Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2002 With Answer Key

Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam-2003

1. असाध्य जातहारिणी की संख्या होती है ?

(a) 1

(b) 5

(c) 7

(d) 8

Answer: (d)

2. ‘‘काकतुल्य’’ गन्ध किस ग्रह में मिलती है ?

(a) पूतना

(b) पितृग्रह

(c) विषाख

(d) स्कन्द ग्रह 

Answer: (a)

3. गर्भसंग की स्थिति में ‘‘उभयत्रिंषक’’ यन्त्र का निर्देष किस आचार्य ने किया है ?

(a) काष्यप

(b) चक्रदत्त

(c) चरक

(d) सुश्रुत

Answer: (b)

4. प्रदर का विस्तृत वर्णन किस आचार्य ने किया है ?

(a) चरक

(b) वाग्भट्ट

(c) काष्यप

(d) सुश्रुत

Answer: (a)

5. भावप्रकाषानुसार स्तन रोगों की संख्या होती है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: (b)

6. निम्न में से कालान्तर प्राणहर मर्म है ?

(a) लोलिताक्ष

(b) हृदय

(c) इन्द्रवस्ति

(d) कोई नहीं 

Answer: (c)

7. अनुरस किस आचार्य का अवदान है ?

(a) चरक

(b) वाग्भट्ट

(c) काष्यप

(d) सुश्रुत

Answer: (a)

8. पदार्थ है ?

(a) पद, अर्थ 

(b) वर्ण, अर्थ 

(c) शब्द, अर्थ 

(d) वाक्य, अर्थ 

Answer: (a)

9. ‘‘महावल्कल’’ किसका पर्याय है –

(a) कटफल

(b) मानकन्द

(c) प्लक्ष

(d) जम्बु

Answer: (a)

10. विचित्र प्रत्यारब्ध की धारणा के प्रतिपादक है ?

(a) चरक

(b) काष्यप

(c) वाग्भट्ट

(d) सुश्रुत

Answer: (c)

11. तिक्त रस प्राधान द्रव्य है ?

(a) चणकाम्ल

(b) भूनिम्ब

(c) पनस

(d) हरीतकी

Answer: (b)

12. ‘‘षिषुभैषज्या’’ किसका पर्याय है ?

(a) अतिविषा

(b) रसान्जन

(c) लोध्र

(d) शुण्ठी

Answer: (a)

13. ‘‘षटी’’ का वानस्पतिक नाम है ?

(a) Hedychium spicatum 

(b) Leea Acquata 

(c) Luffa cylindrica 

(d) Juniperus communis 

Answer: (a)

14. अर्क कल्पना किसका अवदान है ?

(a) अर्कप्रकाष

(b) शोढल

(c) भैषज्य रत्नावली

(d) रस रत्न समुच्चय 

Answer: (b)

15. हाराण चन्द्र का काल है –

(a) 10वीं शती 

(b) 16वीं शती 

(c) 12वीं शती 

(d) 20वीं शती 

Answer: (d)

16. उच्च रक्तचाप की विषिष्ट औषधि है ?

(a) ब्राह्मी

(b) मण्डूकपर्णी

(c) रूद्राक्ष

(d) सर्पगन्धा

Answer: (d)

17. नवज्वर में प्रतिषेध है ?

(a) कषाय रस का 

(b) कषाय कल्पना का 

(c) दोनों का 

(d) कोई नहीं 

Answer: (a)

18. किस महाभूत में परमाणु नहीं होता है ?

(a) पृथ्वी

(b) आप

(c) आकाष

(d) तेज

Answer: (c)

19. चिकित्सीय पुरूष है ?

(a) एक धातुज 

(b) षड् धातुज 

(c) राषि पुरूष 

(d) चतुर्विंषति पुरूष 

Answer: (b)

20. महानारायण तैल का घटक द्रव्य नहीं है –

(a) अग्निमन्थ

(b) कुटकी

(c) श्योनाक

(d) पाटला

Answer: (b)

21. आरम्भवाद के प्रवर्तक है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) न्याय दर्षन 

(d) कोई नहीं 

Answer: (c)

22. सुश्रुतानुसार ओजोविस्रंस का लक्षण है ?

(a) मूच्र्छा

(b) मांसक्षय

(c) वातषोफ

(d) संधिविष्लेषण

Answer: (d)

23. सुश्रुतानुसार अवभासिनी त्वचा किसका अधिष्ठान है –

(a) सिद्ध

(b) चर्मदल

(c) कुष्ठ

(d) न्यच्छ

Answer: (a)

24. मांस, रक्त व कफ का सार भाग है –

(a) वृक्क

(b) हृदय

(c) जिहृवा

(d) गुद

Answer: (c)

25. वृष्य सर्वदोषहराणां – है ?

(a) एरण्ड मूल 

(b) पृष्निपर्णी 

(c) विदारीगन्धा

(d) अतिविषा

Answer: (c)

26. शारंग्र्धर के अनुसार स्त्रियों में आषयों की संख्या होती है –

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

Answer: (d)

27. मर्म की संख्या होती है ?

(a) 5 

(b) 107

(c) 33

(d) 101

Answer: (b)

28. स्नायु मर्मो की संख्या होती है ?

(a) 27

(b) 19

(c) 41

(d) 11

Answer: (a)

29. ‘‘सौभाग्य शुण्ठी पाक’’ का प्रयोग किया जाता है –

(a) मुख रोगों में 

(b) दन्त रोगों में 

(c) बाल रोगों में 

(d) स्त्री रोगों में 

Answer: (d)

30. स्नायु की उत्पत्ति किससे होती है –

(a) रक्त से 

(b) मांस से 

(c) मेद से 

(d) रक्त व मांस से 

Answer: (c)

31. ‘‘अभिद्येयत्व’’ किसका लक्षण है ?

(a) पदार्थ

(b) आकाष

(c) प्रभाव

(d) गुण

Answer: (a)

32. आमलक रसायन सेवन काल में क्या निषिद्ध है –

(a) अन्न

(b) जल

(c) दोनों

(d) दूध

Answer: (a)

33. षिलातजु किस व्याधि का नैमित्तिक रसायन है –

(a) प्रमेह

(b) मधुमेह

(c) वस्ति रोग 

(d) मूत्ररोग

Answer: (b)

34. कांकायन वटी का रोगाधिकार है ?

(a) अजीर्ण

(b) गुल्म

(c) हृद्रोग

(d) ज्वर

Answer: (b)

35. प्रभाकर वटी का रोगाधिकार है ?

(a) गुल्म

(b) राजयक्ष्मा

(c) हृद्रोग

(d) ज्वर

Answer: (c)

36. ‘‘योगराज’’ का प्रयोग किया जा सकता है ?

(a) आमवात में 

(b) राजयक्ष्मा में 

(c) पाण्डु में 

(d) भगन्दर में 

Answer: (c)

37. ‘‘जयमगंल रस’’ किस व्याधि में निर्दिष्ट है ?

(a) सन्निपातिक ज्वर 

(b) जीर्णज्वर

(c) राजयक्ष्मा

(d) शोष

Answer: (b)

38. ‘‘कफ व पित्त’’ प्राधान्य दोष वाले भगन्दर का नाम है ?

(a) शम्बुकावर्त

(b) ऋजु 

(c) अर्षोभगन्दर

(d) परिक्षेपी

Answer: (c)

39. सुश्रुतानुसार मूत्राघात है –

(a) मूत्रातीत

(b) मूत्रष्ठीला

(c) मूत्रषुक्र

(d) सभी

Answer: (d)

40. पक्वगुल्म में कौनसी चिकित्सा निर्दिष्ट है ?

(a) छेदन

(b) भेदन

(c) वेधन

(d) आहरण

Answer: (b)

41. चरकानुसार सूर्यावर्त में दोष सम्बन्ध है ?

