Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam-2003
1. असाध्य जातहारिणी की संख्या होती है ?
(a) 1
(b) 5
(c) 7
(d) 8
2. ‘‘काकतुल्य’’ गन्ध किस ग्रह में मिलती है ?
(a) पूतना
(b) पितृग्रह
(c) विषाख
(d) स्कन्द ग्रह
3. गर्भसंग की स्थिति में ‘‘उभयत्रिंषक’’ यन्त्र का निर्देष किस आचार्य ने किया है ?
(a) काष्यप
(b) चक्रदत्त
(c) चरक
(d) सुश्रुत
4. प्रदर का विस्तृत वर्णन किस आचार्य ने किया है ?
(a) चरक
(b) वाग्भट्ट
(c) काष्यप
(d) सुश्रुत
5. भावप्रकाषानुसार स्तन रोगों की संख्या होती है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
6. निम्न में से कालान्तर प्राणहर मर्म है ?
(a) लोलिताक्ष
(b) हृदय
(c) इन्द्रवस्ति
(d) कोई नहीं
7. अनुरस किस आचार्य का अवदान है ?
(a) चरक
(b) वाग्भट्ट
(c) काष्यप
(d) सुश्रुत
8. पदार्थ है ?
(a) पद, अर्थ
(b) वर्ण, अर्थ
(c) शब्द, अर्थ
(d) वाक्य, अर्थ
9. ‘‘महावल्कल’’ किसका पर्याय है –
(a) कटफल
(b) मानकन्द
(c) प्लक्ष
(d) जम्बु
10. विचित्र प्रत्यारब्ध की धारणा के प्रतिपादक है ?
(a) चरक
(b) काष्यप
(c) वाग्भट्ट
(d) सुश्रुत
11. तिक्त रस प्राधान द्रव्य है ?
(a) चणकाम्ल
(b) भूनिम्ब
(c) पनस
(d) हरीतकी
12. ‘‘षिषुभैषज्या’’ किसका पर्याय है ?
(a) अतिविषा
(b) रसान्जन
(c) लोध्र
(d) शुण्ठी
13. ‘‘षटी’’ का वानस्पतिक नाम है ?
(a) Hedychium spicatum
(b) Leea Acquata
(c) Luffa cylindrica
(d) Juniperus communis
14. अर्क कल्पना किसका अवदान है ?
(a) अर्कप्रकाष
(b) शोढल
(c) भैषज्य रत्नावली
(d) रस रत्न समुच्चय
15. हाराण चन्द्र का काल है –
(a) 10वीं शती
(b) 16वीं शती
(c) 12वीं शती
(d) 20वीं शती
16. उच्च रक्तचाप की विषिष्ट औषधि है ?
(a) ब्राह्मी
(b) मण्डूकपर्णी
(c) रूद्राक्ष
(d) सर्पगन्धा
17. नवज्वर में प्रतिषेध है ?
(a) कषाय रस का
(b) कषाय कल्पना का
(c) दोनों का
(d) कोई नहीं
18. किस महाभूत में परमाणु नहीं होता है ?
(a) पृथ्वी
(b) आप
(c) आकाष
(d) तेज
19. चिकित्सीय पुरूष है ?
(a) एक धातुज
(b) षड् धातुज
(c) राषि पुरूष
(d) चतुर्विंषति पुरूष
20. महानारायण तैल का घटक द्रव्य नहीं है –
(a) अग्निमन्थ
(b) कुटकी
(c) श्योनाक
(d) पाटला
21. आरम्भवाद के प्रवर्तक है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) न्याय दर्षन
(d) कोई नहीं
22. सुश्रुतानुसार ओजोविस्रंस का लक्षण है ?
(a) मूच्र्छा
(b) मांसक्षय
(c) वातषोफ
(d) संधिविष्लेषण
23. सुश्रुतानुसार अवभासिनी त्वचा किसका अधिष्ठान है –
(a) सिद्ध
(b) चर्मदल
(c) कुष्ठ
(d) न्यच्छ
24. मांस, रक्त व कफ का सार भाग है –
(a) वृक्क
(b) हृदय
(c) जिहृवा
(d) गुद
25. वृष्य सर्वदोषहराणां – है ?
