव रस
12. ‘प्रमेहदतोयदोषघ्नं दीपनं चामवातनुत’ किसके लिये कहा गया है ?
(a) नाग
(b) वंग
(c) यशद
(d) ताम्र
13. बालक के दाहिने कुक्षि में आध्मान, श्वास तथा श्वासनली में शोथ किस व्याधि का लक्षण है ?
(a) श्वसनक ज्वर
(b) उत्फुल्लिका
(c) कास
(d) प्रतिश्याय
14. आचार्य काश्यप मतानुसार बालकों में ‘निष्क्रमण संस्कार’ किस माह में करना चाहिये ?
(a) प्रथम मास
(b) पन्चम मास
(c) चतुर्थ मास
(d) षष्ठ मास
15. ‘लेहन कर्म’ हेतु प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) पन्चगव्य घृत
(b) संवर्धन घृत
(c) अष्टांग घृत
(d) उपर्युक्त सभी
16. आचार्य वाग्भट्ट मतानुसार वर्णित ‘बालशोष’ रोग में किन दोषों का समावेश होता है ?
(a) वात
(b) कफ
(c) वातकफ
(d) त्रिदोष
17. निम्नलिखित में से किसका घटक द्रव्य धत्तूरा है ?
(a) सूतशेखर रस
(b) उन्मादगजाकुंश रस
(c) कनकासव
(d) उपर्युक्त सभी
18. ‘भल्लातक (Marking Nut)’ का शोधन करते है ?
(a) गोदुग्ध
(b) गोमूत्र
(c) गोमूत्र + इष्टिका चूर्ण
(d) इष्टिका चूर्ण + उष्णोदक
19. ‘नक्तान्धता’ किस दृष्टिगत रोग का लक्षण है ?
(a) नकुलान्ध्य
(b) हृस्वजाड्य
(c) श्लेष्मविदग्ध दृष्टि
(d) धूमदर्शी
20. ‘वैदूर्यवर्णा विमला च दृष्टि’ किस दृष्टिगत रोग का लक्षण है ?
(a) सनिमित्त लिंगनाश
(b) अनिमित्त लिंगनाश
(c) द्वितीय पटलगत तिमिर
(d) तृतीय पटलगत तिमिर
21. सुश्रुतानुसार कफज लिंगनाश में शस्त्रकर्मोपरान्त कितने – कितने दिनो पर पट्टबन्धन खोलने का निर्देश है ?
(a) त्र्यहात – त्र्यहात
(b) पचदश – पचदश
(c) द्वादश – द्वादश
(d) मासात् पश्चात्
22. गर्भिणी में आस्थापन बस्ति किस माह में देनी चाहिये ?
(a) अष्टम माह
(b) सप्तम माह
(c) नवम माह
(d) उपर्युक्त सभी में
23. कटिपृष्ठ में वेदना, बार-बार मल मूत्र त्याग की प्रवृत्ति तथा योनि मुख से श्लेष्मा स्राव किसका लक्षण है ?
(a) सद्योगृहीत गर्भा
(b) प्रजायनी
(c) उपस्थित प्रसवा
(d) सैन्धव लवण
24. ‘पुष्यानुग चूर्ण’ का अनुपान है ?
(a) तण्डुलोदक
(b) मधु + तण्डुलोदक
(c) घृत + तण्डुलोदक
(d) सैन्धव लवण + तण्डुलोदक
25. ‘बीज न विन्दति’ किस योनि रोग का लक्षण है ?
(a) अचरणा
(b) अतिचरणा
(c) अत्यानन्दा
(d) विप्लुता
26. सुश्रुतानुसार सभी योनि रोगों में प्रातः काल निम्न का स्वरस पान करना चाहिए ?
(a) गुडूची
(b) दूर्वा
(c) रसोन
(d) आमलकी
27. ‘योनिकन्द’ का वर्णन मिलता है ?
(a) माधव निदान
(b) चरक संहिता
(c) सुश्रुत संहिता
(d) उपर्युक्त सभी
28. अनुवासन वस्ति की प्रयोज्य मात्रा है ?
(a) 3 प्रसृत
(b) 6 पल
(c) 6 प्रकुन्च
(d) उपर्युक्त सभी
29. सुश्रुतानुसार स्त्रियों की उत्तर बस्ति में स्नेह की उत्तम मात्रा होती है ?