(a) त्रिदोष

(b) वात, पित्त, रक्त 

(c) वात, रक्त

(d) वात, कफ, रक्त 

Answer: (c)

42. फिरंग का ‘‘चन्द्रक व्रण’’ नाम से वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है –

(a) भावप्रकाष

(b) योगरत्नाकर

(c) भेल

(d) हारीत

Answer: (b)

43. कृष्णवर्णी भस्म होती है ?

(a) स्वर्ण

(b) रजत

(c) नाग

(d) वंग

Answer: (b)

44. ‘‘लौहपारद रंजनकृत’’ है ?

(a) रसक

(b) चपल

(c) माक्षिक

(d) स्फटिका 

Answer: (a)

45. रजत का गलनांक है ?

(a) 1057

(b) 960

(c) 410

(d) 325

Answer: (b)

46. ज्योतिष्मति तैल से किसका शोधन निर्दिष्ट है ?

(a) स्वर्ण

(b) ताम्र

(c) रजत

(d) वंग

Answer: (c)

47. ‘‘सोमल’’ किसका पर्याय है ?

(a) संखिया

(b) मनःषिला

(c) हरताल

(d) सस्यक

Answer: (a)

48. ‘‘बर्हिर्मल विनाषनम्’’ किस संस्कार हेतु कहा गया है ?

(a) स्वेदन

(b) मर्दन

(c) मूच्र्छन

(d) पातन

Answer: (b)

49. ‘‘मूच्र्छाव्यापत्तिनाषनाम्’’ किस संस्कार का गुणधर्म है –

(a) उत्थापन

(b) पातन

(c) बोधन

(d) दीपन

Answer: (a)

50. स्वर्ण की संयोजकता होती है ?

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 1

Answer: (a)

51. नाग का विषिष्ट गुरूत्व होता है ?

(a) 19.4 

(b) 13.6 

(c) 11.4 

(d) 7.7 

Answer: (c)

52. किस द्रव्य को जमीन के नीचे ‘‘राजहस्त’’ प्रमाण की गहराई से ग्रहण करने का निर्देष है –

(a) पारद

(b) गन्धक

(c) अभ्रक

(d) चपल

Answer: (c)

53. अभ्रक के सत्वपातन का उत्पाद होगा –

(a) लौह

(b) गन्धक

(c) ताम्र

(d) एल्युमीनियम

Answer: (a)

54. रोहिणी है ?

(a) कला का प्रकार 

(b) गुदवली का नाम 

(c) नेत्र का पटल 

(d) त्वचा का प्रकार 

Answer: (d)

55. Normal weight of an ovary is –

(a) 6 gm

(b) 8 gm 

(c) 15 gm 

(d) 20 gm 

Answer: (c)

56. खरमूत्र का प्रयोग किसमें किया जाता है ?

(a) अतत्वाभिनिवेष में 

(b) उन्माद में 

(c) अपस्मार में 

(d) उन्माद, अपस्मार में 

Answer: (d)

57. सुश्रुतानुसार लेखन कर्म निर्दिष्ट है ?

(a) किलास में 

(b) विसर्प में 

(c) दोनों में 

(d) किसी में नहीं 

Answer: (a)

58. सुश्रुतानुसार क्षुद्ररोगों की संख्या है –

(a) 36

(b) 43

(c) 44

(d) 60

Answer: (c)

59. रस धातु का मल है –

(a) कफ

(b) पित्त

(c) स्वेद

(d) खमल

Answer: (a)

60. वाग्भट्टानुसार व्रणबन्धन के प्रकार है –

(a) 1

(b) 2

(c) 14

(d) 15

Answer: (d)

61. निघण्टु आदर्ष के लेखक का नाम है –

(a) वैद्य बापालाल शाह 

(b) यादव जी त्रिक्रम जी 

(c) विष्वनाथ 

(d) प्रियव्रत शर्मा 

Answer: (a)

62. निम्न में से भेद्य व्याधि है ?

(a) उत्संगिनी

(b) पोथकी

(c) शर्करा

(d) उपनाह

Answer: (d)

63. रक्तज गुल्म की चिकित्सा है –

(a) छेदन

(b) भेदन

(c) वेधन

(d) पाटन

Answer: (b)

64. अरोग्यवर्धनी वटी किस प्रकार की कल्पना है –

(a) खरलीय

(b) पोट्टली

(c) कूपीपक्व

(d) पर्पटी

Answer: (a)

65. सत्तू का प्रयोग निषिद्ध है –

(a) भोजनोपरान्त

(b) दिन में दो बार 

(c) रात को

(d) सभी

Answer: (d)

66. सुश्रुत संहिता शरीर स्थान के पंचम अध्याय का नाम है –

(a) प्रत्येकमर्मनिर्देष

(b) शरीर संख्या व्याकरण

(c) गर्भ व्याकरण 

(d) सिरावर्ण विभक्ति 

Answer: (b)

67. चरक संहिता में वर्णित कुल श्लोकों की संख्या हैं ?

(a) 9295

(b) 7445

(c) 12000

(d) 8300

Answer: (c)

68. ‘‘मदनच्छत्र’’ किसका पर्याय है –

(a) षिष्न

(b) भग्नषिष्निका

(c) योनि

(d) भगौष्ठ

Answer: (b)

69. संवर्धन घृत किस आचार्य का अवदान है ?

(a) वाग्भट्ट

(b) भावप्रकाष

(c) काष्यप

(d) हारीत

Answer: (c)

70. मांसगत दग्ध का लक्षण है ?

(a) कपोत वर्ण

(b) कृष्ण वर्ण

(c) अरूण वर्ण 

(d) तालफल वर्ण 

Answer: (a)

71. पंचेन्द्रिय ग्रहण में प्रधान है –

(a) रस

(b) वीर्य

(c) प्रभाव

(d) कर्म

Answer: (b)

72. अचिन्त्य वीर्य है –

(a) वीर्य

(b) रस

(c) गुण

(d) प्रभाव

Answer: (d)

73. सोमरोग का वर्णन प्रथमतः किस ग्रन्थ में मिलता है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) वाग्भट्ट

Answer: (d)

74. सभी अन्जनों का शोधन किसमें करते है –

(a) कांजी में 

(b) आर्द्रक स्वरस में 

(c) भृंगराज स्वरस में 

(d) नीबू स्वरस में 

Answer: (c)

75. सुश्रुत के अनुसार सिरः प्रदेष में सीवनियों की संख्या होती है –

(a) आठ

(b) पांच

(c) सात 

(d) असंख्य

Answer: (b)

76. वाग्भट्टानुसार अंग-भंग लक्षण किस वेग को रोकने से हो सकता है –

(a) पुरीष

(b) मूत्र

(c) शुक्र

(d) मूत्र, शुक्र

Answer: (d)

77. ‘‘वीरतरू’’ का वानस्पतिक नाम है –

(a) Dichrostachys Cineria 

(b) Gmelina Arborea 

(c) Colchicum Luteum 

(d) Vateria indica 

Answer: (a)

78. चरकानुसार ‘‘ष्लेष्मला मधुरा चाद्र्रा गुर्वी स्निग्धा’’ -किसके गुणधर्म है –

(a) आमलकी

(b) पिप्पली

(c) अष्वगन्धा

(d) शतावरी

Answer: (b)

79. पन्चेन्द्रियों का समावेष किया गया है –

(a) अष्टप्रकृति मं 

(b) षोडष विकारों में 

(c) दोनों में 

(d) मूल प्रकृति में 

Answer: (b)

80. द्रव्यावली किससे सम्बन्धित है ?

(a) भावप्रकाष निघण्टु 

(b) धन्वतरी निघण्टु 

(c) राज निघण्टु 

(d) कैयदेव निघण्टु 

Answer: (b)

81. ‘‘प्रवाहणातिसाराभ्यां निर्गच्छति गुदं वहिः’’ सुश्रुतानुसार किस व्याधि से सम्बन्धित है ?

(a) गुदभ्रंष

(b) बालषोष

(c) फक्क

(d) प्रवाहिका

Answer: (a)

82. ‘‘असदकरणात् उपादानग्रहगात् सर्वसम्भवाभावात्’’ – सांख्यकारिका के अनुसार किससे सम्बन्धित है ?

(a) असत्कार्यवाद

(b) सत्कार्यवाद

(c) अनेकान्तवाद

(d) क्षणभंगुरवाद

Answer: (b)

83. Common site of sequestration dermoid cyst –

(a) Anterior line 

(b) Posterior line 

(c) Mid line 

(d) Lateral line 

Answer: (c)

84. Keratocele is related with –

(a) Eye

(b) Ear

(c) Bone

(d) Muscles

Answer: (a)

85. What may be fatal in aenonate an on the 2nd day of the birth –

(a) Jaundice

(b) Hyelin membrance disease 

(c) Ceput

(d) Hydrocephalous

Answer: (b)

86. ग्रहदुष्ट स्तन्य दुष्टि का वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) काष्यप

Answer: (d)

87. श्रृतिपहट का पोषण करने वाली तन्त्रिका नाडी है ?

(a) कर्णपल्लव शंख 

(b) रसग्रह्य कर्णान्तिका 

(c) उध्र्वहन्वीय

(d) सभी

Answer: (a)

88. आयुर्वेद का परमार्थिक प्रयोजन है

(a) धर्म

(b) अर्थ

(c) मोक्ष

(d) सभी

Answer: (c)

89. योग दर्षन में पदार्थ की संख्या है ?

(a) 24

(b) 25

(c) 26

(d) 27

Answer: (c)

90. नीलान्जन में सल्फर की प्रतिषत मात्रा है ?

(a) 13.4 

(b) 17.4 

(c) 19.6 

(d) 21.8 

Answer: (a)

91. 12 वर्ष के बच्चे में निरूह बस्ति की मात्रा होती है ?

(a) 12 प्रसृत 

(b) 6 प्रसृत 

(c) 8 प्रसृत 

(d) 10 प्रसृत 

Answer: (b)

92. आर्तव की मात्रा होती है ?

(a) 4 अंजलि 

(b) 2 अंजलि 

(c) 3 अंजलि 

(d) 6 अंजलि 

Answer: (a)

93. योग वस्ति में वस्तियों की संख्या होती है ?

(a) 30

(b) 15

(c) 16

(d) 8

Answer: (d)

94. त्रिविध बल होते है ?

(a) कालज, युक्तिज, सहज 

(b) कालज, युक्तिज, योगज

(c) सहज, युक्तिज, योगज 

(d) कालज, योगज, सहज 

Answer: (a)

NIA Jaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2002 With Answer Key

BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2003

1. तीक्ष्ण संशोधन किसमें कराते है ?

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) अतत्वाभिनिवेश

(d) उर्पयुक्त सभी

Answer: (b)

2. कौनसा भगन्दर सुश्रुत ने नहीं माना है ?

(a) शतपोनक

(b) उष्ट्रग्रीव

(c) परिक्षेपी

(d) उन्मार्गी

Answer: (c)

3. Grand multipara is known as –

(a) After 2nd Child 

(b) After 3rd Child 

(c) After 4th Child 

(d) After 5th Child 

Answer: (c)

4. ‘निचय गुल्म’ कहलाता है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) रक्तज

(d) सन्निपातज

Answer: (d)

5. चरकानुसार स्थावर विष की संख्या है ?

(a) 24

(b) 36

(c) 55

(d) 21

Answer: (d)

6. Rectal temperature is –

(a) 36.8° F 

(b) 37.8° F 

(c) 38.7° F

(d) 39.8° F 

Answer: (b)

7. Sesamum indicum किसका लैटिन नाम है ?

(a) सर्षप

(b) अलसी 

(c) तिल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (c)

8. गुडूची का विपाक होता है ?

(a) मधुर

(b) अम्ल

(c) कटु

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

9. Route of administration of BCG Vaccine is –

(a) Intra dermal 

(b) Sub cutaneous 

(c) Intra muscular 

(d) Orally

Answer: (a)

10. हथिनी घृत का रस होता है ?

(a) लवण

(b) अम्ल

(c) कटु

(d) कषाय

Answer: (d)

11. कमल के भेदों का वर्णन चरकोक्त किस दशेमानि वर्ग में है ?

(a) मूत्रसंग्रहणीय

(b) मूत्रविरेचनीय

(c) मूत्रविरंजनीय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

12. Origin of nervous system is –

(a) Ectodermal

(b) Mesodermal

(c) Endodermal

(d) All

Answer: (a)

13. Stereaspermum sauealens किसका लैटिन नाम है ?

(a) पाटला

(b) गम्भारी

(c) विदारीकन्द

(d) वाराहीकन्द

Answer: (a)

14. ………….. पुनः मनोबुद्धिसंज्ञाज्ञानस्मृतिभक्तिशीलचेष्टाचारविभ्रम विद्यात्। – किसके संदर्भ में कहा गया है ?

(a) राजयक्ष्मा

(b) मदात्यय

(c) उन्माद

(d) अपस्मार

Answer: (c)

15. Progestron is secreted by –

(a) Corpus luteium 

(b) Adrenal Cortex 

(c) Placenta

(d) All

Answer: (d)

16. Glucagon is secreted by –

(a) α cells 

(b) β cells 

(c) δ cells 

(d) None

Answer: (a)

17. अर्थाविलीन घृतकारी है ?

(a) मस्तक मज्जा 

(b) मस्तक मांस 

(c) मस्तक मेद 

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (a)

18. ‘उष्णाम्कलवणक्षारकटुाजीर्णभोजनै’ किसका निदान है ?

(a) वातज हृदयरोग

(b) पित्तज हृदयरोग 

(c) कफज हृदयरोग 

(d) कृमिज हृदयरोग 

Answer: (b)

19. Procedentia is which stage of prolopse –

(a) 1St Stage 

(b) 2nd Stage 

(c) 3rd Stage 

(d) 4th Stage 

Answer: (c)

20. ‘शान्तनु’ है ?

(a) शूक धान्य 

(b) शमी धान्य 

(c) ब्रीहि धान्य 

(d) कुधान्य

Answer: (d)

21. कौनसा लवण ‘शीत वीर्य’ होता है ?

(a) सैन्धव

(b) सामुद्र

(c) सौर्वचल

(d) विड

Answer: (a)

22. ‘वंग भस्म’ का ज्वाला परीक्षा में वर्ण होता है ?

(a)  शुक्ल

(b) श्वेत

(c) कपोत

(d) धूम्र

Answer: (c)

23. ‘गौरी तेज’ किसका पर्याय है ?

(a) अभ्रक

(b) गंधक

(c) गौरीपाषाण

(d) गैरिक

Answer: (a)

24. रसशाला में ‘पाषाण कर्म’ किस दिशा में करना चाहिए है ?

(a) पूर्व दिशा 

(b) उत्तर दिशा 

(c) पश्चिम दिशा 

(d) दक्षिण दिशा 

Answer: (b)

25. पादहर्ष’ में कौनसा दोष होता है ?

(a) वातकफ

(b) वातपित्त

(c) कफपित्त

(d) त्रिदोष

Answer: (a)

26. ‘भेदन’ हेतु शस्त्र धार का प्रमाण कौनसा होना चाहिए ?

(a) मसूरपत्र

(b) अर्द्धमसूरपत्र

(c) अद्धकैशिकी

(d) कैशिकी

Answer: (a)

27. ‘चन्द्रप्रभा वर्ति’ का मारण किसमें करते है ?

(a) गोदुग्ध

(b) माहिषदुग्ध

(c) अजादुग्ध

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (a)

28. बाल चातुर्भद्र’ का घटक नहीं है ?

(a) अतिविषा

(b) पिप्पली

(c) नागर

(d) मुस्तक

Answer: (c)

29. अति संतृप्त भोजन के पश्चात् मैथुन करने से कौनसा योनि व्यापद होता है ?

(a) सूचीमुखी

(b) अन्र्तमुखी

(c) शुष्का

(d) षण्डी

Answer: (b)

30. सुश्रुतानुसार कौन सा योनि व्यापद ‘कफज’ नहीं है ?

(a) वामिनी

(b) अचरणा

(c) अतिचरणा

(d) अत्यानन्दा

Answer: (a)

31. ‘जल प्रदर’ का वर्णन किस आचार्य ने किया है ?

(a) भावप्रकाश

(b) योग रत्नाकर 

(c) शारंग्र्धर

(d) वृद्ध वाग्भट्ट 

Answer: (d)

32. ‘सोमरोग’ किसका अवदान है ?

(a) भावप्रकाश

(b) योग रत्नाकर 

(c) शारंग्र्धर

(d) वृद्ध वाग्भट्ट 

Answer: (a)

33. दन्तोद्भेदजन्य व्याधि हैं ?

(a) अहिपूतना

(b) क्षीरालसक

(c) कुकूणक

(d) अंधपूतना

Answer: (c)

34. चिकित्सा करते समय रोगी की मृत्यु हो जाने पर कौनसी धारा लगती है ?

(a)  302

(b) 314

(c) 307

(d) 366

Answer: (d)

35. उपनख हैं ?

(a) चिप्प

(b) कुनख

(c) कदर

(d) विपादिका

Answer: (a)

36. पर्पटी हैं ?

(a) नैसर्गिक दोष 

(b) योगिक दोष 

(c) औपाधिक दोष 

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (c)

37. वाग्भट्ट के अनुसार प्रथम नेत्र क्रियाकल्प है ?

(a) तर्पण

(b) पुटपाक

(c) आश्च्योतन

(d) अंजन

Answer: (c)

38. Proto diastolic phase time duration in cardiac cycle is – (Ventricular diastole)

(a) 0.05 sec.

(b) 0.10 sec. 

(c) 0.04 sec. 

(d) 0.06 sec. 

Answer: (c)

39. ‘प्रसन्नवर्णवदनः शिराभिरभिसंवृत्त’- कौनसा बालग्रह का लक्षण है ?

(a) मुखमण्डिका

(b) नैगमेष

(c) शीतपूतना

(d) रेवती

Answer: (a)

40. प्रथम जायते ह्योजः शरीरेऽस्मिन् शरीरिणाम्। – किसने कहा है ?

(a) चरक

(b) चक्रपाणि

(c) सुश्रुत

(d) वाग्भट्ट

Answer: (a)

41. सुश्रुतानुसार गर्भिणी के षष्टम मास में क्या देने का विधान है ?

(a) गोक्षुर साधित घृत 

(b) पृश्निपर्णी साधिक घृत 

(c) क्षीरसृर्पि

(d) वस्ति

Answer: (a)

42. ‘मासिगर्भस्यमांसशोणित्तोपचयो’ गर्भिणी के किस माह में का लक्षण हैं ?

(a) तृतीय

(b) चतुर्थ

(c) पंचम

(d) षष्टम्

Answer: (c)

43. कुमार के पैदा होने पर सूतिका विधान है ?

(a) घृत

(b) तैल

(c) मधु

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (d)

44. ‘’सद्योमरण’’ कौनसे स्रोत्रस विद्धता का लक्षण है ?

(a) अन्नवह

(b) उदकवह

(c) प्राणवह

(d) रक्तवह

Answer: (b)

45. शारग्र्धर संहिता पर ‘‘दीपिका’’ के टीकाकार कौन हैं ?

(a) वोपदेव

(b) काशीराम

(c) आढमल्ल

(d) रूद्रभट्ट

Answer: (c)

46. ‘‘चन्द्रिकाकार’’ हैं ?

(a) जेज्जट

(b) चक्रपाणि

(c) गयदास

(d) गंगाधर राय

Answer: (c)

47. ‘वारूणी’ नामक मद्य का निर्माण किससे होता हैं ?

(a) द्राक्षा

(b) गोधूम

(c) यव

(d) खर्जूर

Answer: (d)

48. स्नेह की कौनसी मात्रा को ‘मंदविभ्रंशा’ कहते है ?

(a) हृस्व

(b) मध्यम

(c) उत्तम

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

49. उपधा रहित चिकित्सा है ?

(a) नैष्ठिकी चिकित्सा 

(b) प्राकृतिक चिकित्सा 

(c) योग चिकित्सा 

(d) मानसिक चिकित्सा 

Answer: (a)

50. आमाशय, पक्वाशय और वस्ति में कौनसे स्नायु पाये जाते है ?

(a) वृत्त

(b) पृथु

(c) सुषिर

(d) प्रतानवती

Answer: (c)

51. वयः विभाजन में गर्भ, बाल एवं कुमार विभाजन – किस आचार्य ने बतलाया है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) काश्यप

(d) वाग्भट्ट

Answer: (c)

52. वातरक्त में अतिस्वेद या अस्वेद – किस आचार्य ने बतलाया है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) काश्यप

(d) माधव

Answer: (d)

53. शरीरावयवास्तु परमाणुभेदेन अपरिसंख्येय भवन्ति। – किसने कहा हैं ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) भाव प्रकाश

(d) अष्टांग संग्रह 

Answer: (a)

54. उत्तर वस्ति यंत्र का प्रमाण होता है ?

(a) 8 अंगुल 

(b) 10 अंगुल 

(c) 14 अंगुल 

(d) 12 अंगुल 

Answer: (b)

55. निम्न में कौनसी एक सविष जलौका नहीं है ?

(a) कृष्णा

(b) अलर्गदा

(c) सावरिका

(d) गोचन्दना

Answer: (c)

56. Central Council of Indian Medicine was established in India in –

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1978

(d) 1995

Answer: (b)

57. Spring ligament is found in which bone –

(a) Parotid

(b) Mandibular

(c) Cuboid

(d) Navicular

Answer: (d)

58. तंत्रभूषण अध्याय किस संहिता में वर्णित है ?

(a) चरक संहिता 

(b) सुश्रुत संहिता 

(c) वाग्भट्ट संहिता

(d) काश्यप संहिता 

Answer: (b)

59. यस्या मध्ये निम्नं द्रोणीभूतं उदरम् सा ………………….प्रसूयति।

(a) पुत्र

(b) कन्या

(c) नपुंसक

(d) युग्मा

Answer: (d)

60. उष्णोदक से स्नान करते हैं ?

(a)  शिर पर 

(b) अधः काय पर 

(c) उध्र्वकाय पर 

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (d)

61. 1/12 ब्रीहि कौनसी त्वचा का प्रमाण होता है ?

(a) श्वेता

(b) ताम्रा

(c) वेदनी

(d) लोहिता

Answer: (b)

62. वमन, विरेचन दोनो कर्म करता है ?

(a) अर्क

(b) स्नुही

(c) अश्मन्तक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (a)

63. चक्रपाणि के अनुसार ‘स्रोत्रांसि …………………………।

(a) पोष्यन्ति

(b) जीवयन्ति

(c) तर्पयन्ति

(d) उपर्यक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

64. चरकानुसार ’क्षीर’ का संग्रह किस ऋतु में करना चाहिए ?

(a) बंसत

(b) ग्रीष्म

(c) शरद

(d) हेमन्त

Answer: (c)

65. चरक ने एक वैद्य को दूसरे वैद्य की परीक्षा करने के लिए कितने प्रश्न पूछने का निर्देश दिया है ?

(a) 8

(b) 9

(c) 15

(d) 18

Answer: (a)

66. रस की संख्या 8 किसने मानी है ?

(a) वार्योविद

(b) निमि

(c) धामार्गव

(d) कांकांयन

Answer: (c)

67. आचार्य चरक ने प्रायोगिक धूम्रपान के कितने काल बताए हैं ?

(a) 8

(b) 6

(c) 10

(d) 5

Answer: (a)

68.  कोद्रव, क्रमुक है ?

(a) मदकारी

(b) व्यवायी

(c) विकासी

(d) दीपन

Answer: (b)

69. Betula utilis किसका लैटिन नाम है ?

(a) तेजपत्र

(b) भूर्जपत्र

(c) तालीशपत्र

(d) धात्रीपत्र

Answer: (b)

70. स्मृति के कारण माने गये है ?

(a) 4

(b) 8

(c) 6

(d) 10

Answer: (b)

71. खर्पर का सत्व हेतु कौन सी मूषा का प्रयोग करते है ?

(a) वरमूषा

(b) पक्वमूषा

(c) व्रजमूषा

(d) वृन्ताक मूषा 

Answer: (d)

72. सुश्रुतानुसार नाडी यंत्रो का संख्या है ?

(a) 24

(b) 20

(c) 28

(d) 18

Answer: (b)

73. उपयोग संस्था है ?

(a) काल

(b) उपयोक्ता

(c) ओक सात्म्य

(d) प्रकृति

Answer: (b)

74. ‘श्लैष्मिकस्यौजस’ किस ओज के लिए आया है ?

(a) पर ओज 

(b) अपर ओज 

(c) दोनों

(d) उर्पयुक्त कोई नहीं 

Answer: (b)

75. ‘लवणाम्लकटूणानिव्यायामचात्रवर्जयेत्’ का निर्देश किस ऋतु में आया है ?

(a) हेमंत ऋतु 

(b)  शरद ऋतु 

(c) वर्षा ऋतु 

(d) ग्रीष्म ऋतु 

Answer: (d)

76. अर्जुन का वर्णन चरकोक्त किस महाकषाय में है ?

(a) हृद्य महाकषाय 

(b) उदर्द प्रशमन महाकषाय 

(c) शोथहर महाकषाय 

(d) बल्य महाकषाय 

Answer: (b)

BHU Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2002 With Answer Key

Ayurveda PG Entrance Exam-2002

1. Dose of Amyl Nitrate is –

(a) 0.5 – 0.7 ml

(b) 1 – 2 ml

(c) 0.4 – 0.5 ml

(d) 1 – 0.5 ml

Answer: (a)

2. Amlodipine is used in –

(a) Anaemia

(b) Hyperlipidaemia

(c) Tuberculosis

(d) Hypertension

Answer: (d)

3. इन्द्रवृक्ष किसका पर्याय है ?

(a) पाठा

(b) अर्जुन

(c) कुटज

(d) आरग्वध

Answer: (c)

4. आमवात की तुलना किस रोग से कर सकते है ?

(a) Osteo Arthritis

(b) Gout

(c) Rheumatoid Arthritis

(d) None

Answer: (c)

5. आध्यात्म गुणों की संख्या है ?

(a) 6

(b) 41

(c) 10

(d) 5

Answer: (a)

6. ग्रन्थिभूत आर्तव में दोष है ?

(a) वात, पित्त

(b) वात, कफ

(c) त्रिदोष

(d) पित्त, कफ

Answer: (b)

7. Vocal Fremitus absent in –

(a) Pulmonary collapse

(b) Pleural effussion

(c) Pneumothorex

(d) None

Answer: (b)

8. निरूत्थ है ?

(a) रस परीक्षा

(b) आसव परीक्षा

(c) भस्म परीक्षा

(d) पर्पटी परीक्षा

Answer: (c)

9. उपचयकर है ?

(a) रूक्षण

(b) वृंहण

(c) लंघन

(d) लेखन

Answer: (b)

10. किस प्रायोगिक क्रिया में फुफ्फुस में सर्वाधिक वायु जाती है ?

(a) व्यायाम में

(b) निद्रा में

(c) प्राणायाम में

(d) दौडने में

Answer: (c)

11. किस संस्कार के असम्यक होने पर मन्यास्तम्भ हो सकता है ?

(a) कर्णवेधन

(b) जातकर्म

(c) चूडाकर्म

(d) निष्क्रमण

Answer: (a)

12. कल्क: स्नेह: द्रव का स्नेह कल्पना में अनुपात होता है ?

(a) 1: 8: 64

(b) 1: 4: 16

(c) 1: 4: 8

(d) 8: 16: 32

Answer: (b)

13. रूद्रभाग होता है ?

(a) ¼

(b) ½

(c) 1/11

(d) ⅛

Answer: (c)

14. वैद्यमानी होता है ?

(a) कुशल वैद्य

(b) मूर्ख वैद्य

(c) अतिकुशल वैद्य

(d) सामान्य वैद्य

Answer: (b)

15. आसव, अरिष्ट में कल्क का प्रक्षेप होता है गुड से ?

(a) 1/2

(b) 1/4

(c) 1/8

(d) 1/10

Answer: (d)

16. पारद के कितने संस्कारो से देह सिद्वि होती है ?

(a) 8

(b) 18

(c) 15

(d) 12

Answer: (a)

17. रस माणिक्य का निर्माण होता है ?

(a) पारद + हरताल

(b) पारद + अभ्रक

(c) हरताल + गंधक

(d) हरताल + अभ्रक

Answer: (d)

18. शिर में से शल्य निकालने से के बाद में प्रयुक्त वर्ति हैं –

(a) सर्पिवर्ति

(b) शिरोवर्ति

(c) बालवर्ति

(d) मेदवर्ति

Answer: (c)

19. रसभैरव की स्थापना किस दिशा में करते है ?

(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण

Answer: (b)

20. कज्जली है ?

(a) Red sulphide of mercury

(b) Black sulphide of mercury

(c) Black oxide of mercury

(d) Red oxide of mercury

Answer: (b)

21. कौनसा रस रोपण कर्म करता है –

(a) कषाय

(b) कटु

(c) तिक्त

(d) मधुर

Answer: (a)

22. दोष दूष्य समूच्र्छना किस क्रिया काल में होती है ?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Answer: (d)

23. पारद का विशिष्ट गुरूत्व होता है ?

(a) 13.6

(b) 11.4

(c) 19.7

(d) 7.6

Answer: (a)

24. माधव के अनुसार बीजक है ?

(a) दोनों हाथ व सिर से गर्भ का निकलना

(b) शिर व एक पैर से गर्भ का निकलना

(c) एक हाथ व सिर से गर्भ का निकलना

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

25. विष्कम्भ होता है ?

(a) सिर, हाथ व पैर से उदय

(b) सिर व एक हाथ से उदय

(c) पीठ से उदय

(d) कोई नहीं

Answer: (a)

26. काकमाची तिक्त होने पर भी पित्तवर्धक हैं –

(a) गुण से

(b) वीर्य से

(c) विपाक से

(d) प्रभाव से

Answer: (d)

27. कौनसा रस अग्निप्रधान है ?

(a) मधुर

(b) अम्ल

(c) तिक्त

(d) कषाय

Answer: (b)

28. अष्टांग संग्रहानुसार महागुण है ?

(a) वात, पित्त, कफ

(b) सत्व, रज, तम

(c) शब्द, स्र्पश, रूप

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (b)

29. मानस दोष है ?

(a) सत्व, रज, तम

(b) सत्व, रज

(c) रज, तम

(d) सत्व, तम

Answer: (c)

30. लिंगनाश में प्रयुक्त शस्त्र है ?

(a) वृद्धिशस्त्र

(b) यववक्र

(c) मण्डलाग्र

(d) वेतसपत्र

Answer: (b)

31. गन्धक का गलनांक होता है ?

(a) 119 °C

(b) 220 °C

(c) 310 °C

(d) 408 °C

Answer: (a)

32. पारद का नैवेद्य है –

(a) अभ्र ग्रास

(b) माक्षिक ग्रास

(c) ताम्र ग्रास

(d) रजत ग्रास

Answer: (a)

33. Cat’s eyes है ?

(a) गोमेद

(b) वैदूर्य

(c) हीरा

(d) जहरमोहरा

Answer: (b)

34. मित्रपंचक का प्रयोग करते है ?