(a) एरण्ड मूल
(b) पृष्निपर्णी
(c) विदारीगन्धा
(d) अतिविषा
26. शारंग्र्धर के अनुसार स्त्रियों में आषयों की संख्या होती है –
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
27. मर्म की संख्या होती है ?
(a) 5
(b) 107
(c) 33
(d) 101
28. स्नायु मर्मो की संख्या होती है ?
(a) 27
(b) 19
(c) 41
(d) 11
29. ‘‘सौभाग्य शुण्ठी पाक’’ का प्रयोग किया जाता है –
(a) मुख रोगों में
(b) दन्त रोगों में
(c) बाल रोगों में
(d) स्त्री रोगों में
30. स्नायु की उत्पत्ति किससे होती है –
(a) रक्त से
(b) मांस से
(c) मेद से
(d) रक्त व मांस से
31. ‘‘अभिद्येयत्व’’ किसका लक्षण है ?
(a) पदार्थ
(b) आकाष
(c) प्रभाव
(d) गुण
32. आमलक रसायन सेवन काल में क्या निषिद्ध है –
(a) अन्न
(b) जल
(c) दोनों
(d) दूध
33. षिलातजु किस व्याधि का नैमित्तिक रसायन है –
(a) प्रमेह
(b) मधुमेह
(c) वस्ति रोग
(d) मूत्ररोग
34. कांकायन वटी का रोगाधिकार है ?
(a) अजीर्ण
(b) गुल्म
(c) हृद्रोग
(d) ज्वर
35. प्रभाकर वटी का रोगाधिकार है ?
(a) गुल्म
(b) राजयक्ष्मा
(c) हृद्रोग
(d) ज्वर
36. ‘‘योगराज’’ का प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) आमवात में
(b) राजयक्ष्मा में
(c) पाण्डु में
(d) भगन्दर में
37. ‘‘जयमगंल रस’’ किस व्याधि में निर्दिष्ट है ?
(a) सन्निपातिक ज्वर
(b) जीर्णज्वर
(c) राजयक्ष्मा
(d) शोष
38. ‘‘कफ व पित्त’’ प्राधान्य दोष वाले भगन्दर का नाम है ?
(a) शम्बुकावर्त
(b) ऋजु
(c) अर्षोभगन्दर
(d) परिक्षेपी
39. सुश्रुतानुसार मूत्राघात है –
(a) मूत्रातीत
(b) मूत्रष्ठीला
(c) मूत्रषुक्र
(d) सभी
40. पक्वगुल्म में कौनसी चिकित्सा निर्दिष्ट है ?
(a) छेदन
(b) भेदन
(c) वेधन
(d) आहरण
41. चरकानुसार सूर्यावर्त में दोष सम्बन्ध है ?
(a) त्रिदोष
(b) वात, पित्त, रक्त
(c) वात, रक्त
(d) वात, कफ, रक्त
42. फिरंग का ‘‘चन्द्रक व्रण’’ नाम से वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है –
(a) भावप्रकाष
(b) योगरत्नाकर
(c) भेल
(d) हारीत
43. कृष्णवर्णी भस्म होती है ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) नाग
(d) वंग
44. ‘‘लौहपारद रंजनकृत’’ है ?
(a) रसक
(b) चपल
(c) माक्षिक
(d) स्फटिका
45. रजत का गलनांक है ?
(a) 1057
(b) 960
(c) 410
(d) 325
46. ज्योतिष्मति तैल से किसका शोधन निर्दिष्ट है ?
(a) स्वर्ण
(b) ताम्र
(c) रजत
(d) वंग
47. ‘‘सोमल’’ किसका पर्याय है ?
(a) संखिया
(b) मनःषिला
(c) हरताल
(d) सस्यक
48. ‘‘बर्हिर्मल विनाषनम्’’ किस संस्कार हेतु कहा गया है ?
(a) स्वेदन
(b) मर्दन
(c) मूच्र्छन
(d) पातन
49. ‘‘मूच्र्छाव्यापत्तिनाषनाम्’’ किस संस्कार का गुणधर्म है –
(a) उत्थापन
(b) पातन
(c) बोधन
(d) दीपन
50. स्वर्ण की संयोजकता होती है ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 1
51. नाग का विषिष्ट गुरूत्व होता है ?
(a) 19.4
(b) 13.6
(c) 11.4
(d) 7.7
52. किस द्रव्य को जमीन के नीचे ‘‘राजहस्त’’ प्रमाण की गहराई से ग्रहण करने का निर्देष है –
(a) पारद
(b) गन्धक
(c) अभ्रक
(d) चपल
53. अभ्रक के सत्वपातन का उत्पाद होगा –
(a) लौह
(b) गन्धक
(c) ताम्र
(d) एल्युमीनियम
54. रोहिणी है ?
(a) कला का प्रकार
(b) गुदवली का नाम
(c) नेत्र का पटल
(d) त्वचा का प्रकार
55. Normal weight of an ovary is –
(a) 6 gm
(b) 8 gm
(c) 15 gm
(d) 20 gm
56. खरमूत्र का प्रयोग किसमें किया जाता है ?
(a) अतत्वाभिनिवेष में
(b) उन्माद में
(c) अपस्मार में
(d) उन्माद, अपस्मार में
57. सुश्रुतानुसार लेखन कर्म निर्दिष्ट है ?
(a) किलास में
(b) विसर्प में
(c) दोनों में
(d) किसी में नहीं
58. सुश्रुतानुसार क्षुद्ररोगों की संख्या है –
(a) 36
(b) 43
(c) 44
(d) 60
59. रस धातु का मल है –
(a) कफ
(b) पित्त
(c) स्वेद
(d) खमल
60. वाग्भट्टानुसार व्रणबन्धन के प्रकार है –
(a) 1
(b) 2
(c) 14
(d) 15
61. निघण्टु आदर्ष के लेखक का नाम है –
(a) वैद्य बापालाल शाह
(b) यादव जी त्रिक्रम जी
(c) विष्वनाथ
(d) प्रियव्रत शर्मा
62. निम्न में से भेद्य व्याधि है ?
(a) उत्संगिनी
(b) पोथकी
(c) शर्करा
(d) उपनाह
63. रक्तज गुल्म की चिकित्सा है –
(a) छेदन
(b) भेदन
(c) वेधन
(d) पाटन
64. अरोग्यवर्धनी वटी किस प्रकार की कल्पना है –
(a) खरलीय
(b) पोट्टली
(c) कूपीपक्व
(d) पर्पटी
65. सत्तू का प्रयोग निषिद्ध है –
(a) भोजनोपरान्त
(b) दिन में दो बार
(c) रात को
(d) सभी
66. सुश्रुत संहिता शरीर स्थान के पंचम अध्याय का नाम है –
(a) प्रत्येकमर्मनिर्देष
(b) शरीर संख्या व्याकरण
(c) गर्भ व्याकरण
(d) सिरावर्ण विभक्ति
67. चरक संहिता में वर्णित कुल श्लोकों की संख्या हैं ?
(a) 9295
(b) 7445
(c) 12000
(d) 8300
68. ‘‘मदनच्छत्र’’ किसका पर्याय है –
(a) षिष्न
(b) भग्नषिष्निका
(c) योनि
(d) भगौष्ठ
69. संवर्धन घृत किस आचार्य का अवदान है ?
(a) वाग्भट्ट
(b) भावप्रकाष
(c) काष्यप
(d) हारीत
70. मांसगत दग्ध का लक्षण है ?
(a) कपोत वर्ण
(b) कृष्ण वर्ण
(c) अरूण वर्ण
(d) तालफल वर्ण
71. पंचेन्द्रिय ग्रहण में प्रधान है –
(a) रस
(b) वीर्य
(c) प्रभाव
(d) कर्म
72. अचिन्त्य वीर्य है –
(a) वीर्य
(b) रस
(c) गुण
(d) प्रभाव
73. सोमरोग का वर्णन प्रथमतः किस ग्रन्थ में मिलता है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) वाग्भट्ट
74. सभी अन्जनों का शोधन किसमें करते है –
(a) कांजी में
(b) आर्द्रक स्वरस में
(c) भृंगराज स्वरस में
(d) नीबू स्वरस में
75. सुश्रुत के अनुसार सिरः प्रदेष में सीवनियों की संख्या होती है –
(a) आठ
(b) पांच
(c) सात
(d) असंख्य
76. वाग्भट्टानुसार अंग-भंग लक्षण किस वेग को रोकने से हो सकता है –
(a) पुरीष
(b) मूत्र
(c) शुक्र
(d) मूत्र, शुक्र
77. ‘‘वीरतरू’’ का वानस्पतिक नाम है –
(a) Dichrostachys Cineria
(b) Gmelina Arborea
(c) Colchicum Luteum
(d) Vateria indica
78. चरकानुसार ‘‘ष्लेष्मला मधुरा चाद्र्रा गुर्वी स्निग्धा’’ -किसके गुणधर्म है –
(a) आमलकी
(b) पिप्पली
(c) अष्वगन्धा
(d) शतावरी
79. पन्चेन्द्रियों का समावेष किया गया है –
(a) अष्टप्रकृति मं
(b) षोडष विकारों में
(c) दोनों में
(d) मूल प्रकृति में
80. द्रव्यावली किससे सम्बन्धित है ?
(a) भावप्रकाष निघण्टु
(b) धन्वतरी निघण्टु
(c) राज निघण्टु
(d) कैयदेव निघण्टु
81. ‘‘प्रवाहणातिसाराभ्यां निर्गच्छति गुदं वहिः’’ सुश्रुतानुसार किस व्याधि से सम्बन्धित है ?
(a) गुदभ्रंष
(b) बालषोष
(c) फक्क
(d) प्रवाहिका
82. ‘‘असदकरणात् उपादानग्रहगात् सर्वसम्भवाभावात्’’ – सांख्यकारिका के अनुसार किससे सम्बन्धित है ?
(a) असत्कार्यवाद
(b) सत्कार्यवाद
(c) अनेकान्तवाद
(d) क्षणभंगुरवाद
83. Common site of sequestration dermoid cyst –
(a) Anterior line
(b) Posterior line
(c) Mid line
(d) Lateral line
84. Keratocele is related with –
(a) Eye
(b) Ear
(c) Bone
(d) Muscles
85. What may be fatal in aenonate an on the 2nd day of the birth –
(a) Jaundice
(b) Hyelin membrance disease
(c) Ceput
(d) Hydrocephalous
86. ग्रहदुष्ट स्तन्य दुष्टि का वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट्ट
(d) काष्यप
87. श्रृतिपहट का पोषण करने वाली तन्त्रिका नाडी है ?
(a) कर्णपल्लव शंख
(b) रसग्रह्य कर्णान्तिका
(c) उध्र्वहन्वीय
(d) सभी
88. आयुर्वेद का परमार्थिक प्रयोजन है
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) मोक्ष
(d) सभी
89. योग दर्षन में पदार्थ की संख्या है ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27
90. नीलान्जन में सल्फर की प्रतिषत मात्रा है ?
(a) 13.4
(b) 17.4
(c) 19.6
(d) 21.8
91. 12 वर्ष के बच्चे में निरूह बस्ति की मात्रा होती है ?
(a) 12 प्रसृत
(b) 6 प्रसृत
(c) 8 प्रसृत
(d) 10 प्रसृत
92. आर्तव की मात्रा होती है ?
(a) 4 अंजलि
(b) 2 अंजलि
(c) 3 अंजलि
(d) 6 अंजलि
93. योग वस्ति में वस्तियों की संख्या होती है ?
(a) 30
(b) 15
(c) 16
(d) 8
94. त्रिविध बल होते है ?
(a) कालज, युक्तिज, सहज
(b) कालज, युक्तिज, योगज
(c) सहज, युक्तिज, योगज
(d) कालज, योगज, सहज