(a) स्वाड्.गुलीमूल सम्मितम्
(b) 2 पल
(c) 1 प्रसृत
(d) उपर्युक्त सभी
30. ‘तद् द्विविधम् – शिरोविरेचनं स्नेहनं च’ किसके लिये कहा गया है ?
(a) नस्य
(b) धूम्रपान
(c) अजन
(d) कवल
31. ‘अर्शास्यचेष्टा न च देहशुद्धिः मर्मोपघातो विषमा प्रसूति’ किस रोग का निदान है ?
(a) कृमिज हृदयरोग
(b) श्वयथु
(c) उदर रोग
(d) कामला
32. ‘तिलक्षीरगुडादीनि ग्रन्थिस्तन्नोपजायते’ किस रोग की सम्प्राप्ति से सम्बन्धित है ?
(a) कृमिज शिरोरोग
(b) कृमिज हृदयरोग
(c) मांस ग्रन्थि
(d) दूष्योदर
33. ‘यत्प्रयोजना कार्याभिनिवृत्तिरिष्यते …………..’ किसके लिए कहा गया है ?
(a) कार्ययोनि
(b) कार्यफल
(c) करण
(d) कार्य
34. ‘विस्तार वचन’ –
(a) निर्देश
(b) उद्देश्य
(c) निर्णय
(d) विधान
35. ‘पीलुपाकवादी’ है ?
(a) नैयायिक
(b) वैशेषिक
(c) साख्य
(d) बौद्ध
36. ‘‘षड्धातु पच्चमहाभूत तथा आत्मा के संयोग से गर्भ की उत्पत्ति होती है’’ – ये किस प्रमाण का उदाहरण है ?
(a) युक्ति प्रमाण
(b) अनुमान प्रमाण
(c) उपमान प्रमाण
(d) प्रत्यक्ष प्रमाण
37. ‘आकाश का कमल सुगन्धित है’ – ये कौनसा हेत्वाभास है ?
(a) सव्यभिचार
(b) आश्रयासिद्ध हेत्वाभास
(c) स्वरूपासिद्ध हेत्वाभास
(d) व्याप्यत्वासिद्ध
38. ‘चक्षु’ है ?
(a) इन्द्रिय
(b) इन्द्रियाधिष्ठान
(c) इन्द्रियार्थ
(d) इन्द्रिय द्रव्य
39. ‘आहार, स्वप्न तथा ब्रह्मचर्य’ – किस आचार्य के अनुसार त्रयउपस्तम्भ है ?
(a) चरकानुसार
(b) सुश्रुतानुसार
(c) अष्टांग संग्रहानुसार
(d) अष्टांग हृदयानुसार
40. ऋतु हरीतकी अनुसार ‘ज्येष्ठ-आषाढ’ में हरीतकी का सेवन निम्नलिखित अनुपान के साथ करना चाहिए ?
(a) शर्करा
(b) गुड
(c) सैन्धव
(d) पिप्पली
41. ‘मोक्षे निवृत्ति र्निःशेषा योग मोक्षप्रवत्र्तक’ – किस आचार्य ने कहा है ?
(a) आचार्य चरक
(b) पातजलि योगसूत्र
(c) हठयोग प्रदीपिका
(d) अष्टांग संग्रह
42. ‘चरकन्यास’ के रचयिता है ?
(a) चक्रपाणिदत्त
(b) डल्हण
(c) भट्टारहरिश्चन्द्र
(d) टोडरमल्ल
43. ‘चरक संहिता’ के तन्त्रकर्ता है ?
(a) अग्निवेश
(b) आत्रेय
(c) चरक
(d) दृढबल
44. औषध तथा भैषज्य में अन्तर सर्वप्रथम किस संहिता में वर्णित है ?
(a) भावप्रकाश
(b) सुश्रुत संहिता
(c) काश्यप संहिता
(d) शार्.धर संहिता
45. सुश्रुत पर चक्रपाणिदत्त द्वारा लिखी गयी टीका है ?
(a) निबन्ध संग्रह
(b) भानुमती
(c) न्यायचन्द्रिका
(d) सुश्रुतार्थ संदीपन
46. ‘लक्षण’ पर्याय है ?
(a) रूप
(b) आयुर्वेद
(c) शास्त्र
(d) उपर्युक्त सभी
47. विधि जाति का सर्वप्रथम वर्णन किस संहिता में किया गया है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) माधव निदान
(d) अष्टांग हृदय
48. जिस विकृति में कारण ज्ञात हो ?
(a) लक्षणनिमित्ता
(b) लक्ष्यनिमित्ता
(c) निमित्तानुरूपा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. कौन सी कला सर्वशरीरव्यापिनी है ?
(a) शुक्रधरा कला
(b) श्लेष्मधरा कला
(c) मलधरा कला
(d) रक्तधरा कला
50. किस मर्म के विद्धमात्र होने से कालान्तर में मृत्यु होती है ?
(a) क्षिप्र मर्म
(b) अपांग मर्म
(c) श्रृंगाटक मर्म
(d) कूर्चशिर मर्म
51. किस स्रोत्रस के विद्ध होने से मृत्यु होती है ?
(a) रसवह स्रोत्रस
(b) प्राणवह स्रोत्रस
(c) अन्नवह स्रोत्रस
(d) उपर्युक्त सभी
52. किस माह में गर्भिणी को हृद्य भोजन देना चाहिये ?
(a) पन्चम माह
(b) चतुर्थ माह
(c) द्वितीय माह
(d) तृतीय माह
53. ‘न ह्यस्थीनी न वा पेश्यो न सिरा न च सन्ध्यः व्यापादितास्तथा हन्युर्यथा………शरीरिणाम्’ रिक्त स्थान की पूर्ति करे
(a) स्नायु
(b) मर्म
(c) धमनी
(d) प्रतान
54. अपची में शिरावेधन करना चाहिये ?
(a) इन्द्रवस्ति के दो अंगुल नीचे
(b) इन्द्रवस्ति के दो अंगुल ऊपर
(c) जानुसन्धि के दो अंगुल ऊपर
(d) जानुसन्धि के दो अंगुल नीचे
55. कौन सा विसर्प रोग एकदेशग्राही होता है ?
(a) अग्नि विसर्प
(b) कर्दम विसर्प
(c) ग्रन्थि विसर्प
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. दुर्बलाग्नि में दीपनार्थ श्रेष्ठ है ?
(a) पिप्पली
(b) स्नेह
(c) शुण्ठी
(d) दुग्ध
57. ‘मनसः सदनं’ अर्थात् मानसिक अवसाद लक्षण किस व्याधि में पाया जाता है ?
(a) वातिक ग्रहणी
(b) वातिक अपस्मार
(c) वातिक उन्माद
(d) चित्तोद्वेग
58. ‘सर्वधातुक्षयार्तानां देवानाममृतं यथा’ – उदररोग के संदर्भ में ये किसके लिये कहा गया है ?
(a) एरण्ड तैल
(b) यवागू
(c) दुग्ध
(d) घृत
59. ‘वातरक्तं जयत्याशु त्रिदोषमपि दारूणम्’ अर्थात् सन्न्ािपातिक भयंकर वातरक्त को भी शीघ्र शान्त करता है ?
(a) शिग्रु कषाय
(b) अंशुमती कषाय
(c) शोभान्जन कषाय
(d) बोधिवृक्ष कषाय
60. ‘लवंग’ का वीर्य है ?
(a) शीत
(b) उष्ण
(c) शीतोष्ण
(d) समशीतोष्ण
61. Cordia dichotoma की family है ?
(a) ठवतंदहपदंबमंम
(b) ठतवउमससपंबमंम
(c) ठनतेमतंबमंम
(d) ठमतइमतपकंबमंम
62. निम्नलिखित में से भल्लातक का शोधन किसमें होता है।
(a) गोदुग्ध
(b) गोमूत्र
(c) गोमूत्र + इष्टिका चूर्ण
(d) इष्टिका चूर्ण + उष्णोदक
63. किसके फल का प्रमाण 1 कोल होता है ?
(a) विभीतक
(b) हरीतकी
(c) पिप्पली
(d) गुडूची
64. प्रमेह, कुष्ठ, गुल्म, पीनस तथा मन्दाग्नि नाशक है ?
(a) त्रिकटु
(b) त्रिफला
(c) विजयसार
(d) आमलकी
65. मधुरत्रय है ?
(a) घृत, गुड, शहद
(b) घृत, शक्कर, शहद
(c) घृत, गुड, शक्कर
(d) घृत, गुड, गुन्जा
66. ‘प्रक्षेप’ में चीनी का प्रक्षेप देना हो तो उसका मान होना चाहिए है ?
(a) सममात्रा
(b) द्विगुण मात्रा
(c) चैगुनी मात्रा
(d) कोई नहीं