(a) पुट परीक्षाणार्थ

(b) कूपीपक्व परीक्षाणार्थ

(c) भस्म परीक्षाणार्थ

(d) अवलेह परीक्षाणार्थ

Answer: (c)

35. तामलकी को चरक ने किस स्कन्ध में रखा है ?

(a) कटु

(b) तिक्त

(c) कषाय

(d) मधुर

Answer: (d)

36. दोलायन्त्र का प्रयोग करते है ?

(a) मर्दन

(b) मूच्र्छन

(c) स्वेदन

(d) मारण

Answer: (c)

37. तण्डुलीय का प्रयोग करते है ?

(a) योनिकन्द में

(b) अपस्मार में

(c) प्रदर में

(d) हृद्रोग में

Answer: (c)

38. प्राणोरसेन्द्रस्य है ?

(a) अभ्रक

(b) माक्षिक

(c) वैक्रान्त

(d) गन्धक

Answer: (b)

39. रस पूजा के प्रकार है ?

(a) 5

(b) 3

(c) 6

(d) 7

Answer: (a)

40. श्रेष्ठ सुखविरेचक है ?

(a) आरग्वध

(b) स्नुही

(c) त्रिवृत्त

(d) कम्पिल्लक

Answer: (c)

41. याप्य और अनुपक्रम्य किसके भेद है ?

(a) साध्य के

(b) असाध्य के

(c) कृच्छ्रसाध्य के

(d) सुखसाध्य के

Answer: (b)

42. Which carries impure blood –

(a) Portal vein

(b) Pulmonary atery

(c) Pulmonary vein

(d) Coronary artery

Answer: (b)

43. Dose of insulin in IDDM is –

(a) 0.1 -0.2 U Kg/day

(b) 0.4 -0.8 U Kg/day

(c) 1.5 -2.0 U Kg/day

(d) 3.0 -4.0 U Kg/day

Answer: (b)

44. श्रेष्ठ कृमिघ्न है ?

(a) पलाश

(b) विडंग

(c) निम्ब

(d) खदिर

Answer: (b)

45. प्रकृति विघात चिकित्सा किस रोग में करते है ?

(a) वातव्याधि

(b) उदररोग

(c) कृमिरोग

(d) शिरोरोग

Answer: (c)

46. विजयरक्षित किस ग्रन्थ के व्याख्याकार है ?

(a) भावप्रकाश

(b) चरक

(c) माधवनिदान

(d) शारंग्र्धर

Answer: (c)

47. सत्वसार पुरूष का लक्षण है ?

(a) बलवान

(b) प्रवर सत्व

(c) समप्रमाण

(d) सुसंहनन

Answer: (b)

48. नेत्र का द्वितीय पटल है ?

(a) मांसाश्रित

(b) तेजोजलाश्रित

(c) मेदोश्रित

(d) अस्थि आश्रित

Answer: (a)

49. सुश्रुतानुसार रोहिणी कौनसी त्वचा है ?

(a) चतुर्थ

(b) पंचम

(c) षष्ठी

(d) सप्तमी

Answer: (c)

50. पूयालस का अधिष्ठान है ?

(a) नासा

(b) कर्ण

(c) त्वचा

(d) नेत्र

Answer: (d)

51. अन्यतोवात है ?

(a) नासारोग

(b) शिरोरोग

(c) नेत्ररोग

(d) हृद्रोग

Answer: (c)

52. Collagen fibers becomes active after how many days –

(a) 2 weeks

(b) 1 week

(c) 3 weeks

(d) 1 month

Answer: (b)

53. नासारोग नहीं है ?

(a) उपकुश

(b) दीप्त

(c) भ्रंशथु

(d) अपीनस

Answer: (a)

54. HgS में पारद व गंधक का अनुपात होता है ?

(a) 1: 1

(b) 1: 6

(c) 6: 1

(d) 1: 4

Answer: (b)

55. चन्दन एवं मृणाल का उदर पर लेप किस रोग में करते है ?

(a) किक्किस

(b) उदावर्त

(c) मूढगर्भ

(d) विचर्चिका

Answer: (a)

56. नाग की विशिष्ट घनत्व है ?

(a) 13.4

(b) 16.4

(c) 19.4

(d) 11.3

Answer: (d)

57. अश्रुनाडी किसका उपद्रव है ?

(a) पर्वणी

(b) अजकाजात

(c) तिमिर

(d) पूयालस

Answer: (a)

58. ताम्र भस्म का वर्ण होता हैं।

(a) रक्त

(b) पीत

(c) श्वेत

(d) कृष्ण

Answer: (a)

59. वंग का गलनांक होता है ?

(a) 410 °C

(b) 233 °C

(c) 313 °C

(d) 1015 °C

Answer: (b)

60. हृदयार्णव रस का प्रमुख घटक हैं।

(a) रजत

(b) स्वर्ण

(c) ताम्र

(d) लौह

Answer: (c)

61. भल्लातक का योग हैं ?

(a) संजीवनी वटी

(b) श्वास कुठार रस

(c) त्रिभुवन कीर्ति रस

(d) ग्रहणी कपाट रस

Answer: (a)

62. पित्त का संचय होता हैं ?

(a) वर्षा में

(b) शरद में

(c) हेमन्त में

(d) ग्रीष्म में

Answer: (a)

63. ‘‘देहन्द्रिय बलं परम्’ किसके लिए कहा गया हैं।

(a) शुक्र

(b) रसायन

(c) ओज

(d) कफ

Answer: (b)

64. कल्याणकावलेह का रोगाधिकार है ?

(a) श्वास

(b) कास

(c) ग्रहणी व अतिसार

(d) विबंध

Answer: (c)

65. ‘‘अनिलापहम्’’ का अर्थ हैं ?

(a) वातवर्धक

(b) वातशामक

(c) वातल

(d) वातानुलोमक

Answer: (b)

66. तापीज किसका पर्याय हैं ?

(a) वैक्रान्त

(b) विमल

(c) गन्धक

(d) माक्षिक

Answer: (d)

67. वडिश है ?

(a) अनुशस्त्र

(b) ताल यंत्र

(c) नाडी यंत्र

(d) शस्त्र

Answer: (d)

68. राजस गुण से बढता है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (a)

69. बुद्धि के अतियोग, अयोग व मिथ्या योग से होता है ?

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) अतत्वाभिनिवेश

(d) प्रज्ञापराध

Answer: (d)

70. ताम्र की प्राप्ति कौनसे खनिज से होती है ?

(a) Malachite

(b) Magnetite

(c) Polybasite

(d) Anglesite

Answer: (a)

71. कृष्णराम भट्ट किस ग्रन्थ के लेखक है ?

(a) रसेन्द्र सार संग्रह

(b) रस मंगल

(c) सिद्धभैषज मणिमाला

(d) रस सार संग्रह

Answer: (c)

72. युक्ति का संबंध किससे है ?

(a) अनेकता से

(b) एकता से

(c) योजना से

(d) नित्यता से

Answer: (c)

73. अणु, हृस्व, दीर्घ व महत् किसके भेद है ?

(a) संयोग के

(b) परिमाण के

(c) विभाग से

(d) संस्कार के

Answer: (b)

74. जातीफल का प्रयोज्यांग है ?

(a) बीज

(b) फल

(c) पुष्प

(d) पत्र

Answer: (a)

75. जावित्री है ?

(a) फलावरण

(b) बीजावरण

(c) पुष्पावरण

(d) मूल

Answer: (b)

76. गौरीपाषाण है ?

(a) गंधक

(b) हरताल

(c) संखिया

(d) गोदन्ती

Answer: (c)

77. चित्रक का प्रयोज्यांग है ?

(a) मूल

(b) मूलत्वक

(c) पुष्प

(d) फल

Answer: (b)

78. कुष्ठ का प्रयोज्यांग है ?

(a) त्वक

(b) क्षीर

(c) पुष्प

(d) पुष्प

Answer: (d)

79. ‘‘शिखित्र’’ किसका पर्याय है ?

(a) लकडी का

(b) कोयले का

(c) भट्टी का

(d) मूषा का

Answer: (b)

80. कृष्णमण्डल नेत्रगोलक के आयाम का …………भाग होता है ?

(a) 1/3

(b) 1/4

(c) 1/7

(d) 1/9

Answer: (a)

81. अजकाजात है ?

(a) Iris prolapse

(b) Rectum prolapse

(c) Vaginal prolapse

(d) None

Answer: (a)

82. चरकानुसार स्नायु की संख्या है ?

(a) 400

(b) 700

(c) 900

(d) 850

Answer: (c)

83. आत्र्तव विमोचनी धमनियों की संख्या है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

84. शुक्रात्र्तव प्रवेशनी पेशीयों की संख्या है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (b)

85. स्थौल्य का कारण है ?

(a) रस

(b) रक्त

(c) मांस

(d) मेद

Answer: (a)

86. क्षारसूत्र निमाणर्थ श्रेष्ठ द्रव्य है ?

(a) अपामार्ग

(b) अर्क

(c) त्रिफला

(d) निम्ब

Answer: (a)

87. क्षारसूत्र निमाणर्थ श्रेष्ठ द्रव्य है ?

(a) अपामार्ग

(b) अर्क

(c) त्रिफला

(d) निम्ब

Answer: (a)

88. गंगाधर राॅय के मतानुसार क्लोम है ?

(a) अग्नाशय

(b) फुफ्फुस व उण्डूक

(c) फुफ्फुस

(d) उण्डूक

Answer: (b)

89. Azadirecta indica is the botanical name of –

(a) निम्ब

(b) महानिम्ब

(c) अर्क

(d) पाठा

Answer: (a)

90. Plantago ovata is the name of –

(a) अश्मन्तक

(b) अश्वकर्ण

(c) इसबगोल

(d) अश्वबला

Answer: (c)

91. ‘अमरा’ किसका पर्याय है ?

(a) अम्बु का

(b) भरूक का

(c) गुडूची का

(d) वत्सनाभ का

Answer: (c)

92. ‘उत्तमा’ किसका पर्याय है ?

(a) त्रिकटु

(b) त्रिफला

(c) मधुर त्रिफला

(d) पंचनिम्ब

Answer: (c)

93. 15 प्रकार के वीर्य किसने माने है –

(a) अरूणदत्त

(b) सुश्रुत

(c) चक्रपाणि

(d) निमि

Answer: (d)

94. गर्भिणी में वामनत्व किस आहार के सेवन से होता है ?

(a) वातिक

(b) वातपित्तज

(c) वातकफज

(d) कफज

Answer: (a)

95. षोडषांग हृदय के लेखक है –

(a) पं. जगन्नाथ शुक्ल

(b) यादव जी त्रिकम जी

(c) प्रियव्रत शर्मा

(d) चक्रपाणि

Answer: (c)

96. पंचामृत पर्पटी का रोगाधिकार है –

(a) अतिसार

(b) ग्रहणी

(c) अर्श

(d) प्रवाहिका

Answer: (b)

97. अन्र्तमुख अर्श होते है –

(a) सहज

(b) वातज

(c) पित्तज

(d) सन्निपातज

Answer: (a)

98. मेढ व गुदा में किस प्रकार का छेदन करते है –

(a) तिर्यक

(b) चन्द्राकार

(c) अर्द्धचन्द्राकार

(d) सीधा

Answer: (c)

99. वातपित्त शामक है –

(a) मधु

(b) तैल

(c) घृत

(d) वसा

Answer: (c)

100. इच्छा, द्वेष व मोह से उत्पन्न है –

(a) षडधातुज पुरूष

(b) कर्मपुरूष

(c) राशिपुरूष

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (c)

101. चरकानुसार धातुभेद से पुरूष होते है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (b)

102. क्षार का निर्देश किसमें है ?

(a) कोष्ठगत वात में

(b) आमाशयगत वात में

(c) पक्वाशयगत वात में

(d) कोई नहीं

Answer: (a)

103. षडधातुज पुरूष में होते है –

(a) कर्मेेन्द्रिय $ आत्मा

(b) पंचमहाभूत $ आत्मा

(c) पंचतन्मात्रा $ आत्मा

(d) ज्ञानेन्द्रिय $ आत्मा

Answer: (b)

104. देवनगरी लिपि में ‘‘क’’ शब्द का अर्थ है –

(a) जल

(b) आकाश

(c) पृथ्वी

(d) वायु

Answer: (a)

105. जलौका का प्रयोग कितने दिन बाद करना चाहिए –

(a) 3 दिन

(b) 7 दिन

(c) 10 दिन

(d) 15 दिन

Answer: (b)

106. अतिमूत्रल होता है ?

(a) पुनर्नवा

(b) त्रपुष

(c) वरूण

(d) लोध्र

Answer: (a)

107. बीजदोष से उत्पन्न होता है ?

(a) उपप्लुता

(b) प्राक्चारणा 

(c) षण्डी

(d) वात्र्ता

Answer: (c)

108. उदर में ग्रन्थि का बनना, जिहृवा, वर्ण विवर्णता, पुरीष विवर्णता – किस ग्रहरोग के लक्षण है ?

(a) पूतना

(b) शुष्करेवती

(c) रेवती

(d) शीतपूतना

Answer: (a)

109. गुरूगात्रता लक्षण गर्भिणी में किस माह में देखने को मिलता है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: (a)

110. स्त्री के वामपाश्र्व में शयन करके मैथनु करने से दोष प्रकोप होता है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (b)

111. दुष्ट व्रण का लक्षण है ?

(a) कपोत वर्ण 

(b) पूतिगन्ध

(c) निस्राव

(d) अवेदना

Answer: (b)

112. अग्निकर्म निषिद्ध है ?

(a) परिस्रावी भगन्दर में 

(b) उष्ट्रग्रीव में 

(c) शतपोतक में 

(d) उन्मार्गी में 

Answer: (b)

113. अष्टांग संग्रहकार के अनुसार नाभिनाल कत्र्तन करना चाहिए ?

(a) 2 अंगुल पर 

(b) 4 अंगुल पर 

(c) 8 अंगुल पर

(d) 6 अंगुल पर 

Answer: (b)

114. हृदय किसका मूल है ?

(a) रसवह स्रोत्रस 

(b) रक्तवह स्रोत्रस 

(c) मेदोवह स्रोत्रस 

(d) मज्जावह स्रोत्रस 

Answer: (a)

115. ग्रन्थि में दोष होते है ?

(a) मांस, मेद, वात 

(b) मांस, मेद, पित्त 

(c) मांस, रक्त, कफ, मेद

(d) मांस, रक्त, पित्त, मेद 

Answer: (c)

116. Pudendal Nerve supplies to –

(a) Anterior part of labia majora 

(b) Perinium 

(c) Upper part of uterus

(d) Lower part of uterus 

Answer: (a)

117. Spinal cord contains –

(a) Gray matter

(b) White matter 

(c) Both

(d) None

Answer: (c)

118. योनिकन्द के भेद है –

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 5

Answer: (b)

119. बीजधर्मी है ?

(a) एकधातुज पुरूष 

(b) षड्धातुज पुरूष 

(c) लिंग शरीर 

(d) सभी

Answer: (c)

120. चरक संहिता के आद्य उपदेष्टा है –

(a) चरक

(b) अग्निवेश

(c) दृढबल

(d) आत्रेय

Answer: (d)

121. त्रिसूत्र आयुर्वेद हैं ?

(a) सत्व, रज, तम 

(b) वात, पित्त, कफ 

(c) हेतु, लिंग, औषध 

(d) हेतु, दोष, द्रव्य 

Answer: (c)

122. निम्न लिखित में किसके संयोग को आयु कहते है –

(a) सत्व, आत्मा, शरीर

(b) शरीर, बुद्धि, आत्मा

(c) शरीर, इन्द्रिय, सत्व, आत्मा

(d) शरीर, सत्व, बुद्धि, आत्म 

Answer: (c)

123. वात के गुण है ?

(a) सस्नेहमुष्णं तीक्ष्ण च द्रवअम्लं सरं कटु 

(b) रूक्षः शीतो लघुः, सुक्ष्मश्चलोऽथ, विशदः खरः

(c) गुरु शीत, मृदु स्निग्ध, मधुर स्थिर, पिच्छला

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (b)

124. परादि गुण 7 किसने माने है ?

(a) चरक

(b) चक्रपाणि

(c) कणाद

(d) अरूणदत्त

Answer: (c)

125. भट्टार हरिश्चन्द्र के अनुसार तंत्र युक्तियों की संख्या है –

(a) 32

(b) 36

(c) 40

(d) 42

Answer: (c)

126. चरकानुसार स्तनपान कब शुरू करवाते है –

(a) प्रथम दिन

(b) द्वितीय दिन 

(c) तृतीय दिन 

(d) चतुर्थ दिन 

Answer: (a)

127. चरक संहिता में कृमियों का वर्णन कहाॅ मिलता है –

(a) सो्रत्रोविमानीय

(b) रोगभिषग्जितीय

(c) रोगानिक

(d) व्याधिरूपीय

Answer: (d)

128. किस आचार्य के मतानुसार सभी ऋतुओं में मैथुन 3-3 दिन पर करना चाहिए केवल ग्रीष्म ऋतु को छोडकर –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) हारीत

Answer: (b)

129. महापद्मक रोग का वर्णन किया है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) काश्यप

Answer: (d)

130. स्नेह की मध्यम मात्रा कहलाती है –

(a) 1 प्रहर में जीर्ण होने वाली

(b) 2 प्रहर में जीर्ण होने वाली

(c) 4 प्रहर में जीर्ण होने वाली 

(d) 8 प्रहर में जीर्ण होने वाली 

Answer: (c)

131. स्नेहन का निषेध है –

(a) आमवात में 

(b) संधिवात में 

(c) वातरक्त में 

(d) गृध्रसी में 

Answer: (a)

132. अपतन्त्रक है –

(a) अपस्मार

(b) टिटेनस

(c) हिस्टीरिया

(d) आक्षेपक

Answer: (c)

133. Action of cardiotonic drugs is –

(a) ↑ H.R.

(b) ↑ Heart size 

(c) ↑ Cardiac tone

(d) ↑Pulse 

Answer: (d)

134. वमन किसमें निषिद्ध है –

(a) उध्र्वग रक्तपित्त

(b) कास

(c) तमक श्वास

(d) सभी में

Answer: (a)

135. तमक श्वास का उत्पत्ति स्थान है –

(a) वात स्थान

(b) पित्त स्थान 

(c) कफ स्थान 

(d) हृदय

Answer: (b)

136. Acute pelvic inflammation is found in –

(a) Syphillis

(b) Spontaneous abortion

(c) 1st trimester pregnancy

(d) Cervicitis

Answer: (b)

137. Laxatives are used to commonly in –

(a) Constipation

(b) Worm

(c) Flatulance

(d) Pain abdomen

Answer: (a)

138. Chemical changes of the drugs in living body is called –

(a) Biotransformation

(b) Absorption

(c) Digestion

(d) Radiation

Answer: (a)

139. डिसेक्शन के बाद मृत शरीर को –

(a) गीले कपडे में लपेट कर रखते है 

(b) स्पिरिट में रखते हैं 

(c) खुली हवा में छोड देते है 

(d) पानी में डाल देते है 

Answer: (a)

140. Name of operation for retroversion of uterus –

(a) Sling

(b) Fothergills

(c) Calporraphy

(d) Ramesteds

Answer: (b)

141. Haultan operation is for –

(a) VVF

(b) LVE

(c) Inversion of uterus 

(d) None

Answer: (c)

142. Specific gravity of C.S.F. is –

(a) 1005

(b) 1010

(c) 1048

(d) 1090

Answer: (a)

143. Bleeding time is –

(a) 2 – 5 second 

(b) 2 – 5 minute 

(c) 14 – 15 second 

(d) 7 – 8 minute

Answer: (b)

144. Hb% in human body is –

(a) 4 – 6 gm% 

(b) 14 – 16 gm% 

(c) 22 – 30 gm% 

(d) 1 – 2 gm% 

Answer: (b)

145. In child, Tubular breathing is found in –

(a) Asthma

(b) Bronchitis

(c) Pneumothorax

(d) Pneumonia

Answer: (d)

146. Morpheine derivatives are contraindicated in –

(a) Head injury 

(b) Burn

(c) Abdominal pain 

(d) Renal colic 

Answer: (a)

147. Phenobarbitone is a –

(a) Short acting 

(b) Intermediate acting 

(c) Long acting 

(d) Benzodiazepine 

Answer: (c)

148. Precurssor of dopamine is –

(a) Tyrosine

(b) Epinephrine

(c) Histidine

(d) None

Answer: (a)

149. Histamine is synthesized in body from –

(a) Histamine

(b) Acetyl choline 

(c) Adrenaline

(d) Tyrosine

Answer: (a)

150. A child doubled his birth height by –

(a) 1 year  

(b) 2 year 

(c) 3 year 

(d) 4 year 

Answer: (d)

151. Foot drop is due to –

(a) Brachial nerve palsy 

(b) Common Peronial nerve Palsy 

(c) Ulnar Nerve Palsy 

(d) Obturator Nerve Palsy 

Answer: (b)

152. Murphy’s sign is found in –

(a) Appendicitis

(b) Cholecystitis

(c) Pancreatitis

(d) Cervicitis

Answer: (b)

153. Bone metastasis takes place in –

(a) Carcinoma liver

(b) Carcinoma stomach 

(c) Cirrhosis of liver 

(d) Cirrhosis of liver 

Answer: (a)

154. Alzeimer’s diseaseis found in –

(a) Young age

(b) Old age 

(c) In childhood 

(d) In pregnancy

Answer: (b)

155. Megaloblastic Anaemia is due to –

(a) Fe deficiency 

(b) Carbohydrate deficiency 

(c) Vit B12 & folic acid deficiency 

(d) None

Answer: (c)

156. Number of pairs of cranial nerves originating from cranial cavity –

(a) 10

(b) 12

(c) 31

(d) 6

Answer: (b)

157. Blood supply for the errection of Penis is from –

(a) Hellicine Artery 

(b) Renal Artey 

(c) Brachial Atery 

(d) Femoral Artery 

Answer: (a)

158. Head circumference equal to chest circumference by –

(a) 6 month 

(b) 12 month 

(c) 18 month 

(d) Never

Answer: (b)

159. “Haematocolpos” is the accumulation of blood in –

(a) Uterus

(b) Fallopian tube 

(c) Vaginal canal 

(d) Ovary

Answer: (c)

160. Ectopic pregnancy is confirmed by –

(a) P/V 

(b) P/R

(c) Laproscopy 

(d) USG

Answer: (d)

161. Most common type of Breast carcinoma is –

(a) Schirrous

(b) Ductal

(c) Medulla

(d) Fibro adenoma 

Answer: (b)

162. Australia Antigen test is done for –

(a) Hepatitis A 

(b) Hepatitis B 

(c) AIDS

(d) Rubella

Answer: (b)

163. Largest Autonomic plexus is –

(a) Coelic

(b) Hepatic

(c) Abdominal aorta

(d) Brachial

Answer: (a)

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur