Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2008 With Answer Key

Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2008

1. प्रकृतिस्थेषु भूतेषु वैद्यवृत्तिः चतुर्विधा। – उपरोक्त सूत्र में ‘प्रकृतिस्थेषु’ का क्या अर्थ है। (च. सू. 9/26) 

(a) आरोग्य

(b) मरण भाव

(c) चिकित्सा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

2. सुश्रुतानुसार आमाशयगत वात में ‘षडधरण योग’ का प्रयोग कितनी समयावधि तक करना चाहिए। (सु. चि. 4/3)

(a) सप्त दिन

(b) सप्त रात्रि 

(c) एक पक्ष 

(d) एक माह

Answer: (b)

3. ‘अरिष्ट’ किसका पर्याय है ?

(a) निम्ब

(b) अरिष्टक

(c) वत्सनाभ

(d) कुचला

Answer: (a)

4. ‘तिन्दुक’ किसका पर्याय है ?

(a) कर्ष

(b) पल

(c) शाण

(d) शुक्ति

Answer: (a)

5. उग्रगंध युक्त पुराण घृत कितने वर्ष पुराना बतलाया गया है। (च. चि. 9/60)

(a) 1 वर्ष 

(b) 10 वर्ष 

(c) 100 वर्ष 

(d) 100 से अधिक वर्ष

Answer: (b)

6. दार्वीक्वाथसमं क्षीरं पादपक्वं यदा घनम्। तदा रसान्जनं ख्यातं तन्नेत्रयोः परमं हितम्।। – किसका कथन है।

(a) रस रत्न समुच्चय 

(b) रस तरंगिणी 

(c) आयुर्वेद प्रकाश 

(d) रसकाम धेनु 

Answer: (c)

7. ‘फेनोऽतिमात्रं’ किसका लक्षण है। (सु. चि. 31/13)

(a) घृतपाक

(b) तैलपाक

(c) न

(d) अवलेह सिद्धि 

Answer: (b)

8. ‘सप्तदश लिंगम्’ सूक्ष्म शरीर किसने वतलाया है।

(a) कणाद

(b) कपिल

(c) जैमिनी

(d) वेदव्यास

Answer: (a)

9. चरकानुसार देवताडक के कल्प योग है ? (च. क. 2/3)

(a) 60

(b) 18

(c) 45

(d) 39

Answer: (d)

10. ‘दुन्दुभि’ के द्वारा फैलता है ? (सु. क. 6/4)

(a) विष

(b) अगद

(c) वायु

(d) रोग

Answer: (b)

11. जल शीतलीकरण की विधियाॅं किसने बताई है। (सु. सू. 45/19)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) अष्टांग हृदय 

(d) अष्टांग संग्रह

Answer: (b)

12. ‘गौरदण्ड’ किसका पर्याय है ?

(a) चक्रमर्द

(b) गुन्जा

(c) अपामार्ग

(d) अर्जुन

Answer: (c)

13. द्रव्यादापोत्थितात्तोये तत्पुनर्निशि संस्थितात्। कषायो योऽभिनिर्याति स ……….. समुदाहृतः।। (च. सू. 4/6)

(a) शीतः

(b) फाण्टं

(c) श्रृतं

(d) हिमः

Answer: (a)

14. कर्पूरगंधि शिलाजतु क्या है ?

(a) Black Bitumen 

(b) Potassium Nitrate 

(c) Mineral pitch

(d) Iron Pyrite 

Answer: (b)

15. ‘पुष्पांजन’ से क्या अर्थ ग्रहण करना चाहिए ?

(a) Antimony sulphide

(b) Lead sulphidez (PbS) 

(c) Lead oxide (PbO) 

(d) Zinc oxide (ZnO) 

Answer: (d)

16. काश्यप के अनुसार मूक, पंगु और जड बालकों में कौनसा घृत प्रयोग करते हैं ? (का. सू. 1 लेहाध्याय)

(a) कल्याणक घृत 

(b) पंचेन्द्रिय घृत 

(c) अभय घृत

(d) संवर्धन घृत 

Answer: (d)

17. ‘कोकिला गुटिका’ का प्रयोग किस रोग में बताया गया है ? (का. चि. 13 ककूणक चिकित्सा)

(a) अक्षिरोग

(b) कर्णरोग

(c) मुखरोग

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

18. ‘ग्रीवास्तम्भ’ किस विष के सेवन का लक्षण है। (सु. क. 2/12)

(a) वत्सनाभ

(b) कालकूट

(c) मुस्तक

(d) श्रृगीविष

Answer: (a)

19. बालचिकित्सा में गर्भाेपक्रम विज्ञान, सूतिकोपक्रम एंव बालरोग शमन का समावेश कौनसे आचार्य ने किया है।

(a) काश्यप

(b) चरक

(c) हारीत

(d) सुश्रुत

Answer: (c)

20. स्नेहार्थ आश्चयोतन की मात्रा होती है ? (सु. उ. 18/46)

(a) 6 बूॅद 

(b) 8 बूॅद 

(c) 10 बूॅद 

(d) 12 बूॅद 

Answer: (c)

21. ‘अन्यतोवात’ है ? (सु. उ. 6/27)

(a) नेत्ररोग

(b) नासारोग

(c) कर्णरोग

(d) शिरारे गे 

Answer: (a)

22. सुश्रुतानुसार ‘दीप्त’ है। (सु. उ. 23/8)

(a) नेत्ररोग

(b) नासारोग

(c) कर्णरोग

(d) शिरारेग

Answer: (b)

23. काश्यपानुसार कोष्ठांग की संख्या है ? (का. शा. 4 शरीर विचय शारीर अध्याय)

(a) 8

(b) 10

(c) 13

(d) 15

Answer: (c)

24. ‘तारावट्ट’ किसका भेद है ?

(a) मुण्डलोह

(b) कान्तलोह

(c) तीक्ष्णलोह

(d) मण्डूर

Answer: (c)

25. काश्यपानुसार दुष्प्रजाता रोगों की संख्या होती है ? (का. चि. 3 दुष्प्रजाता चिकित्सा अध्याय)

(a) 35

(b) 64

(c) 20

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

26. काश्यपानुसार बालकों में वस्ति देने की वय है ? (का. सि. 1 राजपुत्रायां सिद्धि अध्याय)

(a) 1 मास तक अवस्था में 

(b) जब बालक नीचे चलता फिरता हो तथा अन्न खाता हो। 

(c) जन्म से ही वस्ति दे सकते है। 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

27. सुश्रुतानुसार 25 वर्ष से कम आयु में उत्तर वस्ति की मात्रा कितनी होती है ? (सु. चि. 37/102)

(a) 1 प्रकुंच 

(b) 1 प्रसृत 

(c) 1 शुक्ति 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (d)

28. मूच्र्छा, छर्दि, उध्र्व निरीक्ष्य – किस ग्रह के लक्षण है ? (अ. हृ. उ. 3/16)

(a) स्कंद

(b) स्कंदापस्मार

(c) नैगमेष

(d) पितृग्रह

Answer: (c)

29. गर्भ में सर्वप्रथम शिर उत्पत्ति किस आचार्य ने मानी है। (सु. शा. 3/30)

(a) शौनक

(b) कृतवीर्य

(c) पाराशर

(d) मार्कण्डेय

Answer: (a)

30. सुश्रुतानुसार रक्तज अर्श चिकित्सा है। (सु. चि. 6/16)

(a) संशमन

(b) विरेचन

(c) रक्तावसेचन

(d) श्रृंगबेरकुलत्थोपयोग 

Answer: (a)

31. निराग्नि स्वेद का निर्देश किन रोगों में है। (अ. हृ. सू. 17/28)

(a) पित्तावृत वात में 

(b) रक्तावृत वात में 

(c) रक्त एवं पित्तावृत वात में

(d) मेद कफावृत्त वात में 

Answer: (d)

32. वात यदि कफ एंव पित्त दोनों से आवृत हो तो सर्वप्रथम किसकी चिकित्सा करना चाहिए है। (च. सू. 28/188)

(a) वात की 

(b) पित्त की 

(c) कफ की 

(d) तीनों की एक चिकित्सा करनी चाहिए। 

Answer: (b)

33. हृदय, क्लोम कण्ठ और तालु आश्रित हिक्का कौनसा है ? (च. चि. 17/37)

(a) अन्नजा हिक्का 

(b) यमला हिक्का  

(c) व्यपेता हिक्का

(d) क्षुद्रा हिक्का 

Answer: (d)

34. ‘अतिस्थूलता’ का चिकित्सा सिद्वांन्त है। (च. सू. 21/20)

(a) गुरू व संतर्पण 

(b) लघु व संतर्पण 

(c) गुरू व अपतर्पण 

(d) लघु व अवतर्पण 

Answer: (c)

35. ‘शिरो न धारयति’ बालक में होने वाले कौनसे रोग का लक्षण है ? (का. सू. 25 वेदना अध्याय)

(a) अलसक

(b) छर्दि

(c) तालुकंटक

(d) बालग्रह

Answer: (a)

36. चरकानुसार कर्ण रोगों की संख्या हैं ? (च. सू. 19/5)

(a) 4

(b) 18

(c) 25

(d) 28

Answer: (a)

37. ‘गोतीर्थक’ का सम्बन्ध किससे है। (सु. चि. 8/10)

(a) अर्श

(b) भगन्दर

(c) अश्मरी

(d) काण्ड भग्न

Answer: (b)

38. उध्र्वबाहुशिरः पादो योनिमुखं निरूणद्धि – कौनसा मूढगर्भ है ? (सु. नि. 8/5)

(a) कीलक

(b) प्रतिखुर

(c) बीजक

(d) परिघ

Answer: (a)

39. पक्षियों में विष के वेगों संख्या कितनी होती है। (च. चि. 23/21)

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (b)

40. संधि स्थान पर सीवन हेतु कौनसे प्रकार की सूची का प्रयोग किया जाता है ? (सु. सू. 25/23)

(a) वृतांगुल द्वयम 

(b) त्र्यंगुला त्र्यस्रा 

(c) धर्नुवक्र्रा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 

Answer: (a)

41. क्षिप्र मर्म के बारे में कौनसा कथन सत्य है ? (सु. शा. 6/10 – 31)

(a) सद्यःप्राणहर एवं 2 अंगुल प्रमाण मर्म 

(b) कालांतर प्राणहर एवं 1 अंगुल प्रमाण मर्म 

(c) सद्यःप्राणहर एवं 1 अंगुल प्रमाण मर्म 

(d) कालांतर प्राणहर एवं ½ अंगुल प्रमाण मर्म 

Answer: (d)

42. नेत्रबुदबुदम् प्रमाण होता है ? (सु. उ. 1/10)

(a) 2 अंगुल 

(b) 2½ अंगुल 

(c) 3 अंगुल 

(d) 4 अंगुल 

Answer: (b)

43. संक्षोभ और अतिविद्यट्टन – से कौनसा स्रोत्रस् दुष्ट होते है। (च. वि. 5/17)

(a) मांसवह

(b) मज्जावह

(c) अस्थिवह

(d) रक्तवह

Answer: (c)

44. स्वर्णमाक्षिक के रासायनिक संगठन में शामिल है ?

(a) Cu

(b) Fe

(c) S

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (d)

45. प्रवाल चूर्ण का प्रयोग कौनसे मूत्रकृच्छ्र चिकित्सा में होता है। (च. चि. 26/56)

(a) वातज मूत्रकृच्छ्र 

(b) पित्तज मूत्रकृच्छ्र 

(c) कफज मूत्रकृच्छ्र 

(d) त्रिदोषज मूत्रकृच्छ्र 

Answer: (c)

46. ‘अन्र्तमृतगर्भ’ का लक्षण है। (सु. नि. 8/12)

(a) गर्भास्पन्दनम्

(b) उच्छ्वासपूतित्वं

(c) श्यावपाण्डुता

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (d)

47. Callicarpa macrophylla किसका वानस्पतिक नाम हैं ?

(a) मुस्तक

(b) पुन्नाग

(c) चिन्चा

(d) प्रियंगु

Answer: (d)

48. Leguminaceae कुल की वनस्पति हैं।

(a) शमी

(b) पाटला

(c) सहदेवी

(d) सारिवा

Answer: (a)

49. ‘उपशीर्षक’ का वर्णन किस आचार्य ने किया है ? (अ. हृ. 23/21)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शांरग्र्धर

Answer: (c)

50. वाग्भट्टानुसार पिल्ल रोगों की संख्या हैं ? (अ. हृ. 16/44-45)

(a) 23

(b) 18

(c) 39

(d) 21

Answer: (b)

51. करणं पुनः स्वाभाविकानां द्रव्याणाभि . ……………। (च. वि. 1/23)

(a) संस्कार

(b) संहितीभाव

(c) सात्म्यापेक्षः

(d) जीर्णलक्षणापेक्षः

Answer: (a)

52. चरकानुसार कीट के प्रकार होते है। (च. चि. 23/140)

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 8

Answer: (a)

53. सुश्रुतानुसार नेत्र मण्डलों, संधियों ओर पटलों की संख्या क्रमशः कितनी है ? (सु. उ 1/14)

(a) पंच षट् च षडेव च 

(b) पंच, च षट् षडेव, च 

(c) पंच च पंच, षडेव च 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (a)

54. चरकानुसार अलजी और विद्रधि का स्थान कौन सी त्वचा है ? (च. शा. 7/4)

(a) षष्ठी

(b) पंचनी

(c) चतुर्थी

(d) तृतीया

Answer: (b)

55. ‘अपलाप’ कौनसी मर्म है। (सु. शा. 6/7)

(a) मांसमर्म

(b) सिरामर्म

(c) स्नायुमर्म

(d) संधिमर्म

Answer: (b)

56. मधु का निषेध किसमें है ? (का. क. 9 विशेषकल्पाध्याय)

(a) प्रमेह

(b) प्रमेहपिडिका

(c) मधुमेह

(d) सन्निपातज ज्वर 

Answer: (d)

57. अर्म हैं। (सु. उ. 8/6)

(a) छेद्य व्याधि 

(b) भेद्य व्याधि 

(c) लेख्य व्याधि 

(d) वेध्य व्याधि 

Answer: (a)

58. स्मृति कारण होते हैं ? (च. शा. 1/149)

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

Answer: (c)

59. कुपथ्य से विकृत, पथ्य से सम रहने वाली अग्नि हैं। (च. वि. 6/12)

(a) विषमाग्नि

(b) तीक्ष्णाग्नि

(c) मंदाग्नि

(d) समाग्नि

Answer: (d)

60. ‘यकृत’ कौन सा गर्भोत्पादक भाव है ? (च. शा. 3/6)

(a) पितृज

(b) मातृज

(c) रसज

(d) सत्वज

Answer: (b)

61. गर्भोत्पादक भाव किसके ‘स्थिर भाव’ किसके होते है ? (सु. शा. 3/31)

(a) पितृज

(b) मातृज

(c) रसज

(d) सत्वज

Answer: (a)

62. चोट या उपहति पर भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा लागू होती है।

(a)  IPC 319 

(b) IPC 320 

(c) IPC 316 

(d) IPC 197 

Answer: (a)

63. अर्दिताकृति करणं च व्याधेः – किस व्याधि का पूर्वरुप है ? (च. नि. 7/6)

(a) उन्माद

(b) हनुमोक्ष

(c) अर्दित

(d) पक्षाघात

Answer: (a)

64. अष्ठीलावत्ततो जिहृवा भवत्यरसवेदिनी – किसका लक्षण है ? (सु. क. 1/38)

(a) अर्दित

(b) सविष अन्न

(c) जलसंत्रास

(d)  अष्ठलिका शूकदोष 

Answer: (b)

65. सुश्रुतानुसार ‘रकसा’ है ? (सु. नि. 5/15)

(a) महाकुष्ठ

(b) क्षुद्रकुष्ठ

(c) किलास

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (b)

66. यथोचितकालादर्शनमल्पता वा योनिवेदना च – किसका लक्षण है। (सु. सू. 15/16)

(a) असृग्दर

(b) नष्टार्तव

(c) आत्र्तव वृद्धि

(d) आत्र्तव क्षय

Answer: (d)

67.  अस्पन्दन किसका लक्षण है। (च. शा. 8/26)

(a) वाताभिपन्न गर्भ

(b) उपविष्टक

(c) नागोदर

(d) लीन गर्भ

Answer: (c)

68. दार्वी सुराह्नां त्रिफलां समुस्तां कषायमुत्क्वाथ्य पिबेत – किसकी चिकित्सा है। (च. चि. 6/54)

(a) कुष्ठ

(b) प्रमेह

(c) पाण्डु

(d) गुल्म

Answer: (c)

69. ग्रीवा में स्नायु की संख्या है ? (सु. शा. 5/37)

(a) 36

(b) 34

(c) 70

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

70. रोमराजी भवेत् निम्ना – कौनसी संतान उत्पत्ति का लक्षण है। (सु. शा. 3/32 की डल्हण टीका)

(a) यमक

(b) नपंसक

(c) पुत्र

(d) कन्या

Answer: (a)

71. अथर्वणकृता व्याधि है ? (सु. सू. 24/8)

(a) आदिबल प्रवृत्त  

(b) जन्मबल प्रवृत्त 

(c) दैवबल प्रवृत्त 

(d) कालबल प्रवृत्त 

Answer: (c)

72. चरकानुसार ‘द्वाद्वश प्रासृतिकी निरूह वस्ति’ में कषाय की मात्रा कितनी होती है ? (च. सि. 3/30)

(a) 3 प्रसृत 

(b) 4 प्रसृत 

(c) 5 प्रसृत 

(d) 6 प्रसृत

Answer: (c)

73. स्मृतिबुद्धिप्रमोहं च जयेच्छीघ्रं ………………….. (च. चि. 1/पाद 1/134)

(a) मण्डूकपर्णी

(b) हरीतकी

(c) शंखपुष्पी

(d) पिप्पली रसायन

Answer: (b)

74. सुस्वादु वृष्यं हृद्यं त्रिदोषनुत् – कौनसा लवण है। (अ. हृ. सू. 6/144)

(a) सैंधव

(b) सौवर्चल

(c) औदभिद्

(d) सामुद्र

Answer: (a)

75. आचार्य वृद्ध वाग्भट्ट ने ‘सर्वार्थसिद्ध अंजन’ का प्रयोग किसमें बतलाया है। (अ. सं. सू 8/91)

(a) विषापह

(b) तिमिर

(c) अभिष्यंद

(d) सर्व नेत्ररोग 

Answer: (a)

76. महर्षि पाराशर के अनुसार ‘तिक्त एंव कषाय’ रस का विपाक होता है। (अं. सं. सू 17/19)

(a) मधुर

(b) अम्ल

(c) कटु

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

77. अष्टांग संग्रहकार ने उष्म स्वेद के अतंगर्त कितने स्वेदों का वर्णन किया है ? (अ. सू. 26/7)

(a) 4

(b) 13

(c) 7

(d) 8

Answer: (d)

Uttarakhand Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper (UAPGMEE- 2008) With Answer Key

Uttarakhand Ayurveda PG Entrance Exam-2008

1. धमनी शैथिल्य किसका लक्षण है ?

(a) रक्तक्षय

(b) रक्तवृद्धि

(c) मांसक्षय

(d) मांसवृद्धि

Answer: (c)

2. ‘‘क्षीरपूर्ण लोचनता’’ किस सार का लक्षण है ?

(a) त्वक सार 

(b) मज्जा सार 

(c) रक्तसार 

(d) शुक्रसार

Answer: (d)

3. ‘‘मूढसंज्ञता एवं मन्दचेष्टा’’ किसका लक्षण है ?

(a) वातक्षय

(b) कफवृद्धि

(c) पित्तक्षय

(d) कफक्षय

Answer: (a)

4. आचार्य चरक ने लसिका की गणना किसके अन्तगर्त की है ? (च. शा. 7/15)

(a) रस

(b) उदक 

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (b)

5. ‘‘सर्वांग नेत्रगौरवम्’’ किसका लक्षण है ?

(a) मांसवृद्धि

(b) मेदवृद्धि

(c) मज्जावृद्धि

(d) शुक्रवृद्धि

Answer: (c)

6. किस रस के अतिसेवन से आक्षेप, अर्दित व मन्यास्तम्भ हो जाता है ?

(a) तिक्त

(b) कषाय

(c) कटु

(d) अम्ल

Answer: (a)

7. आचार्य सुश्रुत ने किस इन्द्रिय से सूर्य की समानता की है ?

(a) त्वक्

(b) रसना

(c) घ्राण

(d) नेत्र

Answer: (d)

8. ‘‘नाभिस्थः प्राणपवनः स्पट्वाहृत्कमलान्तरम्’’ किस ग्रन्थ का संदर्भ है ?

(a)  चरक

(b) सुश्रुत

(c) अष्टांग हृदय

(d) शारंग्र्धर

Answer: (d)

9. “रसस्तु हृदयं याति समानमरूतेरितः’’ कहाॅं का संदर्भ है –

(a) भेल संहिता 

(b) भावप्रकाष 

(c) सुश्रुत

(d) शारंग्र्धर

Answer: (d)

10. किस आचार्य ने ओज का संवहन दष महामूला धमनियों से माना है –

(a) भेल

(b) चरक

(c) सुश्रुत

(d) सभी ने

Answer: (b)

11. काठिन्यज व न्यूनभावज किसके भेद है –

(a) दोषसंचय का 

(b) दोष प्रकोप का 

(c) दोष प्रसर का 

(d) स्थानसंश्रय का 

Answer: (b)

12. ‘‘रूक्षान्तर्दाह संधिषैथिल्यं तृष्णा’’ – किसका लक्षण है –

(a) कफक्षय

(b) वातक्षय

(c) आर्तव क्षय

(d) मज्जा क्षय 

Answer: (a)

13. ‘‘पवनोत्तम’’ किस वायु को कहा गया है –

(a) प्राणवायु

(b) समानवायु

(c) उदानवायु

(d) अपानवायु

Answer: (c)

14. ‘‘वारूण्याष्चातिसेवनात्’’ किस स्रोत्रस दुष्टि का कारण है –

(a) मांसवह

(b) मेदोवह

(c) रसवह

(d) रक्तवह

Answer: (b)

15. षष्ठी कला है –

(a) पुरीषधरा

(b) श्लेष्मधरा

(c) पित्तधरा

(d) रक्तधरा

Answer: (c)

16. घमनी मर्म का वर्णन किस संहिता में मिलता है ?

(a) अष्टांग संग्रह 

(b) अष्टांग हृदय 

(c) सुश्रुत संहिता 

(d) चरक संहिता 

Answer: (b)

17. स्नायु मर्मो की कुल संख्या होती है –

(a) 27

(b) 41

(c) 20

(d) 11

Answer: (a)

18. कालान्तर प्राणहर मर्म में किन महाभूतों का प्राधान्य होता है ?

(a) वायु

(b) आग्नेय

(c) सौम्य व आग्नेय 

(d) आग्नेय व वायव्य 

Answer: (c)

19. गर्भ में शोणितकिट्ट से किसकी उत्पत्ति होती है –

(a) उण्डूक

(b) यकृत प्लीहा 

(c) मलाषय

(d) फुफ्फुस

Answer: (a)

20. ………चेत समवायी – किसके संदर्भ में कहा गया है –

(a)  आत्मा

(b) मन 

(c) त्वचा

(d) नेत्र

Answer: (d)

21. स्तब्धपूर्णकोष्ठता व पीतावभासता किसका लक्षण है –

(a) दोषसंचय का 

(b) दोष प्रकोप का 

(c) दोष प्रसर का 

(d) स्थानसंश्रय का 

Answer: (a)

22. कोर और उलूखल किसके प्रकार है ?

(a) मर्म

(b) स्नायु

(c) संधि

(d) अस्थि

Answer: (c)

23. ताम्र भस्म की शास्त्रीय मात्रा होती है ?

(a) 24

(b) 22

(c) 14

(d) 18

Answer: (a)

24. कर्ण में पित्तवाहिनी सिराओं की कुल संख्या होती है –

(a) 10

(b) 8

(c) 6

(d) 2

Answer: (d)

25. द्रव्यों के वर्गीकरण में द्रव द्रव्य वर्ग किसकी मौलिक देन है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) अष्टांग संग्रह 

(d) अष्टांग हृदय 

Answer: (b)

26. चरकानुसार गर्भानुलोमक द्रव्य है ?

(a) चित्रक

(b) मधुक

(c) धातकी

(d) वटक्षीर

Answer: (a)

27. सुश्रुत ने सूत्र स्थान के 38 वें अध्याय में कितने गणों का वर्णन किया है ?

(a) 50

(b) 45

(c) 40

(d) 37

Answer: (d)

28. अरूष्कर किसका पर्याय है –

(a) वासा

(b) भल्लातक

(c) चित्रक

(d) लांगली

Answer: (b)

29. संधानीय महाकषाय में निर्दिष्ट द्रव्य है –

(a) मधुक

(b) मधूक

(c) मृद्वीका

(d) लांगली

Answer: (a)

30. रक्त प्रतिस्कन्दन द्रव्य है –

(a) लोध्र

(b) प्रियंगु

(c) नागकेसर

(d) लहसुन

Answer: (d)

31. गुरू गुण किस महाभूत का है ?

(a) पृथ्वी

(b) आकाष

(c) वायु

(d) तेज

Answer: (a)

32. वायु और आकाष महाभूत का प्राधान्य किस रस में होता है –

(a) कषाय

(b) अम्ल

(c) तिक्त

(d) कटु

Answer: (c)

33. आग्नेय रस है –

(a) अम्ल

(b) तिक्त

(c) कषाय

(d) सभी 

Answer: (a)

34. आत्रेय द्वारा विपाक की संख्या मानी गयी है ?

(a) त्रिविध

(b) द्विविध

(c) षड्विध

(d) पंचविध

Answer: (a)

35. सुखविरेचन द्रव्य है ?

(a) आरग्वध

(b) त्रिवृत्त

(c) स्नुही

(d) जयपाल

Answer: (b)

36. अग्निसादक द्रव्य है ?

(a) चित्रक

(b) मिश्रेया

(c) भल्लातक

(d) अहिफेन

Answer: (d)

37. तण्डुल किसका पर्याय होता है ?

(a) बीज का 

(b) फल का 

(c) पत्र का 

(d) मूल का 

Answer: (a)

38. स्वेदोपग द्रव्य है ?

(a) मृद्वीका

(b) मधुक

(c) एरण्ड

(d) शालपर्णी

Answer: (c)

39. वर्चस्य द्रव्य है –

(a) हरिद्रा

(b) गोक्षीर

(c) सरल

(d) सर्ज

Answer: (b)

40. “ष्वयथु’’ किसका पर्याय है ?

(a) कामला का 

(b) शोथ का  

(c) पाण्डु का 

(d) अलसक का 

Answer: (b)

41. चरकानुसार 3 माषक = ……. ?

(a) 1 शाण 

(b) 1 कोल 

(c) 1 अण्डिका 

(d) 1 शुक्तिका 

Answer: (a)

42. 1 निष्पाव किसके तुल्य है ?

(a) 60 mg 

(b) 120 mg 

(c) 250 mg 

(d) 500 mg 

Answer: (c)

43. त्नइइपदह कर्म है –

(a) स्वेदन

(b) मर्दन

(c) लेखन

(d) ऐषण

Answer: (b)

44. चित्रक का प्रयोज्यांग होता है ?

(a) मूल

(b) फल

(c) तबक

(d) मूलत्वक्

Answer: (d)

45. वृहती के संदर्भ में सत्य कथन है –

(a) वीर्य शीत होता है। 

(b) विपाक मधुर होता है। 

(c) वीर्य अनुष्णशीत होता है। 

(d) वीर्य उष्ण होता है। 

Answer: (d)

46. यूफोर्बियेसी किस द्रव्य का कुल है ?

(a) लवंग

(b) श्योनाक

(c) गुडूची

(d) आमलकी

Answer: (d)

47. ताम्बुल का रस होता है ?

(a) कटु, कषाय 

(b) मधुर, कटु 

(c) मधुर, कषाय 

(d) कटु, तिक्त 

Answer: (d)

48. “वीहिृमित्रा’’ किसका पर्याय है ?

(a) मूषा का 

(b) पुट का 

(c) वंकनाल का 

(d) पिधान का 

Answer: (a)

49. नागभस्म निमाणार्थ किस पुट का प्रयोग किया जाता है ?

(a) कुक्कुट पुट 

(b) गजपुट 

(c) महापुट 

(d) वाराहपुट 

Answer: (a)

50. रस रत्न समुच्चय के अनुसार पारद के दोषों की कुल संख्या होती है –

(a) 3

(b) 7

(c) 2

(d) 12

Answer: (d)

51. रस रत्न समुच्चय के अनुसार पारद के संस्कारों की कुल संख्या होती है –

(a) 3

(b) 16

(c) 17

(d) 18

Answer: (d)

52. ‘‘कज्जली’’ होती है ?

(a) शुद्ध पारद व गंधक का मिश्रण 

(b) पारद, गंधक व स्वर्ण का मिश्रण 

(c) पारद, गंधक व रजत का मिश्रण 

(d) पारद, गंधक व लौह का मिश्रण

Answer: (a)

53. पंचामृत पर्पटी की सामान्य औषधीय मात्रा होती है –

(a) रत्ती

(b) 1 रत्ती 

(c) 2 रत्ती 

(d) 1 माषा 

Answer: (c)

54. अभ्रक को किस वर्ग में रखा गया है।

(a) महारस

(b) उपरस

(c) साधारण रस 

(d) उपरत्न

Answer: (a)

55. पाइराइट है ?

(a) हरताल

(b) अभ्रक

(c) रसक

(d) माक्षिक

Answer: (d)

56. सुश्रुतानुसार षिलाजीत कितने प्रकार का होता है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Answer: (c)

57. शुल्वारि किसका पर्याय है ?

(a)  नाग

(b) गंधक

(c) ताम्र

(d) स्वर्ण

Answer: (c)

58. खर्पर है ?

(a) रसक

(b) गिरिसिन्दूर

(c) मृद्दारश्रृंग

(d) माक्षिक

Answer: (a)

59. स्फटिक भस्म की सामान्य औषध मात्रा होती है –

(a) 12 रत्ती 

(b) 24 रत्ती 

(c) 48 रत्ती 

(d) 812 रत्ती 

Answer: (b)

60. Mallotus philliphinensis is the botanical name of –

(a)  अग्निजार

(b) कंकुष्ठ

(c) षिलाजतु

(d) कम्पिल्लक

Answer: (d)

61. ‘‘फेनाष्म’’ किसका पर्याय है –

(a) हरताल

(b) गौरीपाषाण

(c) गौरीपुष्प

(d) समुद्रफेन

Answer: (b)

62. नृसार – किस एक औषध योग का घटक है ?

(a) बोल पर्पटी 

(b) गगन पर्पटी 

(c) रसपुष्प 

(d) श्वेत पर्पटी 

Answer: (d)

63. ‘‘गिरिसिन्दूर’’ है –

(a) HgO

(b) HgS

(c) Hg2cl2 

(d) PbO

Answer: (a)

64. श्रेष्ठ हिंगुल है –

(a) शुकतुण्ड

(b) चार्मार

(c) हंसपाद

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

65. शारंग्र्धर के अनुसार लौहवर्ग कितने है –

(a) 3

(b) 6

(c) 7

(d) 12

Answer: (c)

66. स्वर्ण का परमाणु भार होता है –

(a) 65.38 

(b) 118.70 

(c) 196.97 

(d) 200.6 

Answer: (c)

67. अमृत किसका पर्याय है –

(a) भल्लातक

(b) हरीतकी

(c) स्वर्ण

(d) वत्सनाभ

Answer: (d)

68. उपविष है ?

(a) भल्लातक

(b) वत्सनाभ

(c) श्रृंगिक

(d) मुस्तक

Answer: (a)

69. मृदु द्रव्य से क्वाथ निमाणार्थ कितना गुना जल लिया जाना चाहिए –

(a) चार

(b) आठ

(c) बारह

(d) सौलह

Answer: (a)

70. सबसे गुरू व तीक्ष्ण कल्पना है ?

(a) स्वरस

(b) श्रृत

(c) कल्क

(d) इन मसे कोई नहीं 

Answer: (a)

71. यापना वस्ति किस ऋतु में दी जानी चाहिए ? (च. सि. 12/21)

(a) बसन्त

(b) हेमन्त

(c) शिषिर

(d) सर्व तु में 

Answer: (d)

72. शारंग्र्धर के औषध काल होते है –

(a) 5

(b) 2

(c) 10

(d) 11

Answer: ()

73. आस्तिक दर्शन की संख्या है –

(a) 2

(b) 3

(c) 6

(d) 1

Answer: (c)

74. चार्वाक ने कितने प्रमाण माने हैं –

(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 8

Answer: (a)

75. अध्यात्म गुण है –

(a) लोभ

(b) मोह 

(c) क्रोध

(d) प्रयत्न

Answer: (d)

76. चेतन द्रव्य होते है ?

(a) इन्द्रिय युक्त 

(b) इन्द्रिय रहित 

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

77. ‘‘साहचर्या नियमो………….।

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 10

Answer: (b)

78. तन्त्रार्थ (प्रकरण) कितने माने गए है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाष

Answer: (d)

79. ‘‘साध्य निर्देष …………………………।’’

(a) प्रतिज्ञा

(b) हेतु

(c) उपनय

(d) निगमन

Answer: (a)

80. वादमार्गो की संख्या है –

(a) 15

(b) 32

(c) 36

(d) 44

Answer: (d)

81. मन निग्रहकर्ता है ?

(a) इन्द्रियों का 

(b) मन का 

(c) इन्द्रियों व मन का 

(d) वायु का 

Answer: (c)

82. चरकानुसार स्मृति के कारण माने गए है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 10

Answer: (c)

83. ‘‘विकार’’ है ?

(a) अर्थाश्रय

(b) ताच्छील्य

(c) कल्पना

(d) तंत्रदोष

Answer: (b)

84. स्वभावोपरममवाद किस आचार्य की देन है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शारंग्र्धर

Answer: (a)

85. ‘‘द्वैष’’ किसका लक्षण है ?

(a) आत्मा का 

(b) सत्व का 

(c) आत्मा और सत्व दोनों का 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

86. ‘‘……. अपृथग्भाव।’’

(a) सामान्यो

(b) समवायो

(c)  विषेष

(d) कारणो

Answer: (a)

87. ‘‘धृति’’ किसका कर्म है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (b)

88. परमाणु स्तर पर पाक को क्या कहा जाता है ?

(a) पीलू पाक 

(b) पिठर पाक

(c) अवयवी पाक 

(d) निष्ठा पाक 

Answer: (a)

89. ‘‘सर्पि प्रकाषं स्रावं’’ किस स्थानगत व्रण का लक्षण है ?

(a) त्वचागत

(b) मांसगत

(c) सिरागत

(d) स्नायुगत

Answer: (b)

90. वातज श्लीपद में चिकित्सार्थ सिरावेध किस स्थान पर निर्दिष्ट है ?

(a) गुल्फ से चार अंगुल ऊपर 

(b) गुल्फ से चार अंगुल नीचे 

(c) अगुष्ठ की प्रसिद्ध सिरा का 

(d) सिराव्यध निषिद्ध है

Answer: (a)

91. ‘‘प्रलम्बतेऽलाबुवतऽल्पमूलो’’ किसका लक्षण हैं –

(a) वातिक गलगण्ड 

(b) श्लैष्मिक गलगण्ड 

(c) मेदोज गलगण्ड 

(d) गण्डमाला 

Answer: (c)

92. ‘‘स्कन्ध भग्न’’ की चिकित्सार्थ कौनसा बन्ध निर्दिष्ट है ?

(a) पंचांगी

(b) कोष

(c) दाम

(d) स्वस्तिक

Answer: (d)

93. ‘‘कर्कष स्थिर पृथु व कठिन’’ अर्ष की चिकित्सा किस उपक्रम से होती है ?

(a) भेषज

(b) क्षारकर्म

(c) अग्निकर्म

(d) शस्त्रकर्म

Answer: (c)

94. उदराभिघात से आमाषय में रक्त एकत्र होने का मुख्य लक्षण है ?

(a) रक्तवमन

(b) नाभि के नीचे शीतलता का होना 

(c) शरीर गौरव 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

95. ‘‘चक्रतैल’’ का प्रयोग किसमें निर्दिष्ट है ?

(a) वातव्याधि

(b) वातरक्त

(c) योनिव्यापद

(d) भग्न

Answer: (d)

96. अर्बुद में पाक नहीं होता है क्योंकि इसमें – (सु. नि. 11/22)

(a) कफ व रक्त का आधिक्य होता है 

(b) कफ व माॅंस का आधिक्य होता है 

(c) कफ व मेद का आधिक्य होता है 

(d) वात व मेद का आधिक्य होता है 

Answer: (c)

97. तक्र का गुण होता है ?

(a) दीपन, ग्राही, लघु 

(b) दीपन, सारक, लघु 

(c) स्तम्भन, लघु, शीत 

(d) दीपन, ग्राही, गुरू 

Answer: (a)

98. विरूद्धाहार जनित रोग है ?

(a) विसर्प

(b) ग्रहणी

(c) आध्मान

(d)  उपर्युक्त सभी

Answer: (d)

99. गुड और काकमाची का एक साथ प्रयोग किस प्रकार का विरूद्ध है ?

(a) रस विरूद्ध 

(b) संयोग विरूद्ध 

(c) वीर्य विरूद्ध 

(d) कर्म विरूद्ध 

Answer: (b)

100. पानीय क्षार का प्रयोग किस स्थिति में निषिद्ध है ?

(a) रक्तपित्त

(b) आभ्यान्तर विद्रधि 

(c) गरविष 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

101. घृत व्यापद की चिकित्सा में निर्दिष्ट यवागु है ?

(a) उपोदिका व दधि से सिद्ध यवागु 

(b) तक्र से सिद्ध यवागु 

(c) तक्र पिण्याक से सिद्ध यवागु 

(d) अपामार्ग क्षीर से सिद्ध यवागु

Answer: (b)

102. ….दीर्घ रोगाणां।

(a) ज्वर

(b) प्रमेह

(c) कुष्ठ

(d) राजयक्ष्मा

Answer: (c)

103. अतिनिद्रा की चिकित्सा में कौनसा उपक्रम निर्दिष्ट नहीं है (च. सू. 21/52)

(a) अभ्यंग

(b) व्यायाम

(c) षिरोविरेचन

(d) उपवास

Answer: (a)

104. ‘‘त्वगवदरण’’ है –

(a) वातज नानात्मज विकार 

(b) पित्तज नानात्मज विकार 

(c) कफज नानात्मज विकार 

(d) रक्तज नानात्मज विकार 

Answer: (b)

105. पिण्डतैल का गुणधर्म होता है –

(a) पित्तापहम्

(b) स्तम्भनघ्न

(c) दाहघ्नं

(d) रूजापहम्

Answer: (d)

106. उरूस्तम्भ में मुख्य दूष्य होता है –

(a) रक्त

(b) मांस

(c) मेद

(d) मज्जा

Answer: (c)

107. प्रधमन नस्य किसमें देते है –

(a) अपतंत्रक

(b) पक्षाघात

(c) अपतानक

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

108. किस स्थिति में विरेचन निषिद्ध है –

(a) आनाह

(b) अरूचि

(c) विबन्ध

(d) अजीर्ण

Answer: (d)

109. शोथरोग में अपथ्य है ?

(a) पिप्पली

(b) जांगल मांस 

(c) शुष्क शाक 

(d) षिखी मांस 

Answer: (c)

110. चरकानुसार ‘‘सैन्धवादि चूर्ण’’ का रोगाधिकार है ?

(a) वातव्याधि

(b) गुल्म

(c) शोथ

(d) क्षतक्षीण

Answer: (d)

111. किस व्याधि में विशेष रूप से मन दूषित होता है –

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) मूच्र्छा

(d) सन्यास

Answer: (b)

112. चरकानुसार ‘‘तालीसादि चूर्ण’’ का रोगाधिकार है ?

(a) कास

(b) ज्वर

(c) क्षतक्षीण

(d) राजयक्ष्मा

Answer: (d)

113. सिद्ध कुष्ठ में दोष प्राधान्य होता है ?

(a) पित्त, कफ 

(b) वात, कफ 

(c) वात, पित्त 

(d) कफ

Answer: (b)

114. अधोग रक्तपित्त का हेतु है ?

(a) रूक्ष व उष्ण आहार 

(b) स्निग्ध व उष्ण आहार

(c) रूक्ष व शीत आहार 

(d) स्निग्ध व शीत आहार 

Answer: (a)

115. संतत ज्वर के कितने आश्रय होते है ?

(a) 2

(b) 9

(c) 7

(d) 12

Answer: (d)

116. वृष्य अण्डरस में परिगणित नहीं है ?

(a) चटक

(b) हंस

(c) बर्हिण

(d) दक्ष

Answer: (a)

117. श्रेष्ठ षिलाजतु है ?

(a) लौह

(b) रजत

(c) ताम्र

(d) स्वर्ण

Answer: (a)

118. चरक ने अभेषज के कितने भेद निर्दिष्ट किए है ?

(a) 8

(b) 4

(c) 2

(d) 1

Answer: (c)

119. फिरंग रोग का सर्वप्रथम वर्णन किस ग्रन्थ में देखने को मिलता है –

(a) चरक संहिता 

(b) सुश्रुत संहिता 

(c) शारंग्र्धर संहिता 

(d) भावप्रकाष

Answer: (d)

120. ‘‘पित्तज अर्ष’’ की आकृति होती है ?

(a) करीरपनसास्थि निभं

(b) कदम्बपुष्पाकृति 

(c) शुकजिहृवा संस्थान 

(d) नाडी मुकुलाकृति 

Answer: (c)

121. ‘‘यव मध्यानि’’ किस अर्ष का लक्षण है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) सान्निपातिक

Answer: (b)

122. अगर कर्णपाली मूल से कटी हुई हो तो किस कर्णबन्धन का प्रयोग करना निर्दिष्ट है ?

(a) व्यायोजिम

(b) गण्डकर्ण

(c) निर्वेधिम

(d) वल्लूरक

Answer: (c)

123. सुश्रुत ने कौनसा भगन्दर नहीं माना है ?

(a) शतपोनक

(b) उष्ट्रग्रीव

(c) परिस्रावी

(d) परिक्षेपी

Answer: (d)

124. सुश्रुतानुसार अनुषस्त्र है –

(a) समुद्रफेन

(b) शुष्कगोमय

(c) शेफालिका पत्र

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (c)

125. स्तन्य वर्धनार्थ किसका प्रयोग अभिष्ट नहीं है –

(a) दर्भ

(b) कुष

(c) काष

(d) पाठा

Answer: (d)

126. ‘‘पष्चाद्रुज’’ किस स्ािानगत व्याधि है ?

(a) नासा

(b) षिर

(c) मुख

(d) गुद

Answer: (d)

127. सुश्रुतानुसार स्त्री श्रोझाी का विस्तार कितना अंगुल होता है ? –

(a) 18 अंगुल 

(b) 16 अंगुल 

(c) 12 अंगुल 

(d) 32 अंगुल 

Answer: (c)

128. ‘सोमरोग’ का वर्णन किस संहिता में नहीं है –

(a) हारीत

(b) योगरत्नाकर

(c) शारंग्र्धर

(d) भावप्रकाष

Answer: (a)

129. मूढगर्भ की गतियाॅ कितने प्रकार की होती है –

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 8

Answer: (d)

130. काष्यप के मतानुसार सूतिकाकाल कितना होता है –

(a) 45 दिन 

(b) 4 मास 

(c) 6 मास 

(d) पुनः आर्तवदर्षन तक 

Answer: (c)

131. छः प्रकार की बन्ध्याओं का वर्णन किस ग्रन्थ में मिलता है ?

(a) चरक संहिता 

(b) सुश्रुत संहिता 

(c) हारीत संहिता 

(d) इनमें से काई नहीं 

Answer: (c)

132. त्वक का संग्रहण काल है ?

(a) शरद

(b) बसन्त

(c) ग्रीष्म

(d) वर्षा

Answer: (a)

133. माता के रस से किसका पोषण होता है ?

(a) स्तन्य का 

(b) गर्भ का 

(c) स्वयं का 

(d) सभी का 

Answer: (d)

134. काष्यप ने ‘‘बन्ध्यत्व’’ की गणना किस नानात्मज विकारों में की है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) रक्तज

Answer: (a)

135. ‘‘नातिच्छिन्नं नातिभिन्नमुभयोर्लक्षणान्वितम्’’ किस व्रण का लक्षण है –

(a) विद्ध

(b) पिच्चित

(c) घृष्ट

(d) क्षत

Answer: (d)

136. भेदन कर्मार्थ शस्त्र की धार होनी चाहिए –

(a) कैषिकी 

(b) अर्द्धकैषिकी

(c) मसूरी

(d) अर्द्धमसूरी

Answer: (c)

137. कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है –

(a) करपत्र, मण्डलाग्र – भेदन

(b) करपत्र, मण्डलाग्र – छेदन

(c) कुठारिका, आरा – वेधन 

(d) करपत्र, मण्डलाग्र – लेखन 

Answer: (a)

138. ‘‘निसृत हस्तपादषिरः कायसंगी’’ किस मूढगर्भ का लक्षण है –

(a) कील

(b) प्रतिखुर

(c) परिघ

(d) बीजक

Answer: (b)

139. पंचावयव में सम्मिलित है –

(a) स्थापना

(b) अनुयोज्य

(c) अननुयोज्य

(d) निगमन

Answer: (d)

140. ‘‘युक्ति‘‘ प्रमाण किसने माना है –

(a) चरक

(b) चार्वाक

(c) न्याय दर्शन

(d) वैषेषिक दर्षन 

Answer: (a)

141.चरकानुसार कितने मास की गर्भावस्था के पष्चात गर्भ वैकारिक कहलाता है –

(a) 9 मास 

(b) 10 मास 

(c) 11 मास 

(d) 12 मास 

Answer: (b)

142. ‘‘संजीवनी वटी’’ का घटक द्रव्य नहीं है –

(a) पिप्पली

(b) वत्सनाभ

(c) भल्लातक

(d) मरिच

Answer: (d)

143. हारीत के मतानुसार ‘‘दोहृदकाल’’ होता है ?

(a) 3 मास 

(b) 4 मास 

(c) 5 मास 

(d) 3 पक्ष से 5 मास 

Answer: (c)

144. सत्कार्यवाद के समर्थक है –

(a) सांख्य दर्षन 

(b) बौद्ध दर्षन 

(c) न्याय दर्शन 

(d) वैषेषिक दर्षन 

Answer: (a)

145. दीपन -पाचन दोनों कर्म करने वाला द्रव्य है –

(a) मरिच

(b) हरीतकी

(c) चित्रक

(d) भल्लातक

Answer: (c)

146. चरकानुसार सिद्धान्त के भेद होते है –

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 8

Answer: (b)

147. आस्तिक दर्षन है –

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 6

Answer: (d)

148. सुश्रुतानुसार आनूप वर्ग का प्राणि नहीं है –

(a) मृग

(b) गज

(c) वराह

(d) माहिष

Answer: (a)

149. ‘‘कठिन’’ कर्म किसका है ?

(a) वायु

(b) जल

(c) आकाष

(d) पृथ्वी

Answer: (d)

150. ‘‘तुरंगगंधी व्रणस्राव’’ किस दोष के प्राधान्य से होता है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) रक्त

Answer: (d)

151. रसक्रिया किस स्थान पर निर्दिष्ट है –

(a) जहाॅ बन्धन निषिद्ध हो  

(b) चल संधि पर 

(c) पुनः दोषोत्पत्ति होने से 

(d) उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में 

Answer: (d)

152. निम्न में से विष्टम्भी फल होता है –

(a) स्वर्णपत्री का 

(b) पनस का 

(c) द्राक्षा का 

(d) हरीतकी का 

Answer: (b)

153. किस व्याधि में हरीतकी का प्रयोग करवाया जा सकता है ?

(a) तृष्णा

(b) नवज्वर

(c) हनुस्तम्भ

(d) कुष्ठ

Answer: (d)

154. अगर गुरू व अभिष्यन्दी पदार्थो के सेवन से पुनरावर्तक ज्वर की उत्पत्ति होती है तो उसकी चिकित्सा का उपक्रम होना चाहिए –

(a) लंघन व शीतल उपक्रम 

(b) लंघन व उष्ण उपक्रम 

(c) यापना वस्ति व शीतल उपक्रम 

(d) मृदु संषोधन व शीतल उपक्रम

Answer: (b)

155. वातव्याधिवत चिकित्सा किसमें निर्दिष्ट है ?

(a) अपक्व उपषीर्षक 

(b) पक्व उपषीर्षक 

(c) जलषीर्षक

(d) उल्वक

Answer: (a)

156. डाउन सिन्ड्रोम किस प्रकार की विकृति है ?

(a) बीजदोष जनित 

(b) मातुर आहार जनित 

(c) दन्तोद्भव जनित 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (a)

157. ‘‘अग्निमादित्यं च पित्तं’’ किस आचार्य का कथन है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) काष्यप

Answer: (d)

NIA Jaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2008 With Answer Key

NIA Jaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2008

1. ‘युक्तं भुक्तवतो युक्तो ………………………..। (च. चि. 15/51)

(a) करोति विषम पचन 

(b) व्याधि कर्षणात् 

(c) धातुसाम्यं समं पचन 

(d) प्रसादजः 

Answer: (c)

2. एक रोगी जिसका दुष्कोष्ठ है उसे विरेचन औषध देना है। – चरकानुसार ऐसी स्थिति में क्या निर्दिष्ट है ?

(a) सामान्य मात्रा में बार-बार देना 

(b) मात्रा में बार-बार देना 

(c) मृदु औषधि पुनः पुनः देना 

(d) उर्पयुक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

3. अक्रियायां धु्रवो मृत्युः क्रियायां संशयो भवेत्। – किससे संबंधित है ?

(a) ग्रह रोग 

(b) संयास 

(c) जठर रोग 

(d) उन्माद

Answer: (c)

4. चरक संहिता में शोष निदान के अन्तर्गत इसके चार कारण बताये है ? (च. नि. 6/3)

(a) विषमाशन साहस, क्षय, अग्निहृास्र 

(b) आतपसेवन, भय, शोक, अतिसाहस 

(c) साहस, सन्धारण, क्षय, विषमाशन 

(d) बलक्षय, साहस, मानसिक सन्ताप, ज्वर 

Answer: (c)

5. ‘‘गर्भकोष्ठार्तवागमन वैशेष्यात्’’ – किसके सम्बंधित है। (च. नि. 3/13)

(a) मूढगर्भ

(b) रक्तप्रदर

(c) गर्भस्राव

(d) रक्त गुल्म 

Answer: (d)

6. एकत्रीभूत दोषों की पुनः कल्पना और अंश के बल की कल्पना कहलाती है ? (च. नि. 1/11)

(a) प्रादुर्भूत लक्षण 

(b) विकल्प सम्प्राप्ति 

(c) विधि सम्प्राप्ति 

(d) प्राधान्य सम्प्राप्ति 

Answer: (b)

7. दो-दो, तीन-तीन, चार-चार, पाॅच-पाॅच एंव छः रस आपस में मिलकर क्रमशः द्रव्य बनाते है ?

(a) 15, 20, 15, 20, 25 

(b) 12, 18, 24, 30, 36 

(c) 30, 24, 18, 12, 6  

(d) 15, 20, 15, 6, 1 

Answer: (d)

8. प्रकुपित कफ गले अन्तःप्रदेश में जाकर स्थिर हो जाये, शीघ्र ही शोथ उत्पन्न कर दे तो वह है ? (च.सू. 18/22)

(a) गुल्म

(b) गलगण्ड

(c) गलग्रह

(d) गलशुण्डिका

Answer: (c)

9. सर्पिवर्ण, मधु के समान रस एंव लाजा के समान गन्ध – किसका लक्षण है ? (च. सू. 17/75)

(a) मेद धातु 

(b) रस धातु

(c) शुक्र धातु 

(d) ओज

Answer: (d)

10. ‘‘तैलपन्चक’’ निम्न में से किस की चिकित्सा हेतु निर्दिष्ट है –

(a) वातरक्त

(b) गुल्म

(c) आमवात

(d) कुष्ठ

Answer: (b)

11. ‘‘हृदयं मन्यते च्युतं’’ – निम्न में से किस व्याधि का लक्षण हैं ? (च. चि 18/26)

(a) क्षयज कास 

(b) वातिक कास 

(c) क्षतक्षीण 

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (a)

12. एक रोगी हेतु उसके शुक्र का पानी में डालने पर डूब जाना- कितनी समयावधि का अरिष्ट है ? (च. इ. 11/11)

(a) 30 दिन 

(b) 15 दिन 

(c) 7 दिन

(d) 3 दिन 

Answer: (a)

13. वातज उन्माद मे ‘भयदर्शन’ किस प्रकार की चिकित्सा का उदाहरण है ?

(a) हेतुविपरीतार्थकारी

(b) व्याधिविपरीतार्थकारी

(c) उभयविपरीतार्थकारी

(d) व्याधि विपरीत 

Answer: (a)

14. सुश्रुत संहिता (डल्हण टीका) में निम्न किसको यन्त्र एवं शस्त्र दोनों के रूप में माना जाता है ? (सु. सू. 8/41)

(a) मण्डलाग्र

(b) मुद्रिका

(c) बडिश

(d) कंकमुख

Answer: (c)

15. शास्त्रानुसार शल्य चिकित्सा से पूर्व क्रमशः निषिद्ध एवं ग्रहणीय द्रव्य है ? (सु. सू. 17/16)

(a) भोजन, मद्य 

(b) मद्य, भोजन 

(c) उपरोक्त दोनों असत्य है 

(d) उपरोक्त तीनों कथन असत्य है 

Answer: (a)

16. ‘पश्चाद्रुज’ शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है ?

(a) Anal area 

(b) Peritibial area 

(c) Cardiac region 

(d) Scalp 

Answer: (a)

17. चरक ने अर्श में रक्तस्तम्भनार्थ हेतु किसका निर्देश किया है ? (च. चि. 14/219)

(a)  शतधौत घृत 

(b) सहस्रधौत घृत 

(c) उपरोक्त दोनों 

(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं 

Answer: (c)

18. अरविन्दासव को मधुर बनाने के लिए उपयोग करते है ?

(a) गुड

(b) मधु

(c) शर्करा

(d) शर्करा एवं मधु 

Answer: (d)

19. Absorption of Tamra (Copper) principally occurs in human from –

(a) Stomuch

(b) Mouth

(c) Duodenum

(d) Ileum

Answer: (c)

20. ‘चांगेरी घृत’ का उपयोग किस व्याधि में उपयोगी है ? (च. चि 19/43)

(a) पाण्डु

(b) गुदभ्रंश

(c) कामला

(d) श्वास रोग

Answer: (b)

21. चरक के मतानुसार ’पिप्पली वर्धमान रसायन’ का प्रमुख उपयोग किस व्याधि में निर्दिष्ट है ?

(a) प्लीहोदर

(b) श्वास

(c) कास

(d) उपरोक्त सभी में 

Answer: (a)

22. प्रवाल चूर्ण का प्रयोग निर्दिष्ट है ? (च. चि. 26/56)

(a) वातज मूत्रकृच्छ्र 

(b) पित्तज मूत्रकृच्छ्र 

(c) कफज मूत्रकृच्छ्र 

(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं 

Answer: (c)

23. A child is suffering with diarrohea since last 6 months, weight of the child is 42 % loss of weight to his expected weight for age and there is no edema than In whiat will be your diagnosis ?

(a) PEM Grade I 

(b) PEM Grade II 

(c) PEM Grade III 

(d) PEM Grade IV 

Answer: (d)

24. माधव निदान में वर्णित ‘विसूचिका‘ के उपद्रव है ? (माधव निदान 6/25)

(a) अनिद्रा, मूत्रहृास्र, संज्ञानाश 

(b) अनिद्रा, मूत्रहृास्र, संज्ञानाश 

(c) निद्रानाश, अरति, कम्प, मूत्राघात, विसंज्ञता 

(d) अनिद्रा, श्यावता, मूत्रहृास्र 

Answer: (c)

25. वात्सल्य इससे संबंधित नहीं है ?

(a) Oxytoxin production 

(b) Breast milk production due to secretion of prolaction hormone 

(c) Letdown reflex 

(d) Breast milk flow 

Answer: (a)

26. प्राणप्रत्यागमन के समय कितनी इन्द्रियों को उत्तेजना प्रदान की जाती है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Answer: (c)

27. एक सामान्य व्यक्ति में श्वसन के दौरान प्रतिदिन होने वाला जल एवं सम ऊर्जा हृास्र औसतन होता है ?

(a) 400 ml, 230 Cal 

(b) 380 ml, 280 Cal 

(c) 300 ml, 200 Cal 

(d) 200 ml, 100 Cal 

Answer: (a)

28. After consuming a high dose of a drug patient developed anorexia, painful Swelling over long bones and pruritic rashes. It happened due to toxicity of which Vitamin ?

(a) Vit B6 

(b) Vit A 

(c) Vit E 

(d) Vit D 

Answer: (b)

29. ‘वल्लूर’ शब्द का चक्रपाणिकृत अर्थ हैं ?

(a) शुष्क फलम् 

(b) शुष्क मांसम् 

(c) शुष्क शाकम् 

(d) शुष्क कन्दम् 

Answer: (b)

30. बृंहणीय वस्ति का प्रभाव निर्दिष्ट है ?

(a) वृहदांत्र

(b) सम्पूर्ण आंत्र में 

(c) आंत्र, उदरीय एवं उरः अंगों में 

(d) सम्पूर्ण शरीर 

Answer: (d)

31. ‘इन्द्रवडवा’ हैं ? (का. क. 7)

(a) एक प्रकार की जलौका 

(b) जलौका की एक व्याधि 

(c) जातहारिणी चिकित्सा में प्रयुक्त मन्त्र 

(d) एक जातहारिणी जो कि गर्भाशयान्तगर्त गर्भ मृत्यु को निर्दिष्ट करती है। 

Answer: (d)

32. Kwashiorkar is characterized by all except –

(a) Dermatitis

(b) Oedema

(c) Flag sign 

(d) Alertness

Answer: (d)

33. ‘होम, व्रत, तप, दान तथा शान्तिकर्म’ – इस सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था का शास्त्रीय नाम है ?

(a) औषध

(b) भेषज

(c) पथ्य

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (b)

34. ‘‘पवनपृथ्वी व्यतिरेकात्’ से किस रस का निर्माण होता हैं ? (च. सू. 26/40)

(a) अम्ल

(b) लवण

(c) मधुर

(d) कषाय

Answer: (d)

35. गुरू, स्निग्ध व उष्ण गुण किस रस में उपस्थित होते है ? (च. सू. 26/42)

(a) कटु

(b) तिक्त

(c)  लवण

(d) अम्ल

Answer: (c)

36. ‘रोचनं दीपनं वातकफदौगन्ध्र्यनाशनम्’ है ?

(a) कार्वी

(b) रसोन

(c) सरला

(d) पलाण्डु

Answer: (a)

37. कौन सा द्रव्य विचित्र प्रत्यारब्ध का उदाहरण हैं ?

(a) गुडूची

(b) यष्टिमधु

(c) कुटज

(d) किराततिक्त

Answer: (d)

38. ‘विदारीगंधा’ किसका पर्याय हैं ?

(a) क्षीरविदारी

(b) विदारी

(c) शालपर्णी

(d) पृश्निपर्णी

Answer: (c)

39. कौनसा द्रव्य कटुचतुर्जातक में सम्मिलित नहीं है ?

(a) पत्रक

(b) त्वक्

(c) लंवग

(d) एला

Answer: (c)

40. ‘‘पूयशोणित’’ रोग हैं ?

(a) कण्ठरोग

(b) नासारोग

(c) नेत्र रोग 

(d) कर्ण रोग

Answer: (b)

41. Boyce’s position is given in –

(a) Tooth Extraction 

(b) Direct Laryngoscopy 

(c) Glomus Juglaris Tumours 

(d) PosteriorTonsillectomy 

Answer: (d)

42. Round Ligament inserted in –

(a) Labia minora 

(b) Clitoris

(c) Vaginal fornix

(d) Labia majora 

Answer: (d)

43. इनमें से सर्वशरीरव्यापी कला है ? (सु. शा. 4/20)

(a) मांसधरा

(b) रक्तधरा

(c) शुक्रधरा

(d) पित्तधरा

Answer: (c)

44. All are true about Right kidney except –

(a) Related to the duodenum 

(b) Lower than the left kidney 

(c) The renal vein is shorter than the left 

(d) Preferred over the left for transplantation 

Answer: (c)

45. असम्मोहश्च वैद्यस्य …………….. शस्यते।। (सु. सू. 5/10)

(a) निराश्रय

(b) कर्माणि

(c) उपर्युक्त दोनों 

(d) उपरोक्त में कोई नहीं 

Answer: (d)

46. निराग्नि स्वेद के संबंध में कौनसा का युग्म ठीक है ? (च. सू. 14/64)

(a) क्षुधा – पिपासा

(b) क्रोध – शोक 

(c) व्यायाम – युद्ध 

(d) तप – आतप 

Answer: (c)

47. अजा के अर्धोदक दुग्ध में सुगंधबाला, उत्पल, नागर व पृश्निपृर्णी कल्क से बनाई पेया नष्ट करती है (च.सू.2/21)

(a) तीव्र ज्वर

(b) मूत्रकृच्छ 

(c) रक्तातिसार

(d) विषम ज्वर

Answer: (c)

48. कौन सी अवस्था के लिए चिकित्सा परम आवश्यक है ? (च. सू. 24/42)

(a) मद

(b) मूच्र्छा

(c) संन्यास

(d) उपरोक्त सभी हेतु 

Answer: (c)

49. ‘हृदयाद’ कौनसा कृमि है ? (च. सू. 19/3(9))

(a) बाहृय कृमि 

(b) रक्तज कृमि 

(c) श्लेष्मज कृमि 

(d) पुरीषज कृमि 

Answer: (c)

50. वृत्तोन्नतो यः श्वयथुः सदाह कण्डवान्वितोऽपाकमृदुर्गुरूश्च’ – किस व्याधि का लक्षण है ? (सु. नि. 16/57)

(a) बलास

(b) वलय

(c) एक वृन्द

(d) गिलायु

Answer: (c)

51. इस व्याधि से पीडित रोगी यदि 3 दिन बाद भी जीवित रहे, तो उसकी चिकित्सा करनी चाहिए (च. सि. 9/73)

(a) कृमि ग्रन्थि 

(b) रक्त शिरोरोग 

(c) शोणितार्श

(d) शंखक

Answer: (d)

52. जिहृ्वातलाभो मृदुः स्निग्धः श्लक्ष्णो विगतवेदनः – कौनसे व्रण का लक्षण है ? (सु. चि.. 1/7)

(a) संक्रमित व्रण 

(b) सम्यकरूढ व्रण 

(c) रोपणशील व्रण 

(d) शुद्ध व्रण 

Answer: (d)

53. ‘‘शक्र्तिदन्तेषु खडगाग्र विषाणैराशयोहतः‘ – किस सद्योव्रण को उत्पन्न करते है ? (सु. नि. 2/11)

(a) छिन्न

(b) भिन्न

(c) पिच्चित

(d) घृष्ट

Answer: (b)

54. अल्पचेष्टा, क्षुद्रश्वास, तृष्णा, मोह, निद्रा, श्वासावरोध, क्षुधा, स्वेद व दौर्गन्ध्य किसके लक्षण है ? (मा. नि. 34/3)

(a) हृदय रोग 

(b) वृक्क रोग 

(c) मेदोरोग

(d) उदर रोग 

Answer: (c)

55. ‘भानुपाक, स्थालीपाक व पुटपाक’ क्रम से भस्म निर्माण करते है ?

(a) केवल लौह भस्म का 

(b) केवल अभ्रक भस्म का 

(c) लौह और अभ्रक भस्म का 

(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं 

Answer: (a)

56. सुश्रुत निर्देशानुसार हेतुव्याधिविपरीतार्थकारी विहारोपक्रम के अन्तर्गत अनेक दोष युक्त छर्दि में क्या करना चाहिए ?

(a) छर्दि निग्रहण 

(b) वमन

(c) भ्रमण

(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Answer: (b)

57. ‘ …………………….. तु खलून्मादकराणां भूतानामुन्मादे प्रयोजनं भवतिः’ (च. नि. 7/15)

(a) द्विविधं

(b) त्रिविधं

(c) चतुर्विधं

(d) पन्चविधं

Answer: (b)

58. ‘‘स च सप्तविधोदोषैर्विज्ञेयः सप्त धातुक’’ – किसके संदर्भ में कहा गया है ?

(a) प्रमेह

(b) उदररोग

(c) विसर्प

(d) ज्वर

Answer: (c)

59. पंचामृत पर्पटी के भाग है ?

(a) ताम्र एवं तुत्थ भस्म 

(b) अभ्रक एवं मण्डूर भस्म 

(c) पारद एवं गंधक 

(d) उपरोक्त मं से कोई नही 

Answer: (c)

60. पक्वबिम्बफलच्छायं वृत्तायतमवक्रकम् – लक्षण है ? (र. र. समु. 4/17)

(a) माणिक्य

(b) प्रवाल

(c) मुक्ता

(d) उपरोक्त मं कोई नही 

Answer: (b)

61. ‘‘भाविव्याधि बोधकमेव लिंगम् पूर्वरूपम् ’’ परिभाषा किस आचार्य द्वारा निर्देशित है ?

(a) चक्रपाणि

(b) डल्हण

(c) माधवकर

(d) गंगाधर

Answer: (c)

62. लक्षण के आधार पर ‘‘कुपण गंधि आर्तवदुष्टि’’ को किस आधुनिक व्याधि के समकक्ष रखा जा सकता है ?

(a) Endometrial Carcinoma 

(b) Chronic pelvic cervicitis 

(c) Acute infection of reproductive system 

(d) Cervical carcinoma 

Answer: (a)

63. ऋतु, क्षेत्र, अम्बु और बीज – गर्भ उत्पत्ति के संदर्भ क्या होते है ? (सु. शा. 2/35)

(a) गर्भोपघातकर भाव 

(b) गर्भवृद्धिकर भाव 

(c) गर्भोत्पत्ति सामग्री 

(d) गर्भोत्पादक भाव 

Answer: (c)

64. जो वस्तु जैसी है उसको उसी रूप में ग्रहण करना कहलाता है ?

(a) प्रमा

(b) प्रमेय

(c) प्रमाता

(d) एतिह्य

Answer: (a)

65. दर्शन के अनुसार भौतिक परिवर्तन हेतु प्रयुक्त प्रक्रिया कहलाती है ?

(a) पीलू पाक 

(b) पिठर पाक 

(c) परिणाम

(d) प्रकृति

Answer: (b)

66. ‘‘पथ्य ही भोजन करना चाहिए’’ – उक्त कथन किस तंत्रयुक्ति का उदाहरण हैं ? (सु. उ. 65/37)

(a) स्वसंज्ञा

(b) निदर्शन

(c) नियोग

(d) समुच्चय

Answer: (c)

67. उत्तर वस्ति परिचर्या के अन्तर्गत चरक ने कितनी बातों को विशेष रूप से वर्जनीय बताया है ? (च. सि. 12/10)

(a) 8

(b) 7

(c) 6

(d) 5

Answer: (a)

68. सामान्यावस्था में एक व्यक्ति का मस्तिष्क, यकृत, वृक्क एवं हृदय क्रमशः कितने रक्तमात्रा/मिनिट प्राप्त करते है

(a)  750, 1500, 1200, 200 ml 

(b) 1500, 750, 200, 1200 ml 

(c) 1200, 200, 1500, 750 ml 

(d) 200, 1200, 1500, 750 ml 

Answer: (a)

69. शीत,उष्ण, स्निग्ध,रूक्षादि उपक्रमों से भी शान्त न होने वाले शाखानुसारी ज्वर की चिकित्सा है ? (च.चि. 3/289)

(a) सर्पिपान

(b) विरेचन

(c) निरूह वस्ति 

(d) रक्तावसेचन

Answer: (d)

70. किस माह में गर्भ ‘सुख दुख का अनुभव’ करना प्रारम्भ कर देता है ? (का. शा. 2)

(a) तृतीय

(b) चतुर्थ

(c) षष्टम्

(d) सप्तम्

Answer: (a)

71. शरीर का ‘‘गौर वर्ण’’ किन महाभूतों निम्न संयोग से उत्पन्न होता है ? (सु. शा. 2/37)

(a) तेज, जल, आकाश 

(b) तेज, पृथ्वी, वायु 

(c) आकाश, वायु, जल 

(d) आकाश, जल, पृथ्वी 

Answer: (a)

72. ‘पिण्डिकोद्वेष्टन’ किसके वेगावरोध का लक्षण है ? (च. सू. 7/8)

(a) मूत्र

(b) पुरीष

(c) शुक्र

(d) श्रमःनिश्वास 

Answer: (b)

BHU Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2008 With Answer Key

BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2008

1. अर्थद्वय व त्रिवर्ग की सिद्धि किससे होती है ?

(a) सदवृत्त व युक्ति से

(b) सदवृत्त व आचार रसायन

(c) आचार रसायन व युक्ति से

(d) सदवृत्त व स्वस्थवृत्त से

Answer: (a)

2. ‘‘अनुयायात् प्रतिपदं सर्वधर्मेषु मध्यमाम।‘‘ – किसका कथन है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाश

Answer: (c)

3. ‘‘हृदयं चेतनाधिष्ठानं एकम्।’’ – किस आचार्य का कथन है ?

(a)  चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाश

Answer: (a)

4. सत्व, रज, तम एवं आमाशय द्वार का स्थान है ?

(a) आमाशय

(b) हृदय

(c) मस्तिष्क

(d) वृक्क

Answer: (b)

5. कोष्ठ का पर्याय नहीं है ?

(a) महानिम्न

(b) शरीरमध्य

(c) आमाशय

(d) उपर्युक्त सभी कोष्ठ के पर्याय हैं

Answer: (d)

6. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?

(a) बसन्त ऋतु में माध्वीक एवं सीधु का प्रयोग निषिद्ध है।

(b) हेमन्त ऋतु में लघु अन्नपान एवं उदमन्थ का प्रयोग निषिद्ध है।

(c) शिशिर ऋतु में कटु, तिक्त रस भूयिष्ठ शीतल अन्न्ा पथ्य है।

(d) हेमन्त ऋतु में मदिरा, सीधु एवं मधु का प्रयोग निषिद्ध है।

Answer: (b)

7. किस ऋतु में वातरोगी को भी लंघन कराया जा सकता है ?

(a) हेमन्त

(b) बसंत

(c) शरद

(d) शिशिर

Answer: (d)

8. स्थौल्य की चिकित्सार्थ किस प्रकार के द्रव्यों का प्रयोग करवाया जाना चाहिए ?

(a) गुरू व संतर्पण

(b) गुरू व अपतर्पण

(c) लघु व संतर्पण

(d) लघु व अवतर्पण

Answer: (a)

9. कम्पिल्लक का प्रयोज्यांग होता है ?

(a) फल

(b) फलरज

(c) निर्यास

(d) मूलत्वक

Answer: (b)

10. कतिधा पुरूषो धीमन् ! …………. भिद्यते।

(a) दोषभेदेन

(b) गुणभेदेन

(c) वर्णभेदेन

(d) धातुभेदेन

Answer: (d)

11. सुश्रुतानुसार किस/किन स्थानों पर तिर्यक छेदन निर्दिष्ट है ?

(a) गण्ड

(b) भ्रू

(c) अक्षि

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: (d)

12. मन, मर्नोऽर्थ, बुद्धि व आत्मा है ?

(a) अध्यात्म द्रव्य

(b) अध्यात्म गुण

(c) अध्यात्म द्रव्यगुणसंग्रह

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (c)

13. निरूह बस्ति निमाणार्थ द्रव्यों के मिलाने का सही क्रम है ?

(a) मधु → लवण → स्नेह → कल्क → क्वाथ

(b) लवण → मधु → स्नेह → कल्क → क्वाथ

(c) स्नेह → मधु → लवण → कल्क → क्वाथ

(d) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

Answer: (a)

14. बलवान रोगी में वर्धमान पिप्पलीरसायन सेवन हेतु पिप्पली के कौनसे स्वरूप का प्रयोग किया जाना चाहिए ?

(a) स्वरस

(b) कल्क

(c) क्वाथ

(d) चूर्ण

Answer: (a)

15. सुश्रुतार्थ संदीपन टीका के टीकाकार कौन है ?

(a) डल्हण

(b) चक्रपाणि

(c) हाराणचन्द्र

(d) घाणेकर

Answer: (c)

16. ‘स्वभावोपरमवाद’ का शाब्दिक अर्थ है ?

(a) कारण सापेक्ष विनाश

(b) कारण निरपेक्ष विनाश

(c) कारण निरपेक्ष उत्पत्ति

(d) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

Answer: (b)

17. ग्रहणी स्थित अग्निदोष को ‘ग्रहणी दोष’ नाम किसने दिया है ?

(a) डल्हण

(b) चक्रपाणि

(c) अरूणदत्त

(d) इन्दु

Answer: (a)

18. भावप्रकाश ने शरद ऋतु में किस द्रव्य का प्रयोग निषिद्ध माना है ?

(a) इन्द्रवारूणी

(b) लवंग

(c) आर्द्रक

(d) चित्रक

Answer: (c)

19. किस आचार्य ने यकृत को ‘कालखण्डा’ नाम दिया है ?

(a) डल्हण

(b) चक्रपाणि

(c) शारंग्र्धर

(d) भावप्रकाश

Answer: (b)

20. सुश्रुतानुसार हृत्पीड़ा, कम्प, शून्यता व तृष्णा किसके लक्षण है ?

(a) रसक्षय

(b) रक्तक्षय

(c) मेदक्षय

(d) शुक्रक्षय

Answer: (b)

21. ‘दौर्बल्यं मुखशोषश्च पाण्डुत्वं सदनं श्रमः।’ -किसके लक्षण है ?

(a) शुक्रक्षय

(b) ओजक्षय

(c) कफक्षय

(d) ओजविस्रंस

Answer: (a)

22. चरकानुसार ‘संधिस्फुटन, नेत्रों में ग्लानि, उदर का तनु होना’ – किसका लक्षण है ?

(a) मेदोक्षय

(b) मांसक्षय

(c) शुक्रक्षय

(d) कफक्षय

Answer: (b)

23. शाखा में कौनसा बंध निर्दिष्ट है ?

(a) स्वस्तिक

(b) कोश

(c) अनुवेल्लित

(d) मुत्तोली

Answer: (c)

24. पायना भेदों का कौनसा समूह सही है ?

(a) उदक, क्षार, तैल पायना

(b) उदक, क्षार, घृत पायना

(c) उदक, क्षीर, तैल पायना

(d) क्षार, क्षीर, तैल पायना

Answer: (a)

25. रसतंरगिनी के अनुसार कृत्रिम हरताल निर्माणार्थ आर्सेनिक एवं सल्फर का अनुपात कितना लेना पडता है ?

(a) 12: 36

(b) 49: 24

(c) 24: 49

(d) 1: 1

Answer: (b)

26. ‘पित्रोऽल्पबीजत्वात्’ – किस नपुसंक से संबंधित है ?

(a) आसेक्य

(b) सौगन्धिक

(c) कुम्भीक

(d) ईष्यक

Answer: (a)

27. भोजन न ऊपर को जाये न नीचे तथा शूलरहित अवस्था में उदर में पडा रहे – यह कौनसी अवस्था है ?

(a) असलक

(b) विलम्बिका

(c) विष्टब्धाजीर्ण

(d) रसाशेषाजीर्ण

Answer: (b)

28. वाग्भट्टानुसार कौनसा कथन असत्य हैं ?

(a) बर्षाकालीन वातिक ज्वर प्राकृत्त व कृच्छ्रसाध्य होता है।

(b) बर्षाकालीन वातिक ज्वर वैकृत्त व कृच्छ्रसाध्य होता है।

(c) शरदकालीन पैत्तिक ज्वर प्राकृत्त व सुखसाध्य होता है।

(d) बसंतकालीन कफज ज्वर प्राकृत्त व सुखसाध्य होता है।

Answer: (b)

29. ताम्र के आधिक्य वाला योग हैं ?

(a) पंचामृत पर्पटी

(b) ताम्र पर्पटी

(c) आरोग्यवर्धनी वटी

(d) हृदयार्णव रस

Answer: (d)

30. किस एक योग का घटक जयपाल नहीं है ?

(a) नाराचरस

(b) नित्यानन्द रस

(c) जलोदरारि रस

(d) इच्छाभेदी रस

Answer: (b)

31. किन/किन व्याधियों के पूर्वरूप अव्यक्त होते हैं ?

(a) उरःक्षत

(b) वातव्याधि

(c) उरःक्षत व वातव्याधि

(d) उरःक्षत, वातव्याधि व फक्क

Answer: (c)

32. ‘सरक्तमूत्रत्वं पाश्र्वपृष्ठकटिग्रहः।’ – किस व्याधि का लक्षण हैं ?

(a) उरःक्षत

(b) क्षीण

(c) राजयक्ष्मा

(d) अश्मरी

Answer: (b)

33. तुषोदक में औषध द्रव्य व जल का अनुपात होता है ?

(a) 1: 6

(b) 1: 4

(c) 1: 8

(d) 1: 16

Answer: (c)

34. ‘अन्धता’ किस मर्मविद्धता का लक्षण हैं ?

(a) फण

(b) अपंग

(c) श्रृंगाटक

(d) विटप

Answer: (b)

35. ‘सक्थिशोष’ किस मर्मविद्धता का लक्षण हैं ?

(a) लोलिताक्ष

(b) गुल्फ

(c) उर्वी

(d) जानु

Answer: (c)

36. मध्यम मार्गगत रोग हैं ?

(a) राजयक्ष्मा

(b) विसर्प

(c) विद्रधि

(d) गुदभ्रंश

Answer: (a)

37. (The Medical Termination of Pregnancy) MTP Act कब पारित हुआ ?

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1980

(d) 1996

Answer: (b)

38. किस कमेटी ने शुद्ध आयुर्वेदिक पाठ्यक्रम की अनुशंसा की –

(a) व्यास कमेटी

(b) दवे कमेटी

(c) चोपडा कमेटी

(d) पंडित कमेंटी

Answer: (a)

39. ‘‘शूकपूर्णगलास्याता’’ किस व्याधि का पूर्वरूप है ?

(a) श्वास

(b) कास

(c) हिक्का

(d) यक्ष्मा

Answer: (b)

40. काश्यप ने किस जातहारिणी के संदर्भ में ‘‘जातं जातं अपत्य तु यस्या’’ – कहा है ?

(a) वश्या व नाकिनी

(b) पिशाची व नाकिनी

(c) पिशाची व पौरूषादिनी

(d) नाकिनी व पुण्यजनी

Answer: (d)

41. प्रमथ्या निर्माणार्थ कितने गुना जल लेने का विधान है –

(a) 2 गुना

(b) 4 गुना

(c) 8 गुना

(d) 16 गुना

Answer: (c)

42. कुष्ठ के भेद होते है –

(a) 8

(b) 12

(c) असंख्य

(d) सभी

Answer: (c)

43. ताम्ररन्जक है –

(a) सस्यक

(b) खर्पर

(c) कांक्षी

(d) हिंगुल

Answer: (b)

44. चरक ने अग्नि के विषम, मन्द, तीक्ष्ण व सम आदि चार भेद किस आधार पर किए है ? (च. वि. 6/12)

(a) दोष भेद से

(b) विधि भेद से

(c) बल भेद से

(d) प्राधन्य भेद से

Answer: (c)

45. जांगम विष के अधिष्ठान होते है ?

(a) 8

(b) 16

(c) 24

(d) 32

Answer: (b)

46. दर्वीकर किसका एक भेद है ?

(a) वृश्चिक

(b) शस्त्र

(c) सर्प

(d) यन्त्र

Answer: (c)

47. ‘‘वान्तमात्रे जरत्पित्तं शूलमाशु व्यपोहति’’ – किस व्याधि का लक्षण है ?

(a) परिणामशूल

(b) अन्न्ाद्रवशूल

(c) अम्लपित्त

(d) सन्न्ािपातिक शूल

Answer: (b)

48. उदानवायु का प्रकोप होता है ?

(a) उद्गार वेग धारण से

(b) क्षवथु वेग धारण से

(c) जृम्भा वेग धारण से

(d) उपर्युक्त सभी से

Answer: (a)

49. शारंग्र्धरानुसार ‘कासीसादि घृत’ को किस पात्र में रखा जाना चाहिए –

(a) लौह

(b) ताम्र

(c) कांस्य

(d) पित्तल

Answer: (b)

50. अभाव प्रत्ययालम्बनावृत्तिः …………. ।

(a) निद्रा

(b) स्मृति

(c) विकल्प

(d) तन्द्रा

Answer: (a)

51. ‘‘वैचित्मरतिग्लानि’’ किसका लक्षण हैं ?

(a) शारीरिक ज्वर का

(b) मानसिक ज्वर का

(c) कामज ज्वर का

(d) उन्माद ज्वर का

Answer: (b)

52. धीविभ्रम, सत्वपरिप्लव, दृष्टिधीरता, अबद्धवाक्त्व और हृदय शून्यता – किस व्याधि के लक्षण हैं ?

(a) अपस्मार

(b) उन्माद

(c) अतत्वाभिनिवेश

(d) प्रज्ञापराध

Answer: (b)

53. कामला का वह रोगी जो स्त्री में अहर्षण दिखता है एवं उसे वातपित्तज प्राधन्य व्याधि हो। संभावित व्याधि होगी –

(a) हलीमक

(b) पानकी

(c) लाघरक

(d) कुम्भकामला

Answer: (a)

54. सुश्रुतानुसार किसकी चिकित्सा में प्रमाद से मूत्रस्रावी व्रण हो जाता है ?

(a) भगन्दर

(b) अर्श

(c) अश्मरी

(d) सभी की

Answer: (c)

55. किस व्याधि के पूर्वरूप में रोगी को सदैव ग्रहणी व पाण्डु से पीडित होने की शंका बनी रहती है ?

(a) उदररोग

(b) अर्श

(c) भगन्दर

(d) राजयक्ष्मा

Answer: (b)

56. ‘‘कृतेऽप्यकृतसंज्ञ’ किस अतिसार का लक्षण है ?

(a) वातज

(b)  पित्तज

(c) कफज

(d) भयज

Answer: (c)

57. पिच्छिल मूत्र की प्रवृत्ति होना – कौनसे मूत्रकृच्छ्र का लक्षण है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) सन्न्पातज

Answer: (c)

58. तमक श्वास की चिकित्सा है ?

(a) वातशामक

(b) कफशामक

(c) वातकफशामक द्रव्यो से विरेचन 

(d) वातकफशामक द्रव्यो से वमन

Answer: (c)

59. काश्यपानुसार ‘निष्ठनत्युरसाऽत्युष्ण’ अर्थात् बालक की छाती से अत्यन्त गरम सांस निकलना किसका लक्षण है।

(a) श्वास

(b) श्वास, पारगर्भिक रो

(c) श्वास व बालशोष 

(d) श्वास व कास 

Answer: (a)

60. ‘‘तमसा वर्धतेऽत्यर्थम्’’ किस श्वास का लक्षण है ?

(a) प्रतमक

(b) संतमक

(c) तमक

(d) महाश्वास

Answer: (b)

61. ‘‘त्रिक’’ किसका प्रकार है ? (सु. शा. 5/16-17)

(a) सीमन्त

(b) संघात

(c) अस्थि

(d) संघात व सीमन्त दोनो का 

Answer: (d)

62. कौनसी तंत्रयुक्तियाॅ भट्टार हरिश्चंद्र ने चरक से अतिरिक्त मानी है ?

(a) व्याकरण, परिप्रश्न, व्युत्क्रान्ताभिधान एवं हेतु

(b) प्रयोजन, प्रत्युसार, उद्धार, संभव

(c) अधिकरण, व्याकरण, व्युत्क्रान्ताभिधान एवं हेतु 

(d) प्रयोजन, प्रत्युसार, परिप्रश्न, संभव 

Answer: (a)

63. ‘‘अश्वबला’’ का वर्णन किस आचार्य ने किया है ?

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) काश्यप

(d) शारंग्र्धर

Answer: (a)

64. ‘‘तुरीयावस्था’’ किससे संबंधित है ?

(a) निद्रा

(b) योग

(c) स्वप्न

(d) आत्मा

Answer: (d)

65. भावप्रकाश ने जीर्णज्वर की स्थिति में चिकित्सार्थ क्या निर्दिष्ट किया है ?

(a) पिप्पली व सैंधव 

(b) पिप्पली व मधु 

(c) पिप्पली व गुड 

(d) पिप्पली व शर्करा 

Answer: (c)

66. पूर्व में एक ही मानी जाने वाली औषधियों अरलू एवं श्योनाक को प्रथमतः किस आचार्य ने पृथक्-पृथक् द्रव्यों के

रूप में वर्णित किया है –

(a)  शारंग्र्धर

(b) भावप्रकाश

(c) अष्टांग निघण्टुकार

(d) धन्वतरी निघण्टुकार 

Answer: (b)

67. सर्वप्रथम ‘कुमारी’ का वर्णन कहाॅ पर आया है ?

(a) अष्टांग निघण्टु में 

(b) भावप्रकाश निघण्टु में 

(c) धन्वतरी निघण्टु में 

(d) गद निग्रह में 

Answer: (a)

68. Red nucleus is situated in –

(a) Midbrain

(b) Cerebellum

(c) Medulla

(d) Dorsal column 

Answer: (a)

69. Which Type of spots are fine in Rubella –

(a) Koplik’s

(b) Bitot’s 

(c) Brushfield

(d) Roth’s

Answer: (c)

70. Most common reservoir of Rabies virus is –

(a) Dog

(b) Domestic Animal 

(c) Wild Animals 

(d) Wolf

Answer: (c)

71. In which type of poisoning stomach wash is contra indicated –

(a) Corrosive

(b) Irriatant

(c) Delibrent

(d) None

Answer: (a)

72. Nitrate drugs can be given through which route ?

(a) Sublingually

(b) Sublingual + Submucosal 

(c) I.V. 

(d) Sublingual + I.V. + Oral + buccal 

Answer: (d)

73. रसतरंगिणी के अनुसार शोधित विष का संरक्षण किस द्रव्य से किया जाता है ?

(a) तिल तैल 

(b) एरण्ड तैल 

(c) गोमूत्र

(d) सर्षप तैल 

Answer: (d)

74. ‘‘अस्थिवह स्रोत्रस्’’ का मूल है ?

(a) मेद व जघन प्रदेश 

(b) अस्थि संधियाॅ 

(c) मेद व कटि प्रदेश 

(d) वृक्क व वपावहन 

Answer: (a)

75. एक व्यक्ति दिन में देख पाता है और रात में नहीं, वही व्यक्ति दिन में नहीं देख पाता है और रात को देख पाता है। इन दोनों नेत्र रोगों की चिकित्सा है ?

(a) छेदन

(b) भेदन

(c) लेखन

(d) दोनों ही व्याधियाॅ अशस्त्रकृत है। 

Answer: (d)

76. सितोफलादि चूर्ण का अनुपान है ?

(a) मधु

(b) घृत

(c) मधु व घृत 

(d) उष्णोदक

Answer: (c)

77. ’’दोषवेगे च विगते सुप्तवत् प्रतिबुद्धयते।’’ – किस व्याधि का लक्षण है ?

(a) उन्माद

(b) अपस्मार

(c) अतत्वाभिनिवेश

(d) विषाद

Answer: (b)

78. Indian olibanum नामक पादप का निर्यास है ?

(a) वंशलोचन

(b) मोचरस

(c) कुन्दुरू

(d) शाल

Answer: (c)

79. सुश्रुतानुसार भगन्दर के भेद है ?

(a) शतपोनक, उष्ट्रग्रीव, परिस्रावी, शम्बूकावर्त 

(b) परिक्षेपी, ऋजु, अर्शोभग्न्दर, उन्मार्गी 

(c) शतपोनक, उष्ट्रग्रीव, अर्शोभग्न्दर, उन्मार्गी 

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (a)

80. आचार्य सुश्रुतानुसार उदावर्त के प्रकार है ? (सु. उ. 55/6)

(a) 12

(b) 13

(c) 12 + 1 (अपथ्य निमित्तिज) 

(d) 13 + 1 (अपथ्य निमित्तिज) 

Answer: (d)

81. कौनसा मिलाप सही नहीं है ? (च. सू. 5/91)

(a) मलमार्गो का शोधन = मेध्य 

(b) पादाभ्यंग = चक्षुष्य 

(c) पादत्र धारण = चक्षुष्य 

(d) गन्धमाल्य निषेवणम् = वृष्य 

Answer: (b)

82. ‘ईते प्रशमनः’ किस क्रिया का फल है ? (च. सू. 5/101)

(a) छत्र धारण

(b) दण्ड धारण 

(c) पादत्र धारण  

(d) रत्न धारण 

Answer: (a)

83. सर्वश्रेष्ठ वातप्रकोपक माने गये है ?

(a)  तिक्त रस व चणक 

(b) कषाय रस व मसूर 

(c) कटु रस व मकुष्ठ 

(d) कषाय रस एवं कलाय 

Answer: (d)

84. घ्राण है ?

(a) इन्द्रिय

(b) इन्द्रिय अधिष्ठान 

(c) इन्द्रिय द्रव्य 

(d) इन्द्रिय बुद्धि 

Answer: (a)

85. चरकानुसार राजयक्ष्मा के षडरूपों में सम्मिलित लक्षण नहीं है ?

(a) पाश्वशूल

(b) कास

(c) ज्वर

(d) शोणितदर्शन

Answer: (d)

86. सुश्रुतानुसार अंजन के तीन भेद है ?

(a) मृदु, मध्यम, तीक्ष्ण 

(b) गुटिका, रसक्रिया, चूर्णान्जन 

(c) लेखन, स्नेहन, रोपण 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer: (b)

87. चरकानुसार आहारमात्रा किसकी अपेक्षा रखती है ? (च. सू. 5/3)

(a) शारीरिक बल की 

(b) अग्निबल की 

(c) आहार द्रव्य की 

(d) आहार द्रव्य और अग्निबल की 

Answer: (b)

88. सन्धिमुक्ति के प्रकार है ?

(a) उत्पिष्ठ, विश्लििष्ठ, विवर्तित, अवक्षिप्त, अतिक्षिप्त, तिर्यकक्षिप्त 

(b) उत्पिष्ठ, विश्लििष्ठ, विवर्तित, अतिपातित, पिच्चित, तिर्यकक्षिप्त 

(c) पाटित, विश्लििष्ठ, विवर्तित, अवक्षिप्त, अतिपातित, तिर्यकक्षिप्त 

(d) उत्पिष्ठ, छिन्न, स्फुटित, अश्वकर्ण, अतिक्षिप्त, तिर्यकक्षिप्त 

Answer: (a)

89. वातरोगों की चिकित्सार्थ नारायण चूर्ण का अनुपान है ?

(a) तक्र

(b) सुरा

(c) दधिमण्ड

(d) प्रसन्ना

Answer: (d)

90. आचार्य सुश्रुत ने किस द्रव्य को ‘’गुदकीलहा’’ कहा है ?

(a) महानिम्ब

(b) कुटज

(c) भल्लातक

(d) सूरण

Answer: (d)

91. चरकानुसार मधूक के संदर्भ में सत्य कथन है ?

(a) चक्षुष्य, वृष्य, केश्य, कण्ठ्य, वण्र्य, विरेचनीय, रोपणीय 

(b) चक्षुष्य, वृष्य, केश्य, कण्ठ्य, वण्र्य, विरंजनीय, रोपणीय 

(c) चक्षुष्य, वृष्य, केश्य, कण्ठ्य, वण्र्य, लेखनीय, रोपणीय 

(d) चक्षुष्य, वृष्य, केश्य, कण्ठ्य, वण्र्य, भेदनीय, रोपणीय 

Answer: (b)

92. श्रृगाटक मर्म में विकृति से होने वाला रोग है ? (सु. उ. 22/11)

(a) क्षवथु

(b) भ्रंशथु

(c) नासानाह

(d) दीप्त

Answer: (a)

93. ग्रीवा में कण्डराओं की संक्ष्या होती है ? (सु. शा. 5/11)

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: (b)

94. ‘‘सकण्डु पिडका श्यावा बहुस्रावा ……………….।’’ (च. चि. 7/26)

(a) पामा

(b) विचर्चिका

(c) अलसक

(d) दद्रु

Answer: (b)

95. सूर्यावत्र्त के समान चिकित्सा किन-किन व्याधियों में निर्दिष्ट है ? (सु. उ. 27/31,36)

(a) अद्र्धावभेदक व अनन्तवात

(b)  शंखक व अद्र्धावभेदक 

(c) अद्र्धावभेदक व अनन्तवात 

(d) केवल अनन्तवात 

Answer: (c)

96. ‘‘नित्य मन्दज्वरो रूक्षः शूनः कृच्छ्रेण सिध्यति’’ – किस ज्वर का लक्षण है ?

(a) प्रलेपक

(b) मन्थक

(c) गम्भीर

(d) वातबलासक

Answer: (d)

97. सुश्रुतानुसार किस प्रतिश्याय में गन्धज्ञान का अभाव होता है ? 

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) रक्तज

Answer: (d)

98. उदर के ऊपरी भाग में होने वाली फुलावट (आमाशयोत्थितम्) को क्या संज्ञा दी गयी है ? (सु. नि. 1/89)

(a) आध्मान

(b) प्रत्याध्मान

(c) आनाह

(d) आटोप

[bg_co llapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ icon=”arrow” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

Answer: (b)

[/bg_collapse]

99. बालक में किस व्याधि में ज्वर, छर्दि व अतिसार एक साथ पाये जाते है ?

(a) दन्तोद्भवजन्य व्याधि 

(b) पूतना

(c) मृदभक्षणजन्य पाण्डु

(d) उल्बक रोग 

Answer: (a)

100. ‘‘कर्ण घ्राणश्रोताक्षिजिहृवा संतर्पणिनां सिराणां मध्ये’’ – किस मर्म के संदर्भ में कहा गया है ?

(a) अधिपति

(b) श्रृंगाटक

(c) शंख

(d) सीमान्त

Answer: (b)

101. ‘‘शीतीकृत तु चोष्णं विषोपमम्’’ किस कल्पना के लिए कहा गया है ?

(a) पानीय

(b) क्वाथ

(c) क्षीरपाक

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

102. ‘‘अनया साधितः सूतो जायते गुणवत्तरः’’ – र.रसमु. ने कौनसी मूषा के किए कहा है ?

(a) योग मूषा

(b) वज्र मूषा 

(c) मूसल मूषा 

(d) वज्रद्रावणी मूषा 

Answer: (a)

103. गर्भिणी को किन महीनों में विशेष रूप से जांगल मांसरस सेवन का निर्देश किया गया है ?

(a) 4,5,6 

(b) 6,7,8 

(c) 5,7 

(d) 4,9 

Answer: (d)

104. Beta-carotene rich food is –

(a) गाजर

(b) अमरूद

(c) सन्तरा

(d) अंकुरित धान्य 

Answer: (a)

105. If a pregnant woman has high level of amniotic fluid than the further complication should be –

(a) GIT problems 

(b) Respiratory tract problems 

(c) Renal Agenesis 

(d) All the above 

Answer: (a)

106. Which one is the commonest tumour of the heart –

(a) Rhebdomayosarcoma

(b) Sarcoma

(c) Myxoma

(d) Myoma

Answer: (c)

107. Which one is not a Beta–blocker drug –

(a) Propranolol

(b) Metaprolol

(c) Atenolol

(d) Nifedipine

Answer: (d)

108. Reticular cells are not find in –

(a) Lungs

(b) Kidney

(c)  Liver

(d) Spleen

Answer: (b)

109. Purpose of Thorecocentesis is –

(a) Diagonostic

(b) Treatment

(c) Diagonostic + Treatment 

(d) None of the above 

Answer: (c)

110. Which one is the antidote of Hg, Au & As poisoning –

(a) Penicillamine

(b) BAL

(c) Calcium dai sodium edetate

(d) Desferoxamine

Answer: (b)

111. Ovulation test can be done by – 

(a) BBT, Fern Test

(b) BBT, Vaginal cytology 

(c) BBT, Fern test & Endometrial cytology 

(d) None of the above 

Answer: (c)

112. निम्न में से सही युग्म है ?

(a) तिल्वक – अधोभागदोषहर 

(b) मदनफल – ऊध्र्वभागदोषहर 

(c) अर्कमूल – शिरोविरेचन 

(d) अश्मन्तक – विरेचन 

Answer: (a)

113. त्र्यस्त पेशी गर्भाशयछिद्र संश्रित किसका संदर्भ हैं ?

(a) डल्हण

(b) इन्दु

(c) चक्रपाणि

(d) अरूणदत्त

Answer: (a)

114. Which nerve is passes through the foramen of ovale –

(a) Facial nerve 

(b) Glossopharyngeal nerve 

(c) Trigeminal nerve 

(d) Olfactory nerve 

Answer: (c)

115. Ramsted’s operation is indicated in which condition –

(a) Ca Breast 

(b) Congenital Pyloric stenosis 

(c) Prolapse Uterus 

(d) Incisional hernia 

Answer: (b)

116. Anticoagulants are contra indicated in which condition –

(a) Pregnancy

(b) Rheumatic heart disease 

(c) Myocardial infraction 

(d) Deep vein thrombosis 

Answer: (a)

117. Drug of choice in the obesity is –

(a) Lovastatin

(b) Simvastatin

(c) Probucol

(d) All of above 

Answer: (d)

118. Which chart is not used for test of colour vision-

(a) Snell’s chart 

(b) Ishchihara chart 

(c) Both

(d) None

Answer: (a)

119. ‘‘गन्धाच्च तृणपुष्पाणां गर्भिण्या जायते ……………….। (का. खि. 10/6)

(a) ज्वर

(b) हिक्का

(c) श्वास

(d) पाण्डु

Answer: (a)

120. पंचकोल साधित यवागू होता है ?

(a) दीपनीय एवं शूलघ्न 

(b) पाचनी एवं ग्राहिणी 

(c) क्षुधानाशक

(d) वातव्याधि नाशक 

Answer: (a)

121. उण्डूक है ?

(a) पुरीषधरा कला 

(b) शुक्रधरा कला 

(c) मलधरा कला 

(d) मांसधरा कला 

Answer: (c)

122. सीवन के योग्य स्थितियाॅ है ?

(a) मेदोजन्य सद्योव्रण 

(b) वंक्षण, कक्षा में स्थित अल्पचलायमान मांसव्रण 

(c) शल्य युक्त एवं विषदूषित व्रण में 

(d) क्षाराग्नि दूषित ऐसे व्रण जिनसे वायु निकलती हो

Answer: (a)

123. पारद में रसायन गुण की प्राप्ति कौनसे संस्कार से होती है ?

(a) ऊध्र्वपातन से 

(b) अधःपातन से 

(c) तिर्यक पातन से 

(d) दीपन संस्कार से 

Answer: (b)

124. स्वस्तिक बंध किसमें निर्दिष्ट है ?

(a) उर्वास्थि भग्न में 

(b) पर्शुकास्थि भग्न में 

(c) कटि भग्न में 

(d) अंस भग्न में 

Answer: (d)

125. Which one is the right statement regarding “Plskacek sign” during pregnancy –

(a) Normal pregnancy sign 

(b) Abnormal pregnancy sign 

(c) Symetrical enlargement of the Uterus 

(d) Asymmetrical enlargement of the Uterus 

Answer: (a)

126. Which one is the right statement regarding “Goodel sign” –

(a) Dusky hue of vastibule

(b) Increased pulsation, felt through the lateral fornices 

(c) Cervix become soft 

(d) Asymmetrical enlargement of the Uterus 

Answer: (c)

127. प्रथम दिन ज्वर का होना, दूसरे व तीसरे दिन ज्वर का रहना एवं चाथे दिन ज्वर का नहीं रहना किस ज्वर के द्योतक लक्षण है ?

(a) अन्येधुष्क

(b) तृतीयक

(c) चतुर्थक

(d) चतुर्थक

Answer: (d)

128. अजंन के अधोलिखित भेदों को इनकी बढती हुई कामुर्कता में लिखिए।

(a) गुटिका -रसक्रिया-चूर्ण 

(b) गुटिका -चूर्ण-रसक्रिया 

(c) चूर्ण-रसक्रिया-गुटिका 

(d) रसक्रिया-गुटिका-चूर्ण 

Answer: (a)

129. तमके तु ………………….।

(a) वमने

(b) विरेचने

(c) लंघने

(d) शमने

Answer: (b)

130. गले में उत्पन्न वृत्त, उन्नत, दाहयुक्त, कण्डूयुक्त व पाकरहित शोथ को क्या कहते है ?

(a) वलय

(b) एकवृन्द

(c) बलास

(d) गिलायु

Answer: (b)

131. Caustic Stricture is finds in –

(a) Liver

(b) Oesophagus

(c) Lungs

(d) Stomach

Answer: (b)

132. Best Source of Vit A is –

(a) Potato, Carrot, Pear, Banana 

(b) Sweet Potato, Grapes, Carrot, Guavava 

(c) Sweet Potato, Carrot, Mango, Banana

(d) None of the above 

Answer: (c)

133. दारूसिता किसका पर्याय हैं ?

(a) मूषा

(b) दारूहरिद्रा

(c) मूषक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

134. Reticuloendothelial cells are not finds in –

(a) Lungs

(b) Kidney

(c) Liver

(d) Spleen

Answer: (b)

135. ‘‘तैरल्पसत्वस्य मलाः प्रदुष्टा बुद्धेर्निवास हृदयं प्रदूष्य।’’ – किससे संबंधित है ?

(a) उन्माद का सामान्य लक्षण 

(b) उन्माद की सम्प्राप्ति 

(c) अपस्मार का सम्प्राप्ति 

(d) उन्माद का पूर्वरूप 

Answer: (b)

136. श्रेष्ठ वातवर्धक द्रव्य है ?

(a) एरण्डमूल

(b) एरण्डमूल

(c) जम्बू

(d) शालपर्णी

Answer: (c)

137. Which nerve will be mostly affected by common fracture of the neck of the Humerus –

(a) Radial nerve 

(b) Median nerve 

(c) Axillary nerve 

(d) Ulner nerve 

Answer: (d)

138. मूत्रस्रावी व्रण किसमें पाया जाता है ?

(a) अश्मरी

(b) मूत्रकृच्छ्र

(c) मूत्राघात

(d) उपर्युक्त सभी में

Answer: (a)

139. ‘‘श्वयथुबाहुल्यं, स्पर्शासहिष्णुत्वम्, विविधवेदनाप्रादुर्भावः सर्वास्ववस्थारसु न शर्मलाभ’’ -किसके सामान्य लक्षण है ?

(a) काण्ड भग्न 

(b) सन्धिमुक्ति

(c) दोनों 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (a)

140. ‘‘अपायो लघुता पुनः’’ है ?

(a) वातव्याधि का पूर्वरूप 

(b) वातव्याधि का रूप 

(c) वातव्याधि का रूप 

(d) आवृत्तवात का पूर्वरूप 

Answer: (b)

141. ‘‘सूचीपुष्प’’ किसका पर्याय है ?

(a) सैरेयक

(b) बब्बूल

(c) केतकी

(d) कोकीलाक्ष

Answer: (c)

142. Which pair is mismatched –

(a) Schik test – Diphtheria 

(b) Dick test – Scarlat fever 

(c) Heterophilic test – Hyaline disease 

(d) String test – Cholera 

Answer: (c)

143. “Edinger – Westphal’s Nucleus is find in –

(a) Pain full menstruation 

(b) Functional form of uterine hemorrhage

(c) Dysfunctional uterine hemorrhage 

(d) Mostly occurs during the age of 25-30 years 

Answer: (c)

144. Correct option regarding the “Metropathia Haemorrhagica” is –

(a) Pain full menstruation

(b) Functional form of uterine hemorrhage 

(c) Dysfunctional uterine hemorrhage 

(d) Mostly occurs during the age of 25-30 years 

Answer: (c)

145. श्रेष्ठ अग्रय द्रव्य हेतु सही कथन नहीं है ?

(a) विदारीगन्ध – वृष्य सर्वदोषहराणां 

(b) अनन्ता – संाग्रहिक रक्तपित्तप्रशमानां 

(c) पृश्निपर्णी – वृष्य, त्रिदोषहराणां 

(d) कटुज – श्लेष्मपित्तरक्त सांग्राहिक उपशोषणां 

Answer: (c)

146. Point out the Incorrect statement regarding the transmission of HIV infection –

(a) Sexual contact 

(b) From mother to infant or Via Breast milk 

(c) Blood contact 

(d) Mosquito bite 

Answer: (d)

147. Methysergide is –

(a) 5 HT 

(b) Anti histaminic 

(c) 5 HT Antagonist 

(d) Anti Depressant 

Answer: (c)

148. वमन, विरेचन, शिरोविरेचन आदि कर्मो हेतु पंचकर्मार्थ द्रव्य संग्रहण चरक में किस अध्याय में मिलता है ?

(a) च. सू. 2 

(b) च. सू. 4 

(c) च. सू. 3 

(d) च. सू. 1 

Answer: (a)

149. Finasteride is –

(a) 5 HT Antagonist 

(b) Anit obesity drug 

(c) 5 α Reductase innibitor 

(d) None of the above 

Answer: (c)

150. Holosystolic Murmurs are fined in –

(a) ASD

(b) VSD

(c) Both

(d) None

Answer: (b)

151. एक शिशु 26 जनवरी को सामान्य प्रसव से जन्म लेता है। एक नवजात शिशु विशेषज्ञ को यह शिशु सौंपा जाता है तो चिकित्सक प्रथमतः किस प्रक्रिया पर ध्यान देगा –

(a) ताप नियंत्रण

(b) श्वास प्रक्रिया 

(c) मलमूत्र विर्सजन 

(d) प्राणप्रत्यागमन 

Answer: (d)

152. Dose of Vit.A in children is –

(a) 500 μg 

(b) 700 μg 

(c) 1000 μg 

(d) 1200 μg 

Answer: (a)

153. Oligohydramnios is usually associated with the following Anomalies –

(a) Oesophageal Atresia 

(b) Duodenal Atresia 

(c) Fetal Renal Agenesis 

(d) Both B & C 

Answer: (c)

154. A patient is suffering from leukemic disorder the treatment should be given to him is –

(a) Bone marrow transplantation

(b) Blood transfution 

(c) Chemotherapy 

(d) None of the above 

Answer: (a)

155. यदि कोई चिकित्सक असाध्य रोगों की चिकित्सा करता है तब उसे क्या प्राप्त होगा ? (च. सू. 10/8)

(a) अर्थ व यश की प्राप्ति होगी।

(b) कर्माभ्यास व दक्षता की प्राप्ति होगी। 

(c) अर्थ, विद्या, यश की प्राप्ति होगी। 

(d) अर्थ, विद्या, यश की हानि होगी। 

Answer: (d)

